Dumka Updates

Dumka Updates दुमका की हर छोटी बड़ी खबर सबसे पहले दुमका अप्डेट्स में देखें

झारखंड के दुमका में पेट्रोल छिड़ककर अंकिता को जिंदा जलानेवाले दोनों दोषियों को उम्रकैद की सजाझारखंड की उपराजधानी दुमका क...
28/03/2024

झारखंड के दुमका में पेट्रोल छिड़ककर अंकिता को जिंदा जलानेवाले दोनों दोषियों को उम्रकैद की सजा

झारखंड की उपराजधानी दुमका के जरूवाडीह में 17 वर्षीया नाबालिग अंकिता को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला देनेवाले चर्चित पेट्रोलकांड में अदालत ने गुरुवार को सजा के बिंदु पर सुनवाई की. प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो रमेश चंद्रा की अदालत ने दोषी शाहरुख हुसैन और मो नईम अंसारी उर्फ छोटू को उम्रकैद की सजा सुनायी. ये मामला अगस्त 2022 का है. 19 मार्च को अदालत ने दोनों आरोपियों को दोषी करार दिया था.

दुमका जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह पोक्सो न्यायालय के विशेष न्यायाधीश रमेश चंद्रा की अदालत में 4 बजे से सजा के बिंदु पर सुनवाई शुरू हुई. इससे पहले 3.16 बजे मृतका की बहन और जीजा कोर्ट पहुंच गए थे. उसके पहले पिता भी कोर्ट पहुंच गए थे. ठीक 3.58 बजे सेंट्रल जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों की पेशी 4 बजे हुई. जेल से हाथ उठाकर दोनों ने बारी-बारी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. बता दें कि दुमका पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और सेंट्रल जेल में दोनों बंद थे. मुख्य आरोपी शाहरुख हुसैन और उसके सहयोगी मोहम्मद नईम और छोटू की गुरुवार को दुमका की अदालत में पेशी हुई. सजा के बिंदु पर सुनवाई के बाद अदालत ने सजा सुनायी. दुमका की अदालत में इस मामले में स्पीडी ट्रायल चला था. कुल 51 लोगों की गवाही हुई थी. इसके बाद अदालत ने दोनों आरोपियों को दोषी करार दिया था.

रोटी बैंक दुमका द्वारा प्रथम वार्षिक उत्सव सम्मान समारोह का आयोजन किया गयारोटी बैंक दुमका द्वारा आज प्रथम वार्षिक उत्सव ...
18/10/2023

रोटी बैंक दुमका द्वारा प्रथम वार्षिक उत्सव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

रोटी बैंक दुमका द्वारा आज प्रथम वार्षिक उत्सव का सामान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति प्रोफेसर विमल प्रसाद सिंह संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करने में डॉ मनीष भारती, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त जतिन कुमार , डॉ श्वेता स्वराज, वेस्टर्न इंग्लिश प्राचार्य अजय दुबे ,राजेश झा, रेशमा बेसरा ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रचलित कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि ,विशेष अतिथि एवं मंच पर अतिथियों को पौधा एवं मोमेंटो देकर जतिन कुमार एवं डॉक्टर श्वेता स्वराज के द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया.वेस्टर्न इंग्लिश के छात्र-छात्राएं के द्वारा संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया.सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका कुलपति मुख्य अतिथि के रूप में डॉ विमल सिंह ने कहा कि जतिन कुमार जैसे समाजसेवी प्रेरणा लेने की जरूरत है कि इतने कम उम्र मे जुनून से काम करते हैं और युवाओं को प्रेरित करते हैं. विशेष अतिथि के रूप में डॉ मनीष भारती ने कहा जीवन में सकारात्मक विचार और सेवा भावना के साथ समाज उद्यान में अपना योगदान देने हेतु सदैव तत्पर रहना यह आज की युवाओं में जुनून है।रोटी बैंक दुमका के संस्थापक जतिन कुमार समाज के लिए तत्पर खड़े रहते हैं।रोटी बैंक के सदस्य को मोमेंट ,सर्टिफिकेट एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. दुमका के मान बढ़ाने के लिए रेशमा बेसरा को अंग वस्त्र एव मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। रोटी बैंक के संस्थापक जतिन ने कहा कि प्रत्येक रविवार को रेलवे स्टेशन ,बस स्टेशन, नेत्रहीन आवासीय विद्यालय, गोद लिए हुए गांव लगातार 1 साल से भोजन खिला रहे हैं आगे प्रयास हो जो प्रत्येक दिन खिलाने की कोशिश दुमका नगर वासियों के सहयोग से यह भी प्रयास आगे चलेगा. कार्यक्रम के मंच संचालन वेस्टर्न इंग्लिश के शिक्षक राजेश एवं कार्यक्रम के धन्यवाद ज्ञापन अभिषिकता दास ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर मनीष भारती रेशमा बेसरा, डॉक्टर श्वेता स्वराज,जतिन दीपक गुप्ता , कार्मिला करकट्टा,अभिषिकता दास, अभिषेक रंजन, बुलंदर यादव, विकास ठाकुर एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे.

