#Badal
*सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय*
*प्रेस विज्ञप्ति संख्या- 194/2024*
*दिनांकः- 14/06/2024*
================
*किसानों के 2 लाख रुपये तक के ऋण होंगे माफः श्री बादल*
*कृषि मंत्री बनते ही किया था किसानों के 50 हजार तक के ऋण माफ*
*मृतक किसानों के ऋण भी बिना केवाईसी के होंगे माफ*
*किसानों के एनपीए लोन को भी सरकार करेगी माफ, बैंकों से मांगा गया प्रस्ताव*
*राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति के पदाधिकारियों के साथ कृषि मंत्री श्री बादल ने की बैठक*
रांचीः कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री श्री बादल ने कहा है कि किसानों के दो लाख रुपये तक के लोन माफ किये जाएंगे। इसके लिए उन्होंने सभी बैंकों से प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा है। 31 मार्च 2020 तक किसानों द्वारा लिया गया 50 हजार से लेकर दो लाख तक के ऋण को वन टाईम सेंटलमेंट के माध्यम से माफ किये जायेंगे। इसके लिये सभी बैंकों से प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। वह आज नेपाल हाउ
टीम बादल होली मिलन समारोह ( सारवां )
*सारवां प्रखंड के बैजुकुरा एवं कुशमाहा पंचायत में सारवां तिरनगर मुख्य पथ(ठाढी मोड़ ) से मुख्य पथ भाया कुरुमटांड,मनीडीह,मड़वा, बनियाडीह,रायबांध तक पथ(लंबाई 6.5KM) का विशेष मरम्मति कार्य का शिलान्यास*
.सोनारायथाडी प्रखंड के जरका -2 पंचायत में केनखपरा मुख्य पथ से सतपहरी भाया सिंहनी,पिंडरा तक पथ(लंबाई 6.05 KM) का विशेष मरम्मति कार्य का शिलान्यास*
ग्राम -मिश्राडीह पंचायत - भोड़ाजमुवा (सोनारायठाढ़ी ) मे 2000 ft पी.सी.सी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास
अमराताड ,मणिगढ़ी (सारवां ) मे तरू चिंतन पार्क का शिलान्यास*
ग्राम-लस्करडीह पंचायत -रक्ति ( सारवां ) मे पी.सी.सी निर्माण कार्य का शिलान्यास*
ब्लॉक मैदान, सारवां में एक दिवसीय दुधारू पशु मेला सह गव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन ,
*1.पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट ,सारवां स्टेडियम मे फाइनल मैच का उद्घाटन*
बाबा दुखहरणनाथ मंदिर , सारवां
*आज जरमुंडी ब्लॉक मैदान में एक दिवसीय दुधारू पशु मेला सह गव्य प्रदर्शनी*
*मटीकुर मोड़ से खरखूंटी बगझोपा भाया पथलचपटी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम*
*जारा मोड़ से जारा गांव ( बनवरिया )तक पथ नवनिर्माण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम*
सारवां /सारठ मुख्य पथ से ललुवाडीह के गाँव तक पथ नवनिर्माण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम
कुंडा से लोहारडीह (;सारवां) पथ तक विशेष मरम्मती कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम
पीडब्लूडी रोड से खरकना गांव तक पथ नवनिर्माण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम (;सारवां )