हमारा मुख्यमंत्री हमारा अभिमान

  • Home
  • India
  • Dumka
  • हमारा मुख्यमंत्री हमारा अभिमान

हमारा मुख्यमंत्री हमारा अभिमान झारखंड झारखंडी झामुमो

07/09/2020
05/08/2020
साथियों, आज प्रमुख विपक्षी दल एक झूठी एवं भ्रामक खबर चला रही है, जिसके अनुसार अगले तीन वर्ष तक कोई नियुक्ति नहीं होगी। य...
04/08/2020

साथियों,

आज प्रमुख विपक्षी दल एक झूठी एवं भ्रामक खबर चला रही है, जिसके अनुसार अगले तीन वर्ष तक कोई नियुक्ति नहीं होगी। यह बिल्कुल झूठी एवं भ्रामक खबर है - एवं इस पर आप सब ध्यान ना दें।

झूठ बोलना, बार बार झूठ बोलना भाजपा की पहचान रही है। पर अब वे अपने रघुबर सरकार के समय के ज़न-विरोधी/युवा विरोधी खबरें हमारे मत्थे डाल रहे हैं।

बेरोज़गारों को उनका हक़ देना आपकी सरकार की प्राथमिकता है और हम उसे ज़रूर पूरा करेंगे।

*मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन*

रांची// मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई।
04/08/2020

रांची// मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई।

बैंको  मे जाकर भीड़ लगाना जरुरी नहीं सिर्फ अपने मोबाइल से एक मिस्डकॉल करें और बैलेंस चेक करें लॉकडाउन के बाद विभिन्न योजन...
15/04/2020

बैंको मे जाकर भीड़ लगाना जरुरी नहीं
सिर्फ अपने मोबाइल से एक मिस्डकॉल करें और बैलेंस चेक करें
लॉकडाउन के बाद विभिन्न योजनाओं के तहत मजदूरों, किसानों, महिला जनधन खाताधारकों में डीबीटी के माध्यम से पैसा भेजा जा रहा है। हैरानी की बात है कि लोग इस धनराशि की जानकारी के लिए बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं।
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से खाताधारक अपने बैलेंस की जानकारी कर सकते हैं...

बैंक का नाम बैलेंस जानने के लिए जारी किए नंबर..........

केनरा बैंक 09015483483 , 09015734734
भारतीय स्टेट बैंक 09223766666 , 1800112211
पंजाब नेशनल बैंक 18001802222 , 18001802223 , 01202303090
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र 9222281818
एक्सिस बैक 18004195959
पंजाब एंड सिंध बैंक 7039035156
यूको बैंक 9278792787
देना बैंक 09278656677 , 09289356677
बैंक ऑफ़ इंडिया 9015135135
आईसीआईसीआई 9594612612
इंडियन बैंक 9289592895
ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स 08067205757
एचडीएफसी 18002703333 , 18002703355
कारपोरेशन बैंक 9268892688
आईडीबीआई 18008431122
यस बैंक 9223920000
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 09223008586
यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया 09015431345
बैंक ऑफ बड़ौदा 8468001111
इलाहाबाद बैंक 9224150150

Plz Share In All Group 📖

*झारखंड में भी 30 अप्रैल तक बढ़ा लाॅक डाउन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई उच्च-स्तरीय बैठक में हुआ* *फैसला...
13/04/2020

*झारखंड में भी 30 अप्रैल तक बढ़ा लाॅक डाउन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई उच्च-स्तरीय बैठक में हुआ*
*फैसला*:

👉🏻 प्रदेश सरकार ने यह किया तय :

1. सभी जिलों में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। जिलों के दो वर्ग होंगे। ए वर्ग में वे जिले होंगे जहां 14 अप्रैल तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है। वर्ग बी में वह जिलेे होंगे जहां पॉजिटिव केस मिल चुके हैं या 14 अप्रैल तक और मिलने की आशंका है।

2. ए वर्ग वाले जिलों में कुछ रियायतें दी जाएंगी। बी वर्ग वाले जिलों में प्रतिबंध पूरी तरह से जारी रहेगा।

3. जिलों में चिह्नित किए गए हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में किसी भी तरह का मूवमेंट पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा। यहां प्रशासन राशन और अन्य जरूरी सामान की व्यवस्था करेगा।

