News Point

News Point Pls Follow The Page For Supar Fast News

21/12/2024

सिरसा के तेजा खेड़ा फार्म में राजकीय सम्मान के साथ हुआ चौधरी ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार
Parhladkhaliya Inld
Inld the Power of Haryana
INLD हरियाणा
INLD POWER OF HARYANA
Inld family
INLD Official 👓👓
INLD Hisar Ke Foj
Inld Viru Ellenabad
Abhay Singh Chautala, MLA
Arjun Singh Chautala
Abhay Singh Chautala
Abhay Chautala FanClub
Abhay Singh Chautala The Lion of Haryana
Arjun choutala and Karan choutala fan club
Dulmini Navodya
Dushyant Chautala
Dushyant chautala yuva devilal
Dushyant Chautala🗝️

21/12/2024

स्व. ओमप्रकाश चौटाला के अंतिम दर्शानो के लिए उमड़े लोग

21/12/2024

चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जी अंतिम दर्शन Live

20/12/2024

इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का अंतिम भाषण था ये

*बेजुबान कुत्तों की लड़ाई में सट्टा  लगाते करीब 7 दर्जन गिरफ्तार,15 गाड़ी जब्त*संगरिया डीएसपी कर्ण सिंह के नेतृत्व में ट...
20/12/2024

