"हिंदी है मीठी भाषा, शब्द, मानो मिष्ठान के लिए,
शब्दों में जादू भर देती है, दिलों में सबके सम्मान के लिए।
दिल भी चाहे कुछ कर जाऊँ इसकी खातिर,
जज़्बातों की कलम हाथ में, शब्दों की मानो बौछार लिए।"
"राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान दुर्गापुर" के हिंदी छात्र संघ "दर्पण" प्रतिभाशाली छात्रों को अपने सदस्य बनाने के लिए आमंत्रित करता है। जो छात्र अपनी मातृभाषा से प्रेम करते हैं और उसके लिए कुछ कर दिखाना चाहते हैं, उन छात्रों के लिए दर्पण एक मंच प्रदान करता है। इस सुनहरे अवसर पर आप श्रवण प्रक्रिया (Auditions) के प्रतिभागी बनें।
हम निम्नलिखित श्रेणियों में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की सदस्यता के लिए उत्सुक हैं।
* कलात्मक अभिरुचि (Content Writing)
* चित्रालेख रचनाकार (Graphic Designing)
* चित्रात्मक कलाकारी (Video Editing)
* कविता पाठ (Oratory)
* कार्यक्रम संचालन (Event Management)
https://forms.gle/x2mg1PPqgiVQMQR46
नए साल की उजास भोर अब खटखटा रही है,
बीते साल की पतझड़ भुला, उम्मीदों के फूल खिला रही है।
छोड़ो पुराने साल की गलियां, उलझनों को सुलझा लेना है,
नए साल में नए सपने, खुशियों को गले लगा लेना है।
बीते साल के पन्ने पलट कर देखें तो,कुछ यादें चेहरे पर मुस्कुराहट ले आती हैं तो कुछ आँखों से आंसू छलका देती हैं।
नया साल हम सभी के जीवन में नए उत्साह और आशीर्वाद लेकर आता है और हमें नए लक्ष्य तय करने ,अपने जीवन को सुधारने का एक अद्वितीय अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर, हम अपने आत्मविकास के लिए संकल्प लेते हैं और अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मेहनत और समर्पण का वादा करते हैं। तो आइए,
नववर्ष के आगमन पर नयी आशाओं के दीप जलाएं और ,
दर्पण परिवार के साथ खुशियों के रंग में रंग जाएं!
हिंदी छात्र संघ दर्पण की ओर से आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।
विजयदशमी, जिसे हम 'दशहरा' के रूप में जानते हैं, भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण भाग है। यह त्योहार नवरात्रि के नौ दिनों के पश्चात् मनाया जाता हैं जो बुराई पर अच्छाई और सत्य की अंनत विजय का प्रतीक हैं।
इसी दिन भगवान राम ने बुराई के प्रतीक दस सिर वाले राक्षस रावण का संहार किया था एवं महाआतताई महिषासुर का १० दिन तक चले भयंकर युद्ध के अंत में मां दुर्गा ने अपने करकमलों से वध किया।
दशहरा का त्योहार हमें आदर्शों और मूल्यों की महत्ता को समझाता है साथ ही सत्य के मार्ग पर बने रहने के लिए प्रेरित करता है।
हिंदी छात्र संघ "दर्पण" की ओर से आप सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं।
नजरें कर रहीं उनके दीदार का इंतजार, मेहरबान कदरदान हो जाइये निधि नरवाल के स्वागत के लिए तैयार।
Recstacy'23 में हिंदी छात्रसंघ दर्पण प्रस्तुत करने जा रहा है, ''गूंज''-'लफ्ज़ों की हलचल से दिल की खामोशी तक'।
1st April, New Auditorium, 4:45 PM
'दर्पण' द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आप सभी आमंत्रित हैं।
