Durg Real Facts

Durg Real Facts An independent informative Newsstand/News Company.
(3)

Stay connected to 'Durg Real Fact' for information related to local news, current affairs, culture, festivals, rituals and many more topics.

05/12/2023

|| भिलाई || 05 दिसंबर 2023
भिलाई स्टील प्लांट द्वारा "आजादी के अमृत महोत्सव" पर आयोजित कार्यक्रम पर पद्म श्री से सम्मानित प्रसिद्ध भजन और गीत गजल गायक अनूप जलोटा 9 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में आने वाले हैं।

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भिलाई स्टील प्लांट द्वारा संगीत एवम नृत्य प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा हैं,जो 12 से 16 दिसंबर 2023 तक महात्मा गांधी कलामंदिर सिविक सेंटर भिलाई निवास में आयोजित की जाएगी।

प्रतिभागियों को दो वर्गों में बांटा गया हैं, 6 से 12 वर्ष और 13 से 18 वर्ष। 4 से 8 दिसंबर तक इच्छुक प्रतिभागी अपना आवेदन कर सकते हैं। प्रतिभागी एकल एवम सामूहिक प्रस्तुति दे सकते हैं।

हमारे देश में बहुत से संगीत,साहित्य कलाकार, कवि हुए है जिन्होंने अपनी कला से सामाजिक शिक्षा के बारे में बहुत सी शिक्षाएं हमें दी हैं। सामाजिक जागरूकता भी लाने की कोशिश की हैं।
इन सबमें आत्म को छू जाने वाली वाणियां कबीर जी ने बोली हैं। वेदों में प्रमाण हैं कि कबीर जी पूर्ण परमात्मा हैं। ऋग्वेद मण्डल 9 सुक्त 96 मंत्र 18 में प्रमाण हैं कि कविर्देव शिशु रूप धारण कर लेता है।लीला करता हुआ बड़ा होता है। कविताओं द्वारा तत्वज्ञान वर्णन करने के कारण कवि की पदवी प्राप्त करता है अर्थात उसे कवि कहने लग जाते है, वास्तव में वह पूर्ण परमात्मा कबीर प्रभु ही हैं।

कबीर परमेश्वर जी की वाणियों में सृष्टि रचना की जानकारी सबसे अदभुत हैं। वर्तमान में कबीर परमेश्वर जी के वाणियों में छूपे गूढ़ रहस्यों को संत रामपाल जी महाराज जी अपने सत्संगो एवम पुस्तकों के माध्यम से हमारे बीच लाए हैं। सृष्टि की रचना की जानकारी के लिए संत रामपाल जी महाराज जी का सत्संग अवश्य देखें।

अधिक जानकारी के डाऊनलोड करें Sant Rampal Ji Maharaj App

05/12/2023

|| राजनांदगांव || 05 दिसंबर 2023
स्कूल के बाद कॉलेज की पढ़ाई कर रहे छात्रों को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की योजना का लाभ दिया जाता है।मौजूदा सत्र के लिए भी छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है।

वर्ष 2023-24 में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों की ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के लिए ऑनलाइन पंजीयन या नवीनीकरण की प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू हो गई है। इस संबंध में कार्यालय आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास इन्द्रावती भवन, ब्लाक-डी (भू-तल) अटल नगर, जिला रायपुर (छत्तीसगढ़) से सूचना और दिशा-निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं।

30 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन -
जरूरी औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिए कॉलेज के विद्यार्थी स्कॉलरशिप शाखा से संपर्क कर सकते हैं। विभाग के निर्देश अनुसार, ऑनलाइन पंजीयन हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। इसके बाद शिक्षा सत्र 2023-24 की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के ऑनलाईन आवेदन के लिए पोर्टल बंद कर दिया जाएगा।

आधार कार्ड से होगा सत्यापन -
पीएफएमएस के माध्यम से आधार कार्ड पर आधारित पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का भुगतान किया जा रहा है। सभी विद्यार्थी को ऑनलाईन आवेदन करते समय ध्यान रखने कहा गया है कि उनका बचत खाता एक्टिव हो और आधार से लिंक्ड हो। इसके अलावा सत्र 2023-24 से विद्यार्थियों द्वारा पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए किए गए आवेदन का सत्यापन आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर ओटीपी के माध्यम से किया जाना है। विद्यार्थी आधार नम्बर पर पंजीकृत मोबाईल नम्बर की प्रविष्टि आवेदन करते समय करना सुनिश्चित करें।

वर्तमान समय में पूरा मानव समाज शिक्षा के महत्व से भलीभाँति परिचित है, किंतु शिक्षा का उद्देश्य रोजी-रोटी तक ही सीमित रह गया है। विश्वविजेता तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज बताते हैं कि शिक्षा का मुख्य लाभ यही है कि हम अपने धर्म ग्रंथों को समझ कर शास्त्र अनुकूल भक्ति को अपनाकर सर्व सुख, पूर्ण मोक्ष व पूर्ण परमात्मा की प्राप्ति कर सकते हैं। अन्यथा शिक्षा का कोई विशेष लाभ नहीं है। आध्यात्मिक ज्ञान बिना शिक्षा मनुष्य को विवेकहीन, लोभी और दुराचारी ही बनाता है। अतः शिक्षा का सदुपयोग यही है कि हम सच्चे संत से दीक्षा लेकर धर्म शास्त्रों के ज्ञान को समझकर पूर्ण मोक्ष की प्राप्ति करें।

▪️ नाबालिक लड़की से बलात्संग का आरोपी गिरफ्तार।▪️ रिपोर्ट दर्ज होने के तत्काल बाद की गई गिरफ्तारी।▪️ पीड़िता को डरा धमका...
03/02/2022

▪️ नाबालिक लड़की से बलात्संग का आरोपी गिरफ्तार।

▪️ रिपोर्ट दर्ज होने के तत्काल बाद की गई गिरफ्तारी।

▪️ पीड़िता को डरा धमका कर लंबे समय से कर रहा था व्यभिचार।

 छत्तीसगढ़ सरकार के साथ IIT और IIM समेत 18 संस्थानों ने किया एमओयू, CM भूपेश बघेल ने कहा- विश्वविद्यालयों का कार्य केवल ड...
21/10/2020