*बेजुबान कुत्तों की लड़ाई में सट्टा लगाते करीब 7 दर्जन गिरफ्तार,15 गाड़ी जब्त*
संगरिया डीएसपी कर्ण सिंह के नेतृत्व में टाऊन,जंक्शन पुलिस की सयुंक्त करवाई
*विदेशी नस्ल के प्रतिबंधित 19 कुत्ते बरामद*
*जिले के इतिहास में प्रथम कार्यवाही*
*दिल्ली सहित,पंजाब ,हरियाणा*
*पीलीबंगा,सदर,गोलुवाला के कुत्ता लड़ाई के शौकीन काबू*
हनुमान गढ़
जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली के नेतृत्व में अवैध कार्यों को लेकर चलाया जा रहा "जीरो टॉलरेंस अभियान" मूक प्राणियों पर भी लागू होता है जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संगरिया डीएसपी कर्ण सिंह के नेतृत्व में टाऊन,जंक्शन थाना प्रभारी के लंबे चौड़े जाब्ते ने बीती रात्रि बड़ी कार्यवाही करते हुए गाहडू़ के पास बने फार्म हाउस पर छापा मार कर नए तरीके के सट्टे का दांव लगाते करीब 81लोगों को गिरफ्तार करते हुए 15 गाड़ियां जब्त की! ये लोग कुत्तों की लड़ाई पर दांव लगाते है करीब 19 विदेशी पाकिस्तानी बुली,अमेरिकन बुली नस्ल के कुत्ते भी बरामद किए है जिनमें से कुछ कुत्ते घायल भी बताए जा रहे है पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपीतो ने बुली ग्रुप के नाम से सोशल मीडिया का ग्रुप बना रखा है जिसमें 250 कुत्ता प्रेमी जुड़े है फार्म हाउस किसी पंचायत समिति सदस्य का बताया जा रहा है जिसका नाम गोपनीय रखा गया है सबसे अच्छी बात ये है जिला पुलिस अधीक्षक के सान्निध्य में सिफारिश लेकर गए सफेद चोले से लक दक कथित नेताओं को पुलिस ने बैरंग लौटा दिया! इस से पहले भी जिले के सुरेवाला में बेजुबान कुत्तों की लड़ाई का स्टिंग वायरल हुआ था लेकिन किन्हीं कारण वश कार्यवाही नहीं ही हुई! हाल फिलहाल इस मामले में गिरफ्तार लोग दिल्ली,हरियाणा,पंजाब,हनुमान गढ़,श्री गंगानगर जिले के निवासी है इस मामले में धरे गए लोग सदर,गोलू वाला,पीलीबंगा के भी है जिन 81 लोगों की पुलिस ने गिरफ्तारी की है कुत्ता लड़ाई में उनकी पहचान क्रमशःजसप्रीत सिह पुत्र गुरदीप सिंह जटसिख उम्र 28 साल निवासी इन्दना कलास्कदके पुलिस थाना ग्राया जिला जालधर पंजाब,अर्शदीप सिह पुत्र सरनजीत सिह जटसिख उम्र 24 साल निवासी हिम्मतपुरा पुलिस थाना जीवननगर जिला सिरसा हरीया ,हसनीत सिह पुत्र जसवीर सिह कम्बोज सिख उम्र 24 साल निवासी सन्तावाली पुलिस थाना जीवननगर जिला सिरसा हरीयाणा,सुखचैन सिह पुत्र गुरमीत सिह जटसिख उम्र 39 साल निवासी सहीवाला पुलिस थाना अरनीवाला जिला फाजिल्का पंजाब,अब्दुल हमीद पुत्र श्री सावर अली मुसलमान उम्र 37 साल निवासी खैरूवाला पुलिस थाना सादुलशर जिला श्रीगंगानगर,कुलदीप सिह पुत्र जस्सासिह जटसिख उम्र 30 साल निवासी जवारका पुलिस थाना मानसा सिटी जिला मानसा,नियाज मोहम्मद पुत्र शहनवाल मुस्लमान उम्र 52 साल निवासी नई खुजा पुलिस थाना हनुमानगढ जंक्शन,अजय सिह पुत्र देवेन्द्र सिह बिश्नोई उम्र 35 साल निवासी अग्रवाल कॉलोनी फतेहाबाद पुलिस थाना फतेहाबाद जिला सिरसा हरियाणा,सुभाष पुत्र सुरेन्द्र कुमार जाट उम्र 24 साल निवासी मुन्नावाली पुलिस थाना डबवाली सदर जिला सिरसा हरियाणा,सुभाष पुत्र हरफुल चन्द नायक उम्र 35 साल निवासी मुन्नावाली पुलिस थाना डबवाली सदर जिला सिरसा हरियाणा,राजविन्द्र पुत्र सुखमन्द सिह उम्र 20 साल निवासी बांदरडोड तहसील बागापुराना जिला मोगा पंजाब ,चरणजीत सिंह पुत्र जगसीर सिंह उन्न 28 साल निवासी शेखुखेडा तहसील ऐलनाबाद पीएस ऐलनाबाद,प्रवीण खान पुत्र भजनलाल उम्र 40 साल निवासी गोलुवाला सिंहागान,अरहान पुत्र जाकिर हुसैन उम्र 26 साल निवासी भटु तहसील भटु जिला फतेहाबाद,बुटा सिंह पुत्र हरजिन्द्र सिंह उम्र 21 साल जटसिख निवासी संतनगर तहसील राणीया जिला सिरसा हरियाणा, जसकरण पुत्र कुलवंत सिंह उम्र 22 साल सेनी निवासी हिम्मतपुरा नकोडा तहसील राणीया सिरसा हरियाणा, रविन्द्र कुमार पुत्र महावीर प्रसाद उम्र 31 साल जाट