दिनारा दर्पण

दिनारा दर्पण 👉आप दिनारा से है..कृपया लाईक 👍🏼 और SHARE 🙏🙏 करें

एसडीपीओ बनने पर शिक्षक का विद्यालय में किया गया अभिनंदन रोहतास जिले के करगहर थानाक्षेत्र के बभनी उच्च विद्यालय में 2014 ...
18/12/2024

एसडीपीओ बनने पर शिक्षक का विद्यालय में किया गया अभिनंदन

रोहतास जिले के करगहर थानाक्षेत्र के बभनी उच्च विद्यालय में 2014 में शिक्षक रहे अर्जुन प्रसाद गुप्ता का विद्यालय परिवार की ओर से उनके एसडीपीओ बनने पर अभिनंदन किया गया। अर्जुन प्रसाद वर्तमान में भागलपुर जिले के कहलगाँव में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने अपने सम्बोधन में छात्रों को यह संदेश दिया कि व्यक्ति को प्रयास करते रहने से उसे निश्चित रूप से उच्चाइयों को छूने का अवसर मिलता है। छात्रों से कहा की उन्हें हमारे जैसे लोगों से प्रेरणा लेनी चाहिए, ताकि आने वाले समय में उन्हें भी अपनी मंजिल हासिल हो सके। इस मौके पर बभनी पंचायत के मुखिया वरुण कुमार सिंह, पूर्व मुखिया सरोज कुमार सिंह तथा पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने भी अर्जुन कुमार जी के स्वागत में अपना वक्तव्य दिया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रवि कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और संचालन किया शिक्षक मुकेश कुमार ने।

18/12/2024

रोहतास जिला में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं । सिर्फ 11 महीनों में सड़क दुर्घटनाओं में 265 जाने चलीं गई , जबकि 249 घायल हुए है

 #रोहतास जिला के  #दिनारा प्रखंड के  #भुई पंचायत में विभाग द्वारा   बोर्ड में निबंधन एवं बोर्ड द्वारा संचालित कल्याणकारी...
18/12/2024

#रोहतास जिला के #दिनारा प्रखंड के #भुई पंचायत में विभाग द्वारा बोर्ड में निबंधन एवं बोर्ड द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया।

दिनारा में अनशन पर बैठे वार्ड संघ अध्यक्ष का तबियत बिगड़ी, इलाज करने पहुंचे चिकित्सक   @पूरी खबर कमेंट बॉक्स में
18/12/2024

दिनारा में अनशन पर बैठे वार्ड संघ अध्यक्ष का तबियत बिगड़ी, इलाज करने पहुंचे चिकित्सक



@पूरी खबर कमेंट बॉक्स में

18/12/2024

बक्सर जिला के बाइक सवार कंबल विक्रेता की दिनारा में सड़क घटना में मौत
@पूरी खबर कमेंट बॉक्स में

हर हर महादेवजय बाबा काशी विश्वनाथ कीसादर सादर प्रणाम
18/12/2024

हर हर महादेव
जय बाबा काशी विश्वनाथ की
सादर सादर प्रणाम

हर घर नल का जल योजना में लापरवाही बरतने पर पीएचईडी के चार अभियंताओं पर गाज गिरी है। पीएचईडी ने मंगलवार को संविदा पर तैना...
18/12/2024

हर घर नल का जल योजना में लापरवाही बरतने पर पीएचईडी के चार अभियंताओं पर गाज गिरी है। पीएचईडी ने मंगलवार को संविदा पर तैनात एक कनीय अभियंता की सेवा समाप्त कर दी है। एक अन्य कनीय अभियंता को निलंबित किया गया है।

18/12/2024

बिहार के पिछड़े जिलों को लेकर राज्य सरकार के सारे प्रस्तावों पर नीति आयोग ने मुहर लगा दी है। मंगलवार को मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में योजना एवं विकास विभाग की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गयी।

दरअसल, आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत 5 प्रक्षेत्र स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास, आधारभूत संरचना है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत बिहार के 13 जिला अररिया, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, गया, जमुई, कटिहार, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, नवादा, पूर्णिया, शेखपुरा और सीतामढ़ी शामिल हैं। मुख्य सचिव ने पंचायत सरकार भवन निर्माण योजना, आकांक्षी जिला कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायक भत्ता योजना की समीक्षा की।