छत्तीसगढ़ सरकार के साथ IIT और IIM समेत 18 संस्थानों ने किया एमओयू, CM भूपेश बघेल ने कहा- विश्वविद्यालयों का कार्य केवल डिग्री देना ही नहीं, समाज और प्रदेश की समस्याओं का प्रभावी और वैज्ञानिक हल खोजना भी है।

रायपुर में राज्य के योजना आयोग और 14 विश्वविद्यालयों के साथ 4 उच्च शैक्षणिक संस्थानों के बीच एमओयू हुआ। 4 संस्थानों में ट्रिपल आईटी, आईआईएम, एम्स और आईआईटी शामिल हैं।

अब ये संस्थान सरकार के साथ मिलकर बेहतर योजनाएं बनाने, कृषि, उद्योग, रोजगार, आर्थिक मामलों में सुधार के लिए अपनी एक्सपर्ट राय देंगे, रिसर्च भी करेंगे। सरकार का दावा है कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बन गया है, जहां राज्य के विकास में उच्च शैक्षणिक संस्थानों की सक्रिय भागीदारी होगी।

यह एमओयू सीएम हाउस के कार्यालय में वर्चुअली हुआ। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य योजना आयोग और इन संस्थानों के बीच एमओयू के माध्यम से प्रदेश की विशिष्ट समस्याओं और दिक्कतों की पहचान कर उन पर अनुसंधान, अध्ययन की मदद से समाधान ढूंढे जा सकेंगे और इन संस्थानों में उपलब्ध एक्सपर्ट के अनुभव से राज्य की जनता की भलाई के काम होंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य में कृषि, रोजगार, ग्रामीण विकास, कुटीर उद्योगों से लेकर बड़े उद्योगों तक की समस्याओं और सामाजिक समस्याओं के वैज्ञानिक तरीके से सरल समाधान हो, इसमें उच्च शैक्षणिक संस्थानों की फैकल्टी, प्रतिभावान विद्यार्थियों के ज्ञान और कौशल का लाभ मिलेगा। इसी मकसद से यह एमओयू किए गए।।

छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला: अब वन अधिकार पट्टाधारी किसानों से भी होगी समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी, पंजीयन हेतु कलेक्टर...
21/10/2020

छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला:
अब वन अधिकार पट्टाधारी किसानों से भी होगी समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी, पंजीयन हेतु कलेक्टरों को निर्देश जारी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के वनाधिकार पट्टाधारी किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में वन अधिकार पट्टाधारी किसानों से भी समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर खाद्य विभाग द्वारा वन अधिकार पट्टा वाले किसानों के पंजीयन हेतु साफ्टवेयर में आवश्यक प्रावधान किया जा रहा हैं।

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव द्वारा ऐसे वन अधिकार पट्टाधारी किसानों का पंजीयन करने के निर्देश सभी जिला कलेक्टरों को जारी किया गया है जिन्होंने अपने पट्टे की भूमि पर धान की फसल बोई है।

जिला कलेक्टरों को जारी निर्देश में कहा गया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदने के लिए किसान पंजीयन का कार्य प्रचलित है। किसान पंजीयन के संबंध में अब ऐसे किसान जिनके पास वन अधिकार पट्टा है और उन्होंने इस भूमि पर धान की फसल बोई है उनका भी धान खरीदी के लिए किसान पंजीयन किया जाए।

जिले में ऐसे कुल किसानों की संख्या और धान का कुल रकबा की जानकारी से एनआईसी और विभाग को ई-मेल और पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाए। निर्देश में बताया गया है कि साफ्टवेयर में वन अधिकार पट्टा वाले किसानों के पंजीयन के लिए आवश्यक प्रावधान किया जा रहा है।

विभागीय साफ्टवेयर के अनुसार 1288 समितियों में से अभी भी 20 समितियों में किसान पंजीयन का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। इनमें बलरामपुर में 10, सरगुजा और सूरजपुर में 3-3, कवर्धा में 2, रायगढ़ और नारायणपुर में एक-एक समितियां है।

इन समितियों में भी किसान पंजीयन का कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाने और पिछले साल के कैरी फारवर्ड किसानों के खसरा प्रविष्टी के कार्य में तेजी लाने के निर्देश कलेक्टरों को दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि किसान पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक निर्धारित है।

छत्तीसगढ़ को पहली बार खेलों के विकास में मिली बड़ी उपलब्धियां, हॉकी अकादमी रायपुर और राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर...
17/10/2020

छत्तीसगढ़ को पहली बार खेलों के विकास में मिली बड़ी उपलब्धियां, हॉकी अकादमी रायपुर और राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर को ‘खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सिलेंस‘ की मान्यता, अब ऐसी होंगी खेल सुविधाएं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के खिलाड़ियों का सपना अब साकार होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को खेल के मैदानों में उतारते हुए राज्य में खेलों के विकास का नया अध्याय जोड़ा है। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली बार रायपुर में ’आवासीय हॉकी अकादमी’ प्रारंभ होने जा रही है। इसके साथ ही साथ बहतराई बिलासपुर में ’एक्सिलेंस सेन्टर’ प्रारंभ होने जा रहा है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा खेलो इंडिया योजना के तहत रायपुर में आवासीय हॉकी अकादमी तथा बिलासपुर में एथलेटिक, कुश्ती एवं तैराकी के लिए ’एक्सिलेंस सेन्टर’ का प्रस्ताव भारतीय खेल प्राधिकरण को प्रेषित किया गया था, जिसकी स्वीकृति प्राप्त हो गई है।

राज्य के युवाओं की खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें उपयुक्त प्रशिक्षण की व्यवस्था के लिए ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘ को खेल के क्षेत्र में साकार करने के प्रयास अब मूर्तरूप लेते जा रहे हैं। इसके पूर्व खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा तीरंदाजी के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसकी स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है। वर्तमान में रायपुर में तीरंदाजी का प्रशिक्षण खिलाड़ियों को दिया जा रहा है। ’वन स्टेट वन गेम’ के तहत रायपुर में तीरंदाजी खेल के विकास की कार्यवाही भी प्रक्रियाधीन है।