दुमका के लिए बेहद दुःखद खबर कौन बनेगा करोड़पति में भाग ले चुके दुमका के श्याम राज का निधन। श्याम राज का अचानक तबियत खराब ...
14/12/2022

दुमका के लिए बेहद दुःखद खबर

कौन बनेगा करोड़पति में भाग ले चुके दुमका के श्याम राज का निधन। श्याम राज का अचानक तबियत खराब होने के बाद उन्हें फूलो झानो मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

दुमका के गर्ल्स हॉस्टल में फटा गैस सिलेंडर, 30 छात्राएं झुलसीदुमका के करहलबिल मोहल्ला स्थित एसपी कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल में...
25/11/2022

दुमका के गर्ल्स हॉस्टल में फटा गैस सिलेंडर, 30 छात्राएं झुलसी

दुमका के करहलबिल मोहल्ला स्थित एसपी कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल में खाने बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से आग लग गयी। जिसमें 30 छात्राओं के झुलस जाने की खबर आ रही है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार जब एक छात्रा छोटे एलपीजी सिलेंडर से खाना बना रही थी तभी सिलेंडर फट गया। आग से 30 छात्रों के झुलसने की खबर आ रही है। छात्राओं को आनन-फानन में फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।
इस घटना के बाद पूरा कमरा जल गया है। बता रहे हैं कि छात्राओं के सामान के साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट तक जल गये। अगलगी के बाद एसडीओ महेश्वर महतो और नगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। हालात का जायजा लिया।

बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार पर साधा निशाना

इस घटना के बाद झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने ट्विट कर लिखा- ‘राज्य सरकार की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। दुमका (शिवपहाड़) गिधनीपहाड़ी स्थित कल्याण विभाग के 20 छात्राओं के क्षमता वाले छात्रावास, जहां 20 छात्राओं की क्षमता वाले छात्रावास में 40 छात्राएं रही रही थीं। छोटे सिलेंडर से खाना बनाने के दौरान आग लगी।’

छठ की छटा 2022Dumka Updates
30/10/2022

छठ की छटा 2022Dumka Updates

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और वरिष्ठ सपा नेता मुलायम सिंह यादव का आज दिल्ली में निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. मुलायम सि...
10/10/2022

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और वरिष्ठ सपा नेता मुलायम सिंह यादव का आज दिल्ली में निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. मुलायम सिंह यादव लंबे समय से बीमार चल रहे थे.


दुमका पेट्रोल कांड : MARUTI के परिजनों ने दुमका-हंसडीहा रोड में नोनीहाट के पास शव के साथ किया सड़क जाम आरोपी राजेश राउत क...
08/10/2022

दुमका पेट्रोल कांड : MARUTI के परिजनों ने दुमका-हंसडीहा रोड में नोनीहाट के पास शव के साथ किया सड़क जाम आरोपी राजेश राउत को फांसी देने की मांग

दुमका जिले में हुए पेट्रोल कांड जिसमे घर में घुसकर एक युवती को जिन्दा जला दिया गया था उस मामले में आज जान गंवाने वाली मारुति (MARUTI )की हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों और परिजनों ने दुमका-हंसडीहा रोड में नोनीहाट के पास शव के साथ जाम कर किया है और घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

विरोध प्रदर्शन और सड़क जाम के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बाधित है तो वहीं इसके कारण बड़ी संख्या में पुलिस जवानों और अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है. पूरा नोनीहाट पुलिस छावनी में तब्दील नजर आ रही है. शादी से इंकार करने के कारण मारूति की उसके कथित सनकी प्रेमी ने पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया था और बेहद गंभीर स्थिति में उसे रांची के रिम्स के लिए भेजा गया था।

लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में उबाल है और लोग गिरफ्तार आरोपी राजेश राउत को फांसी देने की मांग कर रहे हैं.

