Aazad News 247

Aazad News 247 Hi
This is a impartial news agency. If have any news of your locality, please send me message about that on this page.We will contact you shortly. thanks
(1)

ध्रुव राठी टाइम मैगजीन में next generation लीडर्स के लिस्ट में शामिल बहुत बहुत मुबारकबादDhruv Rathee
10/10/2023

ध्रुव राठी टाइम मैगजीन में next generation लीडर्स के लिस्ट में शामिल
बहुत बहुत मुबारकबाद
Dhruv Rathee

राजस्थान में 23, मध्य प्रदेश में 17, छत्तीसगढ़ में 7 और 17,तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे     ...
09/10/2023

राजस्थान में 23, मध्य प्रदेश में 17, छत्तीसगढ़ में 7 और 17,तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे
credit Zee Salaam

पटना पुलिस द्वारा पत्रकारनगर थाना क्षेत्र से विभिन्न परीक्षाओं में धांधली और दलाली करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को नगद ...
05/10/2023

पटना पुलिस द्वारा पत्रकारनगर थाना क्षेत्र से विभिन्न परीक्षाओं में धांधली और दलाली करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को नगद 12 लाख रुपये, मोबाइल एवं कागजातों के साथ किया गया गिरफ्तार। अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
Patna Police Information & Public Relations Department, Government of Bihar Home Department, Govt. of Bihar

सबसे तेज न्यूज मेरे पेज पर  #सबसेपहले नेपाल के बल्लेबाज़ दीपेन्द्र सिंह एरी ने आज इतिहास रच दिया सिर्फ़ 9 गेंदों में इति...
27/09/2023

सबसे तेज न्यूज मेरे पेज पर #सबसेपहले
नेपाल के बल्लेबाज़ दीपेन्द्र सिंह एरी ने आज इतिहास रच दिया सिर्फ़ 9 गेंदों में इतिहास का सबसे तेज पचासा जड़ दिया और इसी के साथ नेपाल की टीम ने भी एक अलग रिकॉर्ड बनाया। नेपाल 20 ओवर में 300 बनाने वाली पहली टीम बन गई है ।
Hats Off 🫡

21/09/2023

काम करता है आधा अधूरा,
मगर फेंकता है पूरा का पूरा।
बोलो कौन???

सिराज तुम हीरो हो ,भारत का गर्व हो.पिता आपके नहीं रहें , उन्होंने ऑटो चलाकर घर भी चलाया और तुम्हें बैट बॉल लाकर दिया, क्...
18/09/2023

सिराज तुम हीरो हो ,भारत का गर्व हो.पिता आपके नहीं रहें , उन्होंने ऑटो चलाकर घर भी चलाया और तुम्हें बैट बॉल लाकर दिया, क्रिकेट की कोचिंग दिलवाई . वे जानते थे बल्लेबाजों को हीरो बनाने वाले इस देश में गेंदबाजों की पूछपरख नहीं हैं लेकिन वे यह भी जानते थे एक तेज गेंदबाज की इस देश को कितनी जरूरत है. आपके पिता का डेथ हुआ तब आप ऑस्ट्रेलिया दौरे में थे क्वारंटीन नियम के चलते पिता को आखिरी बार नहीं देख पाए थे. ना ही उनकी आखिरी यात्रा का हिस्सा बन पाए थे.यह दर्द तुम्हारे सीने में दफ़न है.पिता का आशीर्वाद ही था जो आप तीनों फार्मेट में सफल गेंदबाज बनें और वनडे का विश्व का नम्बर वन गेंदबाज. कमाल यह है कि तुम जिस धर्म से आते हो उसके गरीब तबके के कुछ हुनर कूलर बनाना, पंचर बनाना, ऑटो चलाना को एक मजाक की तरह पेश किया जाता है. लेकिन तुमने हमेशा गर्व से कहा मेरे पिताजी ने ऑटो चलाकर मुझे क्रिकेटर बनाया. यह उनके मुंह में थप्पड़ की तरह है जो धर्म से जोड़कर तुम्हें नीचा दिखाना चाहा. भाई तुम हीरो हो. तुम्हारी आज की तेज गेंदबाजी उनको बहूत प्रोत्साहित करेगी जो तेज गेंदबाज है और गुमनाम है . बल्लेबाजों के वाहवाही वाले इस खेल में आज का दिन तुम्हारा है. जिंदाबाद ❤️❤️

मिया भाई का मैजिक 6 विकेटों को आसमान में उड़ाया।श्रीलंका की लंका लगा दी।भारत 10 विकेटों से हराकर एशिया कप पर किया कब्ज़ा...
17/09/2023