रायपुर में आवासीय हॉकी अकादमी तथा बिलासपुर में एथलेटिक, कुश्ती एवं तैराकी के लिए ’एक्सिलेंस सेन्टर’ की मान्यता मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खेल मंत्री उमेश पटेल ने खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षकों और राज्य के खेल और युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य में उपलब्ध खेल अधोसंरचनाओं के रख रखाव तथा आवासीय खेल अकादमियों के संचालन हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है। प्राधिकरण के माध्यम से राज्य भर में खेलों का विकास किया जा रहा है। रायपुर में प्रारंभ होने वाले आवासीय हॉकी अकादमी के लिए चयन कार्यक्रम की योजना खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा तैयार की जा रही है। आवासीय अकादमी हेतु चयनित प्रशिक्षणार्थी खिलाड़ियों को छात्रावास, विद्यालय, किट, भोजन एवं आवासीय अकादमी से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

बहतराई बिलासपुर में प्रारंभ होने वाले एक्सिलेंस सेन्टर के लिए प्रारंभिक रुप से तीन खेलों एथलेटिक, तैराकी तथा कुश्ती का चयन किया गया है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश भर में प्रशिक्षकों के नए पदों के सृजन की कार्यवाही की जा रही है। एक्सिलेंस सेन्टर के माध्यम से राज्य में उपलब्ध खेल प्रतिभाओं तराशने का कार्य किया जाएगा। भारत सरकार की मान्यता मिलने से खेलों के विकास के लिए छत्तीसगढ़ के इन दोनों प्रमुख केन्द्रों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा भी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। छत्तीसगढ़ हॉकी अकादमी रायपुर के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण और राज्य सरकार के खेल और युवा कल्याण विभाग के मध्य जल्द ही एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर के बहतराई स्थित एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम का 17 जून 2019 को लोकार्पण करते हुए इसका नामकरण पूर्व मंत्री स्वर्गीय बी. आर. यादव के नाम पर करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने इस स्टेडियम में 9वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया था। जिसमें 22 राज्यों के टीमों ने हिस्सा लिया था। बिलासपुर में सर्वसुविधायुक्त स्पोटर््स कॉम्पलेक्स बनकर तैयार है। छत्तीसगढ़ हॉकी अकादमी रायपुर और राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बिलासपुर को ‘खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ इक्सलेंस‘ को मान्यता मिलने से प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को अपने खेल कौशल विकसित करने का अच्छा मौका मिलेगा। खिलाड़ियों को बेहतर खेल अधोसंरचना के साथ बेहतर सुविधाएं और अच्छे प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण मिलेगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभाओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। मुख्यमंत्री ने इस वर्ष युवा महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर युवाओं को ‘खेलबो-जीतबो-गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘ का नया नारा देकर उन्हें खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया था।

उल्लेखनीय है कि राज्य गठन के बाद छत्तीसगढ़ में खेल अकादमी की स्थापना नहीं हो पाई थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर रायपुर में छत्तीसगढ़ हॉकी अकादमी की स्थापना की गई, जिसमें बालक और बालिका हॉकी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। राज्य सरकार द्वारा इस अकादमी की भारत सरकार से मान्यता के लगातार प्रयास किए जा रहे थे। रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के दो सर्वसुविधायुक्त हॉकी स्टेडियम पहले ही निर्मित किए जा चुके हैं। इस सिलसिले में भारतीय खेल प्राधिकरण और खेलो इंडिया के खेल विशेषज्ञों के दल ने रायपुर हॉकी अकादमी का भ्रमण कर वहां उपलब्ध खेल अधोसंरचना और सुविधाओं की जानकारी ली थी।।

 छत्तीसगढ़: 2472 नए मरीज, 5 की मौत: प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 27,693 पहुँची।कल कुल 2,472 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़...
17/10/2020


छत्तीसगढ़: 2472 नए मरीज, 5 की मौत: प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 27,693 पहुँची।

कल कुल 2,472 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 2,539 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 1,26,869 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 27,693 है।।

 छत्तीसगढ़: हुक्का बार में छापा, हुक्का गुड़गुड़ाते मिले युवक और युवतियां।दुर्ग । प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार बढ़ते...
17/10/2020


छत्तीसगढ़: हुक्का बार में छापा, हुक्का गुड़गुड़ाते मिले युवक और युवतियां।

दुर्ग । प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार बढ़ते ही जा रहा है, जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कड़ी कार्रवाई करते नजर आ रही है, इसी बीच देर रात दुर्ग सीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोल्डन सोशल क्लब के नाम से संचालित रेस्टोरेंट में छापा मारा है।

बता दें कि देर रात यहां युवक और युवतियां हुक्का गुड़गुड़ाते हुए नजर आए। दुर्ग के मोहन नगर पुलिस ने दो संचालकों पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। गोल्डन सोशल क्लब में लंबे समय से हुक्का बार संचालित करने की शिकायत मिल रही थी।।

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 63,371 नए मामले, 895 की Covid-19 से मौत।भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्य...
16/10/2020

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 63,371 नए मामले, 895 की Covid-19 से मौत।

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 73 लाख 70 हजार 469 हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 63 हजार 371 लोग संक्रमित पाए गए। 68 हजार 202 लोग रिकवर हुए और 895 मरीजों की मौत हो गई। कोरोना से अब तक 1 लाख 12 हजार 146 मरीजों की मौत हो चुकी है। राहत की बात ये है कि अब तक 64 लाख 48 हजार 658 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

फिलहाल 8 लाख 03 हजार 531 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। पिछले 15 दिन के आंकड़े पर नजर डालें तो इस बीच करीब 1.67 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हुई है। इनमें 6.32% यानी 10.58 लाख लोग संक्रमित पाए गए।

अच्छी बात है कि इन 15 दिनों में नए केस से 1.26 लाख ज्यादा मतलब करीब 11.85 लाख लोग रिकवर हुए। बीते तीन हफ्ते में नए केस में भी करीब 3% की कमी आई है। 17 से 23 सितंबर के बीच यह दर 8.82% थी, जो 8 से 14 अक्टूबर के बीच घटकर 6.05% हो गई। देश के लिए यह एक अच्छा संकेत है।।

तिरुवनंतपुरम: केरल में सबरीमाला मंदिर को आज भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. मंदिर को आज मासिक पांच दिवसीय पूजा के लिए खोला...
16/10/2020

तिरुवनंतपुरम: केरल में सबरीमाला मंदिर को आज भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. मंदिर को आज मासिक पांच दिवसीय पूजा के लिए खोला जाएगा. एक समय में केवल 250 व्यक्तियों को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी. वडसेरीकरा और एरुमेली को छोड़कर सबरीमाला के अन्य सभी मार्ग बंद रहेंगे. कल यानि 17 अक्टूबर की सुबह से पांच दिनों तक नियमित पूजा होगी.