दुमका पेट्रोल कांड में जली लड़की की रिम्स में मौत, सनकी प्रेमी ने किया था आग के हवालेदुमका में पेट्रोल कांड में जली लड़क...
07/10/2022

दुमका पेट्रोल कांड में जली लड़की की रिम्स में मौत, सनकी प्रेमी ने किया था आग के हवाले

दुमका में पेट्रोल कांड में जली लड़की की मौत हो गई है। वह 70 प्रतिशत तक जल चुकी थी। रिम्स पहुंचने के बाद ही पीड़िता मारुति की मौत हो गई है। बता दें कि प्रेम प्रसंग में लड़की को पट्रोल डालकर जलाया गया है। आरोपी राजेश राउत को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामले की छानबीन कर रही जरमुंडी एसडीपीओ शिवेन्द्र ने बताया कि आरोपी राजेश राउत को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिला प्रशासन के द्वारा पीड़िता का बेहतर इलाज के लिए एक लाख रुपया उपलब्ध कराया गया। वहीं, झुलसी युवती को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेजा गया है।

क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार मृतका का नाम मारुति कुमारी है। वहीं आरोपी का नाम राजेश राउत है।दोनों के बीच 2019 से दोस्ती थेी। इसी बीच फरवरी 2022 में राजेश की शादी हो गई। उसके बाद मारुती के घरवालों भी उसकी शादी के लिए वर की तलाश कर रहे थे। लेकिन राजेश का कहना था कि मैं तुमसे शादी करूंगा अगर तुम शादी नहीं करोगी तो तुम्हें दुमका में हुए पेट्रोल कांड की तरह जला कर मार डालूंगा। इसी क्रम में बीती रात यह घटना घटी राजेश मारुति के घर में दरवाजा तोड़कर प्रवेश कर गया और उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। बता दें कि राजेश रामगढ़ थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव का रहने वाला है।

बीते 23 अगस्त को भी दुमका शहर में 16 साल की छात्रा के साथ यह घटना घटी थी। दरअसल, अंकिता नाम की लड़की के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर जलाने की कोशिश की गई थी और इलाज के दौरान उसकी मौत भी हो गई थी। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि फिर से यह घटना शहर में घटी है।

दुमका में फिर शादी से किया इंकार तो प्रेमी ने प्रेमिका को पेट्रोल से जलाया,गिरफ्तारदुमका में एक बार फिर पेट्रोल डालकर यु...
07/10/2022

दुमका में फिर शादी से किया इंकार तो प्रेमी ने प्रेमिका को पेट्रोल से जलाया,गिरफ्तार

दुमका में एक बार फिर पेट्रोल डालकर युवती को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है। इस घटना में युवती बुरी तरह जल गई है। मामला जरमुंडी थाना के भालकी गांव (Bhalki village of Jarmundi police station) का है। यहां रहने वाली मारुति कुमारी (maruti kumari) को उसके शादीशुदा प्रेमी राजेश राउत (Rajesh Raut) ने बीती रात पेट्रोल डालकर जला दिया। गंभीर स्थिति में लड़की को फूलों झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (Phool Jhano Medical College Hospital) में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स (RIIMS) रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही SDOP,DSP,थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए है।
2019 में हुई थी दोस्ती
मिली जानकारी के अनुसार मारुति कुमारी और राजेश राउत 2019 से दोस्त थे। साल 2022 के फरवरी में राजेश की शादी हो गई। उसके बाद मारुती के घरवालों भी उसकी शादी के लिए वर की तलाश कर रहे थे। लेकिन राजेश का कहना था कि मैं तुमसे शादी करूंगा अगर तुम शादी नहीं करोगी तो तुम्हें दुमका में हुए पेट्रोल कांड की तरह जला कर मार डालूंगा। इसी क्रम में बीती रात यह घटना घटी राजेश, मारुति के घर में दरवाजा तोड़कर प्रवेश कर गया और उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। बता दें कि राजेश रामगढ़ थानाक्षेत्र के महेशपुर गांव का रहने वाला है।
मामले की छानबीन कर रही जरमुंडी एसडीपीओ शिवेन्द्र ने बताया कि आरोपी राजेश राउत को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिला प्रशासन के द्वारा पीड़िता का बेहतर इलाज के लिए एक लाख रुपया उपलब्ध कराया गया। वहीं, झुलसी युवती को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेजा गया है।

