हमार देवरिया

हमार देवरिया इसका गोल देवरिया के लोगों की समस्या है। शॉप या किसी कार्यक्रम का एड मोबाइल नंबर 9999438361 पर दे
(2)

तेजस विद वेंटीलेटर
17/04/2024

तेजस विद वेंटीलेटर

*लोकसभा चुनाव के तैयारियों के दृष्टिगत डीएम एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रस्तावित पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल तथा स्ट्रांग रूम क...
17/04/2024

*लोकसभा चुनाव के तैयारियों के दृष्टिगत डीएम एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रस्तावित पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल तथा स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण*
=========================
_*देवरिया। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के दृष्टिगत मतदान पार्टियों की रवानगी स्थल, मतगणना स्थल, स्ट्रॉन्ग रूम आदि का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पोलिंग पार्टी रवानगी, स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल निर्धारण से जुड़ी समस्त व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कराई जाएं। यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए रूट चार्ट बना लिया जाए जिससे 31 मई को पोलिंग पार्टियों की रवानगी के समय तथा एक जून को मतदान के पश्चात स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा करने के दौरान ट्रेफिक जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।
जिलाधिकारी ने मतदान पार्टियों के रवानगी स्थल, मतदान के पश्चात शील्ड ईवीएम जमा करने तथा स्ट्रांग रूम स्थल हेतु स्वर्गीय रविन्द्र शाही स्टेडियम, राजकीय इंटर कॉलेज, महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज व देवरिया सेकेंड्री स्कूल का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने पूर्व में हुए निर्वाचन के संबन्ध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्वाचन में लगे सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन सकुशल संपन्न कराने की तैयारियों में बेहतर यातायात की रणनीति बना ली जाए।गाड़ियों के लिए पार्किंग, अलग-अलग विधानसभा के लिए ऐसा ट्रैफिक रुट चार्ट बनाएं, जिससे यातायात सुगम बना रहे। मतगणना अभिकर्ताओं के लिए भी नियमानुसार प्रबंध सुनिश्चित करने निर्देश दिए। उन्होंने ईवीएम वीवीपीएटी मशीन आदि पार्टी रवानगी डिस्पैच से लेकर प्राप्ति, रिसीविंग, तक विस्तृत ले आउट प्लान बनाने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी, एसडीएम विपिन द्विवेदी, सीओ संजय रेड्डी सहित विभिन्न अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

स्किन से जुड़ी समस्या का अब इलाज संभव
17/04/2024

स्किन से जुड़ी समस्या का अब इलाज संभव

*डीएम एवं एसपी ने विभिन्न मतदान  केन्द्रों का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश*  =======================*देवरिया। जिलाधि...
17/04/2024

*डीएम एवं एसपी ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश*
=======================
*देवरिया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत आज सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्र उच्च प्राथमिक विद्यालय चेरो, उच्च प्राथमिक विद्यालय चकरा गोसाई, उच्च प्राथमिक विद्यालय करौती, प्राथमिक विद्यालय बरठा लाला, जूनियर हाई स्कूल परसिया अली, प्राथमिक विद्यालय बगहा, प्राथमिक विद्यालय पिपरा पाठक, उच्च प्राथमिक विद्यालय रोहनिया पिपरा, प्राथमिक विद्यालय पिपरा मिश्र, कंपोजिट विद्यालय कुंडौली, प्राथमिक विद्यालय बभनियांव, प्राथमिक विद्यालय पिपरा बांध, प्राथमिक विद्यालय बगही सहित लगभग 15 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
डीएम ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप न्यूनतम सुनिश्चित सुविधा उपलब्ध कराई जाए। मतदाताओं को मतदान के दिन एक जून को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर निश्चित संख्या में मतदान कार्मिक एवं सुरक्षा कर्मी भी तैनात होंगे। मतदान केंद्र पर आने वाले सभी लोग अच्छा अनुभव साथ लेकर के जाएं यह सुनिश्चित किया जाए। रैंप, शौचालय, पेयजल, पंखा, प्रकाश व्यवस्था, चार्जिंग पॉइंट, फर्नीचर इत्यादि के विषय में जानकारी प्राप्त की। डीएम ने प्रधानों को पत्र सौंपकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि एक जून की संभावित गर्मी के दृष्टिगत सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए।
इस अवसर पर एसडीएम सलेमपुर गिरीश कुमार झा, सीओ आदित्य गौतम, बीएसए शालिनी श्रीवास्तव सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

