Deori Samachar देवरी समाचार

Deori Samachar देवरी समाचार मध्य प्रदेश एवं अपने आस-पास के समाचार ?

05/01/2025
31/12/2024

देवरी विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम कुसमी में 11 केवी लाइन पड़ी हुई है कोई भी हादसा हो सकता है..

विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही
31/12/2024

विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही

03 हजार रुपये के ईनामी आरोपी को थाना गौरझामर पुलिस ने किया गिरफ्तार।        सागर।पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सागर श्री विका...
31/12/2024

03 हजार रुपये के ईनामी आरोपी को थाना गौरझामर पुलिस ने किया गिरफ्तार।


सागर।पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सागर श्री विकास कुमार शाहवाल के निर्देशन एवं श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लोकेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय देवरी शशिकांत सरयाम के निर्देशन में थाना गौरझामर के अपराध क्रं. 222/24 धारा – 70(2),351(3) बीएनएस, 3(1),(w)(i),3(2)(va) एससी एसटी एक्ट के आरोपी नीलेश यादव निवासी कोनिया जो घटना दिनांक 10.08.24 से फरार था जिसे मुखबिर की सूचना पर उसके ग्राम कोनिया घर के पास से गिरफ्तार कर आज दिनांक 31.12.24 को माननीय न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी को जेल भेज दिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गौरझामर नसीर फारूकी, प्रआर 1595 माखन, प्रआर 951अनिल, आरक्षक 1794 आदित्य, आरक्षक 1763 आशीष, आरक्षक 285 रवि दुबे का सराहनीय योगदान रहा है।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों में दो से ढाई फीट के गड्ढे , सड़क गायब महाप्रबंधक के पास छह स्थानों का प्रभाव हो...
31/12/2024

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों में दो से ढाई फीट के गड्ढे , सड़क गायब

महाप्रबंधक के पास छह स्थानों का प्रभाव होने के कारण नहीं दे पा रहे ध्यान

सागर।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उद्देश्य बसाहट वाले स्थान को मूलभूत सुविधा के रूप में सड़क जोड़ना रहा है। सागर जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की स्थिति बेहद दयनीय है, लोग परेशान है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़कों की मरम्मत का कार्य क्यों नहीं हो रहा है।इसके पीछे एक बड़ा भ्रष्टाचार और लॉजिक भी है ठेकेदार द्वारा गारंटी पीरियड में सड़क के सुधार के लिए अनुबंध तो कर देते हैं लेकिन वास्तविक स्थिति को और है जब तक इनका एग्रीमेंट रहता है तब तक अधिकारी एवं ठेकेदार की मिली भगत से कागजों में ही मेंटेनेंस का काम चलता रहता है और आखिरी समय में जब उनकी एफडीआई का भुगतान होना होता है तब एक बार सड़क की रिपेयरिंग करा कर भुगतान ठेकेदार को कर दिया जाता है।यह लंबे समय से चल रहा है लाखों करोड़ों रुपए का भुगतान ठेकेदारों को हो जाता है लेकिन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की स्थिति जस की तरह रहती है।गारंटी पीरियड होने के बाद भी सड़क की बेहद दर्द दुर्दशा है। सागर जिले के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण सड़क नेटवर्क प्रबंधन इकाई एक और दो के रूप में कार्य कर रहे हैं। दोनों इकाइयों के अंतर्गत संपूर्ण सागर के विकासखंड आते हैं। इन विकासखण्डों में सैकड़ो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क बनी हुई है। इन सड़कों में मरम्मत का कार्य ठेकेदार द्वारा किया जाना है लेकिन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क की स्थिति बेहद खराब है जगह-जगह गड्ढे हो जाने के कारण लोग परेशान हैं।

देवरी केसली क्षेत्र की बेहद खराब स्थिति

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क पर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। ग्राम राजोला से सिंगापुर की ओर जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क बेहद घटिया एवं गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य कराया गया है निर्माण के दौरान सोल्डर का निर्माण नहीं कराया गया।सड़क की मोटाई एवं लंबाई में भी भ्रष्टाचार किया गया है। वही पुरानी सड़क की बात करें तो देवरी से सिलारी की ओर जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं देवरी बाईपास छीर से होते हुए बारहा को जाने वाली सड़क में दो से लेकर 3 फीट तक के गड्ढे हो गए हैं। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है लेकिन अधिकारी के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती ऐसी स्थिति केसली विकासखंड की भी है। देवरी केसली क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे हैं रोड गायब हो गया है।

हफ्ते में एक दिन आते हैं अधिकारी

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबंधक के पास सागर, विदिशा एवं दमोह का भी प्रभार रहा है। इस प्रकार से सागर में दो इकाइयां, दमोह में दो इकाई एवं विदिशा क्षेत्र में दो इकाइयां कुल मिलाकर 6 कार्यालय का प्रभार वर्तमान महाप्रबंधक के पास है। निरीक्षण का अभाव एवं एक अधिकारी के पास अधिक कार्यभार होने सप्ताह में एक दिन आने के के कारण सड़कों की दुर्दशा बनी हुई है। वही ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी की मिली भगत से ठेकेदार का भुगतान हो जाता है लेकिन सड़क की स्थिति ज्यों की त्यो रहती हैं। उक्त मामले में जांच की मांग की जा रही है। ग्राम सिलारी के लोगों का कहना है सड़क की मरम्मत का बोर्ड तो लग गया है लेकिन रिपेयरिंग का काम नहीं हो रहा जबकि अभी अनुबंध हुआ है प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में कितने बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार चल रहा है इसकी जांच होनी चाहिए ताकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में प्रधानमंत्री का भी नाम खराब ना हो। इस संबंध में एएम श्री सोलंकी जी का कहना है कि सड़क की मरम्मत का कार्य शीघ्र कराया जाएगा। इस संबंध में महाप्रबंधक को कॉल किया गया उन्होंने रिसीव नहीं किया।

26/12/2024
लोक सेवा केंद्र देवरी में आवेदकों से ली जा रही दो गुना राशि
26/12/2024

लोक सेवा केंद्र देवरी में आवेदकों से ली जा रही दो गुना राशि

सीएम  राइज स्कूल का निरीक्षण करते हुए अधिकारी
26/12/2024

सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण करते हुए अधिकारी

Address

Deori Khas
470002

Telephone

+919993965202

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deori Samachar देवरी समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Deori Samachar देवरी समाचार:

Videos

Share