निवासी 11 एलएसएम ढाणी बांडा कोलोनी जिला,अनुपगढ ,गुरकिरण सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह उम्र 22 साल जटसिख निवासी चक शेरेवाला पीएस लक्खीवाली जिला मुक्तसर,कार्तिक पुत्र राजेन्द्र कुमार जाट उम्र 29 साल निवासी वार्ड नं 2 चक केएलएम पीएस रावला श्रीगंगानगर ,आकाश पुत्र राजसिंह जटसिख उम्र 21 साल निवासी वार्ड नं 07 गांव 2 एसटीआर पीएस घडसाना नई मण्डी,समिन्द्र सिहं सिद्धू पुत्र कौर सिंह उम्र 34 साल मजबीसिख निवासी वार्ड नं 01 वर्धमान ढाबा पीएस गिदड़बाहा जिला मुक्तसर पंजाब,गगनदीप ओलख पुत्र दलजीत सिंह वीपीओ 22 पी०एस०, रायसिंहनगर पीएस रायसिंहनगर उम्र 30 साल जिला अनुपगढ, गुरसेवक सिंह पुत्र छिन्द्र सिंह उम्र 27 साल निवासी वांदर तहसील बागापुराना पीएस सुमालशाह जिला मोगा,हरजोत सिंह पुत्र मग्घर सिंह रामगढिया उम्र 31 साल निवासी गुरुगोविन्द सिंह नगर लुधियाना,नरेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश जाट उम्र 29 साल निवासी सुन्दरनगर पीएस सदर हिसार,सजोन सिंह पुत्र हरजिन्द्र सिंह उम्र 29 साल ईसाई निवासी जलालेआणा तहसील कोटकपूरा पीएस कोटकपुरा जिला फरीदकोट
चानण सिहं पुत्र जरनैल सिंह जटसिख उम्र 30 साल निवासी शेखुखेडा ऐलनाबाद,संदीप पुत्र पोलुराम जाट उम्र 30 साल निवासी बालसमंद जिला हिसार पीएस हिसार सदर,हरमोल सिह पुत्र अपार सिह जटसिख उम्र 28 साल निवासी 19 एफएफ गजसिहपुर पुलिस थाना गजसिहपुर, सुखदीप सिह पुत्र गुरमेज सिह जटसिख उम्र 34 साल निवासी खरा पुलिस थाना कोटकपूरा,गुरप्रित सिंह पुत्र जसविर सिह मजबी सिख उम्र 22 साल निवासी बिगड फतेहबाद पुलिस थाना सदर फतेहबाद हरियाणा,मोहित पुत्र इन्द यादव उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर 72 न्यु मोडल टाउन हिसार पुलिस थाना सिटी हिसार, दीपक पुत्र बलवान सिह उम्र 28 साल जाट निवासी गणेश कालोनी हाउस नम्बर 84 भुन्ना पुलिस थाना,भुन्ना जिला फतेहबाद,रमनदीप पुत्र अजीत सिह अरोडा उम्र 22 साल निवासी बिगड पुलिस थाना सदर फतेहबाद हरियाणा 35. महकदीप पुत्र सुखमन्दर सिह जटसिख उम्र 24 साल निवासी मिठनपुरा पुलिस थाना एलनाबाद हरियाणा, प्रहलाद पुत्र कालूराम उम्र 26 साल नायक निवासी सोभानवाला पुलिस थाना सदर हनुमानगढ,कपिल पुत्र रमेश कुमार धाणक उम्र 27 साल निवासी अरणीयावाली पुलिस थाना चोपटा जिला हिसार, रविन्द्रपाल सिह पुत्र अमरीक सिह जटसिख उम्र 41 साल निवासी दयालपुर तहसील फलोर जिला जलंधर पीएस फलोर,वजीर सिंह पुत्र अमरीक सिंह जटसिख उम्र 36 साल निवासी 22 एनजीसी पीरकामडिया पीएस टिब्बी,सुजल सोनी पुत्र राजकुमार सोनी उम्र 18 साल निवासी वार्ड नं 18 पीलीबंगा, बलकरण सिंह पुत्र राजसिंह जटसिख उम्र 40 साल निवासी शेखुखेडा पीएस ऐलनाबाद जिला सिरसा, निर्मल सिंह पुत्र नक्षत्र सिहं जटसिख उम्र 32 साल निवासी बडोलियावाली जिला सिरसा पीएस राणिया, अमन कुमार पुत्र प्रेमराज जाति जाट उम्र 29 साल निवासी वार्ड नं 02 1070 एलआईसी कॉलोनी युआईटी रोड श्रीगंगानगर,विरेन्द्र सिहं पुत्र श्रवण सिंह मजबीसिख उम्र 22 साल निवासी चक 11ए पीएस अनुपगढ,
सुरेश पुत्र धर्मपाल यादव उम्र 32 साल निवासी कोलाणा पीएस खोल जिला रेवाडी, सुखवीर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह कम्बोज सिख उम्र 34 साल निवासी चक 19 (ओ) श्रीकरणपुर पीएस करणपुर, गुरसेवक सिंह पुत्र मगजीत सिंह जटसिख उम्र 39 साल निवासी 11 एफएफ पीएस गजसिंहपुर,नवराज सिंह पुत्र कुलदीप सिह जटसिख उम्र 20 साल निवासी दोसानकला पुलिस थाना गोहराना जिला जलधर पजाब,अभिषेक पुत्र सुभाश जाट उम्र 24 साल निवासी वार्ड नम्बर 16 खरिया पुलिस थाना राणिया हरियाणा,विवेक पुत्र स्वरूप सिंह जाट उम्र 24 साल वार्ड नम्बर 09 ऐलनाबाद हरियाणा, अमीत कुमार पुत्र मातादीन धाणक उम्र 30 साल निवासी हिरानगर कालोनी पुलिस थाना सिटी नारनोल हरियाणा,पियुश पुत्र आशाराम खटिक उम्र 28 साल निवासी मकान नम्बर 88 आरएच पश्चिमी बिहार नई दिल्ली -41,शिवपाल पुत्र रामकुमार राजपुत उम्र 30 साल निवासी बदोपुरा शिवमन्दिर के पास नारनोल लवप्रीत सिह पुत्र तोता सिह कुम्हार उम्र 28 साल निवासी गुदराणा पुलिस थाना कालावाली जिला
