Deoria Talks

Deoria Talks देवरिया शहर की खबरों से लेकर संगीत, कला और मनोरंजन से जुड़े ब्लॉग तक, Deoria Talks हैं आपके साथ।

केंद्र सरकार देश में अब Electricity Bill तय करने के लिए नया नियम लागू करने जा रही है. इसके बाद उपभोक्ता दिन के समय में ब...
27/06/2023

केंद्र सरकार देश में अब Electricity Bill तय करने के लिए नया नियम लागू करने जा रही है. इसके बाद उपभोक्ता दिन के समय में बिजली बिल में 20 फीसदी तक की बचत कर सकते हैं. लेकिन रात के समय में ग्राहकों 10 से 20 फीसदी तक अधिक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ सकता है. इसके लिए बिजली (ग्राहकों के अधिकार) नियम, 2020 में अवश्यक संशोधन कर टाइम ऑफ डे (TOD) टैरिफ की व्यवस्था लागू की जाएगी.

दिन भर एक ही दर पर बिजली बिल देने की जगह उपभोक्ता दिन के अलग-अलग समय के हिसाब से अलग-अलग बिजली के लिए शुल्क देंगे. इस तरह वो अपनी बिजली की खपत को मैनेज कर आसानी से बिजली बिल बचा सकेंगे. TOD की व्यवस्था लागू होने से बिजली की पीक ऑर्वस में उपभोक्ता कपड़े धोने और खाना पकाने जैसे अधिक बिजली खपत वाले कामों को करने से परहेज कर सकेंगे. इससे वो बिजली बिल में बचत कर पाएंगे. लेकिन रात के समय में एसी या अन्य इलेक्ट्रिक चीजों का इस्तेमाल करने पर अधिक बिजली बिल देना पड़ेगा.

07/06/2023

This will make your day❤️

29/05/2023

Deoria ka smart GYM thecorefitness

28/05/2023
Araria Crime अररिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसियरगांव के समीप एक गांव के एक गड्ढे से पांच वर्षीय बच्ची का शव मिला। इसक...
27/05/2023

Araria Crime अररिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसियरगांव के समीप एक गांव के एक गड्ढे से पांच वर्षीय बच्ची का शव मिला। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने नगर थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गई
👉पड़ोस में शादी देखने चले गए थे परिवार के सदस्‍य
घटना की जानकारी देते हुए बच्ची के माता-पिता ने बताया कि शुक्रवार की देर रात घर के पड़ोस में ही शादी देखने सभी सदस्य चले गए थे। घर में वह दो अन्य बच्चों के साथ सो रही थी।
👉सुप्‍त अवस्था में कोई उसको उठाकर ले गया और संभवतः उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर उसका गला मरोड़ कर हत्या कर दी। बच्‍ची के प्राइवेट पार्ट पर भी धारदार हथियार से हमले के निशान हैं।
👉सुबह खोजने पर नहीं मिली मासूम
जब सुबह उसकी खोजबीन करने लगे तो वह कहीं नहीं मिली। इसी दौरान घर के एक पालतू कुत्ते ने घरवालों को उस गड्ढे तक लाया, जहां बच्‍ची की हत्या कर उसके शव को गाड़ दिया गया था। शव मिलने के बाद उसके माता-पिता सहित स्वजनों के बीच कोहराम मच गया।घटना को लेकर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर जांच के लिए डॉग स्क्ववाड व एफएसएल की टीम को सूचित किया गया है। आने पर जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी और 24 घंटे के अंदर घटना को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कृपया इसको शेयर करे और जिसको ज़रूरत है संपर्क करे।
22/05/2023

कृपया इसको शेयर करे और जिसको ज़रूरत है संपर्क करे।

20/05/2023

ये वीडियो साबित करता है की दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा मां होती है।❤️

आरबीआई ने कहा है कि अब 2,000 रुपये के बैंक नोट बंद हो गए हैं। लेकिन अगर आपके पास हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं हैं। ये ली...
19/05/2023

