दीपस्य प्रकाशः न केवलं भवतः गृहम् उज्ज्वालयतु जीवनम् अपि।
दीपावली /दीपमालिका की हार्दिक/अशेष शुभकामनाएँ !! ...❤
महालक्ष्मी नमोस्तुते ...🙏🙏🙏
वन्दे वांच्छितलाभाय चंद्रार्धकृतशेखराम्।
वृषारूढ़ां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम् ॥
--------
"प्रथम
माँ शैलपुत्री का आवाह्न
नवरात्र के प्रथम दिन,
माँ
सम्पूर्ण चराचर का कल्याण करें!"
--------
सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में...
आश्विन नवरात्र की मंगलकामनायें !
#जय_माता_दी 🙏🙏🙏
बहारें गर खुदा को हो मंजूर ..,
फूल सहराओं में भी खिलते हैं ..!
संस्कृतियों के हांथ - पाँव नहीं होते , हमारे होने से यह सदेह होती है । ऐसे लोग जिनके कांधे से होकर प्राचीन परम्पराएँ व संस्कृतियाँ अनवरत चलायमान है , गतिशील है ; उन्हें देख मैं अक्सर ठिठक जाता हूँ !
पेट की मजबूरी हो , ढकोसलें हो या फिर आप जो भी कह लो , अवसरवादिता तो इनमे कतई नहीं !
आप सुनो ...जब भी रुधिर में रक्त कणिकाएँ न्यून होने लगे , ऐसे लोगों को ढूंढिये फिर कुछ क्षण उनके पास बैठिए । ऐसा करने से कुछ न होगा परन्तु अंदर कुछ - न - कुछ घट जाएगा ।
🖍....jagad anand 16/7/22srt
माँ ...
के बिना बेशक पूरा घर बिखर जाता है पर,
पिता ...
के बिना पूरी दुनियाँ ही बिखर जाती है ।
तेरे होने तक ही था बचपन मुझमें ,
हरकतें बच्चों सी अब दुनियाँ गुनाह समझती है !
धूपकर तेरी ताप से
अंतड़ियों की तपन कहाँ कम है ,
गई वय बीती ना समझ
घाम औ घर्षण कहाँ कम है !
-----
नीर बिन मीन सी व्यथा
प्रतिदिन ' जग ' अकुलाता है ,
जम रुधिर गया ईमा में
शीत औ सिहरन कहाँ कम है !
_______________________________________________
...🖌 Jagad anand
srt 0322
दो दिल मिल रहे हैं ....मगर चुपके - चुपके ....😍
#प्रसंगवश___होली .....🖍
______________________________________________
-जब घर रंगे जाते हैं
-अनेक रंगों से
-तब आती है दीपावली
-सभी घरवाले रंगे जाते हैं
-मनभावन रंगों से
-तब मनती है होली
-दीप जलते जब घर घर में
-तो दीपावली
-दहन को होलिका
-जली जब अग्नि में
-तो होती है होली ।
-सत्य सनातन को
-नमन बारम्बार है
-एक में अग्नि दूजे में
-जल का त्यौहार है
-दीपावली भगवान को प्यारे हैं
-होली में भक्तों के वारे न्यारे हैं
-दीपावली बाह्य - रू में मिल जाती है
-होली अन्तर्मन की रंगोली हो जाती है
______________________________
आप सभी को अन्तर्मन से रंगोत्सव होली की हार्दिक शुभकामनायें ...! 💐
....🖋 jagad anand