Vagad News

Vagad News Hellow Dosto.... Yeh Channal humare Vagad (Dungarpur, Banswara, Udaipur) me hone wali Khabaro ke liy

02/07/2022

डूंगरपुर में शराब तस्करों से मंथली और 8 लाख 30 हजार रुपए रिश्वत मामले में नाम सामने आने के बाद डूंगरपुर एसपी सुधीर जोशी ...
01/07/2022

डूंगरपुर में शराब तस्करों से मंथली और 8 लाख 30 हजार रुपए रिश्वत मामले में नाम सामने आने के बाद डूंगरपुर एसपी सुधीर जोशी का ट्रांसफर हो गया है। उनकी जगह आईपीएस राशि डोगरा को जिले की कमान सौंपी गई है। डूंगरपुर में पहली बार महिला एसपी को लगाया गया है। आजादी के बाद यह पहला मौका है, जब डूंगरपुर में कोई महिला एसपी होगी। नई महिला एसपी के सामने पुलिस की छवि को सुधारने के साथ ही अपराधों पर अंकुश लगाने की चुनौती भी होगी।

06/02/2022
15/01/2022

Dungarpur se Ahmedabad trail Aaj se shuru,

Be careful
04/12/2021

Be careful

Vagad Dungarpur me phir se   ki dastak
02/12/2021

Vagad Dungarpur me phir se ki dastak

07/10/2021

मौके पर जुटी सैकड़ों की भीड़
बदमाशों के भागते ही व्यापारी का शोर सुनकर मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को भी दी। बाद में लोहारिया थाना प्रभारी नानालाल और जाब्ता मौके पर पहुंचा। व्यापारी राजेश से वारदात की जानकारी ली। थाना प्रभारी नानालाल ने व्यापारी राजेश से मिली जानकारी के हिसााब से बताया कि बदमाशों में एक के पास पिस्टल थी, जबकि बदमाशों ने आते ही नकदी और जेवर मांगे। बाद में राजेश को एक ओर धक्का देकर लूट की। पुलिस ने बताया कि व्यापारी के यहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। इसलिए समीप वाले सीसीटीवी खंगाल रहे हैं। एक -दो जगहों पर बदमाशों का चेहरा और गाड़ी नंबर साफ नहीं दिख रहा है। पुलिस ने बताया कि समीपवर्ती डूंगरपुर जिले की सीमा के साबला में सर्राफा व्यापारी और पिंडावल में फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में लूट हुई है। समीपवर्ती सभी थानों ने नाकेबंदी की है। तलाश कर रहे हैं।
पिंडावल टोल पर सीसीटीवी में फुटेज
शाम पौने 8 बजे करीब पुलिस को पिंडावल टोल से बदमाशों के गुजरने की सूचना मिली है। यहां बदमाश बिना किसी मास्क के थे। ऐसा बताया जा रहा है। पीडि़त राजेश के परिवार के अलावा पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों का हुलिया मिलाने के प्रयास में हैं।

22/09/2021

  ke liye Kushalgarh me निशुल्क रहने कि व्यवस्था की गई है
19/09/2021

ke liye Kushalgarh me निशुल्क रहने कि व्यवस्था की गई है

बिजली बिल हेतु किसी की भी समस्याओं के समाधान हेतु, अजमेर विद्युत वितरण द्वारा शिविर अयोजित किया जाएगा ,
07/09/2021

बिजली बिल हेतु किसी की भी समस्याओं के समाधान हेतु, अजमेर विद्युत वितरण द्वारा शिविर अयोजित किया जाएगा ,

07/08/2021

डूंगरपुर जिले के निठाउवा पुलिस थाना क्षेत्र के रींछा गांव में बुधवार सुबह बाइक सवार दाे बदमाशाें ने एक वृद्धा के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात की। वृद्धा के गले में झपट्टा कर बदमाश भागने लगे। इस वारदात के हाेते ही वृद्धा ने तुरंत बदमाशाें का पीछा किया, लेकिन बदमाश बाइक काे तेजी गति से चलाते हुए वहां से भाग गए। करीब एक लाख रुपए से अधिक का नुकसान हाे गया।