अब महिलाओं की बारी
16/04/2024

अब महिलाओं की बारी

शशांक मणि का स्वागत कार्यक्रम
16/04/2024

शशांक मणि का स्वागत कार्यक्रम

अब बोले रमापति
16/04/2024

अब बोले रमापति

तेजस हॉस्पिटल विशेष सुविधा के साथ
16/04/2024

तेजस हॉस्पिटल विशेष सुविधा के साथ

16/04/2024

*एक जून को मतदान हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित*
=0====================
*देवरिया। डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने जनपद के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष / कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल महोदया द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के संबंध में निर्वाचन के प्रयोजन के लिए इस जनपद के मतदान हेतु (सप्तम चरण) नियत दिनांक 01 जून 2024 (शनिवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उक्त तिथि को कोषागार तथा उप कोषागार भी बन्द रहेंगे।

 #सावित्रीहॉस्पिटल
16/04/2024

#सावित्रीहॉस्पिटल

16/04/2024

*शशांक मणि को देवरिया से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर*
========================
देवरिया : मंगलवार, भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा शशांक मणि त्रिपाठी को देवरिया से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर औरा चौरी स्थित भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी तथा समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ खुशी का इजहार किया । जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि दिनांक 17 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी शशांक मणि का स्वागत खरोह चौराहे पर किया जाएगा तथा खारोह से गौरी बाजार, बैतालपुर, होते हुए 4:40 पर पार्टी कार्यालय औरा चौरी में स्वागत बैठक आयोजित की गई है । वहां से शहर के सुभाष चौक, दीनदयाल उपाध्याय पार्क में स्वागत किया जायेगा तत्पश्चात श्री मणि अपने पैतृक गांव बरपार जायेंगे ।

शशांक मणि देवरिया से भाजपा प्रत्याशी घोषित
16/04/2024

शशांक मणि देवरिया से भाजपा प्रत्याशी घोषित

15/04/2024

भाजपा ने किया किसानों का सम्मान

वेंटीलेटर की खास सुविधा के साथ
15/04/2024

वेंटीलेटर की खास सुविधा के साथ

15/04/2024

क्या कहा जयप्रकाश निषाद ने

सावित्री हॉस्पिटल
15/04/2024

सावित्री हॉस्पिटल

*भय, भूख और भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार कर रही कार्य - जयप्रकाश* =======================देवरिया : हर गरीब, दलित, शोषित, वं...
15/04/2024

*भय, भूख और भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार कर रही कार्य - जयप्रकाश*
=======================
देवरिया : हर गरीब, दलित, शोषित, वंचित और महिलाओं को भाजपा सरकार ने मुख्य धारा से जोड़ा है, भय, भूख और भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है । उक्त बातें
शहर के जिला पंचायत आवास पर पूर्व राज्य मंत्री व वर्तमान रुद्रपुर विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहीं । उन्होंने भाजपा के 76 पन्नो के संकल्प पत्र को साझा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संकल्प पत्र तैयार करने के लिए पूरे देश की जनता से विचार मांगे गए थे और उन्ही विचारों में से चुनिंदा विचारों को संकलित कर भाजपा ने अपना संकल्प पत्र तैयार किया है जिसमे गरीब, किसान, नौजवान, मजदूर, महिला और युवाओं को ध्यान में रखते हुए अपनी आगामी योजनाएं बनाई हैं । उन्होंने कहा कि मोदी जी के ऊपर लोगों का अटूट विश्वास है क्योंकि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ बिना भेद भाव सभी वर्ग और समाज के लोगों को समान रूप से मिला है । पार्टी ने बुजुर्गों का भी ध्यान रखते हुए 70 साल से ऊपर के हर व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाने की बात अपने चुनावी घोषणा पत्र में की हैं, किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने, युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने, तथा 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है, इसके साथ ही 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का संकल्प देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है और देश की जनता का आशीर्वाद एक बार पुनः मोदी जी को मिलने जा रहा है । उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के नेताओं के पास कोई एजेंडा नहीं है न कोई तैयारी है, वो आपस में ही एक राय नहीं हैं । ये लोग देश को सिर्फ लूटना चाहते हैं । इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, विशंभर मिश्रा, महामंत्री श्रीनिवास मणि, प्रभाकर तिवारी, संतोष मिश्रा, गोविंद चौरसिया भी उपस्थित रहे ।