राजधानी तिरुअनंतपुरम से करीब 100 किलोमीटर दूर सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा की पूजा होती है. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए प्रशासन ने मंदिर में जाने वाले विभिन्न मार्गों पर सैनिटाइटर, साबुन और पानी की व्यवस्था की है. मंदिर की प्रशासनिक इकाई टीबीडी ने श्रद्धालुओं के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं.

पढ़ें सभी जरूरी दिशानिर्देश

दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर की जाएगी.
अधिकारी केवल पंजीकृत श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति देंगे.
प्रति दिन केवल 250 लोगों को दर्शन की अनुमति दी जाएगी.
श्रद्धालुओं को दर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखना होगा.
सभी तीर्थयात्रियों को 48 घंटे पहले की कोरोना वायरस की नेगेटिव रिपोर्ट साथ ले जानी होगी.
बिना रिपोर्ट के पहुंचने वाले लोगों को नीलकमल में अपना कोविड टेस्ट कराना होगा और रिपोर्ट का इंतजार करना होगा. सिर्फ नेगेटिव रिपोर्ट वाले श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा.
श्रद्धालुओं को पंपा, नीलकमल, और सनिधानम में शौचालय और बाथरूम की सुविधा मिलेगी.
सबरीमाला में भक्तों के लिए कोई आवास प्रदान नहीं किया जाएगा.

 मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में मिले आज 2619 कोरोना मरीज, 9 की मौत।रायपुर। राज्य में आज रात 08.00 बजे तक 2619 कोरोना पॉजि...
14/10/2020


मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में मिले आज 2619 कोरोना मरीज, 9 की मौत।

रायपुर। राज्य में आज रात 08.00 बजे तक 2619 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 339 रायपुर जिले से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक 8 जिलों में सौ-सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

राज्य में आज कुल 9 कोरोना मौतें हुई हैं। आज तक कुल 1306 कोरोना-मौतें हुई हैं।

राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 195, राजनांदगांव 146, बालोद 80, बेमेतरा 34, कबीरधाम 68, रायपुर 339, धमतरी 80, बलौदाबाजार 69, महासमुंद 94, गरियाबंद 30, बिलासपुर 146, रायगढ़ 189, कोरबा 202, जांजगीर-चांपा 195, मुंगेली 29, जीपीएम 27, सरगुजा 94, कोरिया 54, सूरजपुर 58, बलरामपुर 43, जशपुर 22, बस्तर 101, कोंडागांव 55, दंतेवाड़ा 68, सुकमा 42, कांकेर 91, नारायणपुर 9, बीजापुर 55 अन्य राज्य 4 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।।

छत्तीसगढ़: कंटेनमेंट जोन के बाहर अब हो सकेंगे सामाजिक, धार्मिक मनोरंजन कार्यक्रम, मिली सशर्त छूट।रायपुर । छत्तीसगढ़ में ...
13/10/2020

छत्तीसगढ़: कंटेनमेंट जोन के बाहर अब हो सकेंगे सामाजिक, धार्मिक मनोरंजन कार्यक्रम, मिली सशर्त छूट।

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कंटेनमेंट जोन के बाहर अब समाजिक ,धार्मिक, राजनीतिक, मनोरंजन और खेल कूद समेत अन्य गतिविधियों को अनुमति मिल गई है। ये आदेश सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने जारी किया है। और सभी विभागों के सचिव, संभागायुक्त, कलेक्टर, विभागाध्यक्ष को निर्देश दिए हैं।

आदेश में कहा गया है कि जिला प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए कंटेनमेंट जोन के बाहर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बता दें कि कोरोना काल के चलते पिछले 7 महीनों से इन सभी कार्यक्रमों में प्रतिबंध लगाया गया था।।

छत्तीसगढ़: 8 राज्यों की पुलिस मिलकर करेगी काम, नक्सलवाद, ड्रग्स, हथियार की तस्करी और अपराध पर कसेगी नकेल।रायपुर। नक्सलवा...
13/10/2020

छत्तीसगढ़: 8 राज्यों की पुलिस मिलकर करेगी काम, नक्सलवाद, ड्रग्स, हथियार की तस्करी और अपराध पर कसेगी नकेल।

रायपुर। नक्सलवाद, ड्रग्स, हथियार की तस्करी और अपराध की रोकथाम के लिए आठ राज्यों की पुलिस मिलकर काम करेगी। छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी की पहल पर सोमवार को महाराष्ट्र के डीजीपी आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, झारखंड,बिहार और पश्चिम बंगाल के आला पुलिस अधिकारी वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए।

इसमें छत्तीसगढ़ के स्पेशल डीजी नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा और आईजी इंटेलीजेंस डॉ. आनंद छाबड़ा भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर यह तय किया कि वे नक्सलवाद समेत हथियार-ड्रग्स की तस्करी, अपराधियों के मूवमेंट पर साथ मिलकर काम करेंगे।

साथ ही, एक-दूसरे से सभी अहम जानकारियां भी शेयर करेंगे। सभी ने यह भी तय किया कि हर महीने सभी आठ राज्यों के डीजीपी बैठक करेंगे और नियमित रूप से समीक्षा भी करेंगे, जिससे मुहिम को सफल बनाया जा सके।

मीटिंग में ही आईजी इंटेलीजेंस डॉ. आनंद छाबड़ा को को-ऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी दी गई। वे सभी राज्यों के साथ समन्वय बनाकर जरूरी सूचनाओं को भी साजा करेंगे।।

 छत्तीसगढ़ में मिले आज 2875 कोरोना पॉजिटिव, 7 मरीज़ों की हुई मौत।रायपुर। राज्य में आज रात 08.00 बजे तक 2875 कोरोना पॉजिट...
13/10/2020


छत्तीसगढ़ में मिले आज 2875 कोरोना पॉजिटिव, 7 मरीज़ों की हुई मौत।

रायपुर। राज्य में आज रात 08.00 बजे तक 2875 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 322 जांजगीर-चांपा जिले से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक 9 जिलों में सौ-सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