चेन स्नेचिंग की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हाे गई। पुलिस अन्य सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है। अंदेशा जताया जा रहा है कि बाइक सवार दाे बदमाश साबला से बेणेश्वर की तरफ भागे हाेंगे। सीसीटीवी फुटेज काे देखने से अंदेशा लग रहा है कि इस घटना में किसी तरह की रैकी नहीं की गई। बाइक से गुजरते समय नजर पड़ने पर चेन लूटने का प्लान बना लिया।

गुरुवार सुबह सवा 6 बजे रींछा निवासी 60 वर्षीय बसंतमाला पत्नी ऋषभलाल जैन घर के बाहर राेजाना की तरह झाडू लगा रही थी। इस दाैरान एक बाइक पर सवार दाे बदमाश आए। वह कुछ दूरी तक आगे मंदिर तक गए। इसके बाद बाइक घुमा कर खड़ी कर दी। अापस में चर्चा करने लगे। उसमे से एक व्यक्ति पैदल-पैदल महिला की तरफ आया।

दूसरा व्यक्ति धीरे धीरे बाइक चलाते हुए आगे बढ़ रहा था। महिला के गले से सोने की चेन करीबन 2.2 तोले की झपट्टा मार कर ले गए। इस घटना से महिला घबरा गई। वृद्धा ने चिल्लाते हुए करीब 15 मीटर तक पीछे दौड़ लगाई लेकिन बदमाश बाइक पर बैठ कर भाग गए। वृद्धा के चिल्लाने से आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। महिला का पति एवं परिजन भी बाहर आए।

Thanks for watching video:-
Vagad (udaipur, Banswara, Dundarpur ) ki up to date News dekhne ke liya,
Plz subcribe Kare Apka Apna Youtube channal Vagdi News
"vagdi comedy" sevak "Dungarpur "vagdi geet" "vagdi song" adivasi "vagdi bhajan" "dungarpur sagwara" "dungarpur news" "dungarpur comedy" "वागडी गीत" "वागडी कॉमेडी" "डूंगरपुर का वीडियो"
"Vagad news" डूंगरपुर "Dungarpur news" "डूंगरपुर का समाचार" "Salumber news" "Sagwara news" "Aspur news" "Vagdi news" "banswara news" "डूंगरपुर का समाचार आज का" "डूंगरपुर की कॉमेडी" "डूंगरपुर वागड़ी गीत"

21/07/2021

बांसवाड़ा डूंगरपुर जिले मे बिजली बिल है या गरीब से लूट कर रही है गहलोत सरकार | electricity bill rajasthan news

लापरवाही:मीटर नहीं फिर भी 4 हजार और बंद मोटर का 7 हजार रुपए का बिल, क्याेंकि रीडिंग नहीं लेते,

रबी की सिंचाई में किसान 4 महीने मोटर चलाते हैं, रीडिंग के बगैर इसी आधार पर 8 माह का बिल भीजिले की 75 फीसदी आबादी किसान

राज्य सरकार ने काफी साल पहले फ्लैट रेट बंद कर दिया था, उसके बाद भी यहां किसानों के खेत में लगी डीपी पर मीटर से रीडिंग नहीं लेकर कर्मचारी केवल औसत बिल ही बना रहे हैं।

जिले में वैसे खेती करने के लिए पानी की कोई कमी नहीं है फिर भी यहां के किसान केवल बुवाई के लिए मोटर से सिंचाई के केवल चार महीने नवंबर, दिसंबर, जनवरी और फरवरी में ही उपयोग करते हैं। उसके बावजूद हर महीने उसी रीडिंग के हिसाब से बिल तैयार किया जा रहा है।

