Jambhsevak Samachar

Jambhsevak Samachar news regarding bishnoi religion is shown on this page....
(1)

तावड़े की मार म जीव-जंतु खातिर चुगा-पाणी-छाईं री व्यवस्था आपा सगळा ने करणी चाहिजे🌳🕊💦...
20/05/2023

तावड़े की मार म जीव-जंतु खातिर चुगा-पाणी-छाईं री व्यवस्था आपा सगळा ने करणी चाहिजे🌳🕊💦...

लम्पी बीमारी हिरणों में भी आ गई है सभी भाईयों से निवेदन है ध्यान रख कर हो सकता है उतना ईलाज करवाने की कोशिश करें। और आस ...
03/08/2022

लम्पी बीमारी हिरणों में भी आ गई है सभी भाईयों से निवेदन है ध्यान रख कर हो सकता है उतना ईलाज करवाने की कोशिश करें। और आस पड़ोस में ध्यान भी रखें कि कोई हिरण इस बिमारी से पीड़ित है तो ईलाज करवाने की कोशिश जरूर करें।🙏
सभी की सतर्कता ओर सहयोग से गायों ओर हिरणों को बचाया जा सकेगा🙏🙏त

01/03/2022
जम्भसेवक समाचार पेज की ओर से Dharmveer jakhar जी सर आपको बहुत-बहुत बधाई हो 💐💐💐💐💐झुझुनू, दो जरूरतमंद बेटियों की शादी में ...
13/12/2021

जम्भसेवक समाचार पेज की ओर से Dharmveer jakhar जी सर आपको बहुत-बहुत बधाई हो 💐💐💐💐💐
झुझुनू, दो जरूरतमंद बेटियों की शादी में ...
आप समाज के जिम्मेदार बहन भाईयों के साथ सें इन दिवंगत पिता की दो जरूरतमंद बेटियों के यहाँ भात भरा गया।
जरूरी गहनें, कुछ जरूरी सामान व 11000/- नगदी सहित बेटियों को इस अवसर पर कुछ खुशियां देने का प्रयास रहा जिसमें आप हर एक बंधु ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया अपन सब बंदुओं द्वारा फर्ज निभा कर खुशी हुई 🤝👍
Dharmveer jakhar
Suresh Bishnoi
Jambhsevak Samachar

संगीता विश्नोई कड़ी मेहनत और विश्वास ने दिलाया गोल्ड मेडल  कहते है कि दृढ़ निश्चय व बुलंद हौसलों के साथ अपने लक्ष्य की ओ...
12/04/2021

संगीता विश्नोई कड़ी मेहनत और विश्वास ने दिलाया गोल्ड मेडल कहते है कि दृढ़ निश्चय व बुलंद हौसलों के साथ अपने लक्ष्य की ओर उड़ान भरने वाले आखिर अपनी मंजिल तक पहुंच ही जाते हैं। कुछ ऐसा ही परिचय जोधपुर शहर की संगीता बिश्नोई ने दिया शहर को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नई उड़ान दी है। कॉलेज जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर(JNVU) से एम.एससी.(प्राणी विज्ञान) में स्वर्ण पदक पर गोल्ड मेडल से सम्मानित हो कर जोधपुर शहर का गौरव बढ़ाया है जिस पर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के दीक्षान्त समारोह में उसे गोल्ड मेडल देकर संगीता को सम्मानित की कॉलेज की ओर से मिलेगा स्वर्ण पदक जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर(JNVU) से एम.एससी.(प्राणी विज्ञान) में स्वर्ण पदक मिलने पर गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है
संगीता सुपुत्री सुखराम जी गोदारा बिश्नोई ( सेवानिवृत्त वरिष्ठ शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया)

संगीता बहिन आपको बहुत-बहुत बधाई एव उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाए💐💐💐🌺🌺

05/03/2020

यह प्यार सिर्फ जम्भेश्वर भगवान की देन है
जीव दया पालणी

मनमोहन हॉस्पिटल, सांचौर के निदेशक व फिजिशियन डॉ माना राम जी विश्नोई की सुपुत्री ज्योति के नीट में चयन होने पर हार्दिक बध...
05/06/2019

मनमोहन हॉस्पिटल, सांचौर के निदेशक व फिजिशियन डॉ माना राम जी विश्नोई की सुपुत्री ज्योति के नीट में चयन होने पर हार्दिक बधाई।