तेजस हॉस्पिटल वेंटीलेटर के साथ
14/04/2024

तेजस हॉस्पिटल वेंटीलेटर के साथ

अब हेयर लॉस कोई प्राब्लम नहीं,  #सावित्रीहॉस्पिटल
14/04/2024

अब हेयर लॉस कोई प्राब्लम नहीं,
#सावित्रीहॉस्पिटल

*बाबा साहब का व्यक्तित्व एवं कृतित्व अनुकरणीय:डीएम*========================*देवरिया। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबे...
14/04/2024

*बाबा साहब का व्यक्तित्व एवं कृतित्व अनुकरणीय:डीएम*
========================
*देवरिया। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज कलेक्ट्रेट स्थित कार्यकक्ष में जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी जल राजन चौधरी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण राय एवं अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव श्रीवास्तव ने बाबा साहब के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि बाबा साहब का व्यक्तित्व एवं कृतित्व अनुकरणीय है। संविधान निर्माण में उन्होंने अतुलनीय योगदान दिया। उनके जीवन आदर्शो से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए और सभी को अपने दायित्व कर्तव्यों का निर्वहन संविधान के मर्यादाओं के अनुरूप करनी चाहिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, नाजिर नर्वदेश्वर श्रीवास्तव, संजय मिश्रा, नीतीश चतुर्वेदी, हृदेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

जय हो छोटी काशी
13/04/2024

जय हो छोटी काशी

वेंटीलेटर की सुविधा वाला तेजस
13/04/2024

वेंटीलेटर की सुविधा वाला तेजस

13/04/2024

*ग्राम सभा बोडिया अनंत बैतालपुर में आयोजित किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम*
========================
*देवरिया। देवरिया सदर विधानसभा के अंतर्गत बोडिया अनंत ग्राम सभा में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों एवं शिक्षकों ने गांव में टोली बनाकर जनसंपर्क कर मतदान हेतु लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम की संयोजिका प्रियंका यादव ने ग्रामवासियों से संपर्क कर उनको अपना नाम मतदाता सूची में जांचने एवं न होने की स्थिति में तत्काल बी०एल०ओ० के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा 1 जून को ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने की अपील की।
छात्रों के बीच मतदाता जागरूकता संबंधित पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आराध्या यादव ने प्रथम अर्पिता सिंह द्वितीय एवं अनीस एवं सत्यम ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाध्यापिका मृदुला मिश्रा ने बताया कि यह सभी स्लोगन एवं पेंटिंग छात्र अपने घर के दरवाजों पर चस्पा करेंगे जिससे कि ग्रामवासियों में मतदान संबंधित जागरूकता बढे। कार्यक्रम में आशुतोष भूषण सिंह, आशुतोष नाथ तिवारी, नीलम सिंह एवं सरोज यादव समेत छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
पथरदेवा में बंजरिया मे स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम संपन्न हुआ। अनिल कुमार सिंह बीडीओ और बीईओ पथरदेवा उपस्थित हुए। बच्चों ने पोस्टर, स्लोगन लिखा और 1 जून को मतदान में भागीदारी बढाने में अपने अभिभावकों को जागरूक करने का संकल्प लिया। स्कूल के सभी शिक्षक और अभिभावक भी सम्मिलित हुए।
बरहज ब्लाक में कंपोजिट सीएस करायल शुक्ल पर जागरूकता के संदेश सहित मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और बच्चियों द्वारा मतदाता जागरूकता स्लोगन वाली मेहंदी लगाकर मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान ब्लाक के स्वीप नोडल दीपक जायसवाल, शैलेंद्र सिंह, भगवत प्रसाद, दिनेश यादव, रुक्मणि देवी, कौशलेंद्र कुमार, हनुमान गोंड, अनिता मिश्रा, बिंदु देवी सहित कई अध्यापक गण और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

*ग्राम सभा डुमरिया लाला देवरिया में आयोजित किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम*
बरहज विधानसभा के अंतर्गत डुमरिया ग्राम सभा में आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.छात्रों के बीच मतदाता जागरूकता संबंधित पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आशीष ने प्रथम रितिका द्वितीय एवं शिवानी तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में सहायक अधयापक राहुल कुमार, राकेश तिवारी समेत छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक सन्नी कुमार, सादाबृक्ष, सुभाष, हरिशंकर, हरिकेश, विकेश आदि उपस्थित रहे।

स्किन ट्रीटमेंट की विशेष सुविधा
13/04/2024

स्किन ट्रीटमेंट की विशेष सुविधा

*डीएम ने दिव्यांग मतदाताओं से किया संवाद, मतदान के लिए किया प्रेरित*=========================*देवरिया। डीएम अखंड प्रताप ...
13/04/2024

