Reviewology

Reviewology ● 𝙈𝙤𝙫𝙞𝙚 𝙍𝙚𝙫𝙞𝙚𝙬●𝘽𝙤𝙡𝙡𝙮𝙬𝙤𝙤𝙙 𝙣𝙚𝙬𝙨 ● 𝙒𝙚𝙗 𝙎𝙚𝙧𝙞𝙚𝙨 𝙍𝙚𝙫𝙞𝙚𝙬 . 𝙗𝙞𝙤𝙜𝙧𝙖𝙥𝙝𝙮 & 𝙢𝙖𝙣𝙮 𝙢𝙤𝙧𝙚
(4)

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म को दुनियाभर में दर्शकों का प्यार मिल रहा है...
10/12/2024

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म को दुनियाभर में दर्शकों का प्यार मिल रहा है। कमाई के मामले में फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए। अब फिल्म की ओटीटी रिलीज का दर्शक इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि सुकुमार की फिल्म को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म (Pushpa 2 OTT Release) पर रिलीज किया जाएगा।
सुकुमार की फिल्म पुष्पा 2: द रूल की चर्चा दुनियाभर में चल रही है। बड़े पर्दे पर पुष्पाराज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म कमाई के मामले में भी कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कमाई के मामले में मूवी ने सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म के बारे में लोग गूगल पर यह सवाल सबसे ज्यादा पूछ रहे हैं कि इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 1 अमेजन प्राइम पर सभी भाषाओं में मौजूद है। ऐसे में लोगों को लग रहा था कि इसका दूसरा पार्ट भी यही रिलीज किया जाएगा। हैरानी की बात यह है कि मेकर्स इसका दूसरा पार्ट प्राइम वीडियो पर जारी नहीं करने वाले हैं।
सिनेमाघरों में छाई हुई फिल्म पुष्पा 2 की ओटीटी रिलीज (Pushpa 2 OTT Release) का अपडेट पहले ही सामने आ गया था। नेटफ्लिक्स ने पोस्टर जारी कर जानकारी दी थी कि पुष्पा 2: द रूल को जल्द ही उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज किया जाएगा। हालांकि, अभी तक नेटफ्लिक्स पर फिल्म के प्रीमियर की डेट का खुलासा नहीं हुआ है। ऐसे में आपको फिल्म का लुत्फ ओटीटी पर उठाने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसे सिनेमाघरों में रिलीज होने के छह से आठ सप्ताह बाद ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पुष्पा 2 के ओटीटी राइट्स 275 करोड़ में दिए गए हैं। फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसे जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पुष्पा: द राइज पार्ट-1 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा या नहीं।
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म कमाई के मामले में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सुकुमार की फिल्म ने चौथे दिन 141.05 करोड़ का कलेक्शन किया। ओपनिंग डे पर फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 164.25 करोड़ की कमाई अपने नाम की। वहीं, चार दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 529 करोड़ हो गया है।

दिसंबर का महीना चल रहा है और साल खत्म होने की कगार पर है। ये साल किसी के लिए खुशियां लाया तो किसी के लिए दुखों का पहाड़।...
10/12/2024

दिसंबर का महीना चल रहा है और साल खत्म होने की कगार पर है। ये साल किसी के लिए खुशियां लाया तो किसी के लिए दुखों का पहाड़। फिल्मों के लिहाज से बात करें तो 2024 में उन मूवीज ने कमाल कर दिखाया जिनसे किसी को उम्मीद नहीं थी। आइए जानते हैं बॉलीवुड के उन अभिनेताओं के बारे में जिन्होंने इस साल सबसे ज्यादा फिल्में करने का रिकॉर्ड बनाया है।
साल 2024 बस कुछ दिनों में खत्म होने वाला है। इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुईं, कुछ फिल्मों ने कमाई के लिहाज से नए रिकॉर्ड बनाए तो कुछ ने ठंडे बस्ते में चली गईं। आज हम आपको फिल्म इंडस्ट्री के उन 4 एक्टर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने इस साल अपनी फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया। आइए एक नजर इन कलाकारों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर डालते हैं।

राजकुमार राव
इस लिस्ट में पहला नाम स्त्री फेम राजकुमार राव का है। राजकुमार राव के लिए ये साल काफी अच्छा रहा। एक्टर को इस साल 4 फिल्मों में देखा गया जिनमें, स्त्री 2, श्रीकांत, 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में देखा गया। आइए बताते हैं इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा कारोबार किया।
श्रीकांत- 60.6 करोड़
स्त्री 2- 852.4 करोड़
मिस्टर एंड मिसेज माही- 51.8 करोड़
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो- 56.8 करोड़

इन फिल्मों की कुल कमाई 1021.6 करोड़ है। इस लिहाज से राजकुमार राव के लिए ये साल काफी शानदार रहा है। एक्टर ने हॉरर फिल्मों के साथ इमोशनल और ड्रामा वाली मूवी में अपने अभिनय का जादू चलाया है। इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले साल में उन्हें कई शानदार फिल्मों के ऑफर मिल सकते हैं।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार तो साल में चार फिल्में करने के लिए फेमस हैं। एक्टर साल में कई फिल्में देते हैं लेकिन उनमें से चलती कुछ ही हैं। इस साल उनकी 3 मूवीज थिएटर में पहुंची थीं जिनमें बड़े मियां छोटे मियां, सिरफिरा और खेल खेल में का नाम शामिल है। इनमें से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही बड़े मियां छोटे मियां रही। आइए बताते हैं अक्षय कुमार ने इस साल कितने करोड़ का कारोबार किया है।
बड़े मियां छोटे मियां- 102.4 करोड़
सरफिरा- 33.8 करोड़
खेल खेल में- 54.8 करोड़
इन फिल्मों का कुल कलेक्शन 191 करोड़ रहा है। इस हिसाब से अक्षय कुमार के लिए ये साल कमाई के लिहाज से तो कुछ खास नहीं रहा। अब देखना है एक्टर नए साल पर कोई बड़ा आंकड़ा पार कर पाते हैं या नहीं।