23 अगस्त को दुमका की अंकिता पर पेट्रोल छिड़क कर गया था जलाया
बता दें कि बीते 23 अगस्त को भी दुमका शहर में 16 साल की छात्रा के साथ यह घटना घटी थी। दरअसल, अंकिता नाम की लड़की के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर जलाने की कोशिश की गई थी और इलाज के दौरान उसकी मौत भी हो गई थी। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि फिर से यह घटना शहर में घटी है।

झारखंड वासियों और दुमका के लिए खुशखबरी दिनांक 1 अक्टूबर से झारखंड पीजीटी कोर्स के लिए नए एप्पलीकेशन PRE ACADEMY की शुरुव...
30/09/2022

झारखंड वासियों और दुमका के लिए खुशखबरी दिनांक 1 अक्टूबर से झारखंड पीजीटी कोर्स के लिए नए एप्पलीकेशन PRE ACADEMY की शुरुवात की जा रही है। इस एप्लीकेशन में झारखंड पीजीटी इंग्लिश के लिए लाइव क्लासेस के माध्यम से पढ़ाया जाएगा यह एप्पलीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध है

इस एप्पलीकेशन में E. Book जिनमे झारखंड पीजीटी हिंदी के साथ साथ
Current affairs की पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध मिलेंगे

जानकारी के लिए संपर्क नंबर
06434355593, 9155124605

जिंदादिली की उनकी कायल शायद मौत भी रही होगीसहमती रही नजदीक उनके आने को, पर संसार के नियम से मजबूर हुई होगी...बहुत लड़ी म...
21/09/2022

जिंदादिली की उनकी कायल शायद मौत भी रही होगी
सहमती रही नजदीक उनके आने को, पर संसार के नियम से मजबूर हुई होगी...

बहुत लड़ी मुस्कराहटों ने जंग पर शायद किस्मत से हार गई होगी
जमाना खिलखिलाया जिसके अंदाज पर, उसकी विदाई पर रोई आज मौत भी होगी....!!😢😢

विनम्र श्रध्दांजलि हास्य सम्राट को...!🙏🙏💓

भाजपा पिछड़ी जाति मोर्चा दुमका के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजनभारतीय जनता पार्टी पिछड़...
18/09/2022

भाजपा पिछड़ी जाति मोर्चा दुमका के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन

भारतीय जनता पार्टी पिछड़ी जाति मोर्चा के द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को पंचायत भवन, सरूवा, दुमका में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व कल्याण मंत्री डॉ० लुईस मरांडी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० आर० के० ठाकुर, जिला प्रभारी पवन यादव एवं भाजपा पिछड़ी जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष पिंटू साह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। शिविर में काफी संख्या में मरीज उपस्थित होकर अपना ईलाज कराते दिखे। इस कार्यक्रम में श्याम सुंदर मंडल, देवराज मंडल, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, जिला मंत्री मुकेश कुमार, नगर अध्यक्ष प्रकाश धीबर, मीडिया प्रभारी नरेश कुमार, प्रेम साह के साथ-साथ बड़ी संख्या ग्रामीण स्वास्थ्य लाभ लेने जुटे।

14/09/2022
जवाहर नवोदय विद्यालय हंसडीहा में 8वीं के छात्र ने की आत्महत्या, कारणों का नहीं चल सका पता   दुमकाः  जवाहर नवोदय विद्यालय...
12/09/2022

जवाहर नवोदय विद्यालय हंसडीहा में 8वीं के छात्र ने की आत्महत्या, कारणों का नहीं चल सका पता

दुमकाः जवाहर नवोदय विद्यालय हंसडीहा 8वीं में पढ़ने वाले 15 वर्षीय छात्र चंदन कुमार सिंह ने अपने हॉस्टल में आत्महत्या (8th student commits su***de) कर ली. चंदन कुमार सिंह दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के मण्डलडीह गांव का रहने वाला था. घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना के बाद विद्यालय में गम का माहौल है. विद्यालय के एक टीचर का कहना है कि जांच के बाद घटना के पीछे की सच्चाई सामने आएगी.