सिरसा, गुरप्रीत सिह पुत्र गुरजीत सिह जटसिख उम्र 25 साल निवासी वार्ड नम्बर 04 ढाणी 8 एसजेएम ए पुलिस थाना समेजाकोठी जिला अनुपगढ, अमन पुत्र महावीर जाट उम्र 27 साल निवासी बशीर 8 एफटीपी पुलिस थाना टिब्बी,अंकित कुमार पुत्र शिवप्रकाश जाट उम्र 28 साल निवासी वार्ड नम्बर 02 घोलीपाल पुलिस थाना सदर हनुमानगढ, हरजीत सिह पुत्र गुरमेल सिह कम्बोज सिख उम्र 33 साल निवासी ढाणी नानक पुरा पुलिस थाना ऐलनाबाद हरियाणा,संजय गोस्वामी पुत्र नत्थुराम गोस्वामी उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर 07 सतीपुरा पुलिस थाना हनुमानगढ जक्शन,हेमन्त कुमार पुत्र परमजीत सिह माली उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर 06 सतीपुरा पुलिस थाना हनुमानगढ जक्शन,शबीर मोहम्मद पुत्र मो. मुस्ताक जाति मुस्लमान उम्र 44 साल निवासी वार्ड नम्बर 05 नई खुजा पुलिस थाना हनुमानगढ जक्शन,बरकत अली पुत्र मोहम्मद खान मुस्लमान उम्र 25 साल निवासी वार्ड नम्बर 05 नई खुजा पुलिस थाना हनुमानगढ जक्शन, संदीप पुत्र निहाल सिहं जाट उम्र 27 साल निवासी करणपुरा भादरा पीएस गोगामेडी,लखविन्द्र सिह पुत्र दर्शनसिह जटसिख उम्र 32 साल निवासी 4 जेएसडी बुगीया पुलिस थाना जैतसर जिला अनुपगढ,विश्वजीत पुत्र सतवीर मेघवाल उम्र 24 साल निवासी चक 8 एलएम ग्राम पंचायत चक 4 एलएम पुलिस थाना घडसाना जिला अनूपगढ,
मनप्रीतसिंह उर्फ मनी पुत्र कुलदीप सिंह जटसिख उम्र 29 साल निवासी वार्ड नं0 09 दुसांझकलां पुलिस थाना गुरायां तहसील फलोर जिला जालंधर, पवन प्रीतसिंह दुसांझ उर्फ पवन पुत्र श्री पलविन्द्रसिंह जाति जटसिख उम्र 31 साल निवासी वार्ड नं0 09दुसांझकलां पुलिस थाना गुरायां तहसील फलोर जिला जालंधर, गोविन्द पुत्र सूरजमल जांगिड उम्र 37 साल निवासी भेरिया पुलिस थाना सिटी हिसार जिला हिसार, परविन्द्रसिंह पुत्र गुरजंटसिह जटसिख उम्र 29 साल निवासी चक 4 एलसी पंचायत बुगिया चक 4 जेएसटी पुलिस थाना जैतसर जिला अनूपगढ, प्रीतपाल पुत्र जगतारसिंह जटसिख उम्र 28 साल निवासी वान्दर तहसील बाघा पुराना पुलिस थाना,समालसर जिला मोगा, महावीरसिंह पुत्र जरनेलसिंह जटसिख उम्र 31 साल निवासी दौलतपुरा पुलिस थाना मटीली राठान जिला श्रीगंगानगर,
जगजीवन सिंह पुत्र बलदेवसिंह मजहबीसिख उम्र 35 साल निवासी मन्सूलपुर पुलिस थाना गुरायां तहसील फलोर जिला जालंधर,नवदीपसिंह पुत्र हरविन्द्रसिंह जुलाहा उम्र 29 साल निवासी धलेता तहसील फलोर पुलिस थाना गुरांया जिला जालधर, हिमान्शु पुत्र श्री जलेसिंह राजपूत उम्र 24 साल निवासी हलवास तहसील भिवानी पुलिस थाना सदर भिवानी जिला भिवानी हरियाणा, संदीप पुत्र कृष्ण मटटी जोगिया उम्र 29 साल निवासी न्यू माडल टाउन एक्सटेशन हिसार पुलिस थाना सैक्टर 9/11 जिला हिसार 76. मंहगासिंह पुत्र सुखचैनसिंह जटसिख उम्र 40 साल निवासी करीवाला पुलिस थाना रानिया जिला सिरसा,संदीप कुमार पुत्र श्री सुरेन्द्र कुमार जाट उम्र 31 साल निवासी तन्दूरवाली ढाणी चक 8 एफटीपीबी तहसील टिब्बी पुलिस थाना टिब्बी जिला हनुमानगढ,प्रीतइन्द्रसिह पुत्र श्री जोधासिंह जटसिख उम्र 30 साल निवासी लक्कडवाली तहसील कालावाली पुलिस थाना बडा गुढा जिला सिरसा,सचिन पुत्र सतवीरसिंह जाट उम्र 31 साल निवासी डाबडा तहसील हिसार पुलिस थाना सैक्टर 16/17 हिसार जिला हिसार हरियाणा,सतनाम सिंह पुत्र गुरचरणसिंह जटसिख उम्र 31 निवासी हम्बलवास तहसील सुनाम पुलिस थाना धर्मगढ़ जिला संगरूर पजाब, भूपसिंह लाम्बा पुत्र सतनसिंह यादव उम्र 27 साल निवासी अहरोद पुलिस थाना खोल तहसील रेवाडी जिला रेवाडी हरियाणा के रूप में हुई हैपुलिस थाना सिटी नारनोल हरियाणा के रूप में हुई है..

पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन के बाद न्यू अपडेट कल सुबह 8 से 2 बजे तक अंतिम दर्शन3 बजे अंतिम संस्कार तेजा खे...
20/12/2024

पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन के बाद न्यू अपडेट
कल सुबह 8 से 2 बजे तक अंतिम दर्शन
3 बजे अंतिम संस्कार तेजा खेड़ा फार्म मे किया जायेगा
🙏शत शत नमन 🙏

जयपुर में पेट्रोल पंप के पास सीएनजी और एलपीजी ट्रक की हुई टक्कर से 40 से ज्यादा गाड़ियों में आग लग गई. इस हादसे में एक ब...
20/12/2024

जयपुर में पेट्रोल पंप के पास सीएनजी और एलपीजी ट्रक की हुई टक्कर से 40 से ज्यादा गाड़ियों में आग लग गई.
इस हादसे में एक बस भी चपेट में आ गई, जिसमें कई यात्री जिंदा जल गए. कई घायलों को जयपुर के सवाई सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला नहीं रहे गुरुग्राम मे अपने निवास स्थान पर ली अंतिम सांसAbhay Singh ...
20/12/2024

इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला नहीं रहे
गुरुग्राम मे अपने निवास स्थान पर ली अंतिम सांस
Abhay Singh Chautala
Abhay Chautala FanClub
Abhay Singh Chautala, MLA
Abhay Singh Chautala The Lion of Haryana
Arjun Singh Chautala
Arjun choutala and Karan choutala fan club

19/12/2024

एससी एसटी समाज के लोगों ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ निकाला जुलूस एस डी एम को सौपा ज्ञापन
💙 Bhim Army Group 💙
BHIM ARMY OFFICIAL FAN'S GROUP
BHIM ARMY

नचिकेतन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र नमन ने इंटर स्कूल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। सं...
19/12/2024

नचिकेतन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र नमन ने इंटर स्कूल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

संकल्प सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स, सिरसा द्वारा त्यौहार थीम प्रतियोगिता 18 दिसंबर को आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में सिरसा जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। इस उपलब्धि पर स्कूल के निदेशक वेद प्रिया गुप्ता, सह-निदेशक वेद मित्तेर गुप्ता, प्राचार्या सुजाता पारीक और समस्त स्टाफ ने नमन को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने नमन के शिक्षकों और माता-पिता को इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दी।

18/12/2024

ट्रैक्टर मार्च न्यूज़ कटिंग 17/12/2024

16/12/2024

किसान नेता ढलेवाल की कॉल पर सयुंक्त किसान मोर्चा ने ऐलनाबाद में निकला ट्रैक्टर मार्च एसडीएम को सोपा ज्ञापन

कल होगे हनुमान चालीसा का आयोजन
13/12/2024

कल होगे हनुमान चालीसा का आयोजन

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे ज़रूरतमंद छात्राओं को स्वेटर किए वितरित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय म...
13/12/2024

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे ज़रूरतमंद छात्राओं को स्वेटर किए वितरित