अजय देवगन
अजय देवगन ने भी इस साल 4 फिल्में की जिनमें से केवल दो ने बॉक्स ऑफिस पर नाम कमाया। एक्टर की इस साल रिलीज होने वाली मूवी में शैतान, मैदान, औरों में कहां दम था और सिंघम अगेन का नाम शामिल है। आइए जानते हैं इन फिल्मों ने कमाई के मामले क्या नए कारनामे दिखाए।
शैतान- 213.8 करोड़
मैदान- 68.6 करोड़
औरों में कहां दम था- 358.8 करोड़
सिंघम अगेन- 358.8 करोड़

चारों फिल्मों का कुल कलेक्शन 656.6 करोड़ रहा है। इन आंकड़ों से ये अनुमान लगाना गलत नहीं होगा कि अजय देवगन के लिए ये साल न ज्यादा अच्छा रहा न ज्यादा खराब। साल के अंत में सिंघम अगेन की कमाई ने उनके ग्राफ को काफी बूस्ट करने का काम किया।
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन इस साल चर्चा की विषय बने रहे। एक्टर ने इस साल चंदू चैंपियन में अपने अभिनय हर किसी को हैरान कर दिया। इस फिल्म ने दर्शकों को गिर कर उठने का मतलब सिखाया। इसके अलावा एक्टर हॉरर कॉमेडी मूवी भूल भुलैया के तीसरे पार्ट में देखा गया। इन दोनों ही फिल्मों कार्तिक के अलग रूप देखने को मिले। चलिए इनके बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर भी नजर मार लेते हैं।
चंदू चैंपियन- 89.2 करोड़
भूल भुलैया 3- 366.4 करोड़
दोनों ही फिल्मों का टोटल कलेक्शन 455.6 करोड़ के आस-पास है। कहना गलत नहीं है कि ये साल कार्तिक आर्यन के लकी चार्म की तरह रहा है। भूल भुलैया 3 ने अकेले सिंघम अगेन के आगे खड़े रहने का दम दिखाया है। इस फिल्मों ने एक्टर के करियर ग्राफ को नई ऊंचाइयां दिलाने का काम किया है।

वरुण धवन अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। क्रिसमस के मौके पर मूवी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसस...
10/12/2024

वरुण धवन अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। क्रिसमस के मौके पर मूवी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इससे पहले मेकर्स ने बॉलीवुड एक्टर वरुण की फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया है। इसमें अभिनेता को एक्शन करते हुए देखा जा सकता है। ट्रेलर से फिल्म में एक बड़े स्टार के कैमियो रोल का अंदाजा भी लग गया है। आइए बेबी जॉन के ट्रेलर से जुड़ी डिटेल्स विस्तार से जानते हैं।
मेकर्स ने पिछले महीने टेस्टर कट के नाम से इसका टीजर जारी किया था और उसे भी दर्शकों का तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था। आखिरकार अब फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए मोस्ट अवेटेड फिल्म बेबी जॉन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में वरुण धवन के साथ वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश अहम किरदारों की भूमिका में नजर आएंगी।
बेबी जॉन फिल्म के ट्रेलर में वरुण धवन को जैकी श्रॉफ से टक्कर लेते देखा जा रहा है। बता दें कि जैकी फिल्म में खलनायक यानी मेन विलेन का रोल निभा रहे हैं। ट्रेलर में अभिनेता का किरदार काफी खूंखार दिखाया गया है। अब दोनों को एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर आपस में टकराते हुए देखना बेहद दिलचस्प साबित होगा। ट्रेलर की शुरुआत में तो वरुण का किरदार थोड़ा शांत नजर आया, लेकिन अंतिम में उन्हें अपनी बेटी को बचाते हुए खूंखार अवतार में देखा गया।
वरुण की फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद साफ हो गया है कि यह एक पिता और बेटी की कहानी है। अभिनेता वरुण को पुलिस के किदार में भी दिखाया गया है, जो सभी लड़कियों के पसंदीदा हैं। हालांकि, नौकरी की जिम्मेदारी निभाते हुए उनके साथ कुछ ऐसा होता है, जिससे उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आता है। इस फिल्म की पूरी कहानी को जानने के लिए आपको सिनेमाघरों तक जाना पड़ेगा।

मनमोहन देसाई एक्टिंग की दुनिया के वो निर्देशक हैं जिनके फिल्में बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख देती थीं. साल 1977 में में भी व...
04/12/2024

