DUMKA TAK

DUMKA TAK news

*जरमुंडीविधानसभा* अंतर्गत जरमुंडी प्रखंड के IGNOU ग्राउंड में करीब पिछले 15 दिन से चल रहे  मैच  के फाइनल मुकाबले में बतौ...
21/11/2022

*जरमुंडीविधानसभा*
अंतर्गत जरमुंडी प्रखंड के IGNOU ग्राउंड में करीब पिछले 15 दिन से चल रहे मैच के फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, विजेता टीम जरमुंडी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं🙏

आज दिनांक 21/11/2022 को नगर थाना दुमका के नए थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह के साथ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदिप्...
21/11/2022

आज दिनांक 21/11/2022 को नगर थाना दुमका के नए थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह के साथ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदिप्त्त मुखर्जी,उपाध्यक्ष श्री अजय दुबे सचिव नागेंद्र मंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की।थानाध्यक्ष ने विद्यालयों के छात्र/छात्राओं को अपने स्तर से प्रशासनिक मदद की आवश्यकता परने पर हर संभव सहयोग करने की बात कही।

ए० एन० कॉलेज में किया गया औषधीय पौधों का रोपण।वनस्पति विज्ञान विभाग के छात्र छात्राओं ने स्थानीय आदित्य नारायण कॉलेज की ...
15/10/2022

ए० एन० कॉलेज में किया गया औषधीय पौधों का रोपण।

वनस्पति विज्ञान विभाग के छात्र छात्राओं ने स्थानीय आदित्य नारायण कॉलेज की बोटैनिकल गार्डन में औषधीय एवं सगंध पौधों का रोपण प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में किया।इस अवसर पर वनस्पति विभागाध्यक्ष डॉ अमरनाथ सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं के द्वारा संकलित किए गए पौधों में नीम लेमन ग्रास तुलसी कालमेध गिलोय एलोबेरा सर्फगंधा सदाबहार अपराजिता अश्वगंधा आदि शामिल है।
वनस्पति विज्ञान के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर कर पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया एवं औषधि पौधों के महत्व को जाना छात्र-छात्राओं में गौरव रूपम रितेश पूजा मोनिका सलोमी अमर सोनी शिल्पी आबिदा सिद्धार्थ मुस्कान हर्ष ज्योति एवं महाविद्यालय के सभी शिक्षकेतर कर्मी शामिल थे।




*दुमका के खुटा बांध तालाब में एक बूढ़ी महिला की डूबने की बात सामने आ रही है*
15/10/2022

*दुमका के खुटा बांध तालाब में एक बूढ़ी महिला की डूबने की बात सामने आ रही है*


*Ind Vs SA 2nd ODI LIVE SCORE: रांची वनडे में टीम इंडिया की दक्षिण अफ्रीका पर 7 विकेट से धमाकेदार जीत, श्रेयस-ईशान ने बल...
10/10/2022

*Ind Vs SA 2nd ODI LIVE SCORE: रांची वनडे में टीम इंडिया की दक्षिण अफ्रीका पर 7 विकेट से धमाकेदार जीत, श्रेयस-ईशान ने बल्ले से मचाई तबाही*

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. भारतीय टीम की जीत में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन का अहम रोल रहा. श्रेयस ने जहां नाबाद शतकीय पारी खेली, वहीं ईशान किशान महज सात रन से शतक से चूक गए.

भारतीय टीम के लिए श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने शानदार पारी खेली. दोनों ने 161 रनों की शानदार पार्टनरशिप की. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अफ्रीकी टीम ने सात विकेट पर 278 रन बनाए थे. एडेन मार्करम ने 79 और रीजा हेंड्रिक्स ने 74 रनों की पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की पार्टनरशिप की. इन दोनों के अलावा डेविड मिलर ने नाबाद 35 रनों की उपयोगी पारी खेली.

*उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और वरिष्ठ सपा नेता मुलायम सिंह यादव का आज दिल्ली में निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. मुलायम स...
10/10/2022

*उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और वरिष्ठ सपा नेता मुलायम सिंह यादव का आज दिल्ली में निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. मुलायम सिंह यादव लंबे समय से बीमार चल रहे थे.*

रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे भीषण हमला किया है. यूक्रेन के मुताबिक, कीव समते अन्य शहरों पर 75 से ज्यादा मिसाइलें दागी...
10/10/2022

रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे भीषण हमला किया है. यूक्रेन के मुताबिक, कीव समते अन्य शहरों पर 75 से ज्यादा मिसाइलें दागी गईं. वहीं राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की के दफ्तर पर भी हमला किया गया. स्थानीय मीडिया का कहना है कि राष्ट्रपति का दफ्तर धमाका कर उड़ा दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस सीधा जेलेंस्की पर अटैक करना चाहता है. इसीलिए उसने सेंट्रल कीव स्थित उनके दफ्तर पर हमला किया. हालांकि इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हुई है.

DUMKA Railway station में आन्दोलन तेज़
10/10/2022

DUMKA Railway station में आन्दोलन तेज़

जामा-जामा थाना क्षेत्र के भैरवपुर गांव के पेट्रोल कांड 2 के मृतका के परिजनों को झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख एवं ...
09/10/2022

जामा-जामा थाना क्षेत्र के भैरवपुर गांव के पेट्रोल कांड 2 के मृतका के परिजनों को झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख एवं जामा विधायक सीता ने 9 लाख रूपये चेक सौंपा एवं ढांढस बंधाया।

*दुमका नोनीहाट में हुई पेट्रोल कांड पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा सांसद सुनील सोरेन*
08/10/2022

*दुमका नोनीहाट में हुई पेट्रोल कांड पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा सांसद सुनील सोरेन*

दुमका में जिंदा जलाकर मार दी गई अंकिता और मारूति की चिता की तपिश अभी शांत भी नहीं पड़ी थी कि लोहरदगा में एक सनकी पिता ने...
08/10/2022

दुमका में जिंदा जलाकर मार दी गई अंकिता और मारूति की चिता की तपिश अभी शांत भी नहीं पड़ी थी कि लोहरदगा में एक सनकी पिता ने इंसानियत की हद लांघ दी. उसने अपनी चार साल की मासूम बेटी को जिंदा जला दिया . करीब 65 फीसदी झुलस चुकी मासूम रिम्स में जिंदगी की जंग लड़ रही है. आरोपी पप्पू तूरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कहा जा रहा है कि इस घटना को रोका जा सकता था, लेकिन पुलिस की लापरवाही की वजह से ये लोहरदगा अग्निकांड हुआ.


Good News
08/10/2022

Good News

*दुमका:-**पेट्रोल कांड 2, आरोपी राजेश राउत को दुमका पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में किया प्रस्तुत, भेजा गया जेल, गुर...
08/10/2022

*दुमका:-*
*पेट्रोल कांड 2, आरोपी राजेश राउत को दुमका पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में किया प्रस्तुत, भेजा गया जेल, गुरुवार की देर रात राजेश ने सोई अवस्था में युवती को किया था आग के हवाले, जारमुंडी थाना क्षेत्र का मामला।*


श्री बाबा बासुकीनाथ मां पार्वती कार्तिक जी गणेश जी का नाम ले कर में यह फेसबुक पेज का पहला पोस्ट कर रहा हूं। बाबा बासुकीन...
08/10/2022

श्री बाबा बासुकीनाथ मां पार्वती कार्तिक जी गणेश जी का नाम ले कर में यह फेसबुक पेज का पहला पोस्ट कर रहा हूं। बाबा बासुकीनाथ हम सब दुमका ज़िला के सभी लोगों की मनोकामना पूर्ण करे सभी को सुरक्षित रखें।

Address

Dumka
814101

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DUMKA TAK posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Dumka media companies

Show All

You may also like