RKG-Journey of Life

RKG-Journey of Life "तुम्हारे जन्म के साथ ही मृत्यु का भी जन्म हुआ। इसलिए जन्म और मृत्यु के अंतराल को मन भरकर जियो।

01/10/2024

बिना उद्देश्य घूमने के लिए
जो समय निकाल सकता है वह एक बेहतरीन मनुष्य है।

30/09/2024

जिंदगी जब कठिन समय में नाच नचाती है तो ढोलक बजाने वाले अपनी जान पहचान के ही होते है।

30/09/2024

हिंदू समाज में नीची से नीची समझे जाने वाली जाति भी अपने से नीचे एक और जाति खोज ही लेती है।

29/09/2024

देश की बर्बादी का हर वह व्यक्ति जिम्मेदार है जिसे लगता है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार से ज़्यादा महत्वपूर्ण धार्मिक मुद्दे है।

29/09/2024

ईद में तुम रख लो
करवाचौथ पर हमारा हो गया
चाँद को खबर तक नहीं और जमीन पर बटवारा हो गया।

28/09/2024

किसी भी राष्ट्र में धार्मिक कट्टरता का अंतिम परिणाम हमेशा गरीबी, भुखमरी और बेरोजगारी होती है ।

28/09/2024

शुक्र है परिदो को नही पता उनका मजहब क्या है, वरना आसमां से भी 'खून' की
बारिश होती ।

28/09/2024

तुम्हारा एकांत ही तुम्हें
मनुष्य बना सकता है,
भीड़ तुम्हें भेड़ बना
देगी।

28/09/2024

ज्ञान जितना अधिक होगा, अहंकार उतना ही कम होगा। ज्ञान जितना कम होगा अहंकार उतना ही अधिक होगा।

27/09/2024

लोग कीचड़ उछालें
तो परवाह ना करें।
" इंसान "
केवल वही दे सकता है जो उसके पास होता है

27/09/2024

दुनिया में 90% लोग ऐसे
पिंजरे में बंद है,
जिस पिंजरे पर लिखा है
लोग क्या कहेंगे 🤔

26/09/2024

जो आपसे जलते हैं उनसे
घृणा मत कीजिए, क्योंकि यही तो वो लोग हैं जो ये स्वीकार कर चुके हैं कि आप उनसे बेहतर हैं।

25/09/2024

संसार का सबसे बड़ा कब्रिस्तान मांसाहारियों का पेट है, ना जाने कितने जीव दफ़न हो गए।

25/09/2024

वाल्मिकी की लिखी रामायण को सभी हिन्दू मानते हैं फिर वाल्मिकी जयंती केवल वाल्मीकी जाति के ही लोग क्यों मनाते हैं बाकी हिंदू क्यों नहीं 🤔

25/09/2024

इस खोज में मत उलझें कि भगवान हैं या नहीं, खोज यह रखें कि हम खुद इन्सान हैं या नहीं।

23/09/2024

इस संसार में कुछ भी स्थिर नहीं है, न समय, न प्रेम, न घृणा और न ही संबंध।

23/09/2024

मैंने गीता, कुरान और बाईबल, पढ़ने वालों को कभी लड़ते नही देखा, और जो इनके लिए लड़ते हैं उन्हें कभी पढ़ते नही देखा।

23/09/2024

कल पड़ोसन की डीपी जूम करके देख ही रहा था
तभी पीछे से बीबी ने कंधा थपथपाया और बोली रहने दो
इससे ज्यादापास नही आयेगी
😂 😂

22/09/2024

एक कब्र पर लिखा था- किस को क्या इल्जाम दूं दोस्तो, जिन्दगी में सताने वाले भी अपने थे और दफनाने वाले भी अपने।

22/09/2024

अश्लीलता हमारी अपनी
खोज है ईश्वर की नहीं, अगर ईश्वर
की होती तो वह हमें कपड़े पहनाकर पैदा करता।

Thanks for being a top engager and making it on to my weekly engagement list! 🎉 Rajinder Kumar, Naushad Ali, Satwinder K...
22/09/2024

Thanks for being a top engager and making it on to my weekly engagement list! 🎉 Rajinder Kumar, Naushad Ali, Satwinder Kaur, Dinkar Mehta, Amrita Rahul Gautam, Abhinandan Kumar, Pooja Yadav, Devendra J Jha, Ekrar.tili, Sumer Prasad, Mukesh Bhargav, Pramod Gururani, Uri Sharma, Meenakshi Mehra, Brijraj Singh, Geeta Chaddha, Mani S***a, Iswar Dayal Barkade, Jayanti Lal Patel, Rajkishore Prasad, Atul Vala, कन्हैया दास, Vijay Vijay, Ajay Kohli, Sheela Yadav, Hanif Shaikh, Laxmi Narayan Upadhyay, Shamsher Singh, Shiv Shanker Kukkar, Saraswati Thakur, Sushila Gagat, Niranjan Patel, Ghanshayam Singh Shekhawat, Laldeen Ali, Pradeep Dave, Ashok Arya, Mahnoor Zafar, Avinash Vishwakarma, Tajinder Sahdev, Balchandra Chunara, Aarif Saiyad, J S Negi, Amarendra Tewari, Siraj Pariyani, Birendra Singh Negi, Lilendra Singh Nayak, Malik Shaikh

22/09/2024

स्तब्ध रह जाती हैं वो औरतें जिनके हाथों से फूली हुई रोटियां निगल कर मर्द कहते है- रोटियां पकाने के अलावा तुम्हें आता ही क्या है।

21/09/2024

जीवन में दो ही सच्चे दोस्त मिलेंगे -एक आईना और दूसरा परछाई, आईना झूठ नहीं बोलता और परछाई साथ नहीं छोड़ती।

21/09/2024

शादीशुदा आदमी की सबसे ज्यादा बेइज्जती तब होती है
जब वो भीड़ भरी दुकान पर कुछ ले रहे हों और बच्चे जोर से बोलें
"पापा ये मत लो मम्मी डाँटेंगीं।
😂 😂 😂

21/09/2024

मोहब्बत और नौकरी दोनों
एक जैसी होती हैं,
आदमी करता रहेगा, रोता रहेगा मगर छोड़ेगा नहीं।
😂 😂

Address

Etah

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RKG-Journey of Life posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Digital creator in Etah

Show All