 #सुविधा_एप
18/12/2024

#सुविधा_एप

ज्ञानदीप पोर्टल आज से होगा लाइव, 26 से करें पंजीयन
18/12/2024

ज्ञानदीप पोर्टल आज से होगा लाइव, 26 से करें पंजीयन

बिना जमाबंदी संख्या के भी ई-मापी का आवेदन होगा
18/12/2024

बिना जमाबंदी संख्या के भी ई-मापी का आवेदन होगा

दाखिल-खारिज में आई तेजी, 95.50 प्रतिशत केस निष्पादित
18/12/2024

दाखिल-खारिज में आई तेजी, 95.50 प्रतिशत केस निष्पादित

18/12/2024

लूट के मामले में अप्राथमिक अभियुक्त धराया

दिनारा प्रखंड के भानस पुलिस ने सोमवार को देर शाम क्षेत्र से लूट के मामले एक अप्राथमिकी अभियुक्त को धर दबोचा। अपर थानाध्यक्ष मनीश कुमार पंजियारा ने बताया कि दिनारा (भानस) थाना कांड संख्या 210/ 21 लूट मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त नटवार थाना अंतर्गत रामपुर लख गांव निवासी नरेंद्र सिंह के पुत्र राजा उर्फ प्रिंस कुमार को गुप्त सूचना पर क्षेत्र के दिनारा बिक्रमगंज पथ स्थित भानस मोड़ के समीप से गिरफ्तार किया गया।

18/12/2024
प्रभु के चरित्र का स्मरण करने से मिलती है मुक्ति काराकाट प्रखंड के बाद गांव में हो रहे 25 कुंडीय यज्ञ में मंगलवार को प्र...
18/12/2024

प्रभु के चरित्र का स्मरण करने से मिलती है मुक्ति
काराकाट प्रखंड के बाद गांव में हो रहे 25 कुंडीय यज्ञ में मंगलवार को प्रवचन करते हुए श्रीजीयर स्वामी जी महाराज ने कहा कि गुरु व शास्त्रत्त् की वचनों पर विश्वास करना, भगवान की प्रिय लगने वाला व्रत सदाचार को अपनाना, ब्रह्म व जगत के बारे में जानना, योग साधना का सहारा लेना, भगवान की उपासना करना, प्रभु के अवतारों की रोजाना कथा सुनना, विषयी व धनांध व्यक्ति के संगत को त्याग करना, मन, चित, दिल, दिमाग में विषय का वर्धन करने वाले भोजन की त्याग करना, कुछ समय निकाल कर एकांत सेवन करना, हिंसा का त्याग करना, आत्मकल्याण में तत्पर रहना, प्रभु के चरित्रों को बार-बार सुनना, किसी भी प्रकार की कामना का त्याग करना, दूसरे की निंदा नहीं करना, योग क्षेम के लिए प्रयास नहीं करना, सुख-दुख में सम रहते हुए अपने कर्मों के फल समझकर विचलित न होना, जो व्यक्ति इन सोलह उपायों को अपने जीवन में करता या उतारता है।

वह मनुष्य भगवान प्राप्ति की अधिकारी हो जाता है। कहा कि मोक्ष सिर्फ मन का होता है। मन ही शरीर व आत्मा को मोह में डालती है। यह मन ही शरीर और आत्मा को मोक्ष करता या दिलाता है। कहा कि मन अगर गलत मार्गों में भटका या अटका हुआ है तो हम बंधन में है।

मन कहीं अच्छे मार्ग में लगा हुआ है तो हम मोक्ष में है। इसलिए मन को समझाने के लिए ही हम पूजा,पाठ,तीर्थ व यज्ञ को करते हैं। लेकिन मन इतना चंचल है कि कभी वश में नहीं होता है। जो व्यक्ति मन को समझ लिया तो समझना चाहिए कि उसका मोक्ष हो गया।

दिनारा दर्पण
Jeeyar Swami

बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता पर हर साल खर्च होंगे 900 करोड़
18/12/2024

बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता पर हर साल खर्च होंगे 900 करोड़

18/12/2024

पंचायतों के विकास राशि का गबन व दुरुपयोग नल-जल योजना की मरम्मती के नाम पर लूट

18/12/2024

आरोप - नलजल योजना में प्रत्येक माह अनुरक्षक की राशि वार्ड सदस्यों के खाते में नहीं दी गई

Address

दिनारा रोहतास बिहार
Dinara
802213

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when दिनारा दर्पण posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to दिनारा दर्पण:

Videos

Share