गौरतलब है कि जिलेभर में किसानों काे सिंचाई के लिए माही बांध की नहराें से पानी मिलता हैं, साथ भी बारिश भी ज्यादा होती है, इसलिए सिर्फ रबी की बुवाई के समय सिंचाई के लिए पानी भूमिगत जल पर निर्भर रहना पड़ता हैं। इसके लिए जिले के 21600 किसानों के कृषि कनेक्शन ले रखे हैं। इन सबके बाद भी किसानों काे मीटर रीडिंग ना लेकर सालभर में खर्च बिजली यूनिट की जगह फ्लेट रेट में बिल दिया जाता हैं।

गढ़ी पंचायत समिति के जजन्तोदा के रहने वाले भूरालाल ने बताया कि उनका कृषि कनेक्शन पिता दया पटेल के नाम से है। दो कनेक्शन ले रखे हैं, लेकिन 10 साल से भी ज्यादा समय हो गया, आज तक कोई रीडिंग के लिए नहीं आया है। केवल फ्लैट रेट के हिसाब से बिल दिए जा रहे हैं। साल भर के 6 हजार रुपये लिए जा रहे थे, अबकी बार 17420 रुपए का बिल आया है। हम तो 3 महीने ही मोटर से सिंचाई करते हैं उसके बाद भी हर महीने फ्लैट रेट वसूला जा रहा है।

Thanks for watching video:-
Vagad (udaipur, Banswara, Dundarpur ) ki up to date News dekhne ke liya,
Plz subcribe Kare Apka Apna Youtube channal Vagdi News
"vagdi comedy" sevak "Dungarpur "vagdi geet" "vagdi song" adivasi "vagdi bhajan" "dungarpur sagwara" "dungarpur news" "dungarpur comedy" "वागडी गीत" "वागडी कॉमेडी" "डूंगरपुर का वीडियो"
"Vagad news" डूंगरपुर "Dungarpur news" "डूंगरपुर का समाचार" "Salumber news" "Sagwara news" "Aspur news" "Vagdi news" "banswara news" "डूंगरपुर का समाचार आज का" "डूंगरपुर की कॉमेडी" "डूंगरपुर वागड़ी गीत"

17/07/2021

Dungarpur se Ratlam Railway News | डुंगरपुर बांसवाड़ा रतलाम रेलवे लाइन | वागडी न्यूज

डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम नई रेल परियोजना एक बार फिर से शुरू होने वाली है। लेकिन इस परियोजना की शुरूआत इतनी आसान नहीं होगी। लेकिन पिछले 10 साल से परियोजना अटकी होने से सिर्फ इस प्रोजेक्ट की लागत 2082 करोड़ से बढ़कर 4262 करोड़ नहीं पहुंचा, बल्कि इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहित की जाने वाली जमीनों का भी बड़ा पेच फंसेगा। डूंगरपुर-बांसवाड़ा जिले में 99 गांव के लोगों से उनकी जमीनें अधिग्रहित की गई थी।

इसमें कई गांव ऐसे हैं, जिनकी जमीनों का डिमार्केशन तो कर लिया लेकिन इनको मुआवजा तय होने के बाद भी दिया नहीं गया। कुछ मुआवजा तो ऐसे थे जिनको राज्य सरकार ने अनुमोदित कर दिया लेकिन कई मुआवजे आज भी विचाराधीन है। नियम के अनुसार जो मुआवजे तय हो चुके यानी अवार्डियों की राशि अनुमोदित हो चुकी है, उनको तो 12 प्रतिशत के हिसाब से रकम का भुगतान हो जाएगा लेकिन जिन अवार्डियों की राशि अनुमोदित नहीं हुई वो तो अब निरस्त ही हो चुकी है।