जानकारी के अनुसार निर्मल सिंह का 15 वर्षीय बेटा जवाहर नवोदय विद्यालय हंसडीहा में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था. आठवीं का छात्र चंदन सिंह दिन भर विद्यालय में चल रहे दो दिवसीय रीजनल फुटबॉल प्रतियोगिता को देखने मैदान में अपने दोस्तों के साथ था. इस बीच वह अकेले मैदान से हॉस्टल आ गया और रस्सी के सहारे पंखे में झूल गया. खेल खत्म होने के बाद जब सभी विद्यार्थियों की असेंबली के दौरान गिनती होने लगी , तब वह नहीं दिखा तो उसकी खोजबीन हुई. इधर जब हॉस्टल के अन्य छात्र अपने अपने कमरे की ओर पहुंचे तो देखा कि चंदन पंखे के सहारे झूल रहा है. आनन फानन में नीचे उतारकर सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और प्राचार्य से घटना की सारी जानकारी ली. अभी आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

दुमका विधायक  बसंत सोरेन आज दुमका के जरूवाडीह की पीड़िता अंकिता के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान विधायक सोरेन ने पीड़ि...
11/09/2022

दुमका विधायक बसंत सोरेन आज दुमका के जरूवाडीह की पीड़िता अंकिता के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान विधायक सोरेन ने पीड़िता की बड़ी बहन को नियुक्ति पत्र देकर उनके दुख को कम करने का प्रयास किया। अवसर पर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

बेहतरीन परीक्षा परिणाम पर सम्मानित किए गए शिक्षक अमितेश जायसवालदुमका: माध्यमिक परीक्षा में छात्र-छात्राओं के द्वारा शत-प...
09/09/2022

बेहतरीन परीक्षा परिणाम पर सम्मानित किए गए शिक्षक अमितेश जायसवाल

दुमका: माध्यमिक परीक्षा में छात्र-छात्राओं के द्वारा शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने पर उच्च विद्यालय दलाही के शिक्षक सम्मानित हुए। अंग्रेजी विभाग के शिक्षक अमितेश प्रकाश को नीति आयोग से संबद्धता प्राप्त राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। उच्च विद्यालय दलाही से इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा में कुल 158 छात्र शामिल हुए थे। जिसमें सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। गुरुवार को दलाही में आयोजित सम्मान समारोह में संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अमित पटवारी और जिला अध्यक्ष नीरज नाग मुख्य रूप से उपस्थित थे। शिक्षक अमितेश प्रकाश सम्मानित किए जाने पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के अलावा शिक्षकों में हर्ष व्याप्त हैं। सभी ने उन्हें बधाई दी है। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य काशीनाथ महतो, सहायक शिक्षक भावेश राणा, इमामुद्दीन अंसारी, अरविंद सोरेन, उषा किरण मुर्मू, निकेत हेंब्रम, शिवलाल मोहली सहित अन्य उपस्थित थे।

दुमका में फिर मिली पेड़ से लटकती ला'श, हत्या की आशंकादुमका नगर थाना क्षेत्र के न्यू बांध पाड़ा में इसबार एक नाबालिग लड़के...
07/09/2022

दुमका में फिर मिली पेड़ से लटकती ला'श, हत्या की आशंका

दुमका नगर थाना क्षेत्र के न्यू बांध पाड़ा में इसबार एक नाबालिग लड़के का पेड़ से लटकती लाश बरामद हुई है। जिसके बारे में बताया जा रहा है कि वह दसवीं का छात्र था। परिवार वालों ने बताया कि सुबह 10 बजे वह नाश्ता करके निकला था, जब बहुत देर तक वापस नहीं आया तो हम उसे ढुंढने निकले, बच्चे को ढ़ुंढते परिजन वहां पहुंचे जहां वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ बैठा करता था। वहीं एक पेड़ से झूलता उसका शव बरामद किया गया है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं
वहीं आस-पास के लोगों का भी कहना है कि नाबालिग की हत्या हुई है, क्योंकि शव के दोनों पैर पूरी तरह जमीन से सटे है। परिजनों का कहना है कि हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जांच के लिए पहुंचे नगर थाना क्षेत्र के एएसआई ध्रुव मिश्रा ने बताया कि परिजनों के कहने पर जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। बता दें कि इनदिनों दुमका पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। पहले तो यहां अंकिता नाम की नाबालिग की हत्या कर दी गई, उसके बाद एक और नाबालिग लड़की की हत्या कर उसे पेड़ से टांग दिया गया।

