हमारा अपना दिबियापुर

हमारा अपना दिबियापुर Vlog 🎥 | Street🚦🏍️| Travel 🗺️🧳🚗
News 📰 | Photography 📸 | Videography 📹
DM/Email for paid Promotions & Collab 💰📈
Use our hashtag 👇🏻

दिबियापुर – फफूंद रेलवे स्टेशन परिसर बना अवैध ऑटो स्टैंड का अड्डा, पुलिस प्रशासन बेअसर राहगीरों का निकलना मुश्किल       ...
11/01/2025

दिबियापुर – फफूंद रेलवे स्टेशन परिसर बना अवैध ऑटो स्टैंड का अड्डा, पुलिस प्रशासन बेअसर राहगीरों का निकलना मुश्किल
#दिबियापुर #दिबियापुर_न्यूज #औरैया #अपना_जिला_औरैया #जिला_औरैया #हमारा_अपना_दिबियापुर

10/01/2025

चलती बाइक बनी आग का गोला।
बाइक सवार ने बाइक को छोड़ कर बचाई अपनी जान।
बाइक सवार ने बाइक में लगी आग को मिट्टी आदि डाल कर बुझाने का किया प्रयास।
नही बुझ सकी बाइक में लगी आग, बाइक जलकर हुई खाक
दिबियापुर थाना क्षेत्र के नहर पुल मुक्तिधाम के पास की घटना।
#दिबियापुर #दिबियापुर_न्यूज #अपना_जिला_औरैया #हमारा_अपना_दिबियापुर #औरैया #अजीतमल #रूरा #झींझक #फफूंद #अछल्दा

10/01/2025

पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिजित आर.शंकर द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु थाना दिबियापुर पुलिस फोर्स के साथ थाना क्षेत्रांतर्गत पैदल गस्त करते हुए संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों को चेक किया व लोगों से संवाद करके उनको सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया ।
#हमारा_अपना_दिबियापुर #अपना_जिला_औरैया #दिबियापुर_न्यूज

कृपया पोस्ट ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकी ये माता जी जल्द से जल्द मिल सके 🙏🏻            #दिबियापुर  #दिबियापुर_न्यूज  ...
02/01/2025

कृपया पोस्ट ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकी ये माता जी जल्द से जल्द मिल सके 🙏🏻
#दिबियापुर #दिबियापुर_न्यूज #हमारा_अपना_दिबियापुर #औरैया #अपना_जिला_औरैया #जिला_औरैया #इटावा #कंचौसी #झिझक #रूरा #भरथना #अजीतमल #फफूंद #असेनी #उमरी

28/12/2024
28/12/2024

औरैया – शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार।
#दिबियापुर #औरैया

24/12/2024

औरैया: मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम व दिबियापुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाई के दौरान हांथ लगी बड़ी कामयाबी।
तीन चोरी की बाइक सहित अन्य चोरी का माल बरामद।एक बाल अपचारी सहित दो आरोपी गिरफ़्तार।
पकड़े गए आरोपियों से दो तमंचे व दो कारतूस बरामद।पुलिस ने पांच लाख रुपए का माल किया बरामद।
पूर्व में कंपोजिट विद्यालय नगला जयसिंह से चोरी किए गए दो कैमरेदो सोलर प्लेट तीन माइक्रोस्कोप लाउडस्पीकर सहित अन्य माल भी किया गया बरामद।

औरैया के जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार का हृदय गति रुकने से मौतअजीतमल औरैया। जनपद औरैया के जिला विद्यालय निरीक्षक ब...
19/12/2024

औरैया के जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार का हृदय गति रुकने से मौत

अजीतमल औरैया।
जनपद औरैया के जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार का आज अचानक हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीआईओएस औरैया ब्रजेश कुमार पुत्र पुरन चंद्र उम्र करीब 58 वर्ष निवासी भरथना जनपद इटावा हाल निवास लखनऊ में रह रहे थे। उनकी तीन पुत्री हैं। जो औरैया जनपद में 6 माह पूर्व लगभग जुलाई के महीने में स्थानांतरण होकर आए थे।

कल दिनांक 18.12.2024 को पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिजित आर.शंकर द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेत...
19/12/2024

कल दिनांक 18.12.2024 को पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिजित आर.शंकर द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु थाना दिबियापुर पुलिस फोर्स के साथ थाना दिबियापुर क्षेत्रांतर्गत पैदल गस्त करते हुए संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों को चेक किया व लोगों से संवाद करके उनको सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया।

19/12/2024

रात्रि गस्त पुलिस की खुली पोल।

एक ओर चोरी तो दूसरी ओर एक्सीडेंट में घायल ने तड़प तड़प कर तोड़ा दम

रात्रि सड़क किनारे बाइक सहित खंदी में गिरे युवक ने तड़प तड़प कर तोड़ा दम।

सुबह खेतों पर जा रहे ग्रामीणों ने पुलिस को किया सूचित।

तहराजपुर अच्छल्दा का बताया जा रहा मृतक।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के सांफर चौकी क्षेत्र का पूरा मामला

