News Point

News Point Pls Follow The Page For Supar Fast News

11/12/2023

वार्ड नंबर एक स्थित रेगर धर्मशाला में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा आपकी राय मेरा प्रयास के तहत बैठक का हुआ आयोजन

10/12/2023

पुलिस की अफीम तस्कर पर बड़ी कार्रवाई करीब चार लाख रुपए की दो किलोग्राम अफीम सहित एक युवक काबू

08/12/2023

*एक ओवर में छह छक्के, 43 गेंदों में 193 रन और 24 गेंद में शतक, सब कुछ तहस-नहस कर दिया इस बलेबाज ने*

07/12/2023

गंगानगर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक जयदीप बिहानी पहुंचे ऐलनाबाद श्याम बाबा मंदिर में पहुंचकर राजस्थान चुनाव में जीत के लिए जताया आभार

स्टेपिंग स्टोनस इंटरनेशनल प्ले स्कूल को मिला रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेटशहर के ममेरां रोड पर स्थित स्टेपिंग स्टोंस इंटरनेशनल ...
07/12/2023

स्टेपिंग स्टोनस इंटरनेशनल प्ले स्कूल को मिला रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

शहर के ममेरां रोड पर स्थित स्टेपिंग स्टोंस इंटरनेशनल प्ले स्कूल को महिला एवं बाल विकास विभाग की और से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी निजी प्ले स्कूलों को पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। बिना पंजीकरण चल रहे प्ले स्कूलों पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। विद्यालय निदेशक डॉ. सतबीर सूर्यवंशी, प्राचार्या पूनम कंवर ने महिला एवं बाल विकास विभाग का आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में सदैव उत्कृष्ट कार्य करेगा। यह खबर सुनते ही सभी अभिभावकों विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों की बधाइयों का भी तांता लग गया। पूरे विद्यालय में खुशी का माहौल छा गया। विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी को मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर विद्यालय चैयरमेन ठाकुर गंगा सिंह, रघुवीर सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

06/12/2023

इस मे कौन गलत है आप बताओ

05/12/2023

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का सीसीटीवी वीडियो आया सामने

*राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की जयपुर में गोली मारकर हत्या*
05/12/2023

*राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की जयपुर में गोली मारकर हत्या*

04/12/2023

*पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने गांव मिठनपुरा में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं तथा ग्रामीणों को नशे के खिलाफ किया जागरूक*



04/12/2023

*संगरिया विधानसभा से अपनी जीत के बाद क्या बोले अभिमन्यु पुनियाँ*
Abhimanyu Poonia

04/12/2023

हनुमानगढ़ विधानसभा से अपनी जीत के बाद क्या बोले गणेश राज
Ganesh Raj Bansal

03/12/2023

अभिषेक मटोरिया की हार के बाद क्या बोले रामकिशन भाखर
Abhishek Matoria
Abhishek Matoria Youth Brigade

03/12/2023

भादरा से भाजपा उम्मीदवार संजीव बेनीवाल 1274 वोटो से विजय हुए

03/12/2023

*नोहर से ......राउंड 17वाँ तक*

अभिषेक मटोरिया भाजपा - 91411

अमित चाचाण कांग्रेस - 92738

मंगेज चौधरी माकपा - 22040

*कांग्रेस लीड...1327 वोट*

03/12/2023

*चाचा और भतीजा दोनों ने जीता चुनाव*

*सवाईमाधोपुर से किरोड़ीलाल मीणा ने जीत दर्ज की, वहीं, महवा से राजेंद्र मीणा विजय हासिल की*

03/12/2023

*पीलीबंगा विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार विनोद गोठवाल ने हनुमानगढ़ जिले की सबसे बड़ी जीत दर्ज की*

विनोद गोठ वाल 141199
बीजेपी के मोची 86871
आरएलपी के क्रांति 10450
गोठवाल की जिले में सबसे बड़ी जीत का अंतर 54 हजार 328

03/12/2023

संगरिया विधानसभा से अभिमन्यु पूनिया की बड़ी जीत

03/12/2023

भादरा से संजीव बेनीवाल 977 वोटो से आगे 18 राउंड पुरे

03/12/2023

भादरा से भाजपा से संजीव बेनीवाल 977 वोटो से आगे 18 राउंड कम्प्लीट

03/12/2023

हनुमानगढ़ से निर्दलीय उमीदवार गणेश राज 20000 ++ वोटो से विजई हुए

03/12/2023
03/12/2023

हनुमानगढ़ से मतगणना लाइव

02/12/2023

1 9वे हैंडबॉल टूर्नामेंट मैं समाजसेवी कप्तान मीनू बेनीवाल ने 51 हजार रूपये सहयोग राशि देखकर बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

