RKG-Journey of Life

RKG-Journey of Life "तुम्हारे जन्म के साथ ही मृत्यु का भी जन्म हुआ। इसलिए जन्म और मृत्यु के अंतराल को मन भरकर जियो।

21/01/2025

वृक्ष अपनी शर्तों पर खड़े रहे इसलिये कट गए और गमलों ने अपनी हदें तय कर लीं इसलिये आसरा मिल गया।

13/01/2025

छप के बिकते थे जो अखबार, सुना है इन दिनों वो बिक के छपा करते हैं 🤔

09/01/2025

जिंदगी तू नचा रही है वह तो ठीक है पर गाने तो ढंग के बजा।

08/01/2025

इंसान मुर्दे को पूजता है, अस्थियां पूजी जाती हैं, राख पूजी जाती है, लाशें पूजी जाती है और जीवित इंसान का तिरस्कार होता है आदमी अद्भुत है 🤔

07/01/2025

एक दिन आएगा जब तुम्हें शिकायत वक्त और जमाने से नहीं, बल्कि खुद से होगी कि जिन्दगी सामने थी और में संसार में उलझा रहा।

06/01/2025

जो जितना पापी, कपटी और पाखंडी होता है।

वह उतना ही धार्मिक होने का ढोंग करता है।

04/01/2025

संघर्ष में तुम अनाथ हो मित्र। काफ़िला तो सफ़लता के बाद उमड़ता है ।

03/01/2025

तुम्हें फिर से एक कोरे पन्नों की किताब मिली है 365 पेज की.

यह ज़िम्मेदारी तुम्हारी है कि इस बार उसका प्रयोग सही ढंग से हो ।

30/12/2024

एक और ईंट गिर गई दीवार-ए-जिंदगी से, नादान कह रहे हैं- नया साल मुबारक हो।

29/12/2024

पैसा, वर्ण, इज्जत, नौकरी और जाति को देखकर विवाह करने वाला समाज फिर किस मुँह से कह देता है कि जोड़ियां ईश्वर ने बनाई है।

24/12/2024

एक उम्र के बाद लड़कों से खैरियत कौन पूछता है, कोई नौकरी पूछता है तो कोई सैलेरी पूछता है।

No words for priceless baby 😘 ❤️ Aransh my baby
21/12/2024

No words for priceless baby 😘 ❤️ Aransh my baby

17/12/2024

पसंद उसे कीजिए जो आप मैं परिवर्तन लाये, वरना प्रभावित तो मदारी भी करता है।

16/12/2024

जिंदगी दोस्तों से नापी जाती हैं और तरक्की दुश्मनों से।
Good morning 🌄😴

Good morning 😊☺️
15/12/2024

Good morning 😊☺️

13/12/2024

लोगों को मूर्ख बनाना आसान है लेकिन उन्हें यह समझाना कठिन है कि उन्हें मूर्ख बनाया गया है।

10/12/2024

कौन कहता है हम झूट नही बोलते यारो, तुम एक बार खैरियत पूछकर तो देखो

Address

Etah

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RKG-Journey of Life posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share