Dhanbad SMART CITY

Dhanbad SMART CITY This is our coal capital of india for any query WhatsApp 6205507747 ,for any ads or advertising text

*गोविंदपुर में 295 पेटी अवैध शराब लोड ट्रक जब्त**धनबाद 😗 जिले के गोविंदपुर थाना की पुलिस ने गुरुवार की रात गोविंदपुर के ...
13/12/2024

*गोविंदपुर में 295 पेटी अवैध शराब लोड ट्रक जब्त*

*धनबाद 😗 जिले के गोविंदपुर थाना की पुलिस ने गुरुवार की रात गोविंदपुर के पास जीटी रोड पर अवैध शराब की पेटियां लोड एक ट्रक को जब्त कर लिया. यह जानकारी धनबाद के सिटी एसपी अजीत कुमार व डीएसपी मुख्यालय वन शंकर कामती ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में दी.
कहा कि शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की यह बड़ी उपलब्धि है. एसपी ने बताया कि जीटी रोड होकर अवैध शराब समेत प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा. कहा कि एसएसपी एचपी जनार्दनन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली के नेतृत्व में गोविंदपुर थाना के सामने गुरुवार की रात सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. इस दौरान निरसा की ओर से आ रहे ट्रक संख्या बीआर 01 जी 1552 को पुलिस ने संदेह के आधार पर पकड़ा.
ट्रक पर 295 पेटी अवैध शराब रखकर ऊपर और नीचे 12 बोरी मूढ़ी व 81 सफेद बोरियों में कुरकुरे जैसे खाद्य पदार्थ रख दिया गया था. पुलिस को देखते ही ट्रक का चालक बलवीर सिंह भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने उसे खदेङ कर पकड़ लिया. चालक को गिरफ्तार कर शराब लदे ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया.
ट्रक पर लोड शराब की पेटियों पर इंपिरियल ब्लू ओनली फॉर सेल इन पंजाब लिखा हुआ है. जब्त शराब में इंपिरियल ब्लू अंग्रेजी शराब की कुल 295 पेटियां हैं, जिसमें कुल 7000 बोतल शराब है. सिटी एसपी ने बताया कि इस संबंध में गोविंदपुर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. छापेमारी दल में एसआई दिनेश प्रसाद मेहता, बिरजू राम, शैलेंद्र कुमार, गुरुदयाल सबर, मैथ्यू एक्का, तुफैल खान, गौरव कुमार आदि शामिल थे.

13/12/2024
विश्व चेस चैंपियन बनने के बाद भारत के युवा ग्रैंड मास्टर गुकेश डी खुशी के आंसू नहीं रोक पाए। गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन ...
13/12/2024

विश्व चेस चैंपियन बनने के बाद भारत के युवा ग्रैंड मास्टर गुकेश डी खुशी के आंसू नहीं रोक पाए। गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर विश्व चेस चैंपियनशिप जीत ली। वह 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। Lekhanbaji के साथ बधाई देना तो बनता है। ♥️

12/12/2024

Breaking
धनबाद सिटी सेंटर के पास महिला से हुई 1 लाख की छिनतई, बाईक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम,पीड़ित महिला ने धनबाद थाने में की शिकायत

11/12/2024

क्या हाल है दोस्तों ठंड का?

  बुधवार को जी जी सी ई टी सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल में  मेडल एवं सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम करवाया गया।महात्मा गाँधी,राजभ...
11/12/2024

बुधवार को जी जी सी ई टी सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल में मेडल एवं सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम करवाया गया।महात्मा गाँधी,राजभाषा हिन्दी प्रचार संस्था द्वारा पूरे भारत के सभी विद्यालयों में हिंदी प्रतियोगिता परीक्षा रखी गई थी।

जीजीसीईटी सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल विद्यालय की तीन छात्राओं ने,अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्वर्ण पदक और सर्टिफिकेट प्राप्त किया। अन्य सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान करवाया गया।प्रधानाचार्य इन्द्रनाथ सिन्हा ने कक्षा सप्तम "अ "की छात्रा हर्षवी कुमारी,कक्षा अष्टम "अ " की प्रियांशी कुमारी, तथा कक्षा दस "अ"की आलिया जैनब को स्वर्ण पदक और सर्टिफिकेट प्रदान कर उनकी सराहना की।

उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चे हर क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देते हैं।हमें इनकी क्षमताओं को पहचान कर उनके रुचि अनुसार उस क्षेत्र में बढ़ने में सहयोग प्रदान करना चाहिए।

11/12/2024

11/12/2024

नेताजी सुभाष चंद्र बोस समिति श्यामनगर ने अपनी कार्यकारिणी समिति गठन की****************धनबाद नेताजी सुभाष चन्द्र बोस समित...
10/12/2024

नेताजी सुभाष चंद्र बोस समिति श्यामनगर ने अपनी कार्यकारिणी समिति गठन की
****************
धनबाद नेताजी सुभाष चन्द्र बोस समिति भूली श्याम नगर जो कि रक्तदान शिविर लगाने के साथ साथ हर महीने के प्रत्येक रविवार को जरूरतमंदों के लिए भोजन बाटने का काम करते आ रही है। संस्था के श्री राकेश कांति विस्वास का कहना है की संस्था बीते पाँच सालों से सामाजिक कार्य करते आ रही है। अब इस समिति को एक प्रारूप तैयार करके सामाजिक सुरक्षा के साथ कार्य करने की तैयारी में जुटी हुई है संस्था प्रत्येक वर्ष 02 बार रक्तदान शिविर एवं पूरे साल हर जरूरतमंदों की सहायता के लिए हर पल तत्पर रहती है। समिति के गठन होने से संस्था को एक नई ऊर्जा के साथ साथ बल प्राप्त होगी जिससे संस्था किसी भी सामाजिक कार्य मे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकेगी। नई समिति में श्री राजेन्द्र प्रसाद साव एवं गुरुदेव सिंह जी को संयोजक,राकेश कांति बिस्वास को अध्यक्ष, रमेश यादव एवं मिंटू साव को कार्यकारी अध्यक्ष,रिंकू साव एवं गणेश रवानी को उपाध्यक्ष, दिलबाग सिंह को सचिव, सहायक सचिव में शोमेश साव,दीपक रवानी,सूरज प्रसाद,गोपाल डें, संदीप साव को संयुक्त सचिव, गोपाल बैनर्जी को कोषाध्यक्ष, एवं मुन्ना साव को सहायक कोषाध्यक्ष चुना गया और साथ ही विश्वजीत मुखर्जी, सुजल साव, शुभम साव ,रिंकल सिंह,प्रदीप बाउरी, सोनू कुमार एवं शिवा कुमार को संस्था के सक्रिय सदस्य मनोनीत किए गए।

जीटी रोड रांगाबांध मोड़ मे एक साथ तीन गाड़ियों की टक्कर, चावल लदा ट्रक पलटा एवं स्विफ्ट गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त #गोवि...
09/12/2024

जीटी रोड रांगाबांध मोड़ मे एक साथ तीन गाड़ियों की टक्कर, चावल लदा ट्रक पलटा एवं स्विफ्ट गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त

#गोविंदपुर:धनबाद जिले के गोबिंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड रांगाबांध मोड़ पर शाम को एक साथ तीन गाड़ियों की टक्कर हो गई।जिसमें एक ट्रक एक हाइवा एवं स्विफ्ट गाड़ी शामिल है।क्षतिग्रस्त स्विफ्ट गाड़ी के ऑनर आसनसोल निवासी सोमनाथ चौधरी ने घटना के बारे में बताया कि रांगाबांध मोड़ के समीप हम अपनी खड़ी गाड़ी में बैठे थे तभी गोबिंदपुर की ओर से आ रही अनाज लदा ट्रक को बाए से एक हाइवा ने अचानक ओवर टेक कर दिया जिसके कारण अनियंत्रित होकर ट्रक कोलकाता दिल्ली लेन किनारे खड़ी स्विफ्ट को ठोक दिया एवं पलटी कर गया।हालांकि इस घटना से किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

09/12/2024

ये बारिश बड़ी मजेदार 😊

08/12/2024

कौन सी ट्रैन हैं?
07/12/2024

कौन सी ट्रैन हैं?

