Deoria Live

Deoria Live Official page of Deoria Live
देवरिया लाइव पर किसी भी तरह विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
(31)

देवरिया लाइव पेज के माध्यम से आप अपने बिजनेस को अपने टारगेट ऑडियंस के पास पहुचा सकते है।
पेज पर किसी भी प्रकार के विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें [email protected]

अब छात्रों के लिए आगे होगा एक वर्ष का बीएड पाठ्यक्रमविचार : नई शिक्षा नीति में स्नातक और परास्नातक के पठन-पाठन में बदलाव...
10/12/2024

अब छात्रों के लिए आगे होगा एक वर्ष का बीएड पाठ्यक्रम
विचार : नई शिक्षा नीति में स्नातक और परास्नातक के पठन-पाठन में बदलाव के बाद अब अन्य पाठ्यक्रमों में भी बदलाव किया जा रहा है। अब नए सत्र 2026-27 से बीएड करने वाले छात्र एक वर्ष का कोर्स करेंगे। जबकि सत्र 2024-25 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को दो वर्षीय बीएड कोर्स करना होगा। यही नहीं अगर एक अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 के बीच प्रवेश लिया तो उन विद्यार्थियों को भी दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम की पढ़ाई करनी होगी। वहीं तीन वर्षीय स्नातक कोर्स में एडमीशन ले चुके स्टूडेंटस का पाठ्यक्रम यथावत रहेगा। यह नया प्रयोग नई शिक्षा नीति में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के छात्रों की जटिलताओं को दूर करने के लिए किया जा रहा है।2026-27 सत्र से यह सभी बीएड कॉलेजों में लागू कर दिया जाएगा। नई शिक्षा नीति के तहत एक वर्षीय कोर्स में स्नातक छात्रों को दाखिला मिलेगा। हालांकि, इस नई व्यवस्था को लेकर छात्रों और शिक्षकों ने सवाल खडे करने शुरू कर दिए हैं।

◾डॉ गुलाम नबी◾ एम.बी.बी.एस., एम.एस. (सर्जरी) (एफ.जी.ई.) फेलोशिप गैस्ट्रोएन्टरोलाजी (जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन) (पेट, ...
10/12/2024

◾डॉ गुलाम नबी◾
एम.बी.बी.एस., एम.एस. (सर्जरी) (एफ.जी.ई.) फेलोशिप गैस्ट्रोएन्टरोलाजी (जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन) (पेट, पथरी एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन (पूर्व सर्जन जिला चिकित्सालय देवरिया)

जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन

➕गुलाम हास्पिटल➕

8381814684 9120304050

➕डॉ नरेंद्र नाथ पाल➕नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ💊💉अवध हॉस्पिटल देवरिया💊💉                                             ...
10/12/2024

➕डॉ नरेंद्र नाथ पाल➕
नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ
💊💉अवध हॉस्पिटल देवरिया💊💉

देवरिया में आबकारी और पुलिस विभाग की दबिशः तीन महिलाओं समेत चार गिरफ्तारजिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र में कच्ची शराब के न...
10/12/2024

देवरिया में आबकारी और पुलिस विभाग की दबिशः तीन महिलाओं समेत चार गिरफ्तार
जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र में कच्ची शराब के निर्माण की सूचना पर आबकारी सर्किल वन के इंस्पेक्टर सुधीर सिंह की टीम और तरकुलवा पुलिस की संयुक्त तरकुलवा थाना क्षेत्र के कोन्हवालिया गांव में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान तीन अलग-अलग स्थानों से तीन महिलाएं कच्ची शराब बेचते हुए पकड़ी गईं।
पकड़ी गई महिलाओं के पास से कुल 25 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। मौके पर तलाशी के दौरान 450 किलोग्राम लहन बरामद हुआ । जिसे आबकारी टीम ने विनष्ट कराया। गिरफ्तार महिलाओं में अशरफी देवी पत्नी धर्मदेव निषाद, समदेईया पत्नी शंकर निषाद और फुलझरी पत्नी मनोज निषाद शामिल हैं। आबकारी टीम ने इनके विरुद्ध उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में तरकुलवा थाना में अभियोग दर्ज कराया।