हिंदी छात्र संघ दर्पण आप सभी के लिये एक महत्वपूर्ण मौका ला रहा है जिससे की आपके हृदय में हिंदी के प्रति जो प्रेम है उसे व्यक्त कर सकें। आप के अंदर की हिंदी भाषा के प्रति जो रुचि है, लिखने की प्रतिभा, सम्बोधन की प्रतिभा तथा कार्यक्रम संचालन जैसी और भी प्रतिभाओं को दर्पण परिवार के सदस्यों के मार्गदर्शन में आगे बढ़ाया जाएगा। आप सभी को दर्पण परिवार में शामिल होने के लिये अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि दर्पण परिवार के ऑडिशन जल्द ही होने वाले हैं आप सभी ऑडिशन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे हम ऐसी आशा करते हैं। आप को दर्पण परिवार का सदस्य बनने का एक सुनहरा अवसर मिल रहा है।
दर्पण परिवार निम्नलिखित श्रेणियों में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की सदस्यता के लिए उत्सुक हैं I
*कलात्मक अभिरुचि (Creative Writing)
*चित्रालेख रचनाकार (Graphic Designing)
*चित्रात्मक कलाकारी (Video Editing)
*कार्यक्रम संच
ईंटों के इस सुनसान शहर में,
आज बहुत याद आया अपना घर,
जब सूरज ने मकर राशि में दाखिल होकर,
मकर संक्रांति के आने की दी खबर।
भारत देश में पुरे साल भर हर धर्म के बहुत सारे त्यौहार मनाये जाते हैं, उनमे से एक है हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्यौहार, मकर संक्रांति। मकर संक्रांति का महत्व ज्योतिष, धार्मिक और वैज्ञानिक तीनों दृष्टि से अहम हैं। मकर संक्रांति पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता हैं। धार्मिक कारणों से मकर संक्रांति पर सूर्य की पूजा का विशेष महत्व माना गया है, वहीं सूर्य के उत्तरायण होने से वातावरण में ठंड कम होनी आरंभ हो जाती हैं। इन सब कारणों से मकर संक्रांति का त्यौहार बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है।
हिंदी छात्र संघ 'दर्पण' की तरफ से आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ।
सर्वस्तरतु दुर्गाणि सर्वो भद्राणि पश्यतु।
सर्वः कामानवाप्नोतु सर्वः सर्वत्र नन्दतु।।
आशय यह है कि सभी के जीवन में कठिनाइयां आती-जाती रहती हैं मगर उन सभी कठिनाइयों को आप निर्बाध रूप से पार करते रहें, आपके जीवन में कल्याण की लौ प्रज्वलित रहे जिसकी रोशनी आपके जीवन के भावसागर को अग्रगामी करें। हम सभी आने वाले नव वर्ष की पहली सुबह के सूर्य के प्रकाश के समान एक सकारात्मक भाव मन में रख कर, सभी बड़ों के आशीर्वाद प्राप्त कर, जीवन में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने का पूर्ण प्रयास करेंगे तथा अपने देश की प्रगति के लिए अपना योगदान देने में पीछे नहीं हटेंगे।
नव वर्ष की पावन बेला पर, है यही शुभ संदेश,
हर दिन आये आपके जीवन में लेकर विशेष।
आप और आपके परिवार को दर्पण परिवार की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
अंक 72
#kaveri #hindilines #hindiwriting #hindiquotes #hindiwords #hindilove #hindipoem #hindipoetry
#reels #reelsinstagram #instagood #instagram #trending
अंक 71
#kaveri #hindilines #hindiwriting #hindiquotes #hindiwords #hindilove #hindipoem #hindipoetry
#reels #reelsinstagram #instagood #instagram #trending
अंक 70
#kaveri #hindilines #hindiwriting #hindiquotes #hindiwords #hindilove #hindipoem #hindipoetry
#reels #reelsinstagram #instagood #instagram #trending
अंक 69
#kaveri #hindilines #hindiwriting #hindiquotes #hindiwords #hindilove #hindipoem #hindipoetry
#reels #reelsinstagram #instagood #instagram #trending
#kaveri
अंक 68
#kaveri #hindilines #hindiwriting #hindiquotes #hindiwords #hindilove #hindipoem #hindipoetry
#reels #reelsinstagram #instagood #instagram #trending