DHANESH KUMAR

DHANESH KUMAR Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from DHANESH KUMAR, News & Media Website, Dongargarh.
(2)

असीम प्रेम व रंगोत्सव के प्रतीक पर्व होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।रंगों का यह पावन पर्व आपके जीवन से समस्त दुःखों...
26/03/2024

असीम प्रेम व रंगोत्सव के प्रतीक पर्व होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

रंगों का यह पावन पर्व आपके जीवन से समस्त दुःखों का अंत कर, रंग-बिरंगी खुशियों के नए अवसर उत्पन्न करे तथा आपके जीवन में अपार सुख, शांति, समृद्धि और संपन्नता आए। मैं ऐसी कामना करता हूं।

श्रद्धा, आस्था एवं विश्वास के पावन पर्व होलिका दहन की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।ईश्वर से प्रार्थना है कि नका...
24/03/2024

श्रद्धा, आस्था एवं विश्वास के पावन पर्व होलिका दहन की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

ईश्वर से प्रार्थना है कि नकारात्मकता, अग्नि में समाहित हो और आप सभी का जीवन सुख, समृद्धि और संपन्नता के प्रकाश से आलोकित हो।

पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर देश के सभी परिवारजनों की ओर से मेरा कोटि-कोटि नमन। वे ज...
25/12/2023

पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर देश के सभी परिवारजनों की ओर से मेरा कोटि-कोटि नमन। वे जीवनपर्यंत राष्ट्र निर्माण को गति देने में जुटे रहे। मां भारती के लिए उनका समर्पण और सेवा भाव अमृतकाल में भी प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन तथा "राष्ट्रीय किसान दिवस" पर अन्नदाताओं को मेर...
23/12/2023

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन तथा "राष्ट्रीय किसान दिवस" पर अन्नदाताओं को मेरा प्रणाम।
किसानों के हित को समर्पित आपकी संकल्पना एवं सिद्धांतों का अनुपालन करते हुए कृषकों के साथ ही ग्रामीण भारत के विकास और समृद्धि के लिए हम सभी संकल्पित एवं प्रयत्नशील हैं।

मनखे-मनखे एक समानमनुष्य-मनुष्य में समानता, एकता और भाईचारे का संदेश देनेवाले, सतनाम पंथ के संस्थापक गुरु घासीदास जी की ज...
18/12/2023

मनखे-मनखे एक समान
मनुष्य-मनुष्य में समानता, एकता और भाईचारे का संदेश देनेवाले, सतनाम पंथ के संस्थापक गुरु घासीदास जी की जयंती पर आप को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती, कल का मजदूर ईश्वर आज विधायक..ईश्वरईश्वर साहू को केंद्र सरकार ने z श्रेणी की सुरक्षा दी है, ...
16/12/2023

भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती, कल का मजदूर ईश्वर आज विधायक..ईश्वर

ईश्वर साहू को केंद्र सरकार ने z श्रेणी की सुरक्षा दी है, जिसके बाद उसकी सुरक्षा मे कमांडो और पुलिसकार्मियों सहित 22 जवान 24 घंटे साथ रहेंगे..

कुछ दिनों पूर्व जिसकी बात कलेक्टर और एसपी नहीं सुन रहे थे, उससे अब खुद जाकर गुलदस्ता देकर बधाई दे रहे,,,

हे मां भारती तेरी सदैव जय हो,चरणों में प्रणाम, तेरी सदा विजय हो!देश के सपूतों ने अपने साहस, पराक्रम और शौर्य के दम पर पा...
16/12/2023

हे मां भारती तेरी सदैव जय हो,
चरणों में प्रणाम, तेरी सदा विजय हो!

देश के सपूतों ने अपने साहस, पराक्रम और शौर्य के दम पर पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को 1971 के युद्ध में आत्मसर्पण के लिए मजबूर कर दिया। गर्व का यह दिन देश भुलाए न भूलेगा। #विजय_दिवस पर देश के जांबाजों को सलाम!