मिया भाई का मैजिक 6 विकेटों को आसमान में उड़ाया।
श्रीलंका की लंका लगा दी।
भारत 10 विकेटों से हराकर एशिया कप पर किया कब्ज़ा।
बधाई हो

अफसोस
15/09/2023

अफसोस

12/09/2023

जिस प्रकार 'बिहार शिक्षक भर्ती' में UP वालों की भीड़ दिखाई दे रही है
---
उस हिसाब से अगर बाबा 2 साल और नौकरी ना दें तो UP वाले ANDAMAN NICOBAR भी पेपर देने चले जाएंगे।

चाइना मैन कुलदीप यादव के जाल में फंसे आधे पाक खिलाड़ी, मात्र 128 रनों पर ऑल आउट हो गई पाकिस्तान की टीम, और टीम इंडिया ने...
12/09/2023

चाइना मैन कुलदीप यादव के जाल में फंसे आधे पाक खिलाड़ी, मात्र 128 रनों पर ऑल आउट हो गई पाकिस्तान की टीम, और टीम इंडिया ने 228 रनों के बड़े अंतर से इस मैच पर जीत हासिल की!

ढेर सारी बधाई टीम इंडिया को!

10/09/2023

भारत ने ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुलु डी सिल्वा को G 20 की अध्यक्षता सौंपी।
दी बधाई।

फिल्म 'जवान' के लिए शाहरुख खान को काफी प्यार मिल रहा है. कंगना रनौत ने भी शाहरुख की तारीफों के पुल बांधे हैं. कंगना ने ख...
08/09/2023

फिल्म 'जवान' के लिए शाहरुख खान को काफी प्यार मिल रहा है. कंगना रनौत ने भी शाहरुख की तारीफों के पुल बांधे हैं. कंगना ने खान को 'सिनेमा का भगवान बताया है, जिसकी भारत को जरूरत है.' इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रनौत ने लिखा, "मुझे वो समय याद है जब लोगों ने उन्हें नजरअंदाज किया. आपकी दृढ़ता, कड़ी मेहनत और विनम्रता को नमन है किंग खान."
मासूमों को कितना सताया जा रहा है?

21/08/2023

Kya hua jab do bjp parwakta apas me bhid gaye

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है इसीलिए सब चुप हैं और एक बड़ा कारण ये भी हैं कि पीड़ित उर्दू नाम वाला हैं!कब तक ऐसे बेग...
20/08/2023

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है इसीलिए सब चुप हैं और एक बड़ा कारण ये भी हैं कि पीड़ित उर्दू नाम वाला हैं!

कब तक ऐसे बेगुनाहों की जान जाती रहेगी!

अल्लाह रहम करें!

भक्तों के अनुसार इसका उपयोग पंचर की दुकान खोलने में करेंगे।
18/08/2023

भक्तों के अनुसार इसका उपयोग पंचर की दुकान खोलने में करेंगे।

ये टीचर आपको याद तो होंगे ? एक वीडियो में करन सांगवान कहते दिखे थे पढ़े लिखे नेताओं को वोट देना।इस टीचर की ये बात एक फटी...
18/08/2023

ये टीचर आपको याद तो होंगे ? एक वीडियो में करन सांगवान कहते दिखे थे पढ़े लिखे नेताओं को वोट देना।

इस टीचर की ये बात एक फटीचर के समर्थकों को पसंद नहीं आई थी। इन्हें कल Unacademy ने नौकरी से निकाल दिया।

क्या पढ़ाई लिखाई की बात करने वाले गुरु को नौकरी से निकलकर हम विश्वगुरु बन सकते है ?

26/07/2023

Sima ke bad ab anju pakistan g*i Facebook friend nasrullah ke pyar me

विराट कोहली ने 500वें इंटरनेशनल मैच में शानदार 76वां शतक लगाया। ❤️ उन्होंने सचिन के 500 मैचों में 75वें शतक को पीछे छोड़...
22/07/2023

विराट कोहली ने 500वें इंटरनेशनल मैच में शानदार 76वां शतक लगाया। ❤️ उन्होंने सचिन के 500 मैचों में 75वें शतक को पीछे छोड़ दिया।

विराट कोहली 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक जड़ने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने अपना फेवरेट कवर ड्राइव खेला और गेंद को सीमा रेखा पार 4 रन के लिए भेजने के साथ ही शतक पूरा कर लिया। इसी के साथ विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 76 शतक पूरे कर लिए हैं। यह विराट का 29 वां टेस्ट शतक था। सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के बाद सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली बन गए हैं।