दुमका पूरी तरह से बंद दुधानी चौक, फुलों झानो चौक,एसपी कालेज, शिवपहाड़,सहित पुरे दुमका के विभिन्न चौक चौराहे जाम किया गया...
05/09/2022

दुमका पूरी तरह से बंद दुधानी चौक, फुलों झानो चौक,एसपी कालेज, शिवपहाड़,सहित पुरे दुमका के विभिन्न चौक चौराहे जाम किया गया । आदिवासी नाबालिग हत्या के विरोध में है दुमका बंद

05/09/2022

आज दुमका सहित संथाल परगना बंद, नाबालिग लड़कियों की हत्या से नाराज आदिवासी और अन्य संगठनों ने किया बड़ा ऐलान

04/09/2022

संताल-आदिवासियों के दुश्मन जिहादी DSP नूर मुस्तफ़ा की गिरफ़्तारी से कम कुछ भी स्वीकार्य नहीं- बाबूलाल मरांडी

04/09/2022

नाबालिग युवती का यौन शोषण कर हत्या करने मामले में CWC की टीम पहुँचे पीड़िता के घर रानेश्वर, परिवार दे मिलने के बाद क्या कुछ कहा सुनिए...

Dumka R**e Case: दुमका में फिर हुई हैवानियत, नाबालिग से किया बलात्कार, फिर पेड़ से लटकी मिली लाशदुमका में पिछले हफ्ते शा...
04/09/2022

Dumka R**e Case: दुमका में फिर हुई हैवानियत, नाबालिग से किया बलात्कार, फिर पेड़ से लटकी मिली लाश

दुमका में पिछले हफ्ते शाहरुख नाम के एक युवक ने 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 19 साल की दुमका की बेटी अंकिता को जिंदा जला दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना का गम और गुस्सा अभी शांत भी नहीं हुआ था कि दुमका से ही एक और जघन्य अपराध सामने आया है। दुमका में एक और लड़की को हैवानियत का शिकार होना पड़ा। ये लड़की नाबालिग बताई जा रही है। इतना ही नहीं बलात्कार के बाद लड़की का शव एक पेड़ से लटका मिला। इसके पहले गुरुवार को तालझारी में एक महिला का अधजला शव बरामद हुआ था। झारखंड से लगातार आ रही ऐसी घटनाओं पर भाजपा नेता बाबू लाल मरांडी ने सोरेन सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी ने सोरेन सरकार को घेरा
इस घटना को लेकर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया। मरांडी ने ट्वीट किया, "दुमका से यह खबर खून खौला देने वाली है। आरोप है कि इस आदिवासी युवती को कल अरमान अंसारी नाम के युवक ने बलात्कार के बाद हत्या कर पेड़ पर लटका दिया है? अरमान की गिरफ़्तारी हो गई है। और कितनी आदिवासी युवतियां ऐसे दरिंदों का शिकार होगी झारखंड में?" मरांडी ने अगले ट्वीट में सोरेन सरकार पर हमला करते हुए लिखा, "जेहादी एक संताल आदिवासी लड़की का रेप कर लाश लटका गए वो भी दुमका में ही। किसको बचा रहे हैं आप हेमंत सोरेन? शर्म करिये। आप और आपकी पुलिस जितना भी छुपा लें, हम इंसाफ़ दिलाएंगे।"जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के श्रीअमड़ा में पेड़ से लटकता एक किशोरी का शव मिला। इस लड़की की उम्र 14-15 साल के आस-पास बताई जा रही है। लड़की आदिवासी समुदाय की बताई जा रही है। मृतक लड़की रानेश्वर थाना इलाके के रंगलिया पंचायत की थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। शनिवर सुबह श्रीअमड़ा गांव के कुछ लोग रास्ते से गुजरे तो उनकी नजर पेड़ से लटक रहे किशोरी के शव पर पड़ी। इसकी फौरन पुलिस को सूचनी दी गई, जिसके बाद यूनिवर्सिटी थाना प्रभारी सुजीत उरांव मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।
प्रेम जाल में फंसाया, गर्भवती हुई तो रेप कर मार दिया
सूत्रों ने बताया कि रंगलिया के कोचीया डगाल की रहने वाली युवती दुमका के जामा स्थित अपनी मौसी के घर काम करती थी। इस दौरान अरमान अंसारी नाम के एक मुस्लिम युवक से उसे प्रेम हो गया। प्रेम जाल में फंसकर लड़की गर्भवती हो गई। जब लड़की ने आरोपी अरमान पर शादी का दबाव बनाया तो उसने साजिश के तहत लड़की को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 376, 302 समेत पॉस्को एक्ट और SC-ST एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी अरमान को गिरफ्तार कर लिया है। डीआईजी सुदर्शन मंडल ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई।