रमेश जीं बिश्नोई आपके इस मेहनत को सलाम ।पढ़ा कर बहुत अच्छा लगा
29/05/2019

रमेश जीं बिश्नोई आपके इस मेहनत को सलाम ।
पढ़ा कर बहुत अच्छा लगा

CBSE 12th board की परीक्षा में अलिशा बिश्नोई ने श्रीगंगानगर जिले में प्रथम स्थान (97.2%  विज्ञान संकाय से प्राप्त कर उसक...
02/05/2019

CBSE 12th board की परीक्षा में अलिशा बिश्नोई ने श्रीगंगानगर जिले में प्रथम स्थान (97.2% विज्ञान संकाय से प्राप्त कर उसके समस्त गुरूजनों, माता-पिता व संपूर्ण परिवार को गौरवान्वित कर दिया है ।
हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की अशेष शुभकामनाएं।।

जालोर सिरोही बाड़मेर समाचार ग्रुप के सभी सदस्यों को बहुत बहुत धन्यवाद
23/04/2019

जालोर सिरोही बाड़मेर समाचार ग्रुप के सभी सदस्यों को बहुत बहुत धन्यवाद

 #आज की यह मदद  ऐसी परिस्थितियों में सब से बड़ी मदद और मानव हित में होगी आप सबसे निवेदन रहेगा की आप इसमें अपना हिस्सा जर...
23/04/2019

#आज की यह मदद ऐसी परिस्थितियों में सब से बड़ी मदद और मानव हित में होगी आप सबसे निवेदन रहेगा की आप इसमें अपना हिस्सा जरूर लें

   लम्बे समय से दो बीमारी से पीड़ित बाबुलाल का देहांत हुआ - इस गरीब की मदद करने के लिए आप भी अपनी आर्थिक स्थिति व श्रद्ध...
19/04/2019



लम्बे समय से दो बीमारी से पीड़ित बाबुलाल का देहांत हुआ -

इस गरीब की मदद करने के लिए आप भी अपनी आर्थिक स्थिति व श्रद्धा के अनुसार अंशदान अवश्य करें।)

(आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से समय पर उचित ईलाज नहीं करवा पायें, फिर उद्योगपति मोहनलाल पोटलिया व जयकिशन गोदारा ने बहुत अच्छा सहयोग किया। लेकिन आख़िर बीमारी से ज़्यादा ग्रस्त होने पर ईलाज नहीं हो पाया।)

#सांचोर_चिमड़ावास - हर इंसान का एक बड़ा सपना होता है, कि अच्छा व्यवसायी बनकर धनवान बनना है। फिर समय पर अपने समाज की संस्कृति व मर्दाओं के अन्दर रह कर अच्छी लड़की से शादी हो जाये। शादी के पश्चात एकाध संतान पैदा हो जाये। उसके बाद ही परिवार के साथ असली जीवन जीने का सुखद अहसास व आनन्द आता है। लेकिन जालोर के चितलवाना तहसील के चिमड़ावास गांव के निवासी बाबुलाल पंवार चार पांच साल से घातक बीमार कैंसर व टीबी रोग से ग्रस्त थे। बाबुलाल की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण से वो समय पर ईलाज करवा नहीं पायें। जब उनको भनक व पता लग गया था, कि मुझे कैंसर व टीबी जैसा रोग हो गया है। अगर उस वक्त उनके पास अच्छा खासा पैसा होता तो वो समय पर ईलाज करवा लेते थे। और छोटे छोटे दो बच्चों के सिर से पिता का साया नहीं उठता था। साथ ही बाबुलाल ने अपने जीवन से जुड़े आधे अधूरे सपनो को यहां तक ही समेट करके चले गये।

स्वर्गीय बाबुलाल विश्नोई का परिचय -
बाबुलाल विश्नोई की उम्र 35 साल की थी। पीछलें चार पांच से कैंसर व टीबी के रोग से पीड़ित है। इनका का निधन सोमवार 15 अप्रैल 2019 को 05:00 (मध्याह्न) बजे के आस-पास अपने पैतृक गांव चिमड़ावास में हो गया था। स्व. बाबुलाल के दो संतान है, एक बच्चे की उम्र 3 साल व दूसरे बच्चे की उम्र 5 साल की है। स्व. बाबुलाल के पिता हरदान जी की उम्र 72 साल है, वो भी बुजुर्ग व्यक्ति है।