मनमोहन देसाई एक्टिंग की दुनिया के वो निर्देशक हैं जिनके फिल्में बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख देती थीं. साल 1977 में में भी वह एक ऐसी ही फिल्म लेकर आए थे जिसे लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. वो फिल्म है ‘अमर अकबर एंथोनी’.असल जिदंगी की कहानी पर आधारित इस फिल्म का आइडिया उन्हें अखबार में पढ़ी एक खबर से मिला था.
साल 1977 में आई मल्टीस्टारर फिल्म 'अमर अकबर एंथोनी' ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर ने अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म की कहानी को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म के बनने के पीछे भी एक कहानी छिपी है. आइए जानते हैं क्या है वो कहानी.
निर्देशक मनमोहन देसाई जब इस फिल्म को बनाने के बारे में सोच रहे थे, उस वक्त उन्हें कोई कहानी नहीं सूझ रही थीं. एक दिन वह न्यूज पेपर पढ़ रहे थे. और इसी न्यूज पेपर से उनके जहन में एक आइडिया आया. इसी सच्ची घटना से प्रेरित होकर, उन्होंने फिल्म बनाई और फिल्म ने धमाल मचा दिया.
साल 1975 में जब निर्देशक मनमोहन देसाई हर सुबह की तरह बैठकर अखबार पढ़ रहे थे, तो उन्होंने अखबार में एक खबर पढ़ी जिसमें एक आदमी अपने 3 बेटों को पार्क में छोड़ गया था और बच्चों को वहां छोड़कर पितना ने आत्महत्या कर ली थी. ये आइडिया लेकर वह दोस्त लेखक प्रयाग राज के पास गए, फिर क्या था, इसी पर दोनों ने मिलकर फिल्म पर काम किया और एक हिंदू, एक मुस्लिम और एक ईसाई के आधार पर तीनों किरदार तैयार हुए थे.
बतौर निर्देशक उन्होंने उस खबर पर फिल्म बनाने का मन बनाया और पर्दे पर उतारा भी. मल्टीस्टारर एक्शन कॉमेडी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी. 3 भाइयों की कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए.
विनोद खन्ना के किरदार को तो लोगों ने काफी पसंद किया था. ये फिल्म उस दौरान की बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. हालांकि इस फिल्म से पहले भी विनोद खन्ना कई हिट दे चुके थे. लेकिन ये फिल्म भी उनके लिए वरदान साबित हुई थी.
तीन भाईयों की कहानी वाली एक्शन कॉमेडी फिल्म‘अमर अकबर एंथोनी’ में बिछड़े 3 भाइयों को अलग-अलग धर्मों के परिवार वाले उठाकर ले जाते हैं. इसके बाद तीनों भाई हिंदू, मुस्लिम और ईसाई परिवारों में पलते-बढ़ते हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना ने तीन भाईयों का किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था.(
बता दें कि मनमोहन देसाई की इस फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड दर्ज किए थे. फिल्म की स्टारकास्ट के अभिनय को भी खूब पसंद किया गया था. फिल्म के गाने, डॉयलाग सब कुछ काफी हिट हुए. आज भी लोग देखना पसंद करते हैं

खलनयाकी से तंग आकर एक एक्टर ने हीरो बनने का फैसला किया. मेकर्स मिल गए और फिल्म भी बनकर तैयार हो गई. लेकिन साल 1982 में र...
04/12/2024

खलनयाकी से तंग आकर एक एक्टर ने हीरो बनने का फैसला किया. मेकर्स मिल गए और फिल्म भी बनकर तैयार हो गई. लेकिन साल 1982 में रिलीज के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. सिर्फ 15 मिनट में ही मूवी सिनेमाघरों से उतर गई थी.
आज से लगभग 42 साल पहले एक ऐसी फिल्म आई, जो 15 मिनट में ही थिएटर्स से उतर गई थी. रिलीज के बाद फिल्म को एक झटके में ही ऑडियंस ने रिजेक्ट कर दिया था. मेकर्स को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा था. उस फिल्म के पिटने के बाद बाद एक्टर ने हीरो बनने का सपना छोड़ दिया था. हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं उसका नाम है 'जख्मी इंसान'.
'जख्मी इंसान' फिल्म साल 1982 में रिलीज हुई थी. इसमें हीरो थे शक्ति कपूर. इस फिल्म से वह अपने करियर की नई पारी की शुरुआत करने वाले थे. उन्होंने फैसला कर लिया था कि विलेन नहीं, बल्कि बॉलीवुड के हीरो बनेंगे, लेकिन 15 मिनट में ही उनका सपना चकनाचूर हो गया था. यह किस्सा खुद ही शक्ति कपूर ने एक शो में सुनाया.
शक्ति कपूर हाल ही में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचे थे. वहां पर उन्होंने अपनी फिल्म 'जख्मी इंसान' को लेकर मजेदार खुलासा किया. शक्ति कपूर ने बताया कि हीरो बनने के चक्कर में उनकी और उनकी फिल्म की क्या हालत हो गई थी.
शक्ति कपूर ने शो में कहा, 'एक बार हीरो बनने की कोशिश की थी मैंने. मेरी जख्मी इंसान नाम की एक फिल्म आई थी. मैं उसमें हीरो था. जब वो फिल्म रिलीज हुई तो प्रोड्यूसर जख्मी, डायरेक्टर जख्मी, फाइनेंसर जख्मी और ऑडियंस भी जख्म हो गई थी.' ये सुनकर शो में मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं.
दिग्गज एक्टर ने आगे बताया, 'जख्मी इंसान फिल्म 12 बजे थिएटर्स में लगी थी और 12.15 बजे पर उतर गई थी. वो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.' इसके बाद शक्ति कपूर ने खुलासा किया कि जख्मी इंसान मूवी के पिटने के बाद उनके करियर पर क्या फर्क पड़ा. उन्होंने बताया कि फिल्म की रिलीज से पहले उन्होंने सबको बता दिया था कि अब वो हीरो बनने वाले हैं.
शक्ति कपूर ने आगे खुलासा किया, 'फिल्म की रिलीज से पहले मैं जितनी भी फिल्मों में भी विलेन का रोल कर रहा था, सबके ऑफिस में जाकर बोला कि मैं अब खलनायक का किरदार नहीं करूंगा. अब मैं हीरो बन रहा हूं. जख्मी इंसान के पिटने के बाद मैं दोबारा सबके ऑफिस में जाकर उनके पांव को पकड़ा और कहा कि मुझे माफ कर दो. एक गलती तो भगवान भी माफ कर देता है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो शक्ति कपूर की पिछली एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'एनिमल' साल 2023 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इसमें उन्होंने रणबीर कपूर और अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर किया था. मूवी बड़ी कामयाब साबित हुई और बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस हुआ था.

देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास आज अपनी शादी की छठी सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर आज हम आपको उन 5 फिल्मों के ब...
04/12/2024

देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास आज अपनी शादी की छठी सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर आज हम आपको उन 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें प्रियंका ने करने से इनकार कर दिया था. रिलीज के बाद में ये सारी फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं.
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी जबरदस्त पहचान बना चुकीं मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ साल 2018 में 1 और 2 दिसंबर को राजस्थान के जोधपुर उम्मेद भवन पैलेस में शाही अंदाज में शादी की थी. इनकी शादी के 6 साल पूरे हो चुके हैं. प्रियंका साल 2022 के जनवरी में सरोगेसी के जरिए बेटी की मां बनी थी. कपल ने बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस रखा है.
इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की झोली में बडे़ प्रोजेक्ट्स हैं.प्रियंका एक्शन-थ्रिलर ‘सिटाडेल’ के बाद जल्द ही ‘सिटाडेल 2’ में नजर आएंगी. इसके अलावा 'देसी गर्ल' के पास इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ और कार्ल अर्बन के साथ ‘द ब्लफ’ भी है. आज हम आपको 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे प्रियंका चोपड़ा ने करने से इनकार कर दिया था, जो रिलीज के बाद ब्लॉकबस्टर साबित हुईं और इन फिल्मों से 5 एक्ट्रेस की किस्मत भी चमक गई.
गजनी (2008): यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसका निर्देशन और सह-लेखन एआर मुरुगादॉस ने अपनी हिंदी फिल्म की शुरुआत में किया था. यह निर्देशक की इसी नाम की तमिल फिल्म की रीमेक थी. इस फिल्म में आमिर खान, असिन थोट्टूमकल, जिया खान और प्रदीप रावत थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का ऑफर सबसे पहले प्रियंका चोपड़ा को दिया गया था, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था. रिलीज के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.इस फिल्म के बाद आसिन का नाम बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो गया
सुल्तान (2016): यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी, जिसे अली अब्बास जफर ने लिखा और निर्देशित किया था. यह हरियाणा के एक काल्पनिक पहलवान और पूर्व विश्व कुश्ती चैंपियन सुल्तान अली खान की कहानी पर बेस्ड थी. इस फिल्म में सलमान खान के साथ अनुष्का शर्मा नजर आई थीं और इस फिल्म ने अनुष्का के करियर को एक नई ऊंचाई दी थी. बता दें, इस फिल्म के लिए अनुष्का मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं. मेकर्स ने सबसे पहले इस फिल्म का ऑफर प्रियंका चोपड़ा को दिया था, लेकिन किसी वजह से वह इस फिल्म में काम नहीं कर पाई थीं. रिलीज के बाद यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
कॉकटेल (2012): यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जिसका निर्देशन होमी अदजानिया ने किया था. इस फिल्म को इम्तियाज अली ने लिखा था और सैफ अली खान और दिनेश विजन ने अपने-अपने बैनर इलुमिनाती फिल्म्स और मैडॉक फिल्म्स के साथ-साथ इरोस इंटरनेशनल के तहत इसका निर्माण किया था. इसमें सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी (डेब्यू फिल्म) थीं. बताया जाता है कि इस फिल्म का ऑफर भी प्रियंका चोपड़ा के पास आया था, लेकिन उन्होंने डेट्स की वजह इस फिल्म को करने से मना कर दिया था और दीपिका पादुकोण की किस्मत चमक उठी थी, क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
2 स्टेट्स (2014): यह एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म थी, जिसका निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया था. इसका निर्माण करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला ने किया था. यह चेतन भगत के इसी नाम के एक उपन्यास पर आधारित थी, जिसमें अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा मेकर्स की पहली पसंद थीं, लेकिन उनके रिजेक्ट करने के बाद आलिया के पास ये फिल्म चली गई और इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने आलिया के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया.
भारत (2019): अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमानखान के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में थीं, जबकि इनके साथ सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, दिशा पटानी और तब्बू भी अहम किरदारों में थीं. इस फिल्म का ऑफर भी सबसे पहले प्रियंका चोपड़ा को दिया गया था, लेकिन खबरों की मानें तो 2018 में भारत की शूटिंग और उनकी शादी की तारीख क्लैश हो रही थी. यही वजह थी कि उन्होंने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था. रिलीज के साथ ही यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और कैटरीना के हाथ एक बड़ी सफलता लगी.

आज हम आपको 5 ऐसे सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी असल कहानी बेहद दर्दनाक रही है. इनमें से 4 की मौत हो चुकी है,...
04/12/2024