आरबीआई ने कहा है कि अब 2,000 रुपये के बैंक नोट बंद हो गए हैं। लेकिन अगर आपके पास हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं हैं। ये लीगल टेंडर बने रहेंगे। आप इन नोटों को बैंक में जाकर बदलवा सकते हैं। आरबीआई ने शुक्रवार को रिलीज में बताया कि दो हजार रुपये के नोट को सर्कुलेशन से वापस ले लिया गया है। 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोटों को बैंक में जमा कराया जा सकता है। एक बार में केवल 2000 के 10 नोट बदले जा सकते हैं।

देवरिया जिले में रुद्रपुर क्षेत्र के बौरडीह गांव में मंगलवार की रात आई एक बरात में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से दू...
17/05/2023

देवरिया जिले में रुद्रपुर क्षेत्र के बौरडीह गांव में मंगलवार की रात आई एक बरात में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से दूल्हे के मामा की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी बंदूक झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गया। घटना से गुस्साएं बराती बिना शादी के ही वापस लौट गए। मामले में पुलिस झगहा थाना क्षेत्र के दुबौली गांव निवासी एक शख्स पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
गोरखपुर जिले के उनवल निवासी लालजी निषाद के बेटे संदीप निषाद की शादी रुद्रपुर कोतवाली के बौरडीह गांव में मदन निषाद की बहन अनुराधा से तय थी, बरात मंगलवार की रात करीब दस बजे पहुंची। दरवाजे पर द्वारपूजा का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान दो लोग हर्ष फायरिंग करने लगे।
बताया जा रहा है बरात में झगहा थाना क्षेत्र के दुबौली गांव निवासी एक युवक फायरिंग करने लगा। उसकी दो नाली बंदूक फंस गई और गोली दूल्हे के मामा बजरंगी निषाद (46) निवासी महेशरा, गोरखपुर के पेट में लग गई। जिसको देख बरातियों में भगदड़ मच गई।
ग्रामीणों के दौड़ाने पर फायरिंग करने वाला युवक बंदूक झाड़ी में फेंक कर फरार हो गया। लोग आनन-फानन लेकर जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत बताया। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और तलाश शुरु कर दी। तलाशी के दौरान पुलिस ने बंदूक बरामद कर ली। बराती बिना शादी किए ही वापस लौट गए। घटना से पल भर में खुशियों का माहौल गम में बदल गया।
प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार बाजपेई ने कहा कि मृतक के परिजन की तहरीर में एक युवक के खिलाफ हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस हर्ष फायरिंग की घटना के जांच में जुटी है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी की विधायक की पारी देवरिया जेल से शुरू हुई थी। उन्होंने देवरिया जेल में रहते हुए कांग...
17/05/2023

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी की विधायक की पारी देवरिया जेल से शुरू हुई थी। उन्होंने देवरिया जेल में रहते हुए कांग्रेस के मार्कंडेय चंद को हराया था। इसके बाद जमानत पर छूटे और चिल्लूपार विधानसभा से पांच बार विधायक बने।
साल 1985 तक हरिशंकर तिवारी का नाम पूर्वांचल के बड़े माफिया में शामिल हो चुका था। सुरक्षा कारणों से उन्हें देवरिया जेल में निरुद्ध किया गया था। इसी बीच विधानसभा का चुनाव आया तो हरिशंकर ने जेल में रहते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र से पर्चा दाखिल कर दिया। जेल में रहते हुए उन्होंने कांग्रेस के मार्कंडेय चंद को 21728 मतों से पराजित कर दिया।
इस तरह उनकी राजनीति में इंट्री हो गई। विधायक बनने के बाद हरिशंकर तिवारी की जमानत हो गई। इसके बाद तो चाहे किसी भी दल की सरकार रही हो वह सरकार में शामिल होकर मंत्री बनते रहे। इतना ही नहीं जब उन पर कई आरोप लगे तो देवरिया उनका गढ़ माना जाने लगा।
👉और सड़क पर उतर आए थे हरिशंकर तिवारी :
प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही लंबे समय बाद 2017 में तिवारी हाते पर पुलिस का छापा पड़ा था। उस वक्त यह छापा प्रदेश की सुर्खियों में था। छापा के बाद हरिशंकर तिवारी खुद सड़क पर उतरे और कलक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए।
तिवारी के धरने पर बैठने के बाद पुलिस बैकफुट पर आ गई। बाद में पता चला कि जिस अपराधी की तलाश में पुलिस हाता गई थी, वह गैर जनपद के जेल में बंद था। इन सबके बीच 2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तिवारी परिवार सपा की साइकिल पर सवार हो गया। पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी, पूर्व विधायक विनय शंकर सपा में शामिल हो गए। इसी के साथ सपा की पूर्वांचल में बड़े ब्राह्मण चेहरे की तलाश भी पूरी हो गई। विनय शंकर के साथ उनके भांजे और विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय भी सपा में शामिल हो गए।
👉बड़े बेटे भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी को भी राजनीति में स्थापित किया :
पंडित हरिशंकर तिवारी ने साल 2012 में राजनीति से संन्यास ले लिया था। इसके बाद उन्होंने अपने दोनों बेटों को राजनीतिक विरासत सौंप दी। छोटे बेटे विनय शंकर तिवारी को चिल्लूपार विधानसभा से विधायक बनवाकर विधानसभा भेजा तो बड़े बेटे भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी को साल 2007 के उपचुनाव में संतकबीरनगर से सांसद के रूप में जीत दिलवाई। साल 2009 में फिर उन्हें लड़वाया और जीत दिलवाई।
👉किसने क्या कहा... :