राज्य में आज कुल 7 कोरोना मौतें हुई हैं।

राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 163, राजनांदगांव 196, बालोद 113, बेमेतरा 32, कबीरधाम 91, रायपुर 224, धमतरी 74, बलौदाबाजार 63, महासमुंद 75, गरियाबंद 34, बिलासपुर 131, रायगढ़ 229, कोरबा 201, जांजगीर-चांपा 322, मुंगेली 36, जीपीएम 18, सरगुजा 78, कोरिया 48, सूरजपुर 85, बलरामपुर 38, जशपुर 40, बस्तर 143, कोंडागांव 87, दंतेवाड़ा 55, सुकमा 91, कांकेर 93, नारायणपुर 36, बीजापुर 80 अन्य राज्य 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

छत्तीसगढ़: IED ब्लास्ट में ग्रामीण की मौत और दंपति घायल, अस्पताल जाते समय नक्सलियों ने बनाया बंधक।दंतेवाड़ा। जिले में दो ज...
10/10/2020

छत्तीसगढ़: IED ब्लास्ट में ग्रामीण की मौत और दंपति घायल, अस्पताल जाते समय नक्सलियों ने बनाया बंधक।

दंतेवाड़ा। जिले में दो जगहों पर आईईडी ब्लास्ट हुआ, इस घटना में एक दंपति घायल हो गया वहीं एक शख्स की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि घायल दंपति को लेकर ग्रामीण अस्पताल आ रहे थे, लेकिन नक्सलियों ने उन्हें रोक लिया और करीब 8 घंटे से बंधक बनाए हुए हैं।

मामला कटेकल्याण थाना क्षेत्र का है, जहां टेटम गांव जाने के रास्ते में एक आईईडी विस्फोट हुआ है, जिसकी चपेट में आकर अपूपारा गांव निवासी पांडू मंडावी की मौत हो गई। इस बम की क्षमता करीब 10 किलो की थी। घटना की पुष्टि एसपी दंतेवाड़ा अभिषेक पल्लव ने की है।

इसी रास्ते में कोसी कवासी और हूंगा कवासी शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे रिश्तेदार से मिलने के लिए टेटम गांव जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अपूपारा से टेटम के बीच प्रेशर आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर दोनों घायल हो गए। इस पर ग्रामीण उन्हें अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन नक्सलियों ने सभी को रोक लिया। इसके बाद से ही उन्हें बंधक रखा गया है।।

 छत्तीसगढ़ में अब सभी कॉलेजों में होंगे ऑनलाइन क्लास, जानें कब से...रायपुर। उच्च शिक्षा विभाग के सचिव धनंजय देवांगन ने 9 ...
10/10/2020


छत्तीसगढ़ में अब सभी कॉलेजों में होंगे ऑनलाइन क्लास, जानें कब से...

रायपुर। उच्च शिक्षा विभाग के सचिव धनंजय देवांगन ने 9 अक्टूबर को मंत्रालय में वीडियो कॉन्फंरेसिंग के जरिए सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और विद्यालयों के प्राचार्यो से कॉलेजों में प्रवेश, ऑनलाइन क्लास, परीक्षा परिणाम और पाठ्यक्रमों के संबंध में चर्चा की। सचिव देवांगन ने कुलपतियों से कहा कि परीक्षा परिणाम समय पर जारी करें।

विश्वविद्यालय के कुलपति शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने ने कहा कि 22 अक्टूबर तक कॉलेजों में प्रवेश की तिथि निर्धारित की गई है। राज्य के सभी कॉलेजों में कोई सीट खाली न रहे, शत प्रतिशत सीटों पर प्रवेश दिए जाएं। श्री देवांगन ने कॉलेजों में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रवेश में प्राथमिकता देने को कहा।

सचिव देवोंगन ने कहा कि समय पर पाठ्यक्रम पूरा कराने के लिए स्नातक स्तर पर पाठ्यक्रमों को कम करने के लिए समिति गठित की गई है। समिति से सुझाव मिलने पर दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। कोरोना महामारी के कारण कॉलेजों में पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था की जानी है।

उन्होंने कहा कि एक नवबर से अनिवार्य रूप से क्लास शुरू किए जाएं। देवांगन ने सभी कॉलेजों में कोरोना से सुरक्षा के सभी उपायों का कढ़ाई से पालन कराने को कहा। उन्होंने राज्य के सभी कॉलेजों में निर्माण कार्य, उपकरण खरीदी, पेंशन और अनुकपा नियुक्ति की भी समीक्षा की।

बैठक में कुलपतियों ने बताया कि सभी परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम अक्टूबर अंत तक घोषित किए जाएंगे। वर्तमान में मूल्यांकन का कार्य जारी हैै।

कॉलेजों में शत प्रतिशत सीटों में प्रवेश हो सके इसके लिए प्रवेश के लिए निर्धारित तिथि 22 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 अक्टूबर तक करने के भी सुझाव दिए। बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त श्रीमती शारदा वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।।

09/10/2020

⚠️ कहीं आप भी ये गलती तो नहीं कर रहे…❓ वीडियो देखें और जानवर बनने से बचें

 भिलाई में बड़ा हादसा, स्टील कंपनी का टैंकर ब्लास्ट होने से एक मौत, दो की हालत गंभीर।भिलाई। भिलाई के लाइट इंडस्ट्रियल एर...
09/10/2020


भिलाई में बड़ा हादसा, स्टील कंपनी का टैंकर ब्लास्ट होने से एक मौत, दो की हालत गंभीर।

भिलाई। भिलाई के लाइट इंडस्ट्रियल एरिया छावनी में एक टैंकर की मरम्मत के दौरान टैंकर ब्लास्ट हो गया। जिसमें एक वेल्डर हादसे का शिकार हो गया।। कोलतार के टैंकर में वेल्डिंग के दौरान कोलतार गैस का दबाव बना और वह अचानक ब्लास्ट हो गया। हादसे की चपेट में आए वेल्डर रिजवान खान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो हेल्पर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। खुर्सीपार पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लाइट इंडस्ट्रियल एरिया छावनी में स्थित निप्रा स्टील फैब्रिकेशन कंपनी के परिसर में कोलतार के खाली टैंकरों की मरम्मत का काम चल रहा था। शंकर नगर छावनी निवासी वेल्डर रिजवान खान अपने दो हेल्परों के साथ वेल्डिंग का काम कर रहे थे। वेल्डिंग के दौरान टैंकर पूरी तरह से बंद था जिसके चलते वेल्डिंग के दौरान टैंकर के अंदर कोलतार गैस का दबाव बना और तेज धमाके के साथ टैंकर ब्लास्ट हो गया। मोहम्मद रिजवान खान की मौके पर ही मौत हो गई। वह दोनों हेल्परों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।।