एक विधवा महिला की आत्मा की पुकार अवश्य सुनें -
स्व. बाबुलाल की पत्नी कमला जी गृहणी है। वो भी पति की ऐसी हालत देख करके बहुत ही चिंतित व दु:खी रहती थी। बहुत चिंता की वजह से उसकी मानसिक सोच व शरीर भी एक बीमार व्यक्ति की तरह हो गई है। क्योंकि जब घर में चारों तरफ से दु:ख की आंधी आती है, तो धैर्य व संयम और हिम्मत व हौसला रखने वाला हर इंसान हार जाता है। और अपना आत्मविश्वास व आत्मशक्ति भी खो देता है।
यह ही हालत अभी स्व. बाबुलाल की पत्नी कमला की है, जो उसको एक ही चिंता हो रही है। मेरे इन छोटे छोटे दो बच्चों की पढ़ाई व पालन पोषण कैसे करूंगी। और इन दोनों बुजुर्ग सास ससुर की सेवा व स्वास्थ्य से संबंधित देखरेख कैसे कर पाऊंगी। यह एक बहुत बड़ा दु:ख है, सिर्फ़ उसको ही पता है। जिसने बचपन में या कभी जीवन में दु:ख देखा है। वहीं व्यक्ति घने दु:खों की घड़ी को पहचान व जान सकता है। इस नारी को अपने जीवन में कितना दु:ख व विपदा पड़ी हैं, और इतनी पीड़ा सहन करने के लिए मजबूर हो रही है। किसी के भी जब कम उम्र में पति का देहांत होना। मतलब एक बहुत ही विकट व कठिन परिस्थितियों की घड़ी या काल है। ओर ऐसी घटना का सामना भी करना पड़ता है। वो भी अगर परिवार आर्थिक स्थिति मजबूत हो तो कम चिंता व अफ़सोस होता है। लेकिन इस घर में तो न पैसा है, न रोजगार है, न ज़्यादा खेत है, न खेती करने के संसाधन है, न बच्चे बड़े है, और इस संसार में पति का भी देहांत हो गया है। बस अकेली विधवा महिला क्या कर सकती है। पत्नी कमला के पीहर पक्ष से कोई विशेष सहयोग नहीं मिलने वाला है। क्योंकि कमला के भाई नहीं है, सिर्फ़ दो बहन ही है। कमला के माँ भी इस संसार में नहीं है। कमला के बुजुर्ग पिता भी बीमार है। ऐसी विकट परिस्थिति में सक्षम व सफल सहित रोजगारों को इस परिवार की मदद व सहयोग करना चाहिए। ताकि विधवा नारी को समय समय पर विश्वास व भरोसा बना रहे। कि इस संसार में मैं सिर्फ़ अकेली नहीं हूँ। आम लोग भी मेरा सहयोग कर रहे हैं। आपकी नेक कमाई का सहयोग एक विधवा नारी को आत्मविश्वास व धैर्य बढ़ाता रहेगा।

इन्होंने ईलाज के सहयोग किया, लेकिन भगवान के आगे किसी की नहीं चलती -
मुंबई के उद्योगपति मोहनलाल पोटलिया (मेघावा) और जयकिशन गोदारा (सुदाबेरी) ने स्वर्गीय बाबुलाल के ईलाज के लिए आर्थिक सहयोग किया था। ईलाज भी शुरू कर दिया था, लेकिन भगवान ने उन्हें इतनी ही उम्र दी है। मतलब बीमारी से ज्यादा ग्रस्त होने पर शरीर कमज़ोर हो गया था। तो ईलाज लागू नहीं हुआ। आख़िर मोहन जी व जयकिशन जी की मेहनत रंग नहीं लायी।

युवाओं ने सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू करके पैसें जुटाने शुरू किये -
मुंबई शहर के उद्योगपति एवं वरिष्ठ भामाशाह Hanjari Achera, गौ हितैषी Dinesh M. Bishnoi, युवा व्यवसायी सुखराम कांवा एवं पत्रकार रघुनाथ ऐचरा ने सोशल मीडिया के माध्यम से व्हाटसप् पर " #जरूरतमंदों के सहयोगार्थी" नाम के समूह बनाकर उन्हीं लोगों से अंशदान के रूप में आर्थिक सहयोग मांग रहे हैं। जो स्वयं आर्थिक स्थिति से सक्षम व सहयोग करने योग्य है। उन लोगों से ही पैसा इकट्ठा कर रहे हैं।