👉शिव प्रताप शुक्ला, राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश :
पंडित हरिशंकर तिवारी और मैं कल्याण सिंह की सरकार में मंत्री थे। उनके निधन से पूर्वांचल की राजनीति में एक रिक्तता आई है। मैं उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके परिवार को इस दुख कि घड़ी को सहन करने की भगवान से प्रार्थना करता हूं।

👉रमेश कुमार मिश्र, पूर्व कुलपति, गोरखपुर विश्वविद्यालय :
पंडित हरिशंकर तिवारी का निधन बेहद दुखदायी है। तिवारी ने विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद के सदस्य के रूप में विश्वविद्यालय के विकास में महती योगदान दिया था। ईश्वर उन्हें अपने निकट स्थान दें।

👉अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी :
पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का निधन अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिवार को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। भावभीनी श्रद्धांजलि।

👉डॉ. राधा मोहन अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य :
यह मेरा सौभाग्य रहा है कि विधानसभा में उनके साथ बैठने का मौका मिला। सदन में हमेशा उनकी मौजदूगी रहती थी। प्रदेश की राजनीति में उनकी काफी पकड़ थी। वह पूर्वांचल के बड़े स्तंभ थे। उनके जाने से अपूर्णीय क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को दुख सहने की शक्ति दें।

👉प्रो. रजनीकांत पांडेय, पूर्व कुलपति, सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय :
हरिशंकर तिवारी शिक्षकों को बहुत सम्मान देते थे। वे गोरखपुर विश्वविद्यालय में 1994 से 1996 तक कार्य परिषद के सदस्य रहे। शिक्षकों की आवाज को सदन में जोरदार तरीके से उठाते थे। मेरे उनसे आत्मिक रिश्ते थे। उनकी कमी हमेशा खलेगी।

👉राजेश पांडेय, भाजपा नेता :
मैंने अपनी राजनीति की शुरूआत पूर्व मंत्री के मार्गदर्शन में की। वे छात्र नेताओं को बहुत स्नेह करते थे। यही कारण है कि गोरखपुर विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेजों के छात्रनेता तिवारी हाता में हमेशा जाते थे। उनके निधन से पूर्वांचल को बहुत बड़ी क्षति हुई है।

👉विश्व विजय सिंह, उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी :
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे वरिष्ठ नेता हरिशंकर तिवारी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं। उनके निधन से गोरखपुर एवं पूर्वांचल की राजनीति की अपूर्णीय क्षति हुई है। चिल्लूपार से लंबे समय तक विधायक एवं मंत्री के रूप में उनके द्वारा किए गए विकास एवं जनसेवा के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा। इस दुखद घड़ी में कांग्रेस पार्टी की संवेदना उनके परिवार एवं समर्थकों के साथ है।