छत्तीसगढ़ में अब क्वारंटाइन की बाध्यता खत्म, अन्य राज्यों से आने वालों को अब।रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने अन्य राज्यों से छत...
09/10/2020

छत्तीसगढ़ में अब क्वारंटाइन की बाध्यता खत्म, अन्य राज्यों से आने वालों को अब।

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के लिए क्वॉरेंटीन की बाध्यता को समाप्त कर दिया है।

छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि नोबेल कोरोनावायरस संक्रमण नियंत्रण के लिए यात्रियों हेतु जारी एसओपी में स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य सावधानियों के विषय में पूर्व में जारी निर्देश यथावत लागू रहेंगे।।

 मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में कल मिले कुल 2873 कोरोना पॉजिटिव, 8 की मौत।रायपुर । छत्तीसगढ़ में कल रात 08.00 बजे तक 2873...
09/10/2020


मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में कल मिले कुल 2873 कोरोना पॉजिटिव, 8 की मौत।

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कल रात 08.00 बजे तक 2873 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 353 जांजगीर-चांपा जिले से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक 9 जिलों में सौ-सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

राज्य में कल कुल 8 कोरोना मौतें हुई हैं।

राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 160, राजनांदगांव 119, बालोद 90, बेमेतरा 65, कबीरधाम 73, रायपुर 306, धमतरी 98, बलौदाबाजार 64, महासमुंद 56, गरियाबंद 24, बिलासपुर 123, रायगढ़ 272, कोरबा 165, जांजगीर-चांपा 353, मुंगेली 34, जीपीएम 8, सरगुजा 57, कोरिया 86, सूरजपुर 38, बलरामपुर 38, जशपुर 36, बस्तर 111, कोंडागांव 72, दंतेवाड़ा 87, सुकमा 93, कांकेर 148, नारायणपुर 15, बीजापुर 77 अन्य राज्य 5 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।।

लंबे वक्त से बीमार चल रहे एलजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन, चिराग पासवान ने ट्वीट कर दी जानकारी।नई ...
08/10/2020

लंबे वक्त से बीमार चल रहे एलजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन, चिराग पासवान ने ट्वीट कर दी जानकारी।

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) का गुरुवार को नई दिल्ली में निधन हो गया है। पासवान के बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। पासवान पिछले कुछ समय से बीमार थे और दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे।

3 अक्टूबर को देर रात रामविलास पासवान के दिल का ऑपरेशन किया गया था. मौसम विज्ञानी कहे जाने वाले राम विलास पासवान 1969 में विधायक चुने गए थे। पासवान मोदी कैबिनेट में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री थे।।

कोरोना संकट के बीच इस सेक्टर में 1 लाख लोगों को मिलेगी JOB, देखें क्या आप भी हैं एलिजिबल।नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस (Coron...
08/10/2020

कोरोना संकट के बीच इस सेक्टर में 1 लाख लोगों को मिलेगी JOB, देखें क्या आप भी हैं एलिजिबल।

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस (Coronavirus Crisis) के फैलने की रफ्तार पर रोक के लिए लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) के कारण देश में आर्थिक गतिविधियां ठप पड़ गईं। इसके बाद हर सेक्‍टर में कर्मचारियों की छंटनी (Layoffs) और वेतन कटौती (Salary Cut) की गई।

हालांकि, अब धीरे-धीरे कारोबारी गतिविधियां (Business Activities) पटरी पर लौट रही हैं और कई सेक्‍टर्स लोगों को नौकरियां (New Jobs) दे भी रहे हैं। इसी कड़ी में एक ऐसा सेक्‍टर भी है, जिसमें करीब 1,00,000 लोगों के लिए ओपनिंग है। दरअसल, देश में डाटा साइंस सेक्‍टर (Data Science Sector) में इस समय एक लाख स्किल्‍ड लोगों (Skilled Employees) की दरकार है।

दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही डाटा साइंस प्रोफेशनल्‍स की मांग -

एजुकेशन टेक्‍नोलॉजी कंपनी ग्रेट लर्निंग (EdTech company Great Learning ) के मुताबिक, अगस्त 2020 के आखिर तक भारत में डाटा साइंस फील्ड में करीब 93,500 नौकरी थीं। इस समय डाटा साइंस प्रोफेशनल्‍स की मांग पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रही है।

अगस्त 2020 में पूरी दुनिया में डाटा साइंस प्रोफेशनल्‍स की मांग का 9.8 फीसदी योगदान भारत की ओर से था। साल की शुरुआत यानी जनवरी, 2020 में यह आंकड़ा 7.2 फीसदी था। हालांकि, डाटा साइंस सेक्टर पर भी कोरोना संकट का असर दिखा है और वैकेंसी में गिरावट आई।

बेंगलुरु इस सेक्‍टर में पैदा करता है सबसे ज्‍यादा नौकरियां -

भारत में कोरोना काल से पहले फरवरी, 2020 में डाटा साइंस सेक्टर में 1,09,000 प्रोफेशनल्‍स के लिए ओपनिंग थीं। मई 2020 में यह मांग घटकर 82,500 रह गई. इसमें फिर तेजी आई और अगस्त 2020 में यह संख्‍या 93,500 ओपनिंग पर पहुंच गई। डाटा साइंस सेक्टर में नई नौकरियां पैदा (Job Opportunities) करने के मामले में बेंगलुरु सबसे आगे है। इस मामले में बेंगलुरु का योगदान 23 फीसदी और दिल्ली-एनसीआर का योगदान 20 फीसदी है। वहीं, मुंबई का इस मामले में योगदान 15 फीसदी है।

डाटा साइंस प्रोफेशनल बनने के लिए चाहिए ये योग्‍यता -

डाटा साइंस प्रोफेशनल के तौर पर करियर बनाने के लिए किसी भी कंप्‍यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्‍वेज (Programming Language) की अच्‍छी नॉलेज होनी चाहिए। साथ ही 12वीं में गणित होना जरूरी है। डाटा साइंस से जुड़े प्रोग्राम एनआइईटी समेत कई संस्‍थानों में चलाए जा रहे हैं। कई इंस्‍टीट्यूट अब डाटा साइंस में बीटेक कोर्स (B.Tech) ऑफर कर रहे हैं।।