आपको एक खाता नम्बर साझा कर रहे हैं, जो खाता धारक स्व. बाबुलाल के भाई है। आप सभी इस आधिकारिक खाते में अपने द्वारा घोषणा की गई राशि को जमा करावें।

खाते की संपूर्ण जानकारी इस प्रकार से -
बैंक का नाम - RAJASHTHAN MARUDHARA GRAMIN BANK
बैंक की ब्रांच - डूंगरी 247(चितलवाना)
खाता धारक नाम - Goradhan Ram s/o Kana Ram
खाता संख्या - 83033099378
IFSC CODE - SBINORRMRGB
MICR - 343348136

सम्पर्क मोबाइल नम्बर +919987296329, +919920816029

दुनिया का सबसे मनमोहक दृश्य जय गौ माता...
17/04/2019

दुनिया का सबसे मनमोहक दृश्य
जय गौ माता...

UPSC में बिश्नोई समाज के तीन होनहार बने IAS:-डॉ. सुशील बिश्नोई :-106 वीं रैंक। दलीप धतरवाल :-73 वीं रैंक ।रवि सियाग :-33...
05/04/2019

UPSC में बिश्नोई समाज के तीन होनहार बने IAS:-
डॉ. सुशील बिश्नोई :-106 वीं रैंक।
दलीप धतरवाल :-73 वीं रैंक ।
रवि सियाग :-337 वीं रैंक।।
सभी चयनित साथियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।।

 #बिश्नोई_समाज की शान, संघर्ष की प्रतिमूर्ति और पूर्व सांसद जोधपुर श्री जसवंत सिंह जी बिश्नोई को राजस्थान प्रदेश भाजपा उ...
03/04/2019

#बिश्नोई_समाज की शान, संघर्ष की प्रतिमूर्ति और पूर्व सांसद जोधपुर श्री जसवंत सिंह जी बिश्नोई को राजस्थान प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष बनाये जाने पर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ ।

काला हिरण मामला: 5 साल की सजा के खिलाफ सलमान खान की याचिका पर सुनवाई आज, क्या आएगा फैसला ??काला हिरण शिकार के मामले में ...
03/04/2019

काला हिरण मामला: 5 साल की सजा के खिलाफ सलमान खान की याचिका पर सुनवाई आज, क्या आएगा फैसला ??

काला हिरण शिकार के मामले में सीजेएम ग्रामीण कोर्ट के 5 साल की सजा के आदेश के खिलाफ सलमान खान की ओर से दायर याचिका पर आज सुनवाई होगी। इससे पहले मामले की सुनवाई 20 फरवरी को हुई थी, हालांकि मामले की सुनवाई 3 अप्रैल के लिए टाल दी गई थी। आज इस मामले की सुनवाई होगी। सलमान खान के खिलाफ अवैध हथियार के मामले में सरकार की अपील पर भी आज ही सुनवाई होगी। दूसरी अपील विश्नोई समाज की ओर से सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे के खिलाफ पेश की गयी थी। इस मामले में भी आज सुनवाई हो सकती है।
बता दें पिछले साल 5 अप्रैल को जोधपुर सेशन कोर्ट के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देवकुमार खत्री ने करीब दो दशक पुराने काला हिरण शिकार प्रकरण में सलमान खान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी। इसके साथ ही सलमान पर 10 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया था। वहीं बाकी आरोपियों सैफ अली खान, नीलम, सोनाली, तब्बू और दुष्यंत सिंह को बरी कर दिया गया।
खान पर वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम की धारा 51 और भारतीय दंड संहिता की धारा 149 (गैरकानूनी विधानसभा) के तहत अन्य आरोप लगाए गए थे ।

 #राजस्थान पुलिस के नेक, निर्भीक, ईमानदार, निडर व बेदाग छवि के निरीक्षक (C.I) शिव रतन जी गोदारा  की पुलिस उप अधीक्षक के ...
09/03/2019

#राजस्थान पुलिस के नेक, निर्भीक, ईमानदार, निडर व बेदाग छवि के निरीक्षक (C.I) शिव रतन जी गोदारा की पुलिस उप अधीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर पेज की तरफ से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

स्कूल जाती छात्राओ ने हिरण के बच्चे को बचायाहरिण और वन्य जीवों के संरक्षण के लिए वन्य जीव प्रेमी बिश्नोई समाज हमेशा मिसा...
08/03/2019