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में समाजसेवीका श्रीमति गुड्डी देवी भाम्भू धर्मपत्नी श्री रायसिंह भाम्भू व श्रीमती रुक्मा देवी धर्मपत्नी श्री श्योकरण सहारण ने विद्यालय पहुँचकर ज़रूरतमंद छात्राओं को स्वेटर वितरित की व विद्यालय स्टाफ़ सदस्यों की इस तत्परता की सराहना की। इस मौक़े पर प्राचार्य कृष्ण कुमार खींचड व सभी स्टाफ़ सदस्यों ने दोनों अतिथियों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया ।समाज सेविका श्रीमति गुड्डी देवी भाम्भू ने बच्चों को संबोधन में कहा कि महिला शिक्षा की कमी समाज के शक्तिशाली हिस्से को कमज़ोर करती है, इसके लिए महिलाओं को शिक्षाओं का पूरा अधिकार होना चाहिए और इसमें आने वाली हर प्रकार की बाधाओं को सामाजिक स्तर पर दूर करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि छात्राओं की ज़रूरतमंद मूलभूत सुविधाओं के लिए वे आगे भी इसी तरह के प्रयास करती रहेगी ।इस मौक़े पर प्राचार्य कृष्ण कुमार खिचड़ ,बलराज बराड, बजरंग कसवाँ ,राकेश ढूँढाड़ा, राजेश स्वामी, रमणीक घनघस, गुरमीत सिंह ,ममता वर्मा, ममता शेखर ,सीमा गोदारा आदि मौजूद रहे

स्थानीय श्री रामलीला मैदान में श्रीमद् भागवत कथा का का आयोजन 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक किया जा रहा है कथा के प्रारंभ से प...
08/12/2024

स्थानीय श्री रामलीला मैदान में श्रीमद् भागवत कथा का का आयोजन 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक किया जा रहा है
कथा के प्रारंभ से पहले कल भव्य कलश यात्रा निकाली गई इस कलश यात्रा मे सैकड़ो महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया। भव्य कलश यात्रा प्राचीन श्री शीतला मंदिर से शुरू होकर देवीलाल चौक गांधी चौक व विभिन्न बाजारों से होती हुई कथा स्थल तक पहुंची जहां पर महिलाओं ने पुष्प वर्षा करके ठाकुर जी का स्वागत किया इस अवसर पर श्री रामलीला कमेटी के सुखराम वर्मा, राजेश वर्मा, महेंद्र पारीक, भोजाराम शर्मा, लालचंद जाजडा, भानी राम शर्मा के अलावा गणमानिया जन उपस्थित थे।

बड़ी खबर 2 करोड़ की हेरोइन के साथ कारसहित आरोपी गिरफ्तारहनुमानगढ़ डीएसटी टीम की टिब्बी थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाईपुलिस ...
07/12/2024

बड़ी खबर
2 करोड़ की हेरोइन के साथ कारसहित आरोपी गिरफ्तार

हनुमानगढ़ डीएसटी टीम की टिब्बी थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई
पुलिस ने नशा व अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत दिया बड़ी कार्रवाई को अंजाम। डीएसटी टीम व टिब्बी पुलिस ने संयुक्त रूप टिब्बी क्षेत्र के गुड़िया गांव में कार्रवाई करते हुए दो करोड़ की अनुमानित कीमत की 252 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद की। वहीं तस्करी में प्रयुक्त लिवा कार नम्बर RJ31 CC 6793 को भी जब्त किया गया है।
मौके से 22 बर्षीय मुख्य तस्कर सिकंदर खांन पुत्र भूप खांन उर्फ अभूप शाह मुसलमान को किया गिरफ्तार।
चिट्टे की तस्करी में शामिल चिड़िया उर्फ अहमद नवाज हुआ फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है ।
आरोपी लम्बे समय से अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में ये भी पता चला है कि आरोपी नशे के आदी युवकों को नशा करने के लिए खुद के मकान में ही जगह उपलब्ध करवाते थे। उक्त आरोपियों के खिलाफ टिब्बी थाने में कार्रवाई चल रही है।
डीएसटी प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेंद्र मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने इस कार्रवाईदिया को अंजाम दिया है।

*रामलीला मैदान ऐलनाबाद में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक*
07/12/2024

*रामलीला मैदान ऐलनाबाद में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक*

07/12/2024

किसानो पर हुए हमले की किसान नेता ने की कड़े शब्दो मे निदा=सुरेंदर सिंह सिद्धू उप प्रधान किसान यूनियान हरियाणा

Address

Shree Bala Ji Studio Mameran Rod Ellenabad
Ellenabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Point posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Point:

Share