13/12/2024
*गोविंदपुर में 295 पेटी अवैध शराब लोड ट्रक जब्त*
*धनबाद 😗 जिले के गोविंदपुर थाना की पुलिस ने गुरुवार की रात गोविंदपुर के पास जीटी रोड पर अवैध शराब की पेटियां लोड एक ट्रक को जब्त कर लिया. यह जानकारी धनबाद के सिटी एसपी अजीत कुमार व डीएसपी मुख्यालय वन शंकर कामती ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में दी.
कहा कि शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की यह बड़ी उपलब्धि है. एसपी ने बताया कि जीटी रोड होकर अवैध शराब समेत प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा. कहा कि एसएसपी एचपी जनार्दनन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली के नेतृत्व में गोविंदपुर थाना के सामने गुरुवार की रात सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. इस दौरान निरसा की ओर से आ रहे ट्रक संख्या बीआर 01 जी 1552 को पुलिस ने संदेह के आधार पर पकड़ा.
ट्रक पर 295 पेटी अवैध शराब रखकर ऊपर और नीचे 12 बोरी मूढ़ी व 81 सफेद बोरियों में कुरकुरे जैसे खाद्य पदार्थ रख दिया गया था. पुलिस को देखते ही ट्रक का चालक बलवीर सिंह भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने उसे खदेङ कर पकड़ लिया. चालक को गिरफ्तार कर शराब लदे ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया.
ट्रक पर लोड शराब की पेटियों पर इंपिरियल ब्लू ओनली फॉर सेल इन पंजाब लिखा हुआ है. जब्त शराब में इंपिरियल ब्लू अंग्रेजी शराब की कुल 295 पेटियां हैं, जिसमें कुल 7000 बोतल शराब है. सिटी एसपी ने बताया कि इस संबंध में गोविंदपुर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. छापेमारी दल में एसआई दिनेश प्रसाद मेहता, बिरजू राम, शैलेंद्र कुमार, गुरुदयाल सबर, मैथ्यू एक्का, तुफैल खान, गौरव कुमार आदि शामिल थे.