  : एक  #महिला और तीन  #युवक एक  #रिवॉल्वर के साथ  #गिरफ्तार बोकारो  #पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली।   मनोज स्वर्गीयारी ...
06/12/2024

: एक #महिला और तीन #युवक एक #रिवॉल्वर के साथ #गिरफ्तार
बोकारो #पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली। मनोज स्वर्गीयारी के अनुसार आज डकैती की योजना बनाते हुए दो युवक एक रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार हुए तो 01 दिसंबर को हुए गोलीकांड के मुख्य अभियुक्त के रूप एक महिला के साथ एक युवक को ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
पत्रकारों को #एसपी, बोकारो मनोज स्वर्गीयारी ने बताया कि एक दिसम्बर को सेक्टर -12 स्थित के समीप सेक्टर -02 निवासी अवकाश प्राप्त कर्मी 65 वर्षीय ललन सिंह को मारी गई दो गोली के पीछे सेक्टर -12 थाना क्षेत्र के जोड़ा टावर निवासी पुष्पा देवी उर्फ सुमन देवी और बी. एस. सिटी थाना क्षेत्र के दूंदीबाद निवासी रोशन कुमार उर्फ देव कुमार का हाथ है। पुष्पा देवी ने फोन कर ललन सिंह को बुलाया था और देव कुमार के साथ मिलकर दो अन्य लोगों ने गोली मारी थी। दो अभियुक्त अभी फरार हैं लेकिन हम जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे। पुष्पा और देव की योजना यह थी कि ललन सिंह को मारने के बाद इसके घर जाकर लूटपाट करेंगे।
SP के अनुसार #दूंदीबाद भुइया पट्टी में विकास कुमार और आदित्य कुमार महतो किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। हमारी टीम ने मौके से इन दोनों को एक रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया। एसपी ने इस सफलता के लिए अपने सिटी आलोक रंजन और पूरी टीम की प्रशंसा की।
06.12.2024

15 दिसंबर से बैंक मोड़ फ्लाईओवर पर गाड़ियों का आना जाना पूरी तरह बंद रहेगा। जिसके कारण बरमसिया फ्लाईओवर पर ट्रैफिक का लो...
06/12/2024

15 दिसंबर से बैंक मोड़ फ्लाईओवर पर गाड़ियों का आना जाना पूरी तरह बंद रहेगा। जिसके कारण बरमसिया फ्लाईओवर पर ट्रैफिक का लोड बढ़ेगा। सड़क निर्माण विभाग ने फ्लाईओवर की मरम्मत और लिफ्टिंग का काम शुरू करने की योजना बनाई है। फ्लाईओवर को 6 से 7 इंच तक लिफ्ट किया जाएगा और इसके 184 बेयरिंग बदले जाएंगे

अगर आप बैंक मोड़ फ्लाईओवर से आना-जाना करते हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण खबर है।15 दिसंबर से बैंक मोड़ फ्लाईओवर पर गाड़...

06/12/2024

धनबाद धेया मेमको मोड़ के पास आठ लेन सड़क पर अज्ञात वाहन से दुर्घटना में भेलाटांड़ निवासी युगल किशोर गोप जी को
दर्दनाक मौत।
ईस्वर उनके आत्मा को शाँति प्रदान करें।🙏

छात्र हित के लिए खान सर गिरफ्तार।क्या झारखंड में छात्र हित के लिए  कोई छात्र नेता गिरफ्तार होंगे?
06/12/2024

छात्र हित के लिए खान सर गिरफ्तार।
क्या झारखंड में छात्र हित के लिए कोई छात्र नेता गिरफ्तार होंगे?

Address

Dhanbad
Dhanbad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dhanbad SMART CITY posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dhanbad SMART CITY:

Videos

Share

Category