Dhanbad SMART CITY

Dhanbad SMART CITY This is our coal capital of india for any query WhatsApp 6205507747 ,for any ads or advertising text

05/01/2025
05/01/2025

झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (जेसीए) और धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) अधिकारियों ने कहा कि धनबाद क्रिकेट खिलाड़ियों को अब अपन...
04/01/2025

झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (जेसीए) और धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) अधिकारियों ने कहा कि धनबाद क्रिकेट खिलाड़ियों को अब अपना ग्राउंड मिल जाएगा. इसके लिए तेजी से काम चल रहा है. धनबाद के साथ साथ संथाल के क्रिकेट खिलाड़ी भी इसका लाभ उठा पाएंगे. यह ग्राउंड धनबाद, बोकारो और गिरिडीह जिले के मध्य में है. एनएच हावड़ा-नई दिल्ली, एनएच 32 और 8 लेन सड़क के नजदीक है. इससे आने जाने वालों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी. यहां 2025-26 में रणजी सहित अन्य बड़े टूर्नामेंट होंगे. बड़े इंटरनेशनल खिलाड़ियों को देखने का मौका भी लोगों को मिलेगा.

03/01/2025

मैया योजना पैसा खाते में आया क्या??

02/01/2025

टी के सेनगुप्ता के निधन पर ईसीआरकेयू मैं शोक की लहर************ धनबाद रेल मंडल के यूनियन का भूतपूर्व नेता  टी के सेनगुप्...
01/01/2025

टी के सेनगुप्ता के निधन पर ईसीआरकेयू मैं शोक की लहर
************
धनबाद रेल मंडल के यूनियन का भूतपूर्व नेता टी के सेनगुप्ता का निधन का समाचार सुनते ही धनबाद रेल मंडल में ईसीआरकेयू मैं शोक की लहर दौड़ पड़ी यूनियन के मीडिया प्रभारी ने बताया कि,टी के सेनगुप्ता धनबाद मंडल के गोमो शाखा के एक दशक से ज्यादा समय तक शाखा सचिव पद में थे और बाद मे उन्होंने केंद्रीय पदाधिकारी भी रहे उस समय धनबाद रेल मंडल पूर्व रेलवे में आता था इसलिए उस समय यूनियन को पूर्व रेलवे मेंस यूनियन नाम से जाना जाता है जो अभी ईस्ट सेंटर रेलवे कर्मचारी यूनियन,ईसीआरकेयू नाम से जाना जाता है टी के सेनगुप्ता अपना शाखा सचिव और केंद्रीय पदाधिकारी पद पर रहते हुए बहुत सारा रेल मजदूर हित में काम किये साथा ही साथ एक कर्मठ योग और ईमानदार देता थे वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और बी सिंह हॉस्पिटल सियालदह में भर्ती थे, अपने मरने से पहले वह भरपूर परिवार एक लड़का एक लड़की और पत्नी को छोड़ गये।
ईसीआरकेयू केंद्रीय अध्यक्ष डीके डी के पांडेय,मोहम्मद जियाउद्दीन,ओपी शर्मा,नेताजी सुभाष,सोमेन दत्ता एन के खवास के अलावे धनबाद मंडल के सभी शाखा अध्यक्ष और शाखा सचिवों पीके सिन्हा,ए के भगत,बीके झा पीके मिश्रा,जे के साव,बी के दुबे,आर के सिंह,एन के खवास,वी के डी द्विवेदी,उमेश कुमार सिंह,एस एन वर्मा, सी पी पाण्डेय,अनील कुमार सिंह,सुनील कुमार सिंह,एस के सांगा,आर एन चौधरी,अजीत कुमार,पी के गांगुली,महेन्द्र प्रसाद महतो,ए के तिवारी,चंदन शुक्ल,आई एम सिंह,बृज किशोर साव,अभय कुमार,बी बी सिंह ने गहरा दुख जाताये, और भगवान से प्रार्थना किये की उनके आत्मा को शांति दे।

31/12/2024

आप पिकनिक कहाँ मना रहे हो?

पुराना वर्ष का हो बिदाई या नया वर्ष का हो स्वागत प्रतिदिन करते हैं जरूरतमंद का सेवा ************** धनबाद के जाने-माने सम...
31/12/2024

पुराना वर्ष का हो बिदाई या नया वर्ष का हो स्वागत प्रतिदिन करते हैं जरूरतमंद का सेवा
**************
धनबाद के जाने-माने समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन प्रतिदिन जरूरतमंदों को करते हैं सेवा चाहे वह पुराना बर्ष का विदाई हो या नया वर्ष का स्वागत,संस्था के मीडिया प्रभारी ने बताया की केयर एंड सर्व फाउंडेशन संस्था 16 अक्टूबर 2021 से जरूरतमंदों के बीच पीएमसीएच अस्पताल धनबाद में एक टाइम का भोजन प्रतिदिन का सेवा करते आ रहे हैं। और साथ ही साथ संस्था ने प्रति वर्ष 40 बच्चों को उच्च शिक्षा में इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए CS-40 कोचिंग क्लासेस चलाते हैं संस्था ने इसके अलावा भविष्य मे कई महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य जैसे स्वास्थ्य,पर्यावरण एवं पेयजल क्षेत्र में कार्य करने का इरादा रखता है। संस्था की ओर से पिछले तीन वर्षों में सात हजार (7000) कंबल का वितरण कर चुकी है तथा कई हेल्थ कैंप लगाए गए हैं और वस्त्र वितरण किया गया है और संस्था द्वारा CS -40 कोचिंग क्लास चलाया जा रहा।
रोज की तरह आज का सेवा में सतीश कुमार सिंह अध्यक्ष,अजय कुमार चौधरी सचिव,रॉबिन चटर्जी,दिलीप चौधरी,रवि कौशल सिन्हा,अमित कुमार,प्रभाष चंद्र,राजु प्रसाद साँव,परमजीत अरोड़ा,गौरब अरोड़ा,नील कमल खावास मीडिया प्रभारी एवं मुन्ना खान बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए।

29/12/2024

धनबाद में महिला से दिनदहाड़े चैन झपटा
(बस स्टैंड )

29/12/2024

अंतिम विदाई
28/12/2024

अंतिम विदाई

Address

Dhanbad
Dhanbad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dhanbad SMART CITY posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dhanbad SMART CITY:

Videos

Share

Category