"एक भारत, श्रेष्ठ भारत" के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले राष्ट्र नायक, एकता एवं अखंडता के प्रतीक और आधुनिक भारत के महा...
15/12/2023

"एक भारत, श्रेष्ठ भारत" के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले राष्ट्र नायक, एकता एवं अखंडता के प्रतीक और आधुनिक भारत के महान शिल्पकार "भारत रत्न" सरदार वल्लभभाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

नारायणपुर में नक्सलियों द्वारा कायरतापूर्ण ढंग से किये गये आईईडी विस्फोट में जिला जांजगीर चांपा के ग्राम हसौद (बैच 2018)...
15/12/2023

नारायणपुर में नक्सलियों द्वारा कायरतापूर्ण ढंग से किये गये आईईडी विस्फोट में जिला जांजगीर चांपा के ग्राम हसौद (बैच 2018) के छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के वीर जवान कमलेश साहू जी वीरगति को प्राप्त हो गए।

ईश्वर इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करते हुए दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। नमन 🙏

विनम्र श्रद्धांजलि 🙏

07/12/2023

जिनको विरासत में सब कुछ मिल जाता है,
वे संघर्ष का वास्तविक अर्थ ही नही समझ पाते हैं।

𝙍𝘼𝙅𝙄𝙑 𝙇𝙊𝘾𝙃𝘼𝙉 𝙈𝘼𝙉𝘿𝙄𝙍 (राजीव लोचन मंदिर राजिम रायपुर)छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध Rajiv Lochan Mandir छत्तीसगढ़ के प्रमुख मंदिरों ...
22/08/2023

𝙍𝘼𝙅𝙄𝙑 𝙇𝙊𝘾𝙃𝘼𝙉 𝙈𝘼𝙉𝘿𝙄𝙍 (राजीव लोचन मंदिर राजिम रायपुर)

छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध Rajiv Lochan Mandir छत्तीसगढ़ के प्रमुख मंदिरों में से एक है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास राजिम में भगवान विष्णु के चार रूपों को समर्पित भगवान राजीव लोचन मंदिर हैं।राजिम बस्ती में लगभग 22 मंदिर हैं। मंदिर विशाल है कहा जाता है कि उनकी मूर्ति श्री जानकीजी द्वारा स्थापित की गई थी। राजीव लोचन मंदिर अपनी शानदार वास्तुकला और समृद्ध विरासत के लिए लोकप्रिय है जो भगवान विष्णु को समर्पित है। मंदिर के चारों ओर सौंदर्यपूर्ण पत्थर की नक्काशी है। यह मंदिर नदियों के संगम पर स्थित है, इस क्षेत्र को छत्तीसगढ़ का प्रयाग भी कहा जाता है l


𝘽𝙖𝙩𝙩𝙞𝙨𝙖 𝙏𝙚𝙢𝙥𝙡𝙚 𝘽𝙖𝙧𝙨𝙪𝙧 (बत्तीसा मंदिर बारसूर )यह प्राचीन स्मारक बारसूर नामक ऐतिहासिक स्थल में जो जगदलपुर से भोपालपटनम रोड...
20/08/2023

𝘽𝙖𝙩𝙩𝙞𝙨𝙖 𝙏𝙚𝙢𝙥𝙡𝙚 𝘽𝙖𝙧𝙨𝙪𝙧 (बत्तीसा मंदिर बारसूर )

यह प्राचीन स्मारक बारसूर नामक ऐतिहासिक स्थल में जो जगदलपुर से भोपालपटनम रोड पर स्थित गीदम से 18 कि.मी. दूर एवं जगदलपुर से 100 की. मी. की दूरी पर स्थित है| यहाँ पर बत्तीसा मंदिर नामक महत्वपूर्ण मंदिर विद्यमान है। जिसमे बत्तीस स्तंभों पर आधारित बड़ा मण्डप है जो दो मंदिरो से सम्बन्ध है। इसके गर्भगृह में द्वितल वाली वर्गाकार ऊँची काले पत्थर की बनी ओपयुक्त जलाधारी पर शिवलिंग प्रतिस्थापित है। मंडप में शिवलिंग की ओर मुख किये हुवे नंदी बैठा हुवा है।

1990 की घटना..आसम से दो सहेलियाँ रेलवे में भर्ती हेतु गुजरात रवाना हुई. रास्ते में एक स्टेशन पर गाडी बदलकर आगे का सफ़र उ...
26/07/2023