स्कूल जाती छात्राओ ने हिरण के बच्चे को बचाया

हरिण और वन्य जीवों के संरक्षण के लिए वन्य जीव प्रेमी बिश्नोई समाज हमेशा मिसाल पेश करते आया है । कुछ ऐसा ही वन्य जीव संरक्षण का अनूठा उदाहरण पेश किया है बाड़मेर जिले के राणासर कल्ला गांव निवासी सातवीं कक्षा की 10 वर्षीय छात्रा सुनीता पुत्री रामजीवन गोदारा ने । वह अपनी छोटी बहन मोनिका व भाई कृष्ण के साथ घर से स्कूल के लिए रवाना हो रही थी कि उसने देखा कि कुछ कुत्तों ने एक हिरण के बच्चे पर हमला कर दिया है और वे उसे नोचकर घायल कर देंगे । सुनीता अपने हाथ में कंटीली छड़ी ले अपनी जान जोखिम में डाल शिकारी कुत्तों से सामना करने मैदान में उतर गई छड़ी से कुत्तों को भगाती, फिर कुत्ते हरिण को घेर लेते । वह उन्हें फिर भगाती, रास्ते में उसकी चप्पल भी बाड़ में फंसकर पीछे रह गई । स्कूल बैग भी गिर गया । मगर अपनी जान की परवाह किए बिना हरिण को बचाने के प्रयास में वह भागती रही । रेतीले धोरो में दौड़ते-दौड़ते दो कि.मी. दौड़ने के बाद विष्णु नगर सरहद में पहुंची तो वहां विष्णु नगर निवासी श्रवण,राजू,बाबुलाल,हनुमान,सुनील ने उसका सहयोग कर कुत्तों को भगाया ओर हरिण के बच्चे को पकड़कर अपने कब्जे में लेकर वन विभाग कार्यालय धोरीमना से सम्पर्क किया । घटना के आधे घण्टे पश्चात वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची । प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग की टीम हिरण को धोरीमन्ना लेकर गई ! बिश्नोई टाइगर फोर्स प्रचारमंत्री इंजीनियर अशोक विश्नोई ने बताया कि राणासर से सोनड़ी तक वन्य जीव बाहुल्य क्षेत्र है । यहां आए दिन जंगली कुते हिरणों का शिकार करते है । इंजीनियर ने बताया कि घायल वन्य जीवों के उपचार के लिए क्षेत्र में वन विभाग का रेस्क्यू सेंटर तो दूर कोई पशु चिकित्सक भी नहीं है, जिसके अभाव में अधिकांश घायल वन्य जीव दम तोड़ देते हैं ।

🚩अमावस्या व्रत राखनो , भजन विष्णु बतायो जोय.....🔥विष्णु अवतार श्री गुरु जाम्भोजी के सिद्धांतों का पालन करे ।🔥गुरु महाराज...
05/03/2019

🚩अमावस्या व्रत राखनो , भजन विष्णु बतायो जोय.....
🔥विष्णु अवतार श्री गुरु जाम्भोजी के सिद्धांतों का पालन करे ।
🔥गुरु महाराज जाम्भोजी के सिद्धांत पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए विश्व कल्याणकारी साबित हो रहे।
****************************************
🚩-विक्रम संवत २०७५ , फाल्गुन की अमावस्या

🔸लगेगी :05.03.2019 मंगलवार को सांय 07:06 बजे से !
🔸उतरेगी : 06.03.2019 बुधवार रात्रि 09:33 बजे तक !
फाल्गुन अमावस्या मेला-
मुकाम, समराथल धोरा, पीपासर,सोनड़ी,मेघावा आदि विभिन्न जगह पर।
जागरण- दिनांक 05.03.2019 शाम
मेला- दिनांक 06.03.2019 बुधवार को हवन🔥 पाहल दिन में।
****************************************
विष्णु विष्णु तूं भंणरे प्राणी , पैकै लाख उपाजूं
रतंन कया तेरी बैकूंठे वासौ, तेरा जरा मरंण भय भाजूं ।
🌳 🔥 🌳

नवण प्रणाम सभी  #विश्नोईजन_को। आने वाले मंगलवार-बुधवार को मुक्तिधाम मुकाम में बिश्नोई समाज का कुम्भ-मेला (फाल्गुनी अमावस...
02/03/2019