4. 30 अप्रैल तक प्रदेश में कहीं भी पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध रहेेगा और धारा 144 लागू रहेगी।

5. 31 मई तक पूरे प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंसिंग की नीति भी इसी तारीख तक लागू रहेगी।

6. वर्ग बी के जिलों की सीमाएं सील रहेंगी और सामान का परिवहन भी जिलों की सीमा के अंदर ही होगा। वर्ग ए के जिलों में डीसी की अनुमति से परिवहन में रियायत दी जा सकती है। वर्ग ए और वर्ग बी वाले जिलों के बीच कोई आवागमन नहीं होगा। वर्तमान में लागू पास मान्य होंगे। स्वास्थ्य परीक्षण आदि जारी रहेगा।

7. हॉटस्पॉट वाले इलाकों को छोड़कर जोखिम का आकलन कर डीसी निर्माण, औद्योगिक उत्पादन और खनन की अनुमति दे सकेंगे।

8. स्टांप एवं रजिट्रेशन की सभी जिलों में नियमों के अधीन अनुमति।

👉🏻 ये भी हुआ तय :

9. ये रहेंगे बंद : होटल, धर्मशाला, होम स्टे, मॉल, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, जिम, रेस्टूरेंट, बार, धार्मिक संस्थान आदि बंद रहेंगे। डीसी की अनुमति के बिना किसी कर्मी या अन्य व्यक्ति को हटाया नहीं जाएगा।

10. हॉटस्पॉट को छोड़कर इनको रहेगी अनुुमति : खेती किसानी, बागवानी, मुर्गी पालन, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, कटाई बुवाई आदि को अनुमित रहेगी। राज्य की सीमा से बाहर और वर्ग बी वाले जिलों से श्रमिक नहीं लाए जा सकेंगे।

11. 15 मई तक प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

12. अस्पतालों आदि को छोड़कर 15 मई तक प्रदेश मे एयर कंडीशनर के उपयोग पर भी रोक।

13. रियायत : वर्ग

*JHARKHAND**जब भी घर से निकलें, मास्क जरूर पहने l मास्क न हो, तो किसी साफ़ कपडे से तीन लेयर का मास्क बनाकर नाक और मुँह क...
12/04/2020

*JHARKHAND*

*जब भी घर से निकलें, मास्क जरूर पहने l मास्क न हो, तो किसी साफ़ कपडे से तीन लेयर का मास्क बनाकर नाक और मुँह को अच्छी तरह ढँक ले l कोरोना वायरस से बचें, सबको बचाएँ l*

_*हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री*_

04/03/2020

झारखंड झारखंडी झामुमो

गोड्डा ज़िले के सुंदरपहाड़ी स्थित बड़ा कल्हाजोर में बैजल बाबा की जयंती पर आयोजित मेला के उदघाटन समारोह में  शामिल होने एवं ...
01/03/2020

गोड्डा ज़िले के सुंदरपहाड़ी स्थित बड़ा कल्हाजोर में बैजल बाबा की जयंती पर आयोजित मेला के उदघाटन समारोह में शामिल होने एवं दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला। Hemant

हेमंत सरकार का बड़ा कदम : झारखंड में निजी स्कूलों की मनमानी पर लगेगी रोक, फीस के अभाव में अब गरीब छात्रों को परीक्षा देने...
10/02/2020

हेमंत सरकार का बड़ा कदम : झारखंड में निजी स्कूलों की मनमानी पर लगेगी रोक, फीस के अभाव में अब गरीब छात्रों को परीक्षा देने से नहीं रोक पाएंगे स्कूल, सरकार करेगी निगरानी :

झारखंड की हेमंत सरकार राज्‍य में निजी स्‍कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाएगी। मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज विभागों के कामकाज की समीक्षा बैठक में इसके साफ़ संकेत दे दिए हैं। साथ ही किसी भी निजी या पब्लिक स्‍कूल में विद्यार्थी फीस के अभाव में वार्षिक परीक्षा से वंचित नहीं होंगे। आज झारखंड मंत्रायल में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की समीक्षा के क्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि निजी स्कूल किसी छात्र द्वारा फीस जमा नहीं करने पर उसे परीक्षा देने से रोक नहीं सकते।

