Yuva Vahini

Yuva Vahini कोयलांचल की युवा वाहिनी

देर शाम गुरुवार को माननीय विधायक Purnima Niraj Singh ने राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री चंपाई सोरेन जी से प्रोजेक्ट भवन...
28/06/2024

देर शाम गुरुवार को माननीय विधायक Purnima Niraj Singh ने राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री चंपाई सोरेन जी से प्रोजेक्ट भवन सचिवालय, रांची में भेंट कर आरएसपी कॉलेज झरिया के स्थाई भवन निर्माण की स्वीकृति के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र सौंपा तथा जल्द RSP के स्थाई भवन के निर्माण हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित करने का आग्रह किया। जिस पर उनसे शीघ्र कारवाई का आश्वासन प्राप्त हुआ।

माननीय विधायक Purnima Niraj Singh ने आज रांची स्थित JBVNL कार्यालय में जेबीवीएनएल निदेशक श्री के के वर्मा से मिल कर झरिय...
28/06/2024

माननीय विधायक Purnima Niraj Singh ने आज रांची स्थित JBVNL कार्यालय में जेबीवीएनएल निदेशक श्री के के वर्मा से मिल कर झरिया में व्याप्त बिजली समस्या के निदान हेतु विस्तृत चर्चा की।
मुलाकात के क्रम में निम्न विषयों पर यथाशीघ्र आवश्यक कदम उठाने के लिए निदेशक को जिला के संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित करने को कहा -
1. दिनांक 20 जून 2024 को झरिया थाना प्रांगण में बिजली विभाग के सक्षम पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी तथा झरिया थाना प्रभारी के समक्ष झरिया में विद्युत के चरमराई व्यवस्था के समाधान हेतु उपभोक्ताओं की उपस्थिति में हुए वार्ता पर अक्षरशः अमल करने की कारवाई की जाय।
2. भागा सब स्टेशन को चालू करने की कवादत शीघ्र शुरू किया जाय, जिससे जामाडोबा फीडर पर लोड कम हो।
3. इंदिरा चौक झरिया स्थित नया RMU स्विच उपलब्ध कराते हुए इसके रख रखाव के लिए मैनपावर की व्यवस्था सदैव बहाल की जाय।
4. मुख्यमंत्री उज्जवला योजना के तहत झरिया अंचल के वार्ड संख्या 34 से 52 तक सर्वे करवाकर आवश्यकतानुसार पोल तार लगवाई जाय।
5. झरिया को अत्याधिक क्षमता (200 केवीए और 500 केवीए के ट्रांसफार्मर) के विद्युत ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराई जाय।
निदेशक के के वर्मा ने उठाए गए समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना तथा धनबाद विद्युत अधीक्षण अभियंता एस एन कच्छप को समस्याओं के निदान हेतु दूरभाष पर निर्देशित भी किया। साथ ही भागा सब स्टेशन का काम जल्द शुरू करवाने के भरोसा दिया।

माननीय विधायक Purnima Niraj Singh ने रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में माननीय मुख्यमंत्री झारखंड के सचिव सह नगर विका...
28/06/2024

माननीय विधायक Purnima Niraj Singh ने रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में माननीय मुख्यमंत्री झारखंड के सचिव सह नगर विकास विभाग के सचिव श्री अरवा राजकमल से भेंट कर सूचित किया कि झरिया KPTL (JMC) द्वारा 310 करोड़ की लागत से जलापूर्ति योजना के कार्य के धीमे प्रगति से अब तक यह महत्वकांक्षी योजना पूरा नहीं होने के कारण झरिया की जनता प्रभावित हो रही है। अतः इस योजना को जल्द पूरा कर जलापूर्ति बहाल करने की दिशा में विभाग को निर्देशित किया जाय। साथ ही धनबाद में बन रहे आठ लेन सड़क के कार्य को जल्द पूरा करने, सड़क सुरक्षा की दिशा में आवश्यक पहल करने की बात कही।
सचिव श्री अरवा राजकमल ने विभागीय अधिकारियों को उक्त कार्यों को शीघ्र पूरा करवाने हेतु निर्देशित किया।

भोजन से पहले फोटो या प्रार्थना??
28/06/2024

भोजन से पहले फोटो या प्रार्थना??