आज हम आपको 5 ऐसे सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी असल कहानी बेहद दर्दनाक रही है. इनमें से 4 की मौत हो चुकी है, लेकिन एक अभिनेत्री ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. तो चलिए आपको इन सितारों की सच्ची कहानी से रूबरू कराते हैं.
बड़े पर्दे के पीछे कुछ ऐसी कहानियां होती हैं जो हमें झकझोर कर रख देती हैं. पर्दे पर नजर आने वाले कई सितारे ऐसे हैं जिनका अंत बेहद बुरा हुआ है. आज हम आपको ऐसे ही 5 सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी असल जिंदगी की कहानी बेहद दर्दनाक रही.
महेश आनंद: 80-90 दशक में अपने शानदार अभिनय से इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाने वाले महेश आनंद (Mahesh Anand) एक अभिनेता के साथ-साथ एक अच्छे डांसर और मार्शल आर्ट के एक्सपर्ट थे. 13 अगस्त 1961 को जन्मे महेश अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनकी जिंदगी की सच्ची कहानी बड़ी दर्द से भरी थी. उनका अंत भी बहुत बुरा था. मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि एक स्टंट के दौरान उन्हें ऐसी चोट लगी कि 6 महीने अस्पताल और उसके बाद तीन साल तक घर में बिस्तर पर उन्हें रहना पड़ा था. इस दौरान उनका वजन 38 किलो कम हो गया था और उनकी हड्डियां खराब हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन सबके कारण उन्हें काम न मिलने की वजह वह डिप्रेशन में भी चले गए थे. महेश आनंद कई साल तक गरीबी में जीते रहे. वह अकेलेपन में रहे, जबकि महेश ने अपनी जिंदगी में 5 शादियां की थीं. महेश आनंद ने साल 2017 में एक फेसबुक पोस्ट में कहा था कि उनके पास पीने का पानी खरीदने तक के पैसे नहीं हैं. कोई परिवार नहीं है और न ही इस दुनिया में मेरा कोई दोस्त है.
एके हंगल: साल 1975 में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली फिल्म 'शोले' के रहीम चाचा हो या फिल्म 'लगान' के शंभू काका. इन किरदारों के बारे में बात करते ही एक बुजुर्ग शख्स की छवि सामने आती है. इस किरदार को निभाया था लेजेंडरी एक्टर अवतार किशन हंगल उर्फ एके हंगल ने. उनकी अदाकारी ऐसी थी कि दर्शक भी उससे आसानी से जुड़ जाते थे, लेकिन अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों में उन्होंने बहुत कंगाली देखी. उनकी स्थिति इतनी खराब थी कि इलाज के भी पैसे नहीं थे. मीडिय रिपोर्ट्स की मानें तब अमिताभ बच्चन ने उनकी मदद की थी और उन्हें 20 लाख रुपये दिए थे. एके हंगल 13 अगस्त 2012 को बाथरूम में गिर गए थे, जिसके कारण काफी चोटें आई थीं. उसके बाद से वह ठीक नहीं हो पाएं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एके हंगल बेटे के साथ एक खंडहर जैसे घर में रहते थे.उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे. आखिरकार उनका निधन हो गया.
सतीश कौल: लगभग 300 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाला यह अभिनेता जीवन के अंतिम दिनों में पाई-पाई को मोहताज हो गया. अपने जीवन की अंतिम दिनों में इस अभिनेता ने कई फिल्मी सितारों से मदद मांगी, मगर बॉलीवुड में जो एक मदद का हाथ आगे बढ़ा, वह सिर्फ जैकी श्रॉफ का था. एक्टर ने अपने जीवन के अंतिम समय लुधियाना के स्वामी विवेकानंद वृद्ध आश्रम में बिताया, जहां 10 अप्रैल 2021 को उनकी मौत हो गई. एक पंजाबी टीवी इंटरव्यू में सतीश कौल ने अपने जीवन के बारे में खुलकर बात की थी और कहा था कि वे अब बिल्‍कुल लाचार हैं. पंजाबी फिल्म उद्योग में उनकी सफल फिल्मों में सस्सी पुन्नू (1983), पटोला (1987) और मिशन 2017 हल्ला हो (2017) शामिल हैं.
अचला सचदेव: 40 और 50 के दशक की मशहूर हीरोइन रहीं अचला सचदेवा का अंत भी काफी दर्द से भरा था. फिल्म 'वक्त' से रातोंरात स्टार बनने वाली अचला सचदेव को आपने फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में भी देखा होगा, जिसमें उन्होंने सिमरन यानी काजोल की दादी का रोल निभाया था. मीडिया रिपोर्ट् की मानें तो अचला सचदेव को उनके परिवार ने बुढ़ापे में अकेला छोड़ दिया था. कहा जाता है कि साल 2002 के बाद उनके बुरे दिन शुरू हो गए थे, क्योंकि इसी साल उनके पति का निधन हो गया था. पति के निधन के बाद वह अकेली पड़ गई थीं. बताया तो ये भी जाता है कि अचला सचदेव के आखिरी दिन बहुत कंगाली में गुजरे थे. यहां तक कि बेटे ने भी उनका साथ छोड़ दिया था और आखिरकार साल 2012 में पुणे के एक हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया था.
मिताली शर्मा: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस मिताली शर्मा की शुरू में फिल्में बहुत लोकप्रिय हुईं, जिसकी वजह से निर्माता और निर्देशक उन्हें अन्य एक्ट्रेस की तुलना में ज्यादा तवज्जो देते. जब एक्ट्रेस की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हुईं, तो उनसे धीरे-धीरे फिल्म मेकर्स कन्नी काटने लगे. एक वक्त ऐसा आया कि उन्हें काम मिलना बिल्कुल बंद हो गया. वे असफलता बर्दाश्त नहीं कर पाईं, जिसका असर उनकी आर्थिक स्थिति के साथ-साथ मानसिक हालत पर भी पड़ा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मिताली शर्मा मुंबई के लोखंडवाला में भीख मांगने लगी थीं. ऐसी खबरें भी आईं कि उन्हें सड़क पर चोरी करते हुए पकड़ा गया. उन्हें मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और मानसिक हालत सही नहीं होने की वजह से पुलिस ने उन्हें ठाणे स्थित पागलखाने में भर्ती करा दिया. खबरों की मानें तो मिताली शर्मा दिल्ली से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने मॉडलिंग भी की है. वे एक्ट्रेस बनने की चाहत में घर छोड़कर मुंबई आ गई थीं, जिसके बाद परिवार ने उनका साथ छोड़ दिया था.