भारत के नए संसद भवन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  28 मई तक संसद भवन का ...
16/05/2023

भारत के नए संसद भवन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई तक संसद भवन का उद्घाटन कर सकते हैं. बिल्डिंग का निर्माण 15 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ था. बड़ी बात यह है कि पीएम मोदी ने साल 2014 में मई महीने में शपथ ली थी, जिसके चलते पीएम मोदी के लिए ये एक ऐतिहासिक अवसर भी है. संसद भवन की बिल्डिंग चार मंजिल की बनाई गई है जिसके निर्माण पर 970 करोड़ रुपये की लागत आई है. अधिकारियों के मुताबिक चार मंजिला इमारत में 1,224 सांसदों के रहने की कैपेसिटी है. इसके अलावा इस बिल्डिंग में भारत की लोकतांत्रिक विरासत, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान के अलावा एक भव्य संविधान कक्ष भी है. नए संसद भवन में तीन प्रवेश द्वार बनाए गए हैं.

16/05/2023

कहते हैं कि किस्मत बदलते देर नहीं लगती. जिंदगी में कब-क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. अब इस शख्स को ही देख लीजिए, जो र...
16/05/2023

कहते हैं कि किस्मत बदलते देर नहीं लगती. जिंदगी में कब-क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. अब इस शख्स को ही देख लीजिए, जो रातोरात लखपति बन गया. वो भी अनजाने में. उसने जिस चीज को महज 2 हजार रुपये में खरीदा था, वो बेशकीमती निकली. इसने शख्स की किमस्त बदलकर रख दी. उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. ब्रिटेन में एक शख्स ने दुकान से दो जार (चीनी-मिट्टी से बने बर्तन) खरीदे थे. इसके लिए उसने 2 हजार खर्च किए थे. उसे इन जारों (Jars) पर बनी नक्काशी बेहद पसंद आई थी. लेकिन बाद में पता चला कि ये जार 18वीं शताब्दी के हैं और चाइना के राजपरिवार से जुड़े हैं. जिसके चलते एक ऑक्शन में इनकी कीमत 50 लाख रुपये से भी ज्यादा आंकी गई.

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना में 19 मई से पंजीकरण शुरू हो जाएगा। इसके पहले जीडी...
16/05/2023

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना में 19 मई से पंजीकरण शुरू हो जाएगा। इसके पहले जीडीए ने 18 मई को बोर्ड बैठक का आयोजन किया है, जिसमें परियोजना के तहत भूखंडों और फ्लैट की कीमतों को अनुमोदित किया जाएगा।
ले-आउट में आंशिक संशोधन और निकाय चुनाव को लेकर लागू की गई आदर्श आचार संहिता की वजह से पंजीकरण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था। अब जबकि चुनाव संपन्न हो गए हैं और आचार संहिता खत्म हो गई है तो जीडीए ने पंजीकरण की तैयारी तेज कर दी है। 28 मार्च को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परियोजना की आधारशिला रखी थी।
खोराबार टाउनशिप व मेडिसिटी के लिए जीडीए ने खोराबार में 184.17 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है। इसमें 109.25 एकड़ में टाउनशिप और 74.25 एकड़ में मेडिसिटी का विकास किया जाएगा।
खोराबार टाउनशिप में विभिन्न श्रेणी के 692 प्लॉट, बहुमंजिला भवन के लिए ग्रुप हाउसिंग के 7 प्लॉट, ईडब्लूएस/एलआईजी के लिए एक प्लॉट की डिजाइनिंग की गई है। बहुमंजिला भवनों में अलग अलग श्रेणी के कुल 2080 फ्लैट बनाए जाएंगे। इसके अलावा टाउनशिप में व्यावसायिक भूखंड, दुकानों, विद्यालयों, क्रीड़ास्थल व पार्कों का भी प्रस्ताव है।
👉उच्च स्तरीय सुविधाओं वाली होगी मेडिसिटी :
जीडीए की ओर से बसाई जाने वाली मेडिसिटी उच्च स्तरीय सुविधाओं वाली होगी। मेडिसिटी में आठ बड़े भूखंड बड़े अस्पतालों व नर्सिंग होम के लिए होंगे। इसके अलावा 16 भूखंड मध्यम आकार के नर्सिंग होम्स के लिए, 48 भूखंड छोटे आकार के नर्सिंग होम के लिए आवंटित किए जाएंगे। जबकि, आयुष चिकित्सा तथा आवासीय क्लिनिक के लिए भी एक-एक भूखंड की व्यवस्था बनाई गई है। मेडिसिटी में होटल, व्यावसायिक, मल्टीलेवल पार्किंग, पुलिस चौकी, फायर स्टेशन के लिए भूखंड व पार्क का भी प्रावधान किया गया है।