उन्होंने अधिकारियों को इस पर निगरानी रखने तथा परीक्षा रोकने वाले स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने स्‍पष्‍ट निर्देश दिया है कि आगामी आयोजित होने वाली 10वीं एवं 12वीं तथा किसी भी वर्ग की वार्षिक परीक्षा में स्कूल प्रबंधन चाहे वो कोल इंडिया के द्वारा संचालित स्कूल हो, सरकारी स्कूल अथवा निजी स्कूल हो, फीस के अभाव में किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा देने से वंचित नहीं करेंगे।

दिल्ली मॉडल के जैसा होगा हमारा झारखंडराज्य में 100 यूनिट तक की बिजली मुफ्त मिलेगी,ऊर्जा विभाग के प्रस्ताव के बाद
10/02/2020

दिल्ली मॉडल के जैसा होगा हमारा झारखंड
राज्य में 100 यूनिट तक की बिजली मुफ्त मिलेगी,ऊर्जा विभाग के प्रस्ताव के बाद

स्टेट टॉपर को मिलेगी चमचमाती कार झारखंड सरकार शिक्षा मंत्री आदरणीय जगरनाथ महतो जिंदाबाद🏹🏹🏹
10/02/2020

स्टेट टॉपर को मिलेगी चमचमाती कार
झारखंड सरकार शिक्षा मंत्री आदरणीय जगरनाथ महतो जिंदाबाद🏹🏹🏹

बिना खतियान आधारित स्थानियता और 27% OBC आरक्षण के बहाली क्यों।। क्युकि राज्य मे लगभग 54% obc वर्ग निवास करते है।एक भी नि...
09/02/2020

बिना खतियान आधारित स्थानियता और 27% OBC आरक्षण के
बहाली क्यों।।
क्युकि राज्य मे लगभग 54% obc वर्ग निवास करते है।एक भी नियुक्ति हुआ तो मुलवासी झारखण्डी के साथ बेईमानी होगी।पहले दोनो मुद्दे को केबिनेट मे लाकर
बहुमत से पारित करे।फिर 75 हजार वैकेंसी निकाले हेमन्त सरकार ।

*संत परंपरा के महान योगी और परम ज्ञानी संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। सभी प्रदेशवासियों को संत गुरु रव...
09/02/2020

*संत परंपरा के महान योगी और परम ज्ञानी संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। सभी प्रदेशवासियों को संत गुरु रविदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं..श्रीमती सीता_सोरेन*

झारखंड में मुफ्त बिजली देने की तैयारी💪💪
09/02/2020

झारखंड में मुफ्त बिजली देने की तैयारी💪💪

आज अपने शादी के सालगिरह के शुभ अवसर पर बनारस बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर सपरिवार पहुंचे झारखंड के युवा लोकप्रिय मुख्यमंत्री...
07/02/2020

आज अपने शादी के सालगिरह के शुभ अवसर पर बनारस बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर सपरिवार पहुंचे झारखंड के युवा लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय श्री हेमंत सोरेन बनारस के घाट पर महाआरती का अवलोकन कर झारखंड की सुख समृद्धि की कामना करते हुए।

पिंटू भैया को सीएम के प्रेस सलाहकार बनाए जाने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं🌹🌹🌹
07/02/2020

पिंटू भैया को सीएम के प्रेस सलाहकार बनाए जाने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं🌹🌹🌹

 #झारखंड के  #मुख्यमंत्री  #हेमंत  #सोरेन जी और उनकी धर्मपत्नी  #कल्पना_सोरेन जी को शादी की सालगिरह की अनेको अनेक बधाई व...
07/02/2020

#झारखंड के #मुख्यमंत्री #हेमंत #सोरेन जी और उनकी धर्मपत्नी #कल्पना_सोरेन जी को शादी की सालगिरह की अनेको अनेक बधाई व शुभकामनाएं, ईश्वर आप दोनों की जोड़ी हमेशा सलामत रखें

हमारा मुख्यमंत्री हमारा अभिमान

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से झारखंड मंत्रालय में राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के प्रतिनिधि...
05/02/2020