➕डॉ प्रियम भास्कर राय➕चर्म रोग विशेषज्ञSavitri Hospital Deoria
10/12/2024

➕डॉ प्रियम भास्कर राय➕
चर्म रोग विशेषज्ञ
Savitri Hospital Deoria

देवरिया देवरिया शहर का एकमात्र अत्याधुनिक सीटी स्कैन■ डॉ नाहिद स्टार पैथ लैब एंड डायग्नोस्टिक◾-भटवलिया ,देवरियाCHAKIYA R...
10/12/2024

देवरिया देवरिया शहर का एकमात्र अत्याधुनिक सीटी स्कैन
■ डॉ नाहिद स्टार पैथ लैब एंड डायग्नोस्टिक◾
-भटवलिया ,देवरिया
CHAKIYA ROAD, NEAR DR. SHAMSUL AZAM

ANSARI NEW COLONY, DEORIA (U.P.) 274001

CONTACT No.: 9984862820, E-mail

[email protected], Website:

wwwspldeoria.com

#

• सीटी स्कैन 96 स्लाइस Wipro GE

• डिजीटल एक्स-रे 400mA

• अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त पैथोलॉजी लैब

• ई. सी. जी. मो0-7080706505 24x7

+ डा० नाहिद शबनम +

M.B.B.S., M.D. (Pathology) Consultant

Pathology

+ डा० मो० अकवम

M.B.B.S., M.D. (Pathology) Consultant Pathology















सिपाही की तर्ज पर होगी अब होमगार्ड जवानों की भर्तीलखनऊ : सिपाही भर्ती की तर्ज पर अब लगभग 44 हजार होमगार्ड जवानों की भर्त...
10/12/2024

सिपाही की तर्ज पर होगी अब होमगार्ड जवानों की भर्ती
लखनऊ : सिपाही भर्ती की तर्ज पर अब लगभग 44 हजार होमगार्ड जवानों की भर्ती कराए जाने की तैयारी है। निष्पक्ष व पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया अपनाने के लिए होमगार्ड विभाग उन पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के नियमों का अध्ययन कर रहा है। होमगार्ड जवानों की भर्ती के लिए भी लिखित परीक्षा कराए जाने की तैयारी है, जिसकी मेरिट जिलावार तैयार की जाएगी और दौड़ के बाद अंतिम परिणाम घोषित होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर होमगार्ड जवानों को आपदा मित्र के रूप में तैयार किया जाएगा। इसके लिए होमगार्ड मुख्यालय राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नियमों का भी अध्ययन करा रहा है। नई नियमावली तैयार कर होमगार्ड भर्ती के लिए अलग बोर्ड गठित होगा। प्रस्ताव को अंतिम रूप देकर जल्द मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
होमगार्ड मुख्यालय सिपाही भर्ती की प्रकिया व नियमों का बारीकी से अध्ययन कर रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार होमगार्ड जवानों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जाने के बाद सिपाही भर्ती की तरह एक साथ लिखित परीक्षा कराई जाएगी। इसके बाद जिलावार मेरिट बनेगी। चयनित अभ्यर्थियों की दौड़ कराई जाएगी। पूर्व में होमगार्ड भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होती थी। दो किलोमीटर की दौड़ का प्रविधान था। अब दौड़ को ढाई से तीन किलोमीटर किए जाने पर भी विचार चल रहा है। पुलिस भर्ती की तरह महिला होमगार्ड की भर्ती के लिए 20 प्रतिशत पद आरक्षित किए जाने के साथ ही अन्य नियम भी लागू होंगे। होमगार्ड जवानों की अंतिम भर्ती वर्ष 2011में हुई थी। इसके बाद उनकी भर्ती को लेकर नियमों में कई बदलाव तो हुए, पर जिला स्तर पर भर्ती की प्रक्रिया पूरा नहीं कराई जा सकी। अब मुख्यालय स्तर से पूरे प्रदेश में एक साथ भर्ती प्रक्रिया अपनाए जाने की दिशा में कदम बढ़ रहे हैं। जिला स्तर पर होमगार्ड की भर्ती प्रकिया में धांधली के गंभीर आरोप लगते रहे हैं। कुछ वर्ष पूर्व प्रयागराज में हुई भर्ती में भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और तत्कालीन जिला कमांडेंट को बर्खास्त कर दिया गया था।