औरैया तेज रफ्तार डीजल भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलटा,हादसे में कोई जनहानि नहीं,पनकी से डीजल लेकर इटा...
19/12/2024

औरैया तेज रफ्तार डीजल भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलटा,

हादसे में कोई जनहानि नहीं,

पनकी से डीजल लेकर इटावा की तरफ जा था टैंकर,

तभी पिपरोली शिव बंबा के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया,

सूचना पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे एस. ओ. पंकज मिश्रा ने हाइड्रा की मदद से टैंकर को निकलवाने में की मदत,

बेला थाना क्षेत्र का पूरा मामला

पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान, अयाना थाना पुलिस ...
19/12/2024

पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान,

अयाना थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता,

चेकिंग के दौरान चार शातिर चोरी करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार,

कब्जे से हुंडई कार फर्जी प्लेट एक जिंदा कारतूस बरामद,

आसपास के अन्य जनपदों में भी चोरी की घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम,

पूरा मामला अयाना थाना क्षेत्र का।

पोस्ट शेयर जरूर करें ताकि बच्ची जल्द से जल्द मिल सके 🙏🏻अचानक घर से निकली नाबालिग बच्ची लापता।आनवी पुत्री रणधीर निवासी वि...
18/12/2024

पोस्ट शेयर जरूर करें ताकि बच्ची जल्द से जल्द मिल सके 🙏🏻
अचानक घर से निकली नाबालिग बच्ची लापता।
आनवी पुत्री रणधीर निवासी विकासकुंज उम्र दस वर्ष बीती शाम 7:30 पर निकली थी घर से हुई लापता।पुलिस व परिजन लगातार खोजबीन में जुटे।
अब तक नहीं लगा कोई सुराग।
दिबियापुर थाना क्षेत्र के विकास कुंज का मामला।
#दिबियापुर_न्यूज #दिबियापुर #औरैया #हमारा_अपना_दिबियापुर

औरैया:– साइबर क्राइम पुलिस द्वारा ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए पीड़ितों के रुपए कराए गए वापस।पुलिस ने कुल 4 लाख 12 हजार 9 सौ ...
09/12/2024

औरैया:– साइबर क्राइम पुलिस द्वारा ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए पीड़ितों के रुपए कराए गए वापस।पुलिस ने कुल 4 लाख 12 हजार 9 सौ 39 रुपए कराए वापस।ऑनलाइन ठगी के सात लोग हुए थे शिकार।रुपए वापस पाकर पीड़ितों के खिले चेहरे।पीड़ित लोगों ने पुलिस अधीक्षक समेत साइबर क्राइम को दिया धन्यवाद।
#दिबियापुर_न्यूज #दिबियापुर #हमारा_अपना_दिबियापुर #औरैया

अंतिम दर्शन 🥺🙏🏻 | विभा तिवारी | पूर्व चेयरमैन दिबियापुर            #दिबियापुर_न्यूज  #विभा_तिवारी  #शेखर_तिवारी  #हमारा_...
06/12/2024

अंतिम दर्शन 🥺🙏🏻 | विभा तिवारी | पूर्व चेयरमैन दिबियापुर #दिबियापुर_न्यूज #विभा_तिवारी #शेखर_तिवारी #हमारा_अपना_दिबियापुर #दिबियापुर

पूर्व विधायक श्री शेखर तिवारी जी की पत्नी पूर्व चेयरमैन दिबियापुर विभा तिवारी जी का पीजीआई लखनऊ में हुआ निधन, पार्...

स्कूली वैन अनियंत्रित होकर रोड से खेतों में जा गिरी बाल बाल बचे मासूम बच्चेड्राइवर की लापरवाही आई सामने,स्कूली वैन में 1...
25/11/2024

स्कूली वैन अनियंत्रित होकर रोड से खेतों में जा गिरी बाल बाल बचे मासूम बच्चे

ड्राइवर की लापरवाही आई सामने,

स्कूली वैन में 11 बच्चे थे सवार,

स्कूली बच्चों से भरी वैन को तेज रफ्तार से चला रहा था ड्राइवर,

बड़ा हादसा होने से बाल -बाल बचा,

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़कर सौंपा पुलिस को,

होराम सिंह के स्कूल की बताई जा रही वैन,

पुलिस के अनुसार सामने से किसी वाहन के आ जाने के कारण अनियंत्रित हुई बच्चों से भरी ओमनी वैन,सभी बच्चे है सुरक्षित

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बल्लापुर के पास अटसु फफूंद रोड की घटना
#औरैया_न्यूज #दिबियापुर_न्यूज #अजीतमल

Address

Phaphund Chaurah
Dibiyapur
206244

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हमारा अपना दिबियापुर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share