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से झारखंड मंत्रालय में राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने भेंटवार्ता की सेना की वर्दी को देखकर होता है अभिमान
सेना में भर्ती के लिए झारखण्ड के युवाओं में है अपार क्षमता हेमन्त सोरेन मुख्यमंत्री

*CMO Updates**विज्ञप्ति संख्या-138/2020**05 फरवरी 2020* *रांची*======================*झारखण्ड मंत्रालय में भारत सरकार के...
05/02/2020

*CMO Updates*
*विज्ञप्ति संख्या-138/2020*
*05 फरवरी 2020*
*रांची*
======================
*झारखण्ड मंत्रालय में भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव श्री परमेश्वरण अय्यर ने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से भेंटवार्ता की।*
*इस अवसर पर राज्य सरकार के पेय जल स्वच्छता सचिव श्रीमती अराधना पटनायक, नगर आयुक्त श्री मनोज कुमार, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री गोपालजी तिवारी भी उपस्थित थे।*
* # # #*
======================
* (CMO)*

अच्छी खबर : झारखंड में स्वास्थ्य को लेकर हेमंत सरकार की एक और अच्छी पहल, मार्च तक झारखंड में 75 और मोहल्ला क्लिनिक खुलें...
05/02/2020

अच्छी खबर : झारखंड में स्वास्थ्य को लेकर हेमंत सरकार की एक और अच्छी पहल, मार्च तक झारखंड में 75 और मोहल्ला क्लिनिक खुलेंगे, लोग मुफ्त में करा सकेंगे इलाज :

राज्य में इस साल मार्च तक 75 और नए अटल मोहल्ला क्लिनिक की शुरुआत की जाएगी। अभी 25 मोहल्ला क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस संबंध में एनएचएम के अभियान निदेशक से कार्ययोजना मांगी गई है। स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव ने इस संबंध में एनएचम के अभियान निदेशक को पत्र लिखा है।

पत्र में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में शहरी झुग्गी झोपड़ी बस्तियों के लोगों के लिए 75 नए अटल मोहल्ला क्लिनिक खोलने के लिए 25 सितंबर को ही विभाग की ओर से स्वीकृति दी गई है। इसके लिए द्वितीय अनुपूरक बजट में पांच करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। ऐसे में योजना के क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना उपलब्ध कराएं।

सीएम की केंद्र सरकार को चुनौती👇👇👇👇
05/02/2020

सीएम की केंद्र सरकार को चुनौती👇👇👇👇

बधाई हो मित्र !!झारखंड दिवस 2 फरवरी को दुमका गांधी मैदान के मंच मे मित्र सत्यम मेहरा द्वारा लिखी पुस्तक  #करिश्माई_योध्द...
04/02/2020

बधाई हो मित्र !!
झारखंड दिवस 2 फरवरी को दुमका गांधी मैदान के मंच मे मित्र सत्यम मेहरा द्वारा लिखी पुस्तक #करिश्माई_योध्दा_वीर_शिबू_सोरेन का लोकार्पण दिशोम गुरू आदरणीय #शिबू_सोरेन बाबा और लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय् #श्री_हेमंत_सोरेन जी के द्वारा किया गया।
प्रो.सत्यम मेहरा जी द्वारा एक-एक प्रति पुस्तक भेंट स्वरूप सभी अतिथिगण को दिए।जिनमें मुख्य रूप में शिक्षा मंत्री माननीय् श्री जगरनाथ महतो जी,समाज कल्याण मंत्री माननीय् जोबा माझी जी,मंत्री माननीय् हाजी हुसैन अंसारी जी,माननीय् स्टेफन मरांडी जी,माननीय् नलीन सोरेन जी,माननीय् लोबिन हेम्ब्रम जी,माननीय् सीता सोरेन जी,माननीय् सांसद विजय हांसदा जी,झामुमो केंद्रीय युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री बसंत सोरेन जी,माननीय् दिनेश मरांडी जी,विजय कुमार सिंह जी,शशांक शेखर भोक्ता जी,सुप्रियो भट्टाचार्य जी,बिनोद पांडेय जी,महुआ माझी जी,जोयस बेसरा जी,असिम मंडल जी!!

Address

Barapalasi
Dumka

Telephone

+916201116879

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हमारा मुख्यमंत्री हमारा अभिमान posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other News & Media Websites in Dumka

Show All