दुमका में ये क्या हो रहा है फिर से एक और दिल दहलाने वाली वारदात, नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या
03/09/2022

दुमका में ये क्या हो रहा है फिर से एक और दिल दहलाने वाली वारदात, नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या

सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत इन 9 लोगों पर देवघर में प्राथमिकी दर्ज, जानें क्या है मामलादेवघर: देवघर पुलिस ने ग...
03/09/2022

सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत इन 9 लोगों पर देवघर में प्राथमिकी दर्ज, जानें क्या है मामला

देवघर: देवघर पुलिस ने गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी, एयरपोर्ट डायरेक्टर संदीप ढिंगरा, पायलट समेत नौ पर वायुयान सुरक्षा मानक के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी एयरपोर्ट के सुरक्षा प्रभारी डीएसपी सुमन आनंद के बयान पर दर्ज करायी गयी है. मामला 31 अगस्त का है. आरोप लगाया गया है कि इस दिन शाम 5.25 बजे चार्टर्ड प्लेन के यात्री सांसद डॉ निशिकांत दुबे, सांसद मनोज तिवारी, भाजपा नेता कपिल मिश्रा सहित अन्य और उन्हें छोड़ने आये लोग एयरपोर्ट पहुंचे. सभी यात्रीगण प्लेन के अंदर चले गये. कुछ देर बाद प्लेन का दरवाजा खुला और पायलट नीचे उतरे.पायलट एटीसी की तरफ गये. डीएसपी ने कहा है कि जब वह एटीसी के कंट्रोल रूम में पहुंचे, तो डायरेक्टर संदीप ढिंगरा व पायलट पहले से ही मौजूद थे. वहां पायलट एटीसी कर्मियों पर दबाव डाल रहे थे कि चार्टर्ड प्लेन को उड़ान का क्लीयरेंस दिया जाये. कुछ ही देर बाद सांसद डॉ निशिकांत दुबे व मनोज तिवारी समेत चार लोग एटीसी रूम में पहुंच गये. डीएसपी का आरोप है कि उक्त लोगों ने जल्द क्लीयरेंस देने दबाव बनाया.डीएसपी ने आवेदन में कहा है कि एयरपोर्ट के संचालन के सुरक्षा मानकों का उक्त लोगों ने उल्लंघन करते हुए एटीसी में प्रवेश किया. नाइट ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध न होने के बावजूद एटीसी क्लीयरेंस के लिए दबाव बनाया.डीएसपी ने एफआइआर में कहा है कि देवघर में नाइट टेकऑफ व लैंडिंग अथवा आइएफअार सुविधा नहीं है. एक सितंबर को सीसीटीवी की जांच में मुकेश पाठक, देवता पांडेय व पिंटू तिवारी का एटीसी बिल्डिंग में प्रवेश पाया गया. डायरेक्टर संदीप ढिंगरा ने अपने कर्त्वय के प्रति लापरवाही की व यात्रियों को अप्रत्यक्ष रूप से एटीसी में रूम में प्रवेश करने का समर्थन किया.

