21/12/2024
*जोगता थाना क्षेत्र में अवैध खनन का मामला आया सामने*
*अवैध नमक फैक्ट्री और अवैध कोयला का माइंस एक साथ सुचारू रूप से चालू आज स्थानीय BCCL प्रबंधक सीआईएसएफ और पुलिस ने की कार्रवाई*
अवैध कोयले माइंस की भराई तो कर दी गई है पर नमक फैक्ट्री पर किसी तरह का कोई कार्रवाई नहीं की जाती है बरसों से है सुचारू रूप से चालू
खाकी और खादी की मिली भगत से नमक फैक्ट्री और अवैध माइंस का संचालन होता है
धनबाद
जोगता थाना क्षेत्र में अवैध खनन का एक मामला प्रकाश में आया है स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय कोयला कारोबारी विद्रोही और अंसारी अपनी नमक फैक्ट्री में अवैध रूप से खनन कर रहा था।
सूत्रों के मुताबिक, सीआईएसफ ,बीसीसीएल अधिकारी व पुलिस ने अवैध खनन हो रहे माइंस मुहाने को पूरी तरह से नहीं भरा है, जिससे पर्यावरण सहित अन्य लोगों को जानमाल कि नुकसान पहुंचने कि आशंका जताई जा रही है,
इस मामले में स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की मांग कर रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि ये लोग लंबे समय से अवैध खनन कर रहे हैं और प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में अवैध माइंस चला रहे के खिलाफ जांच शुरू कर मामला दर्ज करेगी या नहीं ए तो कुछ दिन बाद ही पता चल पाएगा।
बीसीसीएल एरिया 5 के कनकनी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एमपी नारायण ने कहा कि मेरे संज्ञान में आया कि नमक फैक्ट्री में अवैध मुहाने बनाकर कोयले की निकासी किया जा रहा है, जिसको लेकर शनिवार को अवैध रूप से किए गए कोयले मुहाने की भराई कर दिया गया है आगे इस तरह से अवैध कोयले की निकासी ना हो इसके लिए सीआईएसफ निगरानी करते रहेंगे