ऐसे में अब जिला प्रशासन को अवार्ड बनाने में नए सिरे से मशक्कत करनी होगी। बढ़ी हुए डीएलसी की दरें भी खर्चा और बढ़ाएगी। एक मोटे अनुमान के अनुसार सरकार पर 14 करोड़ रुपए का भार और बढ़ जाएगा। बता दें, समस्त स्वीकृत अवार्ड की राशि रुपए 1अरब 54करोड़ 26लाख 14हजार 689 में से करीब 31 करोड़ 93 लाख रुपए का ही भुगतान हुआ।

राजकीय भूमि पर बने निजी भवनों की राशि का अवार्ड अभी बाकी

डूंगरपुर जिले की तहसील सागवाड़ा के 18 गांव, बांसवाड़ा तहसील के 12 गांव, कुल 30 गांव के अवार्ड जारी होना शेष है। तहसील डूंगरपुर के 2 गांव, बांसवाड़ा तहसील के 10 गांव के अवार्ड राज्य सरकार के स्तर पर अनुमोदन से शेष है। इसी तरह दोनों जिलों में राजकीय भूमि पर बने निजी भवनों की राशि का भी अवार्ड अनुमोदन से शेष है।

Thanks for watching video:-
Vagad (udaipur, Banswara, Dundarpur ) ki up to date News dekhne ke liya,
Plz subcribe Kare Apka Apna Youtube channal Vagdi News
"vagdi comedy" sevak "Dungarpur "vagdi geet" "vagdi song" adivasi "vagdi bhajan" "dungarpur sagwara" "dungarpur news" "dungarpur comedy" "वागडी गीत" "वागडी कॉमेडी" "डूंगरपुर का वीडियो"
"Vagad news" डूंगरपुर "Dungarpur news" "डूंगरपुर का समाचार" "Salumber news" "Sagwara news" "Aspur news" "Vagdi news" "banswara news" "डूंगरपुर का समाचार आज का" "डूंगरपुर की कॉमेडी" "डूंगरपुर वागड़ी गीत"

14/07/2021

Udaipur the Most Romentic place in the World | india most Romentic city udaipur | Udaipur Rajasthan

भारत का सबसे रोमांटिक शहर बना उदयपुर:दुनियाभर के 16 सबसे रोमांटिक शहरों में उदयपुर को मिला चौथा स्थान, लेकसिटी ने फिर बढ़ाया देश का मान

लेकसिटी के नाम से मशहूर उदयपुर अवधेश के साथ पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुका है। प्लेनेट डी की ट्रैवल लिस्ट द 16 मोस्ट रोमांटिक सिटिज ऑन अर्थ में भारत से उदयपुर को एकमात्र शहर के रूप में चुना गया है। इस लिस्ट में उदयपुर को पूरी दुनिया में चौथा स्थान मिला है। इसके अलावा MSN के सर्वे में दुनिया के साथ खूबसूरत देशों की सूची में भी उदयपुर ने अपना स्थान बना रखा है। इसमें झीलों के शहर उदयपुर का 12वां स्थान है। वहीं इंटरमाइल्स की सूची में दुनिया की 10 खूबसूरत शहरों की लिफ्ट में भी उदयपुर में जगह बना रखी है।

प्लेनेट डी की ओर से जारी सूची में दुनिया में सबसे रोमांटिक शहरों में पैरिस के फ्रांस को पहला स्थान मिला है। वहीं दूसरे स्थान पर इटली के वेनिस ने जगह बनाई है। इसके साथ ही तीसरे स्थान पर चीन का होग्झू शहर है। जबकि चौथे स्थान उदयपुर ने जगह बनाई है। जो इस लिस्ट में जगह बनाने वाला भारत का एकमात्र शहर बना है।