+ तेजस हॉस्पिटल देवरिया+ ।■ डॉ. प्राची सिंह◾M.B.B.S. M.D. (OBS. & GYNE.) (KGMU LUCKNOW) Obstetrician & Gynecologist • स्...
10/12/2024

+ तेजस हॉस्पिटल देवरिया+ ।
■ डॉ. प्राची सिंह◾
M.B.B.S. M.D. (OBS. & GYNE.) (KGMU LUCKNOW) Obstetrician & Gynecologist • स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ

पताः देवरिया गोरखपुर ओवरब्रिज के बगल में, कसया बाईपास रोड, निकट पूरवां चौराहा-देवरिया 7985872336 6393926940

➕पार्क हॉस्पिटल देवरिया➕■ डा. सतीश यादव◾एम.डी. (फिजिशियन ICU एवं क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्टMob.: 8924819601•◾डा. पी. एन. क...
10/12/2024

➕पार्क हॉस्पिटल देवरिया➕
■ डा. सतीश यादव◾
एम.डी. (फिजिशियन ICU एवं क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट
Mob.: 8924819601
•◾डा. पी. एन. कुशवाहा◾
एम.बी.बी.एस., एम. एस. (जनरल सर्जन) लेप्रोस्कोपिक सर्जन (के.जी.यू. लखनऊ) Mob.: 9838441345

संजय मल्होत्रा 11 दिसंबर को RBI गवर्नर का पदभार संभालेंगेसरकार ने रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा को रिजर्व बैंक ऑफ इं...
10/12/2024

संजय मल्होत्रा 11 दिसंबर को RBI गवर्नर का पदभार संभालेंगे
सरकार ने रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का नया गवर्नर नियुक्त किया है। वे RBI के 26वें गवर्नर होंगे और मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे। दास का कार्यकाल 10 दिसंबर 2024 को पूरा हो रहा है। 11 दिसंबर से मल्होत्रा गवर्नर का पद संभालेंगे। शक्तिकांत दास 12 दिसंबर 2018 को गवर्नर बनाए गए थे।

09/12/2024

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज फर्स्ट लैंडिंग.

09/12/2024

गुजरात के अहमदाबाद में एक व्यक्ति ने अपनी एफडी की ब्याज राशि पर टीडीएस काटने को लेकर बैंक मैनेजर के साथ कथित तौर पर मारपीट की और बीमा कंपनी के कर्मचारी पर हमला कर थप्पड़ जड़ दिया.

💠➕चित्रांश हॉस्पिटल देवरिया💠➕■ हाइड्रोसिल, हानिया, अपेन्डिक्स, बवासीर, फिस्टुला बच्चेदानी, पित्त की थैली की पथरी, प्रोस्...
09/12/2024

💠➕चित्रांश हॉस्पिटल देवरिया💠➕
■ हाइड्रोसिल, हानिया, अपेन्डिक्स, बवासीर, फिस्टुला बच्चेदानी, पित्त की थैली की पथरी, प्रोस्टेट।
■ सिजेरियन (ऑपरेशन द्वारा बच्चा होना)
■ हमारे यहाँ गम्भीर मरीज देखें एवं भर्ती किये जाते हैं।
■ आई.सी.यू. एवं एन.आई.सी.यू. की सुविधा उपलब्ध है।
बी.पी., शुगर, टी.बी., स्वांस फूलना, टाइफाइड, डेंगू मलेरिया, माइग्रेन, सरदर्द, चक्कर आना, हाथ पैर सून्न हो जाना, सफेद दाग, दाद, चर्म रोग, कुष्ठ रोग, थायराइड आदि।
👉अवनीश श्रीवास्तव (प्रबंधक)