अगर मौजूदा दौर में खेल रहे खिलाड़ियों की बात करें, तो विराट के आसपास दूसरा कोई नजर नहीं आता। दूसरे नंबर पर 46 शतकों के साथ जो रूट और तीसरे स्थान पर 45 शतकों के साथ डेविड वॉर्नर का नाम आता है। अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से विराट कोहली ने तमाम आलोचकों को करारा जवाब दिया है, जो कह रहे थे कि टेस्ट क्रिकेट में अब उनका दौर खत्म हो चुका।

विराट कोहली का यह 2️⃣9️⃣ वां टेस्ट शतक है।😊
टेस्ट+वनडे+टी20 ⏭️7️⃣6️⃣ वां अंतराष्ट्रीय शतक हैं।❤️



#विराटकोहली #कोहली

आज भारत श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से दोपहर करीब 2:35 बजे चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग सफलता पूर्वक की गई।. इस मिश...
14/07/2023

आज भारत श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से दोपहर करीब 2:35 बजे चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग सफलता पूर्वक की गई।. इस मिशन को फ्रंट से लीड कर रही हैं 'रॉकेट वुमन' नाम से मशहूर स्पेस साइंटिस्ट ऋतु करिधाल श्रीवास्तव.

12/07/2023

सीमा और सचिन गुलाम हैदर पाकिस्तान भारत क्या मामला है?

उत्तरप्रदेश के गाजीपुर के मोहम्मद आमिर अंसारी महज़ 23 साल की उम्र में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, मुंबई में साइंटिस्ट ब...
10/07/2023

उत्तरप्रदेश के गाजीपुर के मोहम्मद आमिर अंसारी महज़ 23 साल की उम्र में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, मुंबई में साइंटिस्ट बने

फ्रांस के मशहूर फुटबॉलर करीम बेंजेमा की पत्नी जॉर्डन ओजुना ने क़ुबूल किया इस्लाम          Zee Salaam
03/07/2023

फ्रांस के मशहूर फुटबॉलर करीम बेंजेमा की पत्नी जॉर्डन ओजुना ने क़ुबूल किया इस्लाम

Zee Salaam

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सहारनपुर में  बेरखेडी़ गांव में स्थापित कन्या गुरूकुल (ऋषिकाकुलम्) को स...
03/07/2023

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सहारनपुर में बेरखेडी़ गांव में स्थापित कन्या गुरूकुल (ऋषिकाकुलम्) को सहयोग स्वरूप अपनी कमाई से दस लाख 10,00000/- का अनुदान करके क्रिकेट और ग्लैमर की चकाचौंध में अपनी संस्कृति और परंपराओं से मुंह मोड लेने वालों को आईना दिखाने का काम किया है!

  हज पर गए पूर्वी चम्पारण के सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद कमरूज्जमां की मक्का शहर मे मौत ।    बंजरिया प्रखंड के सिसवनिया न...
16/06/2023


हज पर गए पूर्वी चम्पारण के सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद कमरूज्जमां की मक्का शहर मे मौत ।
बंजरिया प्रखंड के सिसवनिया निवासी राजकीय मध्य विद्यालय रौशनपुर सपहां से सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद कमरूज्जमा 65 वर्ष के थे । हज यात्रा के दौरान बुधवार अपराह्न करीब एक बजे उन्होने शहरे मक्का मे ली अंतिम सांस। बताया जा रहा है विगत कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे ‌। सफरे हज के लिए एक जून को हुए थे रवाना।





तमिलनाडु के एक कारोबारी बेटे ने अपनी मां की याद में करोड़ों रुपए खर्च कर सफेद पत्थरों से दूसरा ताजमहल बनवाया. तमिलनाडु क...
12/06/2023

तमिलनाडु के एक कारोबारी बेटे ने अपनी मां की याद में करोड़ों रुपए खर्च कर सफेद पत्थरों से दूसरा ताजमहल बनवाया. तमिलनाडु के तिरुवरूर जिले के अमरूदीन शेख दाऊद ने अपनी मां की याद में ये ताजमहल बनवाया है.