गोर्रा नदी पर स्थित पिड़रा पुल का एप्रोच सोमवार की दोपहर अचानक धसने से आवागमन बाधित हो गया। लोगों को 40 किलोमीटर अतिरिक्त...
16/05/2023

गोर्रा नदी पर स्थित पिड़रा पुल का एप्रोच सोमवार की दोपहर अचानक धसने से आवागमन बाधित हो गया। लोगों को 40 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर जाना पड़ रहा है। अचानक एप्रोच धंसने से स्कूली बच्चों की बस दो घंटे देर से घर पहुंची। बार बार रास्ता अवरुद्ध होने से नाराज दोआबा के लोगों ने पुल पर नारेबाजी की। कोई अनहोनी न होने पाए, इस आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने पुल पर पुलिस का पहरा लगा दिया है। एप्रोच धंसने से 52 गांवों की करीब दो लाख आबादी इससे प्रभावित है।
पिडरा पुल का बार-बार एप्रोच धंसने से दोआबा और कछार में हाहाकार मचा है। रास्ता बंद होने पर एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह ने डीएम जेपी सिंह से वार्ता कर तत्काल आवागमन बहाल करने को कहा। उन्होंने कहा कि आवागमन ठप होने से लगन और बरात के समय लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। डीएम ने देर शाम तक छोटी गाड़ियों का अवागमन बहाल करवा दिया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को तत्काल एप्रोच ठीक कर रास्ता चालू करवाने का निर्देश दिया। पिड़रा पुल से कछार और दोआबा के लोगों का आवागमन देवरिया, गोरखपुर बनारस मऊ, आजमगढ़ जिले को होता है। बीते वर्ष सितंबर माह में पिड़रा पुल का एप्रोच धंसने से दो माह तक आवागमन बाधित था। प्रशासन के निर्देश पर 15 दिन पहले लोडेड वाहनों की आवाजाही शुरू हुई थी। सोमवार को पुल का एप्रोच धंसने से राहगीरों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय पुल से गुजरने पर हादसा हो सकता है। ऐसे में पुल जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाना चाहिए।
शादी ब्याह में निकले लोगों को रास्ता बदल कर जाना पड़ा।
रुद्रपुर, एकौना। 9 महीने पहले सितंबर माह में पुल के धंसने से पीडब्ल्यूडी की तरफ से निरोधक कार्य शुरू हुए थे, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। फिर दुबारा धंंस गया। एक साल में दो बार एप्रोच धंसने से नाराज लोगों ने शासन प्रशासन के खिलाफ पुल पर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि एप्रोच पाटने के नाम पर करीब दो करोड़ रुपये खर्च हुए और फिर रास्ता बंद हो गया। रास्ता बंद होने से सबसे अधिक दोआबा के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला ने पिड़रा पुल का जायजा लिया। कहा कि एप्रोच पाटने का कार्य चल रहा है, बड़े वाहनों के आवाजाही पर रोक लगी है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के गढ़ मैनपुरी में निकाय चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले मिल रहे हैं। नगर पंचायत कुर...
15/05/2023