पपर्यटन विभाग की डिप्टी डायरेक्टर शिखा सक्सेना ने बताया कि उदयपुर शहर न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में अब अलग पहचान बना चुका है। लेकसिटी ने राजस्थान के साथ अब दुनियाभर में भारत का नाम रोशन किया है। जिसकी वजह उदयपुर की प्राकृतिक सौंदर्य के साथ यहां की हॉस्पिटेलिटील और स्थानीय नागरिकों की मेहमान नवाजी है। जिसका बॉलीवुड सेलिब्रिटी के साथ यहां आने वाला हर पर्यटक कायल हो जाता है।

Udaipur, Rajasthan
With its sumptuous pink-hued palaces overlooking a series of placid lakes, Udaipur in Rajasthan is probably India’s most immediately romantic city. While the lakefront has been overtaken by hotels, head to the labyrinthine backstreets to find the true heart of the city and experience the Udaipur of old, as you wind past traditional havelis and historic bazaars. Alternatively, approach the romantic Taj Lake Palace from the water and admire its irresistible old-time allure.

Where to stay: There are plenty of uber-romantic places to stay in Udaipur, many on Lake Pichola. The Amet Haveli is one of the best, built in the 18th century. The rooms have glittering lakeside views, and the restaurant and pool are sublime.

Thanks for watching video:-
Vagad (udaipur, Banswara, Dundarpur ) ki up to date News dekhne ke liya,
Plz subcribe Kare Apka Apna Youtube channal Vagdi News
"vagdi comedy" sevak "Dungarpur "vagdi geet" "vagdi song" adivasi "vagdi bhajan" "dungarpur sagwara" "dungarpur news" "dungarpur comedy" "वागडी गीत" "वागडी कॉमेडी" "डूंगरपुर का वीडियो"
"Vagad news" डूंगरपुर "Dungarpur news" "डूंगरपुर का समाचार" "Salumber news" "Sagwara news" "Aspur news" "Vagdi news" "banswara news" "डूंगरपुर का समाचार आज का" "डूंगरपुर की कॉमेडी" "डूंगरपुर वागड़ी गीत"

02/07/2021

रिटायर्ड एएसपी की सोच बनी 25 लाख गरीबों को भोजन:19 साल से जारी है सेवा का सफर, दान-पुण्य के नाम पर जुड़ चुके हैं 15 सौ ट्रस्टी, एक कील तक की होती है ऑडिट

30/06/2021

बीड़ी सिगरेट, तम्बाकू , आपके परिवार को उजाड़ सकता है इस से दूर रहे | वागडी न्यूज | हितेश सेवक खेड़ा

सिगरेट की तुलना में बीड़ी से ज्यादा नुकसान होता है। डॉक्टरों का कहना है कि बीड़ी और सिगरेट दोनों से ही कैंसर होता है। यह न केवल पीने वालों की उम्र कम करता है, बल्कि कैंसर की की ओर धकेल देता है। बीड़ी सस्ती होने के कारण ग्रामीण इलाकों में ज्यादा पी जाती है। यही वजह है कि नॉर्थ-ईस्ट इलाके में देश में सबसे ज्यादा लंग्स, ब्रेन और नेक कैंसर के मरीज हैं।

एम्स के आंकोलॉजिस्ट डॉक्टर पी. के. जुल्का ने कहा कि बीड़ी ज्यादा खतरनाक है, क्योंकि बीड़ी में कोई लाइनिंग या फिल्टर नहीं होती है, इसमें ज्यादा धुआं अंदर जाता है, जबकि सिगरेट में फिल्टर होने की वजह से धुआं कम मात्रा में बॉडी के अंदर जाता है। बीड़ी में कवरिंग नहीं होने की वजह से यह ज्यादा खतरनाक है।