*डीएम ने दिव्यांग मतदाताओं से किया संवाद, मतदान के लिए किया प्रेरित*

=========================

*देवरिया। डीएम अखंड प्रताप सिंह ने शुक्रवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप न्यूनतम सुनिश्चित सुविधायें उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं से भी संवाद किया और उन्हें लोकतंत्र के महापर्व में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।

डीएम सर्वप्रथम उच्च प्राथमिक विद्यालय बैजनाथपुर पहुंचे।

उक्त मतदान केंद्र पर बूथ संख्या 179 में 918 मतदाता आगामी एक जून को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

बूथ पर रैंप मरम्मत का कार्य होता मिला।

इसके पश्चात जिलाधिकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय देवरिया बुद्धू खान में पहुंचे।

संवेदनशील श्रेणी के इस बूथ में 1136 मतदाता हैं।

डीएम ने गत चुनावों के इतिहास के विषय में जानकारी ली और ग्राम प्रधान को पत्र सौंपकर जनपद के बाहर रह रहे मतदाताओं को बुलाने का अनुरोध किया।

प्राथमिक विद्यालय रामपुर हिरामन में बने बूथ संख्या 75 एवं बूथ संख्या 76 तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय मदरापाली में रैंप, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल सुविधा, चार्जिंग पॉइंट इत्यादि की उपलब्धता पर संतोष व्यक्त किया।
जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय, कौलाछापर में नए सिरे से रंगाई-पुताई करने के लिए निर्देशित किया।

उक्त केंद्र पर डीएम ने दिव्यांग मतदाताओं से संवाद भी किया तथा उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया।

डीएम ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर अनिवार्य रूप से रैंप एवं व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

उन्होंने दिव्यांगजनों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया।

डीएम ने प्राथमिक विद्यालय दिघवा पोटवा, उच्च प्राथमिक विद्यालय देसही देवरिया, प्राथमिक विद्यालय इमिलिया, प्राथमिक विद्यालय पकड़ी वीरभद्र, सामुदायिक भवन गोपालपुर, प्राथमिक विद्यालय नौतन हथियागढ़ व प्राथमिक विद्यालय कोटवा बावन मोर्चा का निरीक्षण किया। इस दौरान एएसडीएम अवधेश निगम, सीओ संजय रेड्डी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

तेजस वेंटीलेटर की सुविधा के साथ
12/04/2024

तेजस वेंटीलेटर की सुविधा के साथ

12/04/2024

सैनिक बंधु की बैठक 18 अप्रैल को
=========================

*देवरिया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने जनपद देवरिया के सभी पूर्व सैनिक आश्रितों / दिवंगत सैनिकों की पत्नियों एवं उनके आश्रितों / शहीद वीर नारियों एवं उनके आश्रितों को अवगत कराया है कि निदेशालय स्तर पर निःशुल्क इनर्फोमशन टेक्नालाजी, एस०एस०बी० कोचिंग, कम्प्यूटर फैशन प्रशिक्षण डिजाईनिंग कोर्स तथा कम्प्यूटर टैली प्रशिक्षण दिया जाना है । इच्छुक पूर्व सैनिक आश्रितों / दिवंगत सैनिकों की पत्नियों एवं उनके आश्रितों / शहीद वीर नारियों एवं उनके आश्रितों का नाम इस कार्यालय में 20 अप्रैल तक डिस्चार्ज बुक, परिचय पत्र एवं शैक्षिक प्रमाण पत्र जिसमें जन्म तिथि अंकित हो के साथ उपस्थित होकर नाम दर्ज करा लें ताकि इसकी सूचना निदेशालय को समय से भेजी जा सके ।

12/04/2024

*पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किये जाने के सम्बन्ध में बैठक 15 अप्रैल को*
=========================
*देवरिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत आवश्यक सेवाओं से जुड़े मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किये जाने के सम्बन्ध में 15 अप्रैल को अपराह्न 04:00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में संबंधित अधिकारियों को ससमय प्रतिभाग करने की अनिवार्यता की गई है।

अब सुंदर दिखना और आसान
12/04/2024

अब सुंदर दिखना और आसान

जय बाबा दुग्धेश्वरनाथ
11/04/2024

जय बाबा दुग्धेश्वरनाथ

Address

Deoria
274001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हमार देवरिया posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to हमार देवरिया:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Deoria

Show All