28/06/2024

झरिया में 2019 के पहले विधायक-निधि से पीसीसी रोड-नाली के अलावा कोई विकास का काम नहीं हुआ था। झरियावासियों को तो मालूम ही नहीं था कि पीसीसी रोड-नाली के अलावा भी कोई विकास कार्य होता है॥

डिप्रेशन में जाकर अपने जीवन से हार मानने वालों को एक बार इस पेड़ को जरूर देखना चाहिये, काट डाला गया है मगर हिम्मत देखिए।...
27/06/2024

डिप्रेशन में जाकर अपने जीवन से हार मानने वालों को एक बार इस पेड़ को जरूर देखना चाहिये, काट डाला गया है मगर हिम्मत देखिए। पेड़ हमें क्या क्या सिखाते हैं। ये जीवन की सीख है कि जीवन कहीं से भी शुरू हो सकती है, बस हौंसला चाहिए। हंसते रहिए, मुस्कुराते रहिए।

जनसुविधा और जनहित में माननीय विधायक Purnima Niraj Singh का एक और सराहनीय प्रयास। बिरसा पुल के समकक्ष एक नए पुल के साथ-सा...
27/06/2024

जनसुविधा और जनहित में माननीय विधायक Purnima Niraj Singh का एक और सराहनीय प्रयास। बिरसा पुल के समकक्ष एक नए पुल के साथ-साथ नुनुडीह तक अप्रोच रोड बन जाने से सहूलियत के साथ जाम की समस्या से भी निदान मिलेगा जिससे कि आमजनों व डी-नोबिली, कार्मेल व डीएवी स्कूल के छात्र-छात्राओं को बहुत राहत मिलेगी।

27/06/2024

माननीय मुख्यमंत्री Champai Soren जी के नेतृत्व में आयोजित शिलान्यास एवं उद्घाटन सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में झरिया की माननीय विधायक Purnima Niraj Singh जी ने झारखण्ड सरकार की अद्वितीय उपलब्धियाँ गिनाईं॥

माननीय विधायक Purnima Niraj Singh के तत्वावधान में झरिया में ही आर०एस०पी कॉलेज का सपना बहुत जल्द पूरा होगा।
26/06/2024

माननीय विधायक Purnima Niraj Singh के तत्वावधान में झरिया में ही आर०एस०पी कॉलेज का सपना बहुत जल्द पूरा होगा।

26/06/2024

हर हर महादेव

भाजपा के भूतपूर्व विधायक के कार्यकाल के दौरान झरिया की शान, आरएसपी कॉलेज, झारियावासियो से छीन ली गई थी। पूर्व विधायक और ...
26/06/2024

भाजपा के भूतपूर्व विधायक के कार्यकाल के दौरान झरिया की शान, आरएसपी कॉलेज, झारियावासियो से छीन ली गई थी। पूर्व विधायक और उनके कुनबे ने आरएसपी कॉलेज को उजाड़ने की सहमति देकर झरिया के साथ विश्वासघात किया था। इसी झरिया की शान को वापिस झरिया में ही लाने के लिए निरंतर प्रयासरत रही हैं झरिया की माननीय विधायक Purnima Niraj Singh जी। उन्होंने लगातार ये मुद्दा विधानसभा में उठाया जिसका नतीजा अब स्थाई कॉलेज भवन के रूप में जल्द ही सबके सामने होगा।

24/06/2024

झरिया की जनता को कितना झूठ बोला जा रहा है। केवल फ़ोटो खिंचवाकर अपनी राजनैतिक रोटी सेंकने वालों के झूठ का सच देखिए। किया कुछ नहीं मगर ढींगे लंबी-लंबी॥

24/06/2024
माननीय विधायक Purnima Niraj Singh के दिशानिर्देश पर एनडीआरएफ व बीसीसीएल माइन्स रेस्क्यू की कड़ी मेहनत का समाचार।
23/06/2024

माननीय विधायक Purnima Niraj Singh के दिशानिर्देश पर एनडीआरएफ व बीसीसीएल माइन्स रेस्क्यू की कड़ी मेहनत का समाचार।

22/06/2024
धनबाद: झरिया में चल रहे जलापूर्ति योजना की समीक्षा बैठक विशेष आमंत्रित सदस्य माननीय सचेतक सह झरिया विधायक श्रीमती Purnim...
19/06/2024