1990 की घटना..
आसम से दो सहेलियाँ रेलवे में भर्ती हेतु गुजरात रवाना हुई. रास्ते में एक स्टेशन पर गाडी बदलकर आगे का सफ़र उन्हें तय करना था लेकिन पहली गाड़ी में कुछ लड़को ने उनसे छेड़-छाड़ की । इस वजह से अगली गाड़ी में तो कम से कम सफ़र सुखद हो, यह आशा मन में रखकर भगवान से प्रार्थना करते हुए दोनों सहेलियाँ स्टेशन पर उतर गयी । भागते हुए रिजरवेशन चार्ट तक वे पहुँची और चार्ट देखने लगी.चार्ट देख दोनों परेशान और भयभीत हो गयी क्योंकि उनका रिजर्वेशन कन्फर्म नहीं हो पाया था.
मायूस और न चाहते उन्होंने नज़दीक खड़े TC से गाड़ी में जगह देने के लिए विनती की TC ने भी गाड़ी आने पर कोशिश करने का आश्वासन दिया....एक दूसरे को शाश्वती देते दोनों गाड़ी का इंतज़ार करने लगीआख़िरकार गाड़ी आ ही गयी और दोनों जैसे तैसे कर गाड़ी में एक जगह बैठ गए...अब सामने देखा तो क्या!
सामने दो पुरूष बैठे थे. पिछले सफ़र में हुई बदसलूकी कैसे भूल जाती लेकिन अब वहा बैठने के अलावा कोई चारा भी नहीं था क्यों की उस डिब्बे में कोई और जगह ख़ाली भी नहीं थी।गाडी निकल चुकी थी और दोनों की निगाहें TC को ढूंढ रही थी शायद कोई दूसरी जगह मिल जाये......कुछ समय बाद गर्दी को काटते हुए TC वहा पहुँच गया और कहने लगा कही जगह नहीं और इस सीट का भी रिजर्वेशन अगले स्टेशन से हो चूका है कृपया आप अगले स्टेशन पर दूसरी जगह देख लीजिये.यह सुनते ही दोनों के पैरो तले जैसे जमीन ही खिसक गयी क्यों की रात का सफ़र जो था.गाड़ी तेज़ी से आगे बढ़ने लगी . जैसे जैसे अगला स्टेशन पास आने लगा दोनों परेशान होने लगी लेकिन सामने बैठे पुरूष उनके परेशानी के साथ भय की अवस्था बड़े बारीकी से देख रहे थे जैसे अगला स्टेशन आया दोनो पुरूष उठ खड़े हो गए और चल दिये....अब दोनों लड़कियो ने उनकी जगह पकड़ ली और गाड़ी निकल पड़ी कुछ क्षणों बाद वो नौजवान वापस आये और कुछ कहे बिना निचे सो गए ।दोनों सहेलियाँ यह देख अचम्भित हो गयी और डर भी रही थी जिस प्रकार सुबह के सफ़र में हुआ उसे याद कर डरते सहमते सो गयी....सुबह चाय वाले की आवाज़ सुन नींद खुली दोनों ने उन पुरूषों को धन्यवाद कहा तो उनमे से एक पुरूष ने कहा " बेहेन जी गुजरात में कोई मदद चाहिए हो तो जरुर बताना " ...अब दोनों सहेलियों का उनके बारे में मत बदल चूका था खुद को बिना रोके एक लड़की ने अपनी बुक निकाली और उनसे अपना नाम और संपर्क लिखने को कहा...दोनों ने अपना नाम और पता बुक में लिखा और "हमारा स्टेशन आ गया है"
ऐसा कह उतर गए और गर्दी में कही गुम हो गए !
दोनों सहेलियों ने उस बुक में लिखे नाम पढ़े वो नाम थे संघ के स्वंय सेवक #नरेंद्र_मोदी जी और शंकर सिंह जी #वाघेला......

वह लेखिका फ़िलहाल General Manager of the centre for railwayinformation system Indian railway New Delhi में कार्यरत है और यह लेख
"The Hindu "इस अंग्रेजी पेपर में पेज नं 1 पर "A train journey and two names to remember " इस नाम से दिनांक 1 जुन 2014 को प्रकाशित हुआ.. ..

तो क्या आप अब भी ये सोचते है की हमने गलत #प्रधानमन्त्री चुना है? मुझे गर्व है कि मैं उस पार्टी का कार्यकर्ता हूं जिसे नरेंद्र मोदी जैसे हजारों कार्यकर्ताओं ने अपने खून पसीने से सींचा है।।

।।एक अपील ।वृक्षारोपण तभी करें जब आप इसके प्रति दिल से गंभीर हों ना कि सोशल मीडिया में दिखाने के लिए.बरसातों में ऐसी कई ...
19/07/2023

।।एक अपील ।

वृक्षारोपण तभी करें जब आप इसके प्रति दिल से गंभीर हों ना कि सोशल मीडिया में दिखाने के लिए.
बरसातों में ऐसी कई पोस्ट आपको रोज़ देखने को मिल जाएँगी जिनका मक़सद बस केवल ख़ानापूर्ति करना ही है.