दुमका जिला बार एसोसिएशन ने लिया फैसला, दुमका के अधिवक्ता नहीं करेंगे शाहरुख हुसैन और मो नईम के केस की पैरवीदुमका की बेटी...
01/09/2022

दुमका जिला बार एसोसिएशन ने लिया फैसला, दुमका के अधिवक्ता नहीं करेंगे शाहरुख हुसैन और मो नईम के केस की पैरवी

दुमका की बेटी बेटी पर पेट्रोल डालकर हत्या करने वाले शाहरुख हुसैन और मो नईम के केस की पैरवी दुमका के अधिवक्ता नहीं करेंगे। गुरुवार के दिन यह निर्णय दुमका जिला बार एसोसिएशन की बैठक में लिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव राकेश कुमार यादव ने बताया कि गुरुवार को कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया है कि इस जघन्य अपराध करने वाले शाहरुख हुसैन और मो नईम का केस कोई वकील नहीं लड़ेंगे।

01/09/2022

दुमका में एक सरकारी स्कूल के 9वीं क्लास के स्टूडेंट्स ने अपने टीचर और स्कूल के दो स्टाफ को पेड़ से बांधा और उनकी पिटाई कर दी, वीडियो हुआ वायरल.. देखिए

तुरंत सुनवाई के लिए अंकिता का केस स्पेशल कोर्ट में किया गया ट्रांसफरअंकिता हत्याकांड का केस को सीजेएम दुमका की अदालत से ...
01/09/2022

तुरंत सुनवाई के लिए अंकिता का केस स्पेशल कोर्ट में किया गया ट्रांसफर

अंकिता हत्याकांड का केस को सीजेएम दुमका की अदालत से ट्रांसफर कर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायालय प्रकाश चंद्रा की अदालत में ट्रांसफर कर दिया गया है। केस में त्वरित सुनवाई हो इसलिए ऐसा किया गया है। इस मामले में दो आरोपियों शाहरुख और नईम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले में दुमका नगर थाना में भारतीय दंड विधान की धारा 302,34 और 120 बी और पॉक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत प्राथमिकी (कांड संख्या 200/22) दर्ज की गई है। इस केस से जुड़े सभी दस्तावेज भी विशेष अदालत में भेज दिए गए।

01/09/2022

अंकिता हत्याकांड के दोनों आरोपियों शाहरुख हुसैन और मो.नईम उर्फ छोटू अब सारे घटनाक्रम से पर्दा उठाएंगे. दरअसल मामले की जांच कर रही पुलिस ने दोनों को 72 घंटे के रिमांड पर ले लिया है. इस मामले की जानकारी जिले के एसपी अंबर लकड़ा ने दी. एसपी ने बताया कि शाहरुख हुसैन और मो. नईम को पूछताछ के लिए आज से 72 घंटे के लिए हमने रिमांड पर लिया है.

 #अंकिता के घर पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग की दो सदस्यीय टीमदुमका:-  #अंकिता हत्याकांड को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की द...
31/08/2022

#अंकिता के घर पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग की दो सदस्यीय टीम

दुमका:- #अंकिता हत्याकांड को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की दो सदस्यीय टीम बुधवार को दिल्ली से दुमका पहुंची. आयोग की टीम अंकिता के परिजनों से मिलने के बाद झारखंड के डीजीपी से रांची में मुलाकात करेगी. डीजीपी से मुलाकात के बाद टीम अपनी रिपोर्ट आयोग को सौपेगी.आयोग की दो सदस्यीय टीम में राष्ट्रीय महिला आयोग की अंडर सेक्रेटरी शिवानी डे और आयोग की लीगल काउंसलर शालिनी सिंह शामिल है. दोनों ने परिजनों से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली. साथ ही कमरे में जाकर एक-एक चीजो को देखा. परिवार से उन परिस्थितियों से रू-ब-रू हुई जिसमें अंकिता की जान गई.राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम में शामिल शिवानी डे ने कहा कि आयोग की चेयरमैन के आदेश पर टीम दुंमका पहुंची है. इसकी रिपोर्ट महिला आयोग के चेयरमैन को सौंपीं जाएगी. शिवानी डे ने कहा कि पीड़िता के पिता और दूसरे परिजनों से बात किया है. रिपोर्ट के आधार पर राष्ट्रीय महिला आयोग अपनी आगे की कारवाई करेगी.

Address

New Kumhar Pada
Dumka
814101

Telephone

+919905215738

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dumka Updates posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dumka Updates:

Videos

Share



You may also like