Rv 7 news

Rv 7 news Only News
(1)

27/01/2025

◾हरोली में जनसभा को सम्बोधित करते हुए डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री

27/01/2025

◾यूनियन बजट से हिमाचल को कितनी है उम्मीदें,
◾यूसीसी को लेकर बोले कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी

27/01/2025
मुख्यमंत्री ने किया कागडा सांस्कृतिक परिषद की पत्रिका ‘धौलाधार सुमन' का अनावरणधर्मशाला । जिला कांगड़ा में साहित्य, कला, ...
27/01/2025

मुख्यमंत्री ने किया कागडा सांस्कृतिक परिषद की पत्रिका ‘धौलाधार सुमन' का अनावरण

धर्मशाला । जिला कांगड़ा में साहित्य, कला, संस्कृति एवं विचार की पत्रिका ‘धौलाधार सुमन' का अनावरण प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि इस पत्रिका में जिला कांगड़ा के अनुभवी एवं नवोदित लेखको- कवियों की साहित्यिक रचनाओं को प्रकाशित किया गया है। उन्होंने पत्रिका के अनावरण के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला कांगडा की विरासत, साहित्य और कला के प्रति सवेदनशील रवैया रखते हुए इसके सवर्द्धन के प्रति ठोस कदम उठाए जाएंगे।

इस अवसर पर पत्रिका के मुख्य संपादक जिलाधीश कांगडा हेमराज बैरवा, एस.पी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री, पत्रिका के उप संपादक जिला भाषा अधिकारी अमित गुलेरिया, सहायक आयुक्त सुभाष गौतम व राघव गुलेरिया उपस्थित रहे।

27/01/2025

काजीगुंड : 76वां गणतंत्र दिवस काजीगुंड में बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया, मुख्य समारोह डाक बंगले में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों, छात्रों और स्थानीय निवासियों की भीड़ देखी गई, सभी राष्ट्र की भावना का सम्मान करने के लिए एक साथ शामिल हुए। इस अवसर पर योग्य तहसीलदार काजीगुंड श्री खुर्शीद अहमद ने काजीगुंड के काजीगुंड के काजीगुंड थाने के काजीगुंड के अन्य तहसील स्तर के अधिकारियों के साथ ही अन्य अतिथियों के साथ एस.डी.पी.ओ और एस.एच.ओ. की उपस्थिति में ध्वज फहराया।

डाक बंगले पर तिरंगा फहराया गया, इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की एक श्रृंखला हुई, जिसमें देशभक्ति और क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए, गणमान्य व्यक्तियों ने गणतंत्र दिवस के महत्व और संविधान में निहित मूल्यों को बनाए रखने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

इसके साथ ही, गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल काजीगुंड ने भी अपने परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में ध्वजारोहण समारोह, देशभक्ति गीत, भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे, जिन्हें उपस्थित लोगों ने बहुत सराहा।

उत्सव का मुख्य आकर्षण सभी विभागों का अभिनंदन था और कुछ मीडियाकर्मी भी शामिल थे, जिनमें सरकारी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, काजीगुंड के शारीरिक शिक्षा मास्टर श्री मोहम्मद इकबाल लोन, जिन्हें सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था और राजा शफी ( मीडियाकर्मी) योग्य तहसीलदार काजीगुंड द्वारा तहसील मुख्यालय पर। इस पुरस्कार ने संस्थान के प्रति उनके उत्कृष्ट समर्पण और योगदान और छात्रों के बीच खेल और शारीरिक शिक्षा को बढ़ावा देने में उनकी भूमिका को मान्यता दी।

समारोह प्रतिभागियों के बीच मिठाई और जलपान के वितरण के साथ संपन्न हुआ, जिससे सभी को देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरणा मिली।

27/01/2025

मध्यप्रदेश पहुंचे CM सुक्खू और प्रतिभा सिंह,कांग्रेस के संविधान अभियान में शामिल होंगे, कल से 3 दिन दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे

26/01/2025

◾जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में ऊना से मुकेश अग्निहोत्री का सम्बोधन

26/01/2025

◾गणतंत्र दिवस पर धर्मशाला आए युवा खेल और आयुष मंत्री यादवेंद्र गोमा बोले सरकार अपनी सारी गारंटी को पूरा कर रही है।

26/01/2025

◾धर्मशाला में 26 जनवरी का जिला स्तरीय कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया

26/01/2025

🔸गणतंत्र दिवस पर राज्य शहीद स्मारक पहुंचे खेल मंत्री यादविंदर गोमा

चम्बा- ID मांगी तो प्रवासी ने लोकल शख्स को पीटा, फिर लोगों ने बांधकर जमकर की धोया, महिलाओं ने भी चलाए हाथ ...चेहरे से खू...
25/01/2025

चम्बा- ID मांगी तो प्रवासी ने लोकल शख्स को पीटा, फिर लोगों ने बांधकर जमकर की धोया, महिलाओं ने भी चलाए हाथ ...

चेहरे से खून निकल रहा है और बाल बिखरे हुए हैं. युवक को रस्सी से भी बांधा गया और आसपास लोग खड़े हैं. युवक की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसकी जमकर धुनाई की गई है।

मामला हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले का है।यहां पर एक प्रवासी को स्थानीय व्यक्ति से मारपीट करना महंगा पड़ गया।स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर जमकर धोया। इस घटना में घायल स्थानीय शख्स और प्रवासी, दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।उधर, पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है।आरोपी प्रवासी को अरेस्ट कर लिया गया है. उधर, प्रवासी के हमले में घायल शख्स की पहचान द्रड्डा के पास पड़ने वाले गांव प्रंघूड़ा के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, सूबे के चंबा जिले के कांदू का यह मामला है. आरोप है कि यूपी के लखीमपुरखीरी का रहने वाला युवक गुरबचन सिंह चंबा से बनीखेत की तरफ जा रहा था. इस दौरान रास्ते में उसने एक स्थानीय व्यक्ति पर हमला कर दिया और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की. चंबा-बनीखेत एनएच पर कांदू के पास घटना हुई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने प्रवासी युवक को पकड़ लिया और उसे जमकर पीटा. उसे रस्सी से बांध दिया और फिर डंडे भी बरसाए. इस दौरान महिलाओं ने भी गुरबचन सिंह पर हाथ साफ किए. हालांकि, बाद में स्थानीय लोगों ने हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घायल व्यक्ति को पहले चंबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, फिर टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. हमलावर की पहचान गुरबचन सिंह, पुत्र जरनैल सिंह, निवासी खैरीगढ़, जिला लखीमपुरखीरी, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

आरोपी ने खुद को अमनरनाथ यात्री बताया है. हालांकि, चंबा पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. गुरुवार शाम को यह घटना पेश आई थी।

Address

Dharamsala

Telephone

+919882893925

Website

http://www.rv7news.in/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rv 7 news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rv 7 news:

Videos

Share