ये साल का आखिरी महीना चल रहा है। जल्द ही नए साल की शुरुआत होने वाली है। हालांकि कई ऐसे लोग हैं जो अगले साल 2025 में नहीं...
04/12/2024

ये साल का आखिरी महीना चल रहा है। जल्द ही नए साल की शुरुआत होने वाली है। हालांकि कई ऐसे लोग हैं जो अगले साल 2025 में नहीं जा पाएंगे। इस साल कई मशहूर एक्टर, एक्ट्रेस और फिल्म मेकर्स ने अपनों का साथ छोड़ दिया। आज हम आपको उन्हीं सितारों को याद करने वाले हैं, जिन्होंने साल 2024 में दुनिया को अलविदा कह दिया। चलिए जानते हैं उन मशहूर हस्तियों के नाम।
1. पंकज उधास
साल की शुरुआत में म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर गायक पंकज उधास का 26 फरवरी को दुनिया को अलविदा कहा दिया था। गायक लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पंकज उधास का जन्म गुजरात में राजकोट के पास चारखड़ी-जैतपुर में एक जमींदार चारण परिवार में हुआ था। दिवंगत सिंगर शुरू से ही एक सिंगिंग बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते थे।
2.ऋतुराज सिंह
सिनेमा की दुनिया में अपनी दमदार अदाकारी से गहरी छाप छोड़ने वाले मशहूर एक्टर ऋतुराज सिंह ने भी इस साल अपने फैंस को परिवार को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। एक्टर की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया था। उनके निधन से परिवार और करिबीयों बड़ा झटका लगा था।
3.सुहानी भटनागर
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में नजर आईं चाइल्ड आर्टिस्ट सुहानी भटनागर का महज 19 साल की उम्र में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौत से कुछ हफ्ते पहले एक्ट्रेस के पैर पर चोट लगी थी। वो अपने पैर में हुए फ्रैक्चर के लिए ट्रीटमेंट करवाई रही थीं। ट्रीटमेंट के दौरान मिली दवाइयों की उनकी बॉडी में साइड इफेक्ट हो गया जो उनके मौत का कारण बना।
संगीत की देवी और बिहार की स्वर कोकिला के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली पद्मश्री से सम्मानित शारदा सिन्हा का भी इस साल निधन हो गया। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी आवाज का जादू चलाया था। दिवंगत सिंगर को छठ के गानों के लिए बिहार में जाना जाता था।
5.उस्ताद राशिद खान
दिग्गज संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान का साल 2024 में प्रोस्टेट कैंसर के चलते निधन हो गया। मौत से महीने भर पहले उन्हें सेरेब्रल अटैक आया था। उत्तर प्रदेश के बदायूं में जन्मे राशिद खान उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के भतीजे थे। गायक ने शाहिद कपूर और करीना कपूर की यादगार फिल्म 'जब वी मेट' के गाने आओगे जब तुम' में अपनी आवाज से चार चांद लगाए थे।
6.फिरोज खान
टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर फिरोज खान जो अपनी मजेदार मिमिक्री के लिए जाने जाते थे। एक्टर का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। उन्होंने फेमस कॉमेडी शो 'भाबी जी घर पर है' और 'शक्तिमान' में काम किया था। एक्टर को अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट के रूप में भी जाना जाता था।
7.मेनका ईरानी

कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान और निर्देशक साजिद खान की 79 साल की मां मेनका ईरानी ने साल 2024 में आखिरी सांस ली। फराह खान की मां खुद अपने जमाने की फेमस अभिनेत्री थीं। उन्होंने साल 1963 में फिल्म 'बचपन' में सलमान खान के पिता और लेखक-अभिनेता सलीम खान के साथ स्क्रीन शेयर किया था।
8. अतुल परचुरे

हिंदी और मराठी सिनेमा में अपनी एक्टिंग का जादू चलाने वाले अतुल परचुरे के दुनिया छोड़कर जाने से हर किसी को गहरा सदमा लगा था। एक्टर के निधन से साल भर पहले कैंसर का पता चला था। अतुल परचुरे मौत से पहले मराठी फिल्मों में ज्यादा एक्टिव थे, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में भी काफी वक्त तक काम किया था। उन्होंने सलमान खान, शाह रुख खान और गोविंदा जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर किया है।

70 के दशक में अभिनेता विनोद खन्ना (Vinod Khanna) ने हिंदी सिनेमा में अपनी धाक जमाई थी। लंबे अरसे तक उन्होंने एक से बढ़कर...
04/12/2024

70 के दशक में अभिनेता विनोद खन्ना (Vinod Khanna) ने हिंदी सिनेमा में अपनी धाक जमाई थी। लंबे अरसे तक उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्म के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी किया। लेकिन इस दौरान उनकी एक फिल्म ऐसी भी रही जिसकी शूटिंग महज 2 महीनों में पूरी हो गई थी। आइए जानते हैं कि वो मूवी कौन सी थी।
अमिताभ बच्चन, जितेंद्र और धर्मेंद्र जैसे कलाकारों को 70 के दशक के सुपरस्टार के तौर पर जाना जाता है। लेकिन इन सभी अभिनेताओं को विनोद खन्ना (Vinod Khanna) ने एक्टिंग के दमदार हुनर से कड़ी टक्कर दी थी। शानदार करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्म के जरिए दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी।
लंबी चौड़ी कद काठी और हैंडसमनेस के मामले में विनोद खन्ना का जलवा था। फिल्मों में वह अपने शानदार अभिनय से फैंस को अपना दीवाना बना लेते थे। उनके करियर की सबसे बेहतरीन मूवीज के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें दयावान (Dayavan) का नाम जरूर शामिल होता है।
1988 में निर्देशक फिरोज खान (Firoz Khan) के निर्देशन में दयावान फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। विनोद के साथ फिल्म में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अहम भूमिका को अदा किया था। मूवी की कहानी और गाने आज भी फैंस की पहली पसंद माने जाते हैं।
लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि दयावान की शूटिंग महज 2 महीने पूरी की गई थी। आईएमडीबी (IMDB) की रिपोर्ट के आधार पर एक शेड्यूल में दयावान को कम्प्लीट किया गया था, जिसमें केवल 60 दिनों का समय लगा और पूरी फिल्म तैयार हो गई।
दयावान में विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित की रोमांटिक केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। लेकिन मूवी में इन दोनों के बीच एक गाने में इंटीमेट सीन दिखाया गया था, जिसको लेकर काफी बवाल मचा था। एक इंटरव्यू में माधुरी ने बताया था कि विनोद को लिपलॉक किस करना अपनी सबसे बड़ी गलती थी, जिसका उनको अब तक अफसोस होता है।
फिरोज खान ने फिल्म दयावान को बड़ी शिद्दत से बनाया था। ये फिल्म 1987 में आई तमिल मूवी नयाकान का ऑफिशियल हिंदी रीमेक था। बताया जाता है कि उस समय में फिरोज ने 10 लाख रुपये की मोटी रकम खर्च करके इस मूवी के राइट्स खरीदे थे। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।