मज़ा तो तब है जब आप लगाये हुए पोंधे की सेल्फ़ी बार बार डालें कि ये पोंधा इतना बड़ा हो गया है..

जिन्होंने भी वृक्षारोपण किया होगा उनमें से 80 प्रतिशत लोगों ने तो दुबारा पलट के भी नहीं देखा होगा कि लगाए हुए पेड़ ज़िंदा भी हैं या नहीं

एक प्रचलन चल चुका है दिखावा करने का इससे बचें क्यूँकि वृक्षारोपण करना तभी सार्थक है जब आप इसके लालन पालन की भी ज़िम्मेदारी उठाते हैं किसी अबोध बच्चे की ही तरह इसकी परवरिश करते हैं और इसे पाल पोस के बढ़ा करते हैं..

हर साल बरसातों में लाखों पेड़ लगायें जाते हैं अगर उनमें से ५० प्रतिशत पेड़ भी वृक्ष बन जाते तो हर साल वृक्षारोपण का रोना नहीं रोना पढ़ता क्यूँकि पेड़ लगाना तो आसान है पर उसकी परवरिश उतनी ही मुश्किल और हमें उतना समय कहाँ ..

हम तो वृक्षारोपण करके अपनी ज़िम्मेदारी पूरी कर लेते हैं, पेड़ जिये या मरे ये किसको पड़ी है और हमारी यही सोच का नतीजा है कि वृक्षारोपण के दौरान लगाये गए पोंधों में से मात्र १० प्रतिशत ही पेड़ बन पाते हैं बाक़ी देखरेख ना होने की वजह से दम तोड़ देते हैं.

हालाँकि ऐसी कई संस्थाएँ और लोग हैं जो अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाहन पूरे ईमानदारी से कर रहें है और लगाये/लगवाये गए पेड़ों की परवरिश भी..

ऐसे कई उदाहरण आपको मिल जाएँगे जिन्होंने उजाड़/वीरान जैसी जगह पर अपनी मेहनत के दम पर, बिना दिखावा करे सेवा भाव से जीवंत जंगल बसा दिया है.

वृक्षारोपण की आवश्यकता वहीं है जहां इसकी ज़रूरत है जंगल में वृक्षारोपण करने के क्या मायने?
जंगल में वृक्षारोपण तो जंगली जानवरों व पक्षियों द्वारा ही हो जाता है.

प्रकृति के साथ खिलवाड़ करना बंद कर दो वो अपनी केयर ख़ुद कर लेगी

वृक्षारोपण की आवश्यकता तो अब हुई ना जब हमने विकास के नाम पर इसका अंधाधुंध दोहन कर दिया.
वरना जब प्रकृति अपने मूलस्वरूप में थी तब कहाँ ज़रूरत थी.
वैसे भी मधुमक्खी, तितली, पक्षी और कई जानवर से ही
जंगल का वृक्षारोपण हो जाता है

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि वृक्षारोपण को एक ज़िम्मेदारी के रूप में लें ना की औपचारिकता के रूप में.
और जी भी पोधें आप लगाएँ उसके परवरिश की भी ज़िम्मेदारी उठाएँ तभी वृक्षारोपण करने के असल मायने हैं..

https://instagram.com/dhaneshofficial_

जीवन मे परिस्थिति कितनी भी विपरीत रहें आप अच्छाई का रास्ता कभी ना छोड़ें
16/07/2023

जीवन मे परिस्थिति कितनी भी विपरीत रहें आप अच्छाई का रास्ता कभी ना छोड़ें

ज्योति मौर्या को तो बहुत viral किया….✍🏽इस नारी को भी viral करो। उत्तराखंड की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर: पति हुए बीमार तो...
14/07/2023

ज्योति मौर्या को तो बहुत viral किया….✍🏽
इस नारी को भी viral करो।
उत्तराखंड की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर: पति हुए बीमार तो डबल MA, LLB कर चुकी रेखा ने थामा कार का स्‍टेयरिंग, टैक्सी चला कर कर रही परिवार का पालन पोषण...
हमे गर्व है इस महिला पर 🙏🏽

14/07/2023

भारत ने आज चंद्रयान-3 के सफल प्रक्षेपण के साथ अपनी ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा शुरू कर दी है।
यह उल्लेखनीय मिशन हमारे वैज्ञानिकों की सरलता और दृढ़ता का प्रमाण है, जो भारत की अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं को लगातार नई ऊंचाइयां दे रहे हैं।


Address

Dongargarh
491445

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DHANESH KUMAR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DHANESH KUMAR:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Dongargarh

Show All