जामताड़ा में एक राइस मिल के द्वारा बांग्लादेश लिखे बोरियों में पैक किया जा रहा था सरकारी चावल, खाद्य मंत्री इरफान अंसारी के द्वारा कहा गया इसकी जांच होगी और संलिप्त लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी ।
साभार : वीडियो क्रिएटर
ब्रैकिंग न्यूज़
हेडलाइंस7न्यूज़✒️
जिलाप्रशासन की मुस्तैदी से संयुक्त टीम ने आधा दर्जन से अधिक ओवरलोड मध्य प्रदेश के ट्रक अबैध यूपी निकासी परिवहन पर हुई कार्यवाही, पूरा मामला नरैनी थाना अन्तर्गत करतल रोड पर क्षेत्राधिकारी नरैनी थानाध्यक्ष व पुलिस बल के साथ संयुक्त टीम मौके पर उपस्थित रही ।
हेडलाइन्स7 न्यूज
हर खबर पर पैनी नजर
जिलाधिकारी ने पेश की मानवता की मिसाल —
हेडलाइंस7न्यूज़✒️
गौरव सिंह चौहान
बाँदा , जिले का सबसे प्रभावशाली अधिकारी कौन अगर कहा जाये तो पहला नाम जिलाधिकारी का ही आता है । उस पर अगर जिलाधिकारी कडक एवं तेज तर्रार हो तो अच्छे अच्छे अधिकारी एवं कर्मचारी भी उनसे दूरी बनाकर रहते हैं कि पता नही कब महोदय उनसे उनके विभाग की जानकारी ना मांग लें ।
परंतु कल जनपद मे हुयी भीषण दुर्घटना से बाँदा जिलाधिकारी आनंद कुमार का भी मानव ह्रदय भी द्रवित हो गया , जब उन्होने दुर्घटना मे घायल के परिजनों को रोता बिलखता देखा तब उनसे एक घायल का परिजन रोते हुये मिला जिस पर जिलाधिकारी ने एक पिता की तरह उसको अपने सीने से लगा लिया तब पता चला कि इस तेज एवं कडक व्यक्तित्व के पीछे एक कोमल ह्रदय रहता है जो दूसरों के दुःख देखकर द्रवित हो जाता है ।
जिलाधिकारी अगर कडक एवं न्यायप्रिय होता है तो जनता उसे सर आं
"प्रेमी युगल को जिंदा जलाया"
Headlines 7 news✒️गौरव सिंह चौहान
*आपत्तिजनक हालत में देख युवती के परिजनों ने दोनों को किया आग के हवाले
*घटना के बाद से ही युवती के परिजन हुए फरार, पुलिस कर रही तलाश
Anchor: यूपी के बांदा में आज प्रेमी युगल को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है जहां लड़की के परिजनों ने प्रेमी युगल को आपत्तिजनक हालत में देखते हुए दोनों को आग के हवाले कर दिया जिसके चलते प्रेमी युगल गंभीर रूप से झुलस गए जैसे ही घटना की जानकारी प्रेमी युवक के परिजनों को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई और वहीं दूसरी तरफ आग से झुलसी हुई युवती जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ने में लगी हुई है वहीं बाँदा जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने युवती की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया है। घटना के बाद से गांव में दहसत का मा
आइसोलेशन वार्ड में कोरोना मरीजों के खाने में डकैती।
हेडलाइंस7न्यूज़✒️
गौरव सिंह चौहान
बांदा में कोरोना मरीजों के लिये बने मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में मरीजों के खाने में डकैती पड़ रही है साथ ही उनके सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है| जब मरीजों ने इसका वीडियो वॉयरल किया तो जिले में हड़कंप सा मच गया| बात अगर खाने की स्थित करें तो खाने की स्थित बहुत खराब है सीधे तौर पर मरीजों के सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है अगर बात डाक्टरों की माने तो मरीजों को पौष्टिक वाला भोजन मिलना चाहिये फिर भी उनकी सेहत से मजाक हो रहा है कहीं न कहीं जिला प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही नजर आ रही है|
पूरा मामला बांदा मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड का है जहां पर कोरोना मरीजों को भर्ती कर उनके ईलाज और खाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रशासन की होती है ऐसे में मरीजों को घटिय
बाँदा ब्रेकिंग
हेडलाइंस7न्यूज़✒️
गौरव सिंह चौहान
बाँदा-अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी,सुने कमरे में रस्सी से लगाया फंदा, परिजनों को जानकारी होने पर आनन फानन में सीएचसी में कराया भर्ती,जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित किया,सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मामला बबेरू कस्बे के अम्बेडकर नगर का।