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के गढ़ मैनपुरी में निकाय चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले मिल रहे हैं। नगर पंचायत कुरावली और कुसमरा में भाजपा प्रत्याशियों ने बड़ी जीत दर्ज की। ये दोनों ही नगर पंचायत समाजवादी पार्टी की बेहद खास मानी जातीं हैं। यहां से हार की खबर मिलने के बाद सपा के खेमे में मायूसी छाई हुई है।
👉कुरावली से धर्मेंद्र वर्मा ने दर्ज की जीत :
मैनपुरी की कुरावली नगर पंचायत से भाजपा के धर्मेंद्र वर्मा ने जीत हासिल की है। धर्मेंद्र वर्मा ने 1853 वोट से बसपा प्रत्याशी आलोक गुप्ता को हराया है। भाजपा प्रत्याशी को 6174 मत मिले, वहीं बसपा प्रत्याशी आलोक गुप्ता को 4321 मत मिले। हैरानी की बात तो ये है कि सपा प्रत्याशी अमृता गुप्ता यहां से 2652 मत प्राप्त करते हुआ तीसरे स्थान पर रहीं।
👉यहां भी फहराया भाजपा ने परचम :
वहीं सैफई के सबसे नजदीक की नगर पंचायत कुसमरा में भी भारतीय जनता पार्टी की गायत्री सिसोंदिया ने जीत दर्ज की है। वहीं नगर पंचायत बरनाहल से भाजपा प्रत्याशी शशि गुप्ता 710 वोट से चुनाव जीतीं हैं। भाजपा प्रत्याशी को 3875 वोट मिले, वहीं प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी श्वेता राठी ने 3165 मत प्राप्त किए।
👉भोगांव में भाजपा प्रत्याशी आगे :
भोगांव में भाजपा प्रत्याशी आगे नेहा तिवारी लगभग 2428 वोटो से आगे चल रही हैं। दूसरे नंबर पर सपा समर्थित नसरीन बानो। नेहा को अब तक 4131 मत मिले हैं और नसरीन बानो को 1703 मत मिले हैं।

15/05/2023

पश्चिम बंगाल के 65 साल के सराफत अली ने बैटरी से चलने वाला एक कार तैयार किया है जिसे इलेक्ट्रिक मोनो ई-कार कहा जाता है. बढ़ई का काम करने वाले सराफत ने शुरू में अपने लिए एक बाइक बनाने की सोची थी, लेकिन बढ़ती उम्र को देखते हुए उन्होंने कार बना दी. सराफत अली की ई कार ने सोशल मीडिया के साथ साथ कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उनका कहना है कि वैसे तो बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध हैं, लेकिन किसी चीज को खुद बनाने में उन्हें जो खुशी मिली है, उसकी कोई सीमा नहीं. (Video Credit: PTI)

निकाय चुनाव में जिले के सभी विजयी प्रत्याशियों की सूची
15/05/2023

निकाय चुनाव में जिले के सभी विजयी प्रत्याशियों की सूची

लगातार तीसरी बार नगर पालिका देवरिया अध्यक्ष निर्वाचित होने पर Alka Singh जी को बहुत बहुत बधाई शुभकामनायें🙏🏻
13/05/2023

लगातार तीसरी बार नगर पालिका देवरिया अध्यक्ष निर्वाचित होने पर Alka Singh जी को बहुत बहुत बधाई शुभकामनायें🙏🏻

13/05/2023

महाराजा अग्रसेन में काउंटिंग प्रारंभ।

जिलाधिकारी महोदय की बाइट-

07/05/2023

"भारत की सबसे प्रसिद्ध देसी गोमाता की गोशाला" बंसी गिर गौशाला, Gujarat

नगर पालिका देवरिया में शाम ६ बजे तक 49% मतदान हुआ।
04/05/2023

नगर पालिका देवरिया में शाम ६ बजे तक 49% मतदान हुआ।

कल मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश ।
03/05/2023

कल मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश ।

27/04/2023

बाटी चोखा Restaurant Varanasi
Credit- Spiceler

25/04/2023

केदारनाथ धाम के खुले कपाट, में दर्शन के लिए भक्तों की लगी है भारी भीड़।
Credit- Times nowbharat

25/04/2023

कुछ फिल्में वक़्त से पहले बूढ़ी हो जाती हैं।

(फिल्म: MNIK, 2010)

Address

Deoria
274001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deoria Talks posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Deoria Talks:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Deoria media companies

Show All