 छत्तीसगढ़: 18 अक्टूबर से शुरू होने वाली CGPSC की मुख्य परीक्षा पर लगी रोक।बिलासपुर। 18 अक्टूबर से शुरू होने वाली छत्तीस...
08/10/2020


छत्तीसगढ़: 18 अक्टूबर से शुरू होने वाली CGPSC की मुख्य परीक्षा पर लगी रोक।

बिलासपुर। 18 अक्टूबर से शुरू होने वाली छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) की मुख्य परीक्षा पर हाई कोर्ट ने रोक लगाई है। 2020 के प्री में पूछे गए 8 प्रश्नों को लेकर दायर की गई याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए, अगले आदेश तक परीक्षा पर रोक लगाई।

बता दें कि कोरोना के कारण लंबे ब्रेक के बाद छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) की मुख्य परीक्षा 18 अक्टूबर से होने वाली थी। लेकिन 2020 के प्री में पूछे गए 8 प्रश्नों को लेकर 24 बच्चों द्वारा दाखिल किए गए याचिका पर सुनवाई हुई। जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए पीएससी मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने का आदेश जारी किया।

पीएससी की अधिसूचना के मुताबिक मुख्य परीक्षा 18 से 21 अक्टूबर होने वाली थी। इसके लिए रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, अंबिकापुर और जगदलपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। लेकिन बिलासपुर हाई कोर्ट ने आज आदेश जारी करते हुए मुख्य परीक्षा पर रोक लगाई है।।

 छत्तीसगढ़: अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, किसानों के लिए बनेगा अलग क़ानून, बैठक में लिए गए कई अहम फैसले।रायपुर। मुख्यमंत्री नि...
08/10/2020


छत्तीसगढ़: अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, किसानों के लिए बनेगा अलग क़ानून, बैठक में लिए गए कई अहम फैसले।

रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में भूपेश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई। बैठक के बाद पत्रकार वार्ता कर संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है। किसानों के लिए हम अपना अलग कानून बनाएंगे। किसानों के हित में बिल बनाने के लिए अलग से विधानसक्षा सत्र बुलाएंगे। स्टार्टअप के लिए अलग से पैकेज की घोषणा की जाएगी। औद्योगिक नीति 19 के तहत प्रोत्साहन पैकेज 500 करोड़ व बस्तर में 1 हजार करोड़ रुपए होगा। औद्योगिक नीति में भी बदलाव किया गया। कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार राज्योत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा, लेकिन अलंकरण समारोह किए जाएंगे। वहीं वन विभाग के नाम में परिवर्तन किया गया। अब इस विभाग को वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से जाना जाएगा।

मंत्रि-परिषद के निर्णय -

1- छत्तीसगढ़ राज्य में शासकीय अथवा नैसर्गिक स्त्रोत से औद्योगिक प्रायोजन, ताप विद्युत तथा जल विद्युत परियोजनाओं के लिए जल उपयोग हेतु 16 जनवरी 2020से प्रचलित जल दरों में संशोधन प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। जिसके अनुसार भू-जल के औद्योगिक उपयोग हेतु निर्धारित जल दरों में 20 से 33 प्रतिशत तक की कमी किए जाने तथा भू-जल दरों पर प्राप्त जल कर की राशि पृथक से निर्मित किए जाने वाले भू-जल संरक्षण कोष में जमा की जाएगी। इस कोष का उपयोग भू-जल संवर्धन (रिचार्जिंग ) में किया जाएगा। स्वनिर्मित स्त्रोत की श्रेणी जिसे औद्योगिक जल दर निर्धारण संबंधी अधिसूचना में विलोपित कर दिया गया था, को मंत्री परिषद द्वारा पुनःस्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही स्वनिर्मित स्त्रोत की श्रेणी हेतु प्रचलित दर, जो कि नैसर्गिक स्त्रोत जलदर 5 रूपए प्रति घन मीटर है को कम कर 3.50 रूपए प्रति घन मीटर किया गया।

2- छत्तीसगढ राज्य औषधि पादप बोर्ड को पुर्नभाषित कर छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड के नाम से पुर्नगठित करने का निर्णय लिया गया।

3-छत्तीसगढ़ औद्योगिक भूमि एवं प्रबंधन नियम 2015 में संशोधन (अपील एवं अन्य प्रावधान) प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इससे अतिशेष भूखंडों निरस्त भूखंडों एवं बंद पड़ी इकाईयों से भूखंड का आधिपत्य वापस प्राप्त कर नए आवेदकों को आबंटन किया जा सकेगा। अर्थात पट्टे पर आबंटित औद्योगिक भूमि का उपयोग न हो पाने के प्रकरणों में भूमि के हस्तांतरण को आसान किया गया है।

4- औद्योगिक नीति 2019 -24 के तहत बायोएथनाल हेतु एमओयू हस्ताक्षरित कर 6 माह के अंदर ईकाई के उत्पादन में आने पर विशेष अर्ली बर्ड इंशेटिव देने के प्रावधान किया गया था। मंत्री परिषद ने 6 माह के स्थान पर 18 माह के अंदर इकाई के उत्पादन में आना प्रतिस्थापित किए जाने का निर्णय लिया। उद्योगों को लीज पर दी गई भूमि में उद्योग लगाने के लिए निर्धारित अवधि में एक वर्ष की वृद्धि की गई ।

5- औद्योगिक नीति 2019-24 में सशोधन करने का अनुमोदन किया गया। औद्योगिक नीति 2019-24 में अनुसूचित जनजाति/जाति वर्ग तथा स्टार्टअप के लिए स्पेशल पैकेज घोषित किया गया है। उद्योगों को विस्तार /शवलीकरण के लिए अनुदान छूट एवं रियायतों की पत्रता का अनुमोदन किया गया। सूक्ष्म उद्योगों के साथ- साथ लघु एवं मध्यम उद्योगों को भी स्थाई पूंजी निवेश अनुदान की सुविधा मिलेगी। कोर सेक्टर के उद्योगों को पूरे राज्य में विद्युत छूट की पात्रता दी गई है।