☎️8090075704 7235040146
साकेत नगर चौराहा, निकट-शुभम् वाटिका, देवरिया (उ०प्र०

◾कपड़े साफ करने के लिए देवरिया का बेस्ट लाऊंड्रीसर्विस◾Call☎️7607804450Best Quality Cleaning Service Provider Brand   Now...
09/12/2024

◾कपड़े साफ करने के लिए देवरिया का बेस्ट लाऊंड्री
सर्विस◾Call☎️7607804450
Best Quality Cleaning Service Provider Brand Now your City
Call☎️7607804450

➕डा. विजय कुमार यादव➕🔹MBBS (जी.एस. वी. एम., कानपुर) 🔹एम०डी० ( पीडियाट्रिक्स) बी. आर. डी., गोरखपुर 🔹पीडियाट्रिक गैस्ट्रोए...
09/12/2024

➕डा. विजय कुमार यादव➕
🔹MBBS (जी.एस. वी. एम., कानपुर) 🔹एम०डी० ( पीडियाट्रिक्स) बी. आर. डी., गोरखपुर
🔹पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एण्ड हेपेटोलॉजी (एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ)
▪️पूर्व सीनियर रेजिडेन्ट (आर. एम. एल., लखनऊ)
▪️पीडियाट्रिक एडवांस लाइफ सपोर्ट सर्टिफाइड (एम्स, नई दिल्ली) ▪️पी०जी०पी०एन०, बोस्टन यूनिवर्सिटी, MIAP, MNNF
🔹रेनबो चाइल्ड केयर एंड डेन्टल सेन्टर🔹
पता- निकट बी. आर. डी. इंटर कालेज, न्यू कालोनी, देवरिया M. - 6394109374

कृषि यंत्रों पर अनुदान देगी सरकार 20 तक आवेदन कर सकेंगे किसानप्रदेश सरकार कृषि विभाग द्वारा संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्च...
09/12/2024

कृषि यंत्रों पर अनुदान देगी सरकार 20 तक आवेदन कर सकेंगे किसान
प्रदेश सरकार कृषि विभाग द्वारा संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना व फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान दे रही है। इस योजना में कृषि रक्षा उपकरण, कृषि ड्रोन, फसल अवशेष प्रबंधन के कृषि यंत्र, कस्टम हायरिंग सेंटर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना आदि पर अनुदान किसानों को मिलेगा। आवेदन के लिए किसान 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे।
कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन के लिए वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर जाकर 'यंत्र पर अनुदान के लिए बुकिंग करें' लिंक पर क्लिक करना होगा। कृषि ड्रोन (सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन) एवं कस्टम हायरिंग सेंटर (इन-सीटू) की बुकिंग- आवेदन कृषि विभाग के नवविकसित दर्शन पोर्टल की वेबसाइट http:// agridarshan.up.gov.in पर यंत्र बुकिंग प्रारंभ लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन विकास खंडवार की जाएगी।

डीटीडीसी कुरियर सेवा देवरिया
09/12/2024

डीटीडीसी कुरियर सेवा देवरिया

▪️Admission Open▪️◾KRISHNA TECHNICALINSTITUTE◾Address: Ramlila Maidan, Near Smriti Stambh, Deoria 9793360185, 9120612017
09/12/2024

▪️Admission Open▪️
◾KRISHNA TECHNICAL
INSTITUTE◾
Address: Ramlila Maidan, Near Smriti Stambh, Deoria 9793360185, 9120612017

Address

Raghav Nagar
Deoria
274001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deoria Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Deoria Live:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Deoria

Show All