पटेल चेस्ट इंस्टिट्यूट के डॉक्टर राजकुमार का कहना है कि बीड़ी और सिगरेट दोनों ही बराबर खतरनाक हैं और शायद बीड़ी, सिगरेट से ज्यादा है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि दोनों से ही कैंसर हो सकता है। डॉक्टर जुल्का ने कहा कि दोनों में तंबाकू यूज किया जाता है और दोनों में ये एक ही प्रकार के होते हैं। इसमें लगभग 44 ऐसे केमिकल्स हैं, जिसकी पहचान हो चुकी है। उन्होंने कहा इसकी वजह से लंग्स के साथ-साथ ब्रेन और गले कैंसर ज्यादा होता है। नॉर्थ-ईस्ट में बीड़ी पीने का चलन ज्यादा है, इसलिए देश में सबसे ज्यादा कैंसर के मरीज वहीं हैं।

दूसरी ओर, आंध्र प्रदेश इलाके में छुट्टा स्मोकिंग जिसमें ऊपर से तंबाकू या दूसरे पदार्थ मिलाकर पी जाती है, इसलिए वहां पर भी कैंसर के मरीज ज्यादा हैं। डॉक्टर जुल्का ने बताया कि सिख समुदाय के लोग सिगरेट या बीड़ी नहीं पीते हैं, इसलिए ब्रेन और गले का कैंसर उनमें नहीं होता है। यह सबसे बेस्ट उदाहरण है बीड़ी और सिगरेट के नुकसान से बचने का। स्मोकिंग नहीं करने वालों को ये बीमारी नहीं होती है। इससे दूर रहने पर इस बीमारी से बचा जा सकता है। अगर स्मोकिंग के साथ शराब पीते हैं, तो बीमारी और ज्यादा खतरनाक हो जाती है। डॉक्टरों का कहना है कि एक सिगरेट में 9 मिग्रा निकोटीन होता है, जो जलकर 1 ग्राम रह जाता है। निकोटीन सीधा शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाता, लेकिन यह दूसरे केमिकल के साथ रिएक्शन कर टार बनाता है। यह टार लंग्स के ऊपर परत के रूप में चढ़ जाता है और बाद में लंग्स को नुकसान करने लगता

Ci******es With Training Wheels
Bidis are referred to as "ci******es with training wheels" by health authorities. Like clove ci******es, the overall appearance and taste of this product is especially appealing to young people. They are typically tied on one or both ends with bits of colorful string and produced in a variety of flavors that appeal to kids, including chocolate, mango, vanilla, lemon-lime, mint, pineapple, and cherry.

Bidi ci******es gained popularity in the United States in the mid-1990s. Young American smokers were attracted to bidis because they were easier to obtain than traditional ci******es, provided a rush of ni****ne, were small and flavored, and looked like ma*****na joints.

By 1999, there was a call to action against bidis by state attorneys general. These officials urged Congress and federal authorities to stop the import of this toxic product geared toward children.

Bidi consumption significantly declined in February of 2014 when the U.S. Food and Drug Administration ordered four brands of bidi ci******es removed from the market: Sutra Bidis, Sutra Bidis Red, Sutra Bidis Menthol, and Sutra Bidis Red Cone. The manufacturer was unable (or unwilling) to provide documentation that proved the products do not raise new or different health concerns for the general public.

This was the first to***co ban put in place as a result of the Family Smoking Prevention and To***co Control Act1 that gives the FDA the authority to regulate to***co products was in the United States. Bidis can still be purchased online, but have lost popularity in the United States since the ban.

The Health Risks of Bidi Smoking
In some respects, bidis are actually more harmful than regular commercial ci******es produced in the U.S.

Bidi ci******es contain three to five times more ni****ne than traditional ci******es.
Bidi ci******es contain more tar and carbon monoxide than regular ci******es.
Bidi smokers breathe in higher levels of toxins, because bidis don't have chemicals added to help with combustion. Smokers must draw on a bidi cigarette more often and with more force to keep it from going out.