धनबाद: झरिया में चल रहे जलापूर्ति योजना की समीक्षा बैठक विशेष आमंत्रित सदस्य माननीय सचेतक सह झरिया विधायक श्रीमती Purnima Niraj Singh जी के उपस्थिति में प्रबंध निदेशक झमाड़ा श्री रविराज शर्मा के कार्यालय कक्ष में आहूत की गई ।
इस बैठक में KPTL (JMC) के जलापूर्ति तथा पाइपलाइन बिछाने के कार्य को तय समय में पूरा करने, मोटर पंप का क्रय, WTP तथा मैकेनिकल कार्यों की प्रगति के संबंध में प्रबंध निदेशक रविराज शर्मा ने एजेंसी से समीक्षा किया।
माननीय विधायक जी ने क्षेत्र में पाइपलाइन कार्य, मोटर पंप क्रय करने, इंटेक वेल का निर्माण को जल्द पूरा करने के लिय एजेंसी के प्रतिनिधि को निर्देशित किया। साथ ही माडा के जल कनेक्सन में निहित भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने हेतु माननीय विधायक जी ने प्रबंध निदेशक को सख्त कदम उठाने की बात कही। कैंप का आयोजन कर जल उपभोक्ताओं से बिल में निहित विसंगति को दूर करते हुए बकाया राशि पर सरचार्ज और ब्याज माफ कर उपभोगताओं को राहत देने हेतु बात कही।
JMADA प्रबंध निदेशक ने KTPL (JMC) के प्रतिनिधि को पाइपलाइन बिछाने का कार्य, रेस्टोरेशन, सम्प निर्माण, मोटर क्रय सहित अन्य लंबित कार्य जल्द सुनिश्चित करने को निर्देश दिया तथा बैठक में उपस्थित झमाड़ा सचिव प्रकाश कुमार को जल दर भुगतान हेतु कैंप का शीघ्र आयोजन का निर्देश दिया।

🙈🙈🙈🙈🙈
19/06/2024

🙈🙈🙈🙈🙈

19/06/2024

पृथ्वी और सूर्य के बीच बेहद गंभीर वार्ता॥

माननीय विधायक Purnima Niraj Singh की चेतावनी और अथक प्रयास रंग लाया। क़ानून का पहिया घूमने लगा है॥ जनता के दोषियों की गि...
19/06/2024

माननीय विधायक Purnima Niraj Singh की चेतावनी और अथक प्रयास रंग लाया। क़ानून का पहिया घूमने लगा है॥ जनता के दोषियों की गिरफ़्तारी शुरु हो चुकी है॥

झरिया की एक होनहार बेटी का सम्मान किया माननीय विधायक Purnima Niraj Singh ने। 👍👍👍
18/06/2024

झरिया की एक होनहार बेटी का सम्मान किया माननीय विधायक Purnima Niraj Singh ने। 👍👍👍

कैसे सौंप दे इनलोगो के हाथ में झरिया? आतंक के दौर में दोबारा नहीं जाने देंगे झरिया को।
18/06/2024

कैसे सौंप दे इनलोगो के हाथ में झरिया?
आतंक के दौर में दोबारा नहीं जाने देंगे झरिया को।

18/06/2024

एक श्रमिक संघ बार-बार आंदोलन की केवल धमकी ही देता है। कल तो एक ही दिन में दो जगहों पर धमकी दे डाली। पत्रकार भाई भी समझ गए हैं इसलिए उनके हर बयान के बाद “… वर्ना आंदोलन के लिए बाध्य होंगे” ज़रूर जोड़ देते हैं॥

माननीय विधायक Purnima Niraj Singh जी॥
18/06/2024

माननीय विधायक Purnima Niraj Singh जी॥

👏👏🙏🙏🙏
17/06/2024

👏👏🙏🙏🙏

👏👏👏👏👏
17/06/2024

👏👏👏👏👏

दुखद समाचार 😓
17/06/2024

दुखद समाचार 😓

पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाइगुड़ी के पास रंगापानी में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 लोगो के मृत्यु की दुखद सूचना प्राप्त हुई है। ईश्वर सभी दिवंगत आत्माओ को अपने श्री चरणों में स्थान दे और घायलों को स्थानीय एवं रेलवे प्रशासन जल्द से जल्द उचित स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराये यही कामना करती हूँ।

17/06/2024

भाजपा ने झारखण्ड विधानसभा चुनाव का प्रभार एक मुख्यमंत्री और एक केन्द्रीय मंत्री को सौंपा है। लगता है टिकट में बड़ा उलटफेर होनेवाले है॥

Address

Dhanbad

Website

https://t.me/TheYuvaVahini

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yuva Vahini posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Yuva Vahini:

Videos

Share


Other Digital creator in Dhanbad

Show All