नवण प्रणाम सभी #विश्नोईजन_को।
आने वाले मंगलवार-बुधवार को मुक्तिधाम मुकाम में बिश्नोई समाज का कुम्भ-मेला (फाल्गुनी अमावस्या मेला) लगने जा रहा हैं जिसमे देश भर से गुरू जम्भेश्वर जी के अनुयायी भाग लेगें।

अमावस्या को लगने वाले इस मेले की तैयारी हफ्ते भर से पहले शुरू हो चुकी है। 5 और 6 मार्च को लगने वाले इस मेले में 3 तारिख को ही विभिन्न प्रान्तो के सेवक-दल संगठन पहुंच कर मेले को सफल बनाने के लिए निस्वार्थ सेवा देंगे जो 5 तारिख से ही सफेद पोशाक व गांधी टोपी में नजर आएंगे और भंडारा, मन्दिर परिसर, मेला परिसर, जूता स्थल, पुछताछ व दुग्ध आबंटन आदि कार्यो मे सेवारत्त रहेंगें।

सेवक दल के साथ ही पर्यावरण सरक्षको की टोली भी मेले मे सफाई करते हुए तथा सफाई व्यवस्था बनाए रखने का संदेश देते नजर आएंगे।

5 तारिख को ही सिरसा से चलकर आने वाली जाम्भा-एक्सप्रेस नोखा पहुंचेगी जिसके साथ ही मेले की रौनक बन जाएगी। मेले मे पधारे श्र्दालुओं के लिए प्रसाद स्वरूपी भंडारे का भव्य आयोजन होगा।रात्री मे समाज के विद्वान संतो द्वारा हरि जागरण होगा जो पूरी रात ज्ञान गंगा प्रवाहीत करेगा। 6 मार्च के सुर्योदय के साथ ही बिश्नोई संतो के सान्धिय मे विशाल हवन का आयोजन होगा जिसमे आहुती दे कर श्रद्धालुगण पुण्य के भागी बनेंगे और पूरे दिन मेले का आन्नद लेंगे। मेले मे अमर-ज्योति, जम्भ ज्योति, जम्भ साधना, जम्भादेश व जाम्भाणी साहित्य आकादमी की अनेको धार्मिक पुस्तक-पत्रिकाओं की स्टाले लगेगी।

मेले के ही दिन विशाल अधिवेशन होगा जिसमे समाज के नेता, संत व गणमान्य समाजसेवी महानुभाव समाज हितैषी चर्चा जनसमूह के सम्मूख करेंगे।

आपश्रेी भी इस भव्य मेले मे अवश्य पधारे व गुरू जाम्भोजी की बताई शिक्षाओं को जीवन में धारण करें।

 #गुजरात की 7 वीं क्लास की अंग्रेजी की पुस्तक में शहीद बिशनोई अमृतादेवी की बलिदान गाथा को पाठयक्रम में शामिल किया गया है...
26/02/2019

#गुजरात की 7 वीं क्लास की अंग्रेजी की पुस्तक में शहीद बिशनोई अमृतादेवी की बलिदान गाथा को पाठयक्रम में शामिल किया गया है निश्चित ही बच्चों को प्रकृति के संरक्षण की प्रेरणा मिलेगी।
बधाई एवं साधुवाद

बिश्नोई प्रीमियर लीग - 5 जिसमें सूरत के स्थानीय 10 टीमो ने भाग लिया। और ये ट्रॉफी दिनांक 22/02/2019 से 24/02/209 तीन दिन...
24/02/2019

बिश्नोई प्रीमियर लीग - 5 जिसमें सूरत के स्थानीय 10 टीमो ने भाग लिया। और ये ट्रॉफी दिनांक 22/02/2019 से 24/02/209 तीन दिन चली ।। 20 लीग मैच हुए और 2 सेमीफाइनल मैच या फाइनल मैच नीलकंठ v / s पीकेएमजी का हुआ🙏

24/02/2019

Live
बिश्नोई प्रीमियर लीग
(सुरत गुजरात)
क्रिकेट प्रतियोगिता सिजन _5

 #जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं अंतरास्ट्रीय पर्यावरण प्रेमी खम्मुराम जी बिश्नोई
20/02/2019

#जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं अंतरास्ट्रीय पर्यावरण प्रेमी खम्मुराम जी बिश्नोई

Address

Dhorimanna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jambhsevak Samachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Dhorimanna

Show All

You may also like