Thanks for watching video:-
Vagad (udaipur, Banswara, Dundarpur ) ki up to date News dekhne ke liya,
Plz subcribe Kare Apka Apna Youtube channal Vagdi News
"vagdi comedy" sevak "Dungarpur "vagdi geet" "vagdi song" adivasi "vagdi bhajan" "dungarpur sagwara" "dungarpur news" "dungarpur comedy" "वागडी गीत" "वागडी कॉमेडी" "डूंगरपुर का वीडियो"
"Vagad news" डूंगरपुर "Dungarpur news" "डूंगरपुर का समाचार" "Salumber news" "Sagwara news" "Aspur news" "Vagdi news" "banswara news" "डूंगरपुर का समाचार आज का" "डूंगरपुर की कॉमेडी" "डूंगरपुर वागड़ी गीत"

आसपुर (डूंगरपुर) उपखण्ड के खोती गांव में एक कच्चे मकान में खेल रही मासूम बच्ची की सर्प दंश से मौत हो गई। अचेतावस्था में ...
27/06/2021

आसपुर (डूंगरपुर) उपखण्ड के खोती गांव में एक कच्चे मकान में खेल रही मासूम बच्ची की सर्प दंश से मौत हो गई। अचेतावस्था में परिजन 4 साल की बच्ची को लेकर आसपुर राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने जहर बढ़ता देख हाथ खड़े कर दिए। आसपुर से उसे सागवाड़ा रैफर किया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची ने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया।

27/06/2021

Dungarpur News पूंजपुर वैक्सीन खत्म हुई निराश लोटी भीड़ | Bansawara की महिलाए Corona पड़ी भारी | Raj

वैक्सीन खत्म हुई तो निराश होकर घर लौटी भीड़
:पूंजपुर सीएचसी पर वैक्सिनेशन को लेकर जुटी थी भीड़, बेकाबू कतार को लेकर चिकित्सा स्टाफ को करनी पड़ी मशक्कत,

,,,,,,,,,,,

कोरोना की दूसरी लहर को मात देने के मामले में बांसवाड़ा की महिलाएं आगे रही हैं। महिलाओं ने फिर से साबित किया है कि वह महामारी के प्रति या तो ज्यादा जागरूक रही हैं या फिर पुरुषों की अपेक्षा उनके भीतर इम्यूनिटी ज्यादा थी।

ऐसा हम नहीं कहते बल्कि चिकित्सा विभाग के एक साल वाले महामारी के आंकड़े कह रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक महामारी ने बांसवाड़ा के कुल 128 लोगों को काल का ग्रास बनाया है। इसमें 63 प्रतिशत मौत केवल पुरुषों की हुई है। वहीं 33 प्रतिशत महिलाएं ही ऐसी थी, जिन्होंने जिंदगी के सामने हार मान ली।

26/06/2021

बांसवाड़ा कुशलगढ़ के गांव श्रेत्र में गरीब की जमीन छीन मर पीठ कर गांव से भगाया, bandwara kushalghr

22/06/2021

इंटली खेड़ा के पास car accident मे वृद्ध महिला की मौत

15/06/2021

Dungarpur पहले दिन लगे 32494 टिके | युवा, व महिलाओं ने लगाए टिके | 353 ग्राम पंचायतों हुआ टीकाकरण