2 ऐलनाबाद एंटी नारकोटिक्स पुलिस ने हजारों रूपए की 7 ग्राम हेरोइन सहित मोटरसाइकिल सवार दो युवको को किया काबू

3 शहर के खुले में पड़े कुड़े कचरे को एकत्रीकरण हेतु नगरपालिका ऐलनाबाद द्वारा चलाया गया विषेष सफाई अभियान

01/12/2023

विकसित भारत संकल्प यात्रा व जन संवाद कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध मे नोहर रोड स्थित अतरिक्त अनाज मंडी के किसान विश्रामगृह में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई आयोजित
BJP INDIA

30/11/2023

मैन बाजार स्थित प्लाईवुड की दुकान में लगे भयंकर आग मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू


30/11/2023

अद्भुत होगा इस बार ऐलनाबाद में श्याम महोत्सव पूरी दुनिया के भजन कलाकारों को दिया गया है ऐलनाबाद पहुंचने का निमंत्रण श्याम मंदिर कमेटी ट्रस्ट के प्रधान ने दी पूरी जानकारी

30/11/2023

बॉलीवुड किस तरह योजना बंद तरीके से देश को कर रहा है बर्बाद

26/11/2023

1 शहर के वार्ड नंबर 10 में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग लाखों रुपए का हुआ नुकसान मोके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

2 नगरपालिका कार्यालय में अम्बेडकर सभा ऐलनाबाद की
आवश्यक बैठक का हुआ अयोजन

सो क्यों मंदा आखिए जित्त जम्मे राजान : डाॅ. सूर्यवंशीस्टैपिंग स्टोन्स स्कूल में गुरु नानक देव के प्रकटोत्सव पर किया नमनऐ...
26/11/2023

सो क्यों मंदा आखिए जित्त जम्मे राजान : डाॅ. सूर्यवंशी

स्टैपिंग स्टोन्स स्कूल में गुरु नानक देव के प्रकटोत्सव पर किया नमन

ऐलनाबाद, (19 नवंबर) शहर के ममेरा रोड पर स्थित स्टेपिंग स्टोंस इंटरनेशनल स्कूल में गुरु नानक देव जी के प्रकट उत्सव के उपलक्ष्य में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के स्टाफ व बच्चों द्वारा सुखमणि साहिब का पाठ किया गया। कार्यक्रम में विशेष तौर पर नवशेर सिंह मान भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के निदेशक डॉ. सतबीर सूर्यवंशी ने किया और बताया कि गुरु नानकदेव जी सर्व जाति की समानता, पाखंडवाद को खत्म करने, स्त्री जाति की महानता बारे, सो क्यों मंदा आखिए जित्त जम्मे राजान इत्यादि प्रेरणादायक शिक्षाएं दी हैं।उनकी राह पर हम सभी को चलना चाहिए।प्राचार्या पूनम कंवर ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी ने सदा पूरी मानवता के कल्याण के लिए सोचा और समाज को हमेशा सत्य, कर्म, सेवा, करुणा और सौहार्द का मार्ग दिखाया। उनके अनुयायी सभी धर्मों में थे। गुरु नानक देव जी ने सदियों पहले जिस लंगर परंपरा की शुरुआत की थी वह आज भी कायम है।
कार्यक्रम में अंत में अरदास के बाद देग का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

26/11/2023

1 नारकोटिक्स सेल, ऐलनाबाद व ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम ने गांव ठोबरियां में मेडिकल स्टोर पर कि छापेमारी
1600 नशीली प्रतिबंधित गोलियां व 510 कैप्सूल बरामद कर मेडिकल स्टोर संचालक किया गिरफ्तार

2 एसडीएम कार्यालय में वीआईपी नंबरों की बोली के मामला मे महिला उपभोक्ता ने बोली में मनमाने ढंग से नंबरों का आवंटन करने का आरोप लगाया सीएम विंडो पर भेजीं शिकायत

3 रिकवरी के नाम पर लाखों रुपये गवन कर गया ऐलनाबाद एसएचओ, एडीजीपी जाधव ने सस्पेंड करके भेजा जींद

नचिकेतन मॉडल स्कूल में धूमधाम से मनाया प्रकाश पर्व शहर के थोबरिया  रोड पर स्थित नचिकेतन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प...
25/11/2023