6- छत्तीसगढ़ राज्य की औद्योगिक नीति 2019-24 के अंतर्गत इस्पात (स्पांज आयरन एण्ड स्टील) क्षेत्र के मेगा/अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट में निवेश हेतु विशेष निवेश प्रोत्साहन पैकेज देने का निर्णय लिया गया। मेगा निवेषकों के लिए घोषित किए गए पैकेज में अधितम 500 करोड़ रूपए तक का निवेष प्रोत्साहन (बस्तर संभाग हेतु 1000 करोड़ तक) मान्य होगा। प्रस्तावित इकाईयों के लिए 31 अक्टूबर 2024 को अथवा उसके पूर्व व्यावसायिक उत्पादन प्रारंभ करना जरूरी होगा। 100 करोड़ रूपए का स्थाई पूंजी निवेश मद में निवेश कर व्यावसायिक उत्पादन आरंभ करने वाली नवीन इकाईयों को आर्थिक निवेश प्रोत्साहन तभी प्राप्त होगा।

7-छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य प्रसंस्करण मिशन योजना की सभी चार योजनाएं 31 अक्टूबर 2024 तक लागू करने, राज्य स्तरीय अपीलीय फोरम के गठन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। कृषि आधारित ग्रामीण उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य प्रसंस्करण मिशन में वन अधिकार अधिनियम पट्टाधारी एवं सामुदायिक तथा वन संसाधन अधिकार प्राप्त ग्रामों को विशेष प्राथमिकता दिए जाने का निर्णय लिया गया। स्पंज आयरन एवं स्टील सेक्टर के उद्योगों के लिए विशेष पैकेज घोषित। क्षेत्रवार छूट 60 प्रतिशत से 150 प्रतिशत तक देय होगी।

8- छत्तीसगढ़ शासन कार्य (आबंटन) नियम में संशोधन – वन विभाग का नाम संशोधित कर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग किए जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

9- अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण निधि- नियम 2020 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

10- मुख्यमंत्री अधोसंरचना संधारण एवं उन्नयन प्राधिकरण का गठन एवं निधि नियम 2020 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। इस प्राधिकरण के गठन का उद्देश शिक्षा स्वास्थ्य एवं आवागमन से संबंधित संरचनाओं के रख रखाव एवं उन्नययन संबंधी कार्यो के वित्त पोषण की पूर्ति है। प्रधिकरण संबंधित विभाग एवं जिला प्रशासन को आवश्यक सलाह भी देगा। मुख्यमंत्री इस प्राधिकरण के अध्यक्ष होंगे। प्राधिकरण के दो उपाध्यक्ष होंगे जो विधायकगण में से नामांकित होंगे। राज्य मंत्रीमंडल के समस्त मंत्रीगण, मुख्य सचिव, सचिव वित्त , सामान्य प्रशासन विभाग इसके सदस्य तथा मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव /सचिव प्राधिकरण के सदस्य सचिव होंगे। राज्य शासन द्वारा इस प्राधिकरण में पांच सदस्य, माननीय विधायक /समाज सेवी व विशेषज्ञ वर्ग से लिए जाएंगे।

11- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कोरोना संकट काल को देखते हुए वृहद कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा, सिर्फ राज्य अलंकरण समारोह मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयेाजित होगा।

12-यात्री वाहनों के माह सितंबर एवं अक्टूबर 2020 के देय मासिक कर में छूट शर्तों के अधीन दिए जाने का निणर्य लिया गया। अंतर्राज्यीय/ अखिल भारतीय पर्यटक परमिट तथा समस्त मंजिली यात्री वाहनों के सितंबर एवं अक्टूबर के देय मासिक कर में छूट तभी दी जाएगी। जिनके संचालकों द्वारा माह सितंबर के पूर्व अंतिम तीन माह के दौरान अपने प्रत्येक यात्री वाहनों के चालक, परिचालक हेल्पर को निर्धारित वेतन भत्ते का भुगतान किया हो अथवा उक्त भुगतान को माह दिसंबर तक अनिवार्य रूप से किए जाने का शपथ पत्र कराधान अधिकारी को प्रस्तुत करना होगा।

13- खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित को बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं से ऋणों पर शासकीय प्रत्याभूमि के पुर्नवैधानिकरण का अनुमोदन किया गया।

14- सभी सामाजों की सामाजिक संस्थाओं को रियायती दर पर अधिकतम 5000 वर्ग फुट भूमि के आबंटन के प्रावधान को संशोधित कर अब 7500 वर्ग फुट तक कर दिया गया है। जिला कलेक्टर के स्तर पर ही भूमि आबंटन की कार्रवाई की जाएगी। 15 -छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण कार्यों के ठेकों में एकीकृत पंजीयन व्यवस्था के अंतर्गत नवीन ई श्रेणी का समावेश किए जाने का निर्णय लिया गया।

16 – राज्य शासन द्वारा स्टील उद्योग को प्रतिस्पर्धा में टिके रहने के लिए राज्य शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में घोषित विशेष राहत पैकेज की वैधता जो 31 मार्च 2020 को समाप्त हो गई है, में वृद्धि एवं उर्जा प्रभार में छूट में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

17- सौर उर्जा नीति 2017-27 में संशोधन प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। जिसके अनुसार एक किलोवाट या एक किलोवाट से अधिक क्षमता के रूफटाप सोलर पावर प्लांट को ग्रिड कनेक्टिीविटी की सुविधा उपलब्घ करायी जाएगी। इसी प्रकार राज्य द्वारा केप्टिव उपयोग अथवा राज्य के भीतर या राज्य के बाहर उपभोक्ताओं/लाइसेंसी को ओपन एक्सेस के तहत बिजली बेचने हेतु एक ही स्थल पर स्थापित होने वाले पाॅवर प्लांट हेतु न्यूनतम क्षमता 500 किलोवाट एवं अधिकतम क्षमता या एमएनआरआई द्वारा राष्ट्रीय सोलर नीति, समय-समय पर संशोधित में उल्लेखित अधिकतम क्षमता के अनुरूप रहेगी।

18- राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते मंत्री परिषद ने यह निर्णय लिया कि स्कूल अभी पूर्ववत बंद रहेंगे।।

Address

Durg, Court
Durg
491001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Durg Real Facts posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Durg Real Facts:

Videos

Share

Category

Nearby media companies


Other Video Creators in Durg

Show All