Maulasar Live

Maulasar Live ऐ हृदयराज ये मुसीबत के दिन चार भी टल जा? I am a great farmers son

महाकुंभ: - भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी।...
04/02/2025

महाकुंभ: - भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी।

#वायरल

04/02/2025

अगर मुख्यमंत्री सदन में कहे 4 महीने में DPR बनेगी और 14 महीने में न बन पाए तो शर्म आनी चाहिए उस सरकार को......

भागीरथ बनकर घूम रहे हैं 1 लोटा पानी का नहीं मिलेगा.. ERCP और यमुना जल समझौता राजस्थान से धोखा है!! #वायरल #राजस्थान

04/02/2025

अमेरिका (USA) का एक मिलिट्री प्लेन प्रवासियों को भारत भेज रहा है रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी अमेरिका के एक ऑफिसर ने दी है राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने इमिग्रेशन एजेंडे को पूरा करने के लिए सेना की मदद ले रहे हैं जिसमें अमेरिकी-मैक्सिको सीमा पर अतिरिक्त सैनिक भेजना प्रवासियों को देश से बाहर करने के लिए मिलिट्री एयरक्राफ्ट्स का उपयोग करना और उन्हें ठहराने के लिए सैन्य अड्डे खोलना शामिल है रिपोर्ट के मुताबिक नाम न बताने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि सी-17 विमान प्रवासियों को लेकर भारत के लिए रवाना हो चुका है।

04/02/2025

मुख्यमंत्री जी आपने 12 महीने निकाल दिए ये कहते-कहते कि सरकार "मगरमच्छ" पकड़ेगी....

कहां हैं वो मगरमच्छ कौन रोक रहा है पकड़ने से?

आपने तो उन्हें भी छोड़ दिया जिनको कांग्रेस सरकार ने पकड़ा था।

आपने युवाओं को 1 नई नौकरी नहीं दी फिर भी आपकी सरकार, राज्यपाल के अभिभाषण और 1 वर्ष के दस्तावेज में जोड़ अलग-अलग है।

04/02/2025

डीडवाना कुचामन बूंदाबांदी हुई हैं आपके यहाँ...?

03/02/2025

नीमच में जोरदार बारिश।

03/02/2025

एक कैबिनेट मंत्री अपनी सरकार में हर दिन 7 करोड़ की बजरी चोरी का आरोप लगा रहा है और पूरी सरकार चुप है।

कौन हैं वो लोग जो मिले हुए हैं इसका मतलब भाजपा की पूरी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है...!! #वायरल

03/02/2025

16 सीसी के नोटिस के बावजूद नियम विरुद्ध #परबतसर पंचायत समिति BDO को कार्यभार।

अपने चहेतों को नियम - कानून ताक पर रख राजनैतिक संरक्षण।
#परबतसर विधायक महोदय माननीय Ramniwas Gawriya जी ने विधानसभा में माननीय पंचायती राज मंत्री जी से नियम विरुद्ध कार्यभार सौंपे जाने पर सवाल पूछा लेकिन मंत्री जी सवाल का जवाब नहीं दे पाए..!

03/02/2025

डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये ने ऐतिहासिक गिरावट दिखाई है और ये पहली बार 87 रुपये के ऊपर चला चला गया है करेंसी बाजार की शुरुआत में डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे की गिरावट के साथ 87.06 के लेवल पर खुला था जबकि कारोबार शरू होने के 10 मिनट के भीतर ये 55 पैसे तक गिर गया है. एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में जोरदार गिरावट के चलते ये 87.12 रुपये प्रति डॉलर तक फिसल गया।

02/02/2025

शादी से पहले दुल्हन लापता दूल्हे के साथ बारात थाने पहुंची पुलिस तलाश में जुटी टोंक नेनवा..!!

 #उत्तराखंड में आयोजित 38 वें नेशनल गेम्स में राजस्थान के झोटवाड़ा के धानक्या गाँव के शुभम गोरा को वूशु में पहला गोल्ड ज...
02/02/2025

#उत्तराखंड में आयोजित 38 वें नेशनल गेम्स में राजस्थान के झोटवाड़ा के धानक्या गाँव के शुभम गोरा को वूशु में पहला गोल्ड जीतने पर बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएँ...!!

02/02/2025

महाकुंभ में बसंत पंचमी स्नान को देखते हुए 2 से 4 फरवरी तक प्रयागराज शहर और मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं निगरानी के लिए हेलिकॉप्टर तैनात किया गया है..!

02/02/2025

आर ए एस प्रश्न -
हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की नियुक्ति की दिनांक पूछना तो क्या सीधे सीधे रजिस्ट्रार से सम्बंधित परिवार जनों लोगों को अनुगृहीत करना नहीं है?

02/02/2025

अपहरण के बाद छात्र के साथ मारपीट मुंह पर पेशाब किया कुकर्म करने का भी प्रयास
घायल छात्र का भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ कुकर्म करने का प्रयास भी किया गया।

02/02/2025

बीकानेर में भूकंप के झटके एक बजे भूकंप का तगड़ा झटका हुआ महसूस l

Address

Didwana
341506

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Maulasar Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Maulasar Live:

Videos

Share