इंडियन सिनेमा में एक दौर ऐसा था जब खलनायक के नाम से ही लोगों की कंपकंपी छूट जाती थी। अमरीश पुरी हो या प्राण रणजीत कुलभूष...
04/12/2024

इंडियन सिनेमा में एक दौर ऐसा था जब खलनायक के नाम से ही लोगों की कंपकंपी छूट जाती थी। अमरीश पुरी हो या प्राण रणजीत कुलभूषण रंधावा अमजद खान ऐसे कई एक्टर्स आए जिन्होंने अपने किरदार की छाप छोड़ दी। ऐसा ही एक खलनायक था जो स्क्रीन पर कभी चिल्लाता नहीं था लेकिन नेगेटिव किरदार में बिल्कुल फिट बैठता था। रजनीकांत तो उसके बिना कोई फिल्म ही नहीं बनाते थे।
जब हम किसी विलेन के बारे में सोचते हैं, तो अक्सर हमारे दिमाग में उनकी छवि एकदम खूंखार, अंदाज, भारी आवाज और डरवाने लुक वाली बनी होती है। हालांकि, 80 के दशक में एक ऐसा विलेन आया, जिसने खलनायक की परिभाषा में बदलाव किया। उन्होंने अपने करियर की आधी से अधिक फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया, लेकिन न तो उनका विलेन वाला लुक और न ही डरवाना चेहरा, बस थी तो उनकी भारी-भरकम आवाज और उसमें बेस।
चिल्लाए बिना ही उन्होंने अपने दमदार डायलॉग से ऐसी अमिट छाप छोड़ी, जिससे आम जनता तो उन्हें स्क्रीन पर देखकर डर से थर-थर कांपने लगी, लेकिन सितारों के वह फेवरेट बनते गए। सिल्क स्मिता के साथ अपने करियर की पहली हिट फिल्म देने वाले इस एक्टर के बिना एक समय पर रजनीकांत किसी फिल्म में काम भी नहीं करते थे। कौन था हिंदी और साउथ का वह खतरनाक विलेन, जो था रजनीकांत का लकी चार्म, चलिए जानते हैं डिटेल्स में:
पैसों में बहुत गर्मी होती है, उसे बर्दाश्त करना सीखो वरना जल जाओगे..', 'जो बिकता नहीं वो मेरे सामने टिकता नहीं'। इन बेहतरीन डायलॉग्स से तो आप समझ गए होंगे की हम किसी बात कर रहे हैं। अगर नहीं, तो हम बता दें कि इस स्टोरी में हम आपको 80 और 90 के मशहूर विलेन 'रघुवरन' के बारे में बताने जा रहे हैं।
11 दिसंबर 1958 को केरल में जन्में रघुवरन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1982 में तमिल फिल्म 'यरुवधन मनिथन' से की थी। जिसे समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के साथ-साथ नेशनल अवॉर्ड भी मिला। रघुवरन ने हिंदी और साउथ की फिल्मों को मिलाकर टोटल करियर में 200 से अधिक फिल्में की।
रघुवरन की पहली फिल्म भी हिट हुई, लेकिन उससे उन्हें किसी तरह का फायदा नहीं मिला। उनके करियर में टर्निंग प्वाइंट तब आया, जब उन्होंने 1983 में साउथ फिल्म 'सिल्क-सिल्क-सिल्क' में काम किया। इस मूवी में उन्होंने पहली बार नेगेटिव कैरेक्टर प्ले किया, जिसमें अभिनेता को काफी पसंद किया गया। बस फिर क्या था, इसके बाद उनकी झोली में हर अगला किरदार विलेन का ही होता था।
उन्होंने अपने करियर में नागार्जुन से लेकर ममूटी-मोहनलाल और कमल हासन जैसे बड़े-बड़े सितारों के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया। 90 के दशक तक वह साउथ सिनेमा में एक बड़ा नाम बन चुके थे।
रजनीकांत के साथ रघुवरन की विलेन की जोड़ी खूब जमी। दोनों ने एक साथ शिवाजी: द बॉस, बाशा, अरुणाचलम, राजा चिन्ना रोजा जैसी कई साउथ की सफल फिल्मों में एक साथ काम किया। कहा जाता है कि एक समय ऐसा था, जब रजनीकांत ने बड़े-बड़े मेकर्स के सामने ये शर्त तक रख दी थी कि जिस फिल्म में हीरो होंगे उस फिल्म में विलेन 'रघुवरन' को ही बनाया जाए, वरना वह फिल्म नहीं करेंगे। मेकर्स भी रजनीकांत की इस बात को टाल नहीं सके और उन्होंने लगभग रजनीकांत के साथ सभी फिल्मों में खलनायक के रूप में रघुवरन को ही कास्ट किया।
साउथ सिनेमा में विलेन बनकर अपनी छाप छोड़ने वाले रघुवरन के शानदार अभिनय की चर्चा बॉलीवुड में भी हुई। साल 1990 में उन्हें अपनी फिल्म 'इज्जतदार' में काम करने का मौका मिला, जिसमें दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
इस फिल्म के बाद उन्होंने नागार्जुन के अपोजिट फिल्म 'शिवा' में काम किया। बस फिर क्या था, इस फिल्म की सफलता ने कभी भी उन्हें पीछे नहीं पलटने दिया। रघुवरन ने हिंदी में रक्षक, हिटलर, अमिताभ बच्चन के साथ लाल बादशाह और 2001 में फिल्म ग्रहण में काम किया। ग्रहण में उन्होंने नाना पाटेकर को रिप्लेस किया था। वह एकमात्र ऐसे अभिनेता थें, जिन्होंने हिंदी के अलावा साउथ की सभी भाषाओं की फिल्म में काम किया था।
अपने करियर में लगातार सफलता की सीढ़िया चढ़ रहे फेमस विलेन रघुवरन का महज 39 साल की कम उम्र में निधन हो गया। ऐसा कहा जाता है कि उनकी मौत का कारण शराब की लत थी। अधिक शराब पीने की वजह से उनके दोनों ऑर्गेन फेल हो गए थे। अभिनेता का निधन 19 मार्च 2008 में हुआ था