नचिकेतन मॉडल स्कूल में धूमधाम से मनाया प्रकाश पर्व
शहर के थोबरिया रोड पर स्थित नचिकेतन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया ।कार्यक्रम के प्रारंभ में सिख पंथ के गुरु ,गुरु नानक देव जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वल व पुष्प अर्पित कर किया गया ।कार्यक्रम में मूल मंत्र से लेकर अरदास तक सभी गतिविधियां स्कूली बच्चों द्वारा पूर्ण की गई ।
कक्षा ग्यारहवीं की गुरुदेव ,अनीता व हर्ष प्रीत ने सुरीले शब्द द्वारा समा बांध। कक्षा 12वीं की हर्षिता व धैर्य ने भी शब्द गाए ।कक्षा 11वीं के उदय सिंह ने सुरीले स्वर में गुरु नानक देव जी की अरदास की ।कक्षा छठी के उदय सिंह, कक्षा पांचवी की जसप्रीत ने गुरु नानक देव जी के जीवन से संबंधित विभिन्न सा खियां प्रस्तुत की ।कक्षा 11वीं की अनीता व अर्शदीप ने गुरु नानक देव की जीवनी से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जिसे स्कूल के हर विद्यार्थी को गुरु नानक देव का जीवन परिचय दिया जा सके ।कक्षा नौवीं की मुस्कान वे सुखम ने अपनी भा षण द्वारा गुरु नानक देव के विचार सांझा किए। कार्यक्रम के अंत में स्कूली छात्राओं द्वारा अरदास कर प्रसाद अर्पित कर बच्चों में वितरण किया गया ।कार्यक्रम के बाद बच्चों से पूछे जाने पर प्रत्येक बच्चा गुरु नानक देव की जीवनी के बारे ज्ञानवर्धक प्रतीत हुआ।
कार्यक्रम का आयोजन स्कूल अध्यापिका कुलदीश कौर ,अमनदीप कौर, वीरेंद्र सिंह ,कपिल शर्मा द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में स्कूल डायरेक्टर डायरेक्टर वेद प्रिय गुप्ता ,को डायरेक्टर वेद मित्र गुप्ता ,सेक्रेटरी गुरमुख सिंह ढिल्लों व प्रिंसिपल सुजाता पारीक भी मौजूद रहे।

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश दिवस के उपलक्ष्य में धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्वऐलनाबाद के हनुमानगढ़ रोड स्थित अकाल ए...
25/11/2023

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश दिवस के उपलक्ष्य में धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्व

ऐलनाबाद के हनुमानगढ़ रोड स्थित अकाल एकेडमी में 554 वो प्रकाश दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो ‌द्वारा शब्द कीर्तन व कविताओं ‌द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इसी के साथ विज्ञान, कला, गुरमति व महिला शक्ति से संबंधित प्रर्दशनी का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेवादार मुखी सुखदेव सिंह व मेगाकल्सटर मुखी श्रीमति बलजीत कौर ने भी शिरकत की। एकेडमी की प्राचार्या श्रीमति जतिन्द्र कौर ने बताया कि श्री गुरु नानक जी की जयंती पर हर साल गुरुपूर्ण मनाया जाता है व सभी को गुरु नानक देव जी के तीन सिद्‌धांत 'कीरत करना, नाम जपना और बंड छकना' पर चलने के लिए प्रेरित किया। इसी के साथ ही अटुट लंगर भी बरताया गया जिसमे सभी विड्‌द्यार्थियो, स्टाफ सदस्यों व अभिभावकगण सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने पूरे तन-मन-धन साथ सेवा की।

23/11/2023

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी गुलाब सिंवर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

23/11/2023

सचिन पायलट की बाल्टी का क्या खूब जवाब दिया गुलाब सिंवर ने
Gulab Sinwar Sangaria
Sachin Pilot

22/11/2023

फूलों के ऊपर बाल्टी बाल्टी के ऊपर हाथ की जीत होंगी = अभिमन्यु पुनिया
Abhimanyu Poonia

21/11/2023

भाजपा उम्मीदवार गुरदीप शाहपीनी ने उधम सिंह चौक मे चलाया डोर टू डोर अभियान
Gurdeep Singh Shahpini Bjp
Gurdeep Singh Shahpini
Gurdeep Shahpini

21/11/2023

गुरदीप साहपीनी पहुचे लोक देवता के द्वार मांगी जीत की मनात

21/11/2023

डॉ परम नवदीप ने मेहरवाला मे लोगो से की वोटो की अपील
Dr. Param Navdeep Singh Doctor, Social Activist, Politician

Address

Shree Bala Ji Studio Mameran Rod Ellenabad
Ellenabad

Telephone

+919466051279

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Point posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Point:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Ellenabad

Show All