समेकित प्रयास लाये रंग, एक दिन में.32 हजार 494 का हुआ वैक्सीनेषन
वेक्सीनेषन को लेकर युवाओं के साथ महिलाओं मे भी दिखा भारी उत्साह टीका
फोटो संलग्न: 1 से 6
डूंगरपुर, 14 जून/जिला कलक्टर सुरेष ओला के निर्देषन में पूरे जिले में चल रहा टीकाकरण महाअभियान में सभी स्तर पर किये गये समेकित प्रयास रंग लाये और सोमवार को एक दिन ही दिन में डूंगरपुर वासियों ने 32 हजार 474 वैक्सीनेषन करवा कर ‘कोरोना को हरायेंगा डूंगरपुर, वैक्सीनेषन करवा कर मुस्कुरायेंगा डूंगरपुर’ के संकल्प को साकार करने में बढ़चढ़ कर सहभागिता निभाई।
सोमवार को हर केन्द्र पर वैैक्सीनेषन को लेकर भारी उत्साह देखा गया। युवाओं के साथ-साथ महिलाओं ने भी टीकाकरण उत्सव में बढ-चढ के हिस्सा लिया और टीका लगवा कर स्वयं को सुरक्षित किया।
जिला कलक्टर सुरेष कुमार ओला ने बताया कि पूरे जिले में 353 ग्राम पंचायतों में एवं दो निकायों में टीकाकरण महाअभियान चलाया गया है। ऐसे में अभियान को सफल बनाने में जनप्रतिनिधियों से लेकर पीईईओ, षिक्षकों, एनएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता, राषन डीलर्स, नेहरू युवा केन्द्र, चिकित्सा विभाग, ग्रामीण पंचायती राज विभाग, हर अधिकारी-कर्मचारियों ने पूरी सक्रियता के साथ कार्य करते हुए लोगों के घर-घर जाकर वैक्सीनेषन को लेकर भ्रांतियों को दूर करते हुए वैक्सीनेषन के लिए प्रेरित किया। इन सभी की सहभागिता का ही परिणाम रहा कि सोमवार को पूरे जिले में 32 हजार 474 लोगों का वैक्सीनेषन हुआ।
युवाओं में दिखा उत्साह:
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेन्द्र कुमार परमार ने बताया कि जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देशन में 353 ग्राम पंचायत पर चलाया जा रहे कोविड टीकाकरण महा-अभियान में युवाओं में सुबह से ही उत्साह देखा गया। पहली बार 18 वर्ष के युवाओ के लिए भी टीका ग्राम पंचायत स्तर पर लगाया गया। अधिकांश केन्द्रो पर सुबह से ही युवा पंहुचने शुरू हो गए, जहॉ उनका टीकाकरण हुआ। टीकाकरण अभियान में महिलाओं ने भी स्वयं आगे आ कर टीका लगवाया।
किसी प्रकार की भ्रांति ना रखें:
डॉ परमार ने कहा कि टीके को लेकर कर किसी प्रकार का कोई भ्रम अथवा भ्रांति ना रखें। टीका पूर्णतः सुरक्षित है ,जिस तरह से वाहन चलाने पर हेलमेट हमें गंभीर चोट से बचाता है, उसी तरह से कोविड -19 का टीका हमको कोरोना वायरस के गंभीर परिणामों से बचाता है। उन्होंने आमजन से अपील कर कहा है कि सभी लोगों टीका जरूर लगवायें तथा स्वयं एवं परिवार को सुरक्षित करें।
डॉ परमार ने टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने में सहयोग करने वाले समस्त अधिकारी, कर्मचारी, धर्मगुरूओं, जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों तथा गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ धरातल स्तर तक पर कार्य कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीमों, कोर ग्रुप व आशा सहयोगनियों, सहायकों, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के संयुक्त प्रयासो से ही अभियान का सफल और सुचारू संपादन हो रहा है।

Thanks for watching video:-
Vagad (udaipur, Banswara, Dundarpur ) ki up to date News dekhne ke liya,
Plz subcribe Kare Apka Apna Youtube channal Vagdi News
"vagdi comedy" sevak "Dungarpur "vagdi geet" "vagdi song" adivasi "vagdi bhajan" "dungarpur sagwara" "dungarpur news" "dungarpur comedy" "वागडी गीत" "वागडी कॉमेडी" "डूंगरपुर का वीडियो"
"Vagad news" डूंगरपुर "Dungarpur news" "डूंगरपुर का समाचार" "Salumber news" "Sagwara news" "Aspur news" "Vagdi news" "banswara news" "डूंगरपुर का समाचार आज का" "डूंगरपुर की कॉमेडी" "डूंगरपुर वागड़ी गीत"

Address

Sabla
Dungarpur
314038

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vagad News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vagad News:

Videos

Share