लापता हुए कॉमेडियन सुनील पाल से संपर्क हो गया है और वह सुरक्षित हैं और अब अपने घर लौट रहे हैं। सुनील पाल की पत्नी सरिता ...
04/12/2024

लापता हुए कॉमेडियन सुनील पाल से संपर्क हो गया है और वह सुरक्षित हैं और अब अपने घर लौट रहे हैं। सुनील पाल की पत्नी सरिता ने आज जब उनसे संपर्क करना चाहा तो उनका फोन नोट रिचेबल गया। घंटों इंतजार के बाद सुनील की वाइफ बेहद परेशान होकर सांताक्रुज पुलिस थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। कुछ घंटों के बाद पुलिस और घरवालों से उनका संपर्क हो गया है।
अभिनेता सुनील पाल एक शो के लिए मुंबई से बाहर जाने के बाद मंगलवार को कई घंटे तक लापता रहे। बाद में उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क किया और बताया कि वह सुरक्षित हैं। एक अधिकारी ने कहा कि पाल से संपर्क न होने के कारण कई घंटे तक रहस्य बना रहा कि आखिर वह कहां हैं।
उनका मोबाइल फोन भी बंद था। इससे पुलिस के लिए उनका पता लगाना बहुत ही चुनौतीपूर्ण हो गया था। पत्नी ने मंगलवार शाम को सांताक्रूज पुलिस स्टेशन से संपर्क कर उनका पता लगाने में सहायता मांगी थी। उन्हें डर था कि उनके पति का अपहरण कर लिया गया है। पुलिस ने तुरंत हास्य अभिनेता की तलाश शुरू कर दी।
अधिकारी ने कहा कि लापता होने के मामले में नया मोड़ तब आया, जब पाल ने देर शाम स्वयं अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क किया और उन्हें बताया कि वह सुरक्षित हैं। मंगलवार देर रात या बुधवार सुबह तक वह घर लौट आएंगे। उन्होंने कहा कि चूंकि पाल ने अपने परिवार से संपर्क किया है, इसलिए उनकी पत्नी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। अधिकारी ने कहा कि हालांकि, पुलिस घर लौटने पर पाल से पूछताछ करेगी। वह अब दिल्ली से मुंबई के लिए फ्लाइट ले रहे हैं।
द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज में कॉमेडी शो में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव और कपिल शर्मा के अलावा सुनील पाल ने भी काफी नाम कमाया है। वह साल 2005 में इस शो के विनर भी बने थे। फैंस उनकी कॉमिक टाइमिंग काफी दीवाने हैं। अक्सर लोगों को हंसाने वाले सुनील की लापता होने की खबर ने अपने चाहनों वालों को परेशान कर दिया था। उनके मिसिंग की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था।
सुनील पाल की पत्नी सरिता ने आज जब उनसे संपर्क करना चाहा तो उनका फोन नोट रिचेबल गया। घंटों इंतजार के बाद सुनील की वाइफ बेहद परेशान होकर सांताक्रुज पुलिस थाने पहुंची। वहां उन्होंने मामले की पूरी जानकारी पुलिस के समक्ष रखी और अपने पति के अचानक से लापता होने की शिकायत भी दर्ज कराई।
वहीं, सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई थी कि सुनील पाल सच में लापता हुए हैं या यह कोई पब्लिसिटी स्टंट है। दो दिन पहले विक्रांत मेसी ने भी अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट से हड़कंप मचा दिया था हालांकि बाद में उन्होंने साफ किया कि लोगों को समझने में भूल हुई।
बता दें कि बीते दिनों तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम गुरुचरण सोढ़ी भी ऐसे ही गायब गए थे, जो करीब महीनेभर में घर लौटे।
छोटे पर्दे पर स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर सुनील पाल ने बहुत नाम कमाया है। सिर्फ इतना ही नहीं बॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी कॉमेडी फैंस को गुदगुदाया है। उनकी कुछ फिल्मों के नाम इस प्रकार हैं-
हम तुम
फिर हेरा फेरी
अपना सपना मनी मनी
बॉम्बे टू गोवा
क्रेजी 4
किक
इसके अलावा कई टीवी शो में भी सुनील ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए हैं, जिनमें इस शो के नाम शामिल हैं।
द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज
द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो
कॉमेडी सर्कस
कॉमेडी सर्कस का सुपरस्टार

Address

Near Yoga Bhavan
Digras
445203

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Reviewology posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Reviewology:

Share

Category

Nearby media companies


Other Digras media companies

Show All