Credit News18 Urdu

ढाका नगर परिषद के सभी नवनियुक्त वार्ड पार्षद को जीत की हार्दिक शुभकामनाएं # वार्ड 01 से राजेंद्र साह जीते # वार्ड 02 से ...
11/06/2023

ढाका नगर परिषद के सभी नवनियुक्त वार्ड पार्षद को जीत की हार्दिक शुभकामनाएं
# वार्ड 01 से राजेंद्र साह जीते
# वार्ड 02 से सुनीता देवी जीती
# वार्ड 03 से भाई अख्तर जीते
#वार्ड 04 से जमशेद आलम जीते
#वार्ड 05 से शम्भू राम जीते
#वार्ड 06 से मोहम्मद आसिफ (मिंटू ) जीते
#वार्ड 07 से सालाहुद्दीन जीते
#वार्ड 08 से देवेंद्र यादव जीते
# वार्ड 09 से साईदा खातून जीती
# वार्ड 10 से मेहरून निशा जीती
#वार्ड 11 से सिंहासन देवी जीती
#वार्ड 12 से देवा पासवान जीते*
# वार्ड 13 से रहिमा जीती
# वार्ड 14 से इम्तियाज़ जीते
# वार्ड 15 से अबदा खातून जीती
#वार्ड 16 से मेहरून नेसा जीती
#वार्ड 17 से ललन राम जीते
#वार्ड 18 से नुरेन अंसारी जीते
#वार्ड 07 से सालाहुद्दीन जीते
#वार्ड 19 से समीना खातून जीती
# वार्ड 20से रूह अफजा खातून जीती
# वार्ड 10 से मेहरून निशा जीती
#वार्ड 21 से राम उदेश साह जीते
#वार्ड 22 से शाह जहाँ खातून जीती
#वार्ड 23 से ओबईदुल्लाह जीते
# वार्ड 24से अमतून नेसा जीती
#वार्ड 25 से अंजुम आरा जीती

Dhaka विधान परिषद क्षेत्र से कई सारे दिग्गज नेता चुनावी मैदान में उतरे,लेकिन उन सबके वादे इरादे और उनकी मंशा को ढाका की ...
11/06/2023

Dhaka विधान परिषद क्षेत्र से कई सारे दिग्गज नेता चुनावी मैदान में उतरे,लेकिन उन सबके वादे इरादे और उनकी मंशा को ढाका की जनता ने सीधे नकार दिया।
उन्होंने अपना बहुमूल्य वोट भाई इम्तियाज अख्तर को दान किया।
बहुत-बहुत बधाई हो अख्तर साहब ।
हम और तमाम जनता यह उम्मीद करते हैं कि आप आने वाले 5 सालों के दरमियान ढाका की दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
और इस ढाका की बदहाली और खस्ताहली को दूर करने की कामयाब कोशिश करेंगे।

ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के टकराने की ख़बर सामने आई है. हादसा इतना तेज़ था कि ट्रेन के पुर्जे दूर-दूर तक जा गिरे...
03/06/2023

ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के टकराने की ख़बर सामने आई है. हादसा इतना तेज़ था कि ट्रेन के पुर्जे दूर-दूर तक जा गिरे. इस हादसे में 280 लोगों की मौत हुई है, वहीं 900 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की भी ख़बर है. सेना, NDRF, SDRF समेत राज्य की अन्य सरकारी प्रशासन द्वारा घटना स्थल पर अभी राहत बचाव कार्य जारी है.

Aaj Tak

29/05/2023

आईपीएल फाइनल भिडंत में गुजरात ने चेन्नई को 215 का दिया डेंजर टारगेट ओवर 20
विकेट 4

*नेशनल प्रतियोगिता के लिए ढाका से कराटे टीम हुई रवाना !**दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 31 मई से 2 जून तक आयोजित होने व...
29/05/2023

*नेशनल प्रतियोगिता के लिए ढाका से कराटे टीम हुई रवाना !*
*दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 31 मई से 2 जून तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे ढाका(पूर्वी चम्पारण) कराटे टीम में कुल 9 खिलाड़ी शामिल हैं जिसमें 8 पुरुष नीरज कुमार ,रेहान फिरोज , तकि हैदर ,फरहान इकबाल ,दीपक कुमार ,सलमान आलम ,आर्यन पांडे, सूरज कुमार ,एंव महिला खिलाड़ी पीहु आर्या हैं बिहार टीम कोच के रूप में जेयाउल्लाह शैख तो वहीँ टीम मैनेजर के रूम में असीम सेराज ईशा और रश्मि सिन्हा शामिल हैं !*
*यह सभी खिलाड़ी S.K.lee Learn Karate and Stunt Club Dhaka के खिलाड़ी हैं जो पूर्व में कई नेशनल मेडल जीत चुके हैं जिसके उपलक्ष में इन्हें बिहार सरकार द्वारा सम्मानित किया गया था उम्मीद है सभी खिलाड़ी एकबार फिर नेशनल में अपना बेहतर प्रदर्शन कर राज्य समेत जिले और ढाका प्रखंड का नाम रौशन करेंगे!*

Address

Dhaka
845418

Telephone

09821551775

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aazad News 247 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aazad News 247:

Videos

Share



You may also like