The Top News

The Top News Daliy News

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिवासी हॉस्टल के प्रांगण में सरहुल महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. उन्होंने सरहुल के...
24/03/2023

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिवासी हॉस्टल के प्रांगण में सरहुल महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. उन्होंने सरहुल के अवसर पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी. कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति प्रेमी है. आदिवासी हॉस्टल का कायाकल्प करना है. इसके लिए कार्ययोजना बनकर तैयारी कर ली गई है और स्वीकृति मिल गई है. यहां पर 500 बच्चों के लिए मल्टी स्टोरी छात्रावास बनेगा. साथ ही छात्राओं के लिए भी हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा. महिला कॉलेज के साइंस-आर्ट्स सेक्शन के लिए भी स्वीकृति दे दी गई है. वहीं सभी सरना स्थल, मसना स्थल को संरक्षित और जीर्णोद्धार करने का निर्णय सरकार ने लिया है. सीएम ने समाज के लोगों से भी आगे आने का आह्वान किया है

राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त कर दी गई है। सूरत कोर्ट ने कल ही उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी। लोकसभा सचिवालय की ...
24/03/2023

राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त कर दी गई है। सूरत कोर्ट ने कल ही उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी। लोकसभा सचिवालय की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। बता दें कि मानहानि के मामले में सूरत की अदालत ने गुरुवार को ही राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी। राहुल गांधी पर 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी सरनेम को लेकर विवादित टिप्पणी का आरोप लगा था। जिसके खिलाफ राहुल के खिलाफ गुजरात भाजपा के विधायक पूर्णेश मोदी ने मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था।

16/01/2023

CRIKET NEWS ABOUT | SRI LANKA VS INDIA | 2 PLAYERS GOT HURT BY VIRAT SHOT |

15/01/2023

CRIKET NEWS ABOUT | SRI LANKA VS INDIA | 2 PLAYERS GOT HURT BY VIRAT SHOT |

झारखंड से बड़ी खबर।चुनाव अयोग ने हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द की, चुनाव लड़ने पर रोक नहीं लेकिन मुख्यमंत्री पद जाना तय।
25/08/2022

झारखंड से बड़ी खबर।

चुनाव अयोग ने हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द की, चुनाव लड़ने पर रोक नहीं लेकिन मुख्यमंत्री पद जाना तय।

सोशल मीडिया पर आमिर खान की 11 अगस्त को रिलीज होने वाली ‘लाल सिंह चड्ढा’ Lal Singh Chaddha मूवी का जमकर विरोध हो रहा है ,...
02/08/2022

सोशल मीडिया पर आमिर खान की 11 अगस्त को रिलीज होने वाली ‘लाल सिंह चड्ढा’ Lal Singh Chaddha मूवी का जमकर विरोध हो रहा है , सोशल मीडिया पर लगातार हो रहे विरोध के बाद आमिर खान भी परेशान दिखाई दे रहे है।
बता दें कि इससे मूवी का विरोध मूवी के किसी भी कंटेंट को लेकर नहीं हो रहा है , बल्कि इस मूवी का विरोध आमिर खान की वजह से किया जा रहा है। एक इंटरव्यू में आमिर खान ने कहा कि लाल सिंह चड्ढा फिल्म का बायकॉट करना मेरे लिए दुखद है ‍, पता नहीं लोगों को ऐसा क्यों लगता है कि मैं अपने देश से प्यार नहीं करता लेकिन यह बात पूरी तरह से गलत है। मैं भी अपने देश एवं यहां के लोगों से बहुत प्यार करता हूं। प्लीज मेरी फिल्म को बायकाॅट मत कीजिए , प्लीज मेरी फिल्म देखिए।
बता दें कि फिल्म का विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि आमिर खान को भारत देश सुरक्षित नहीं लगता, और आमिर खान की पिछली मूवी ‘पीके’ में हिंदू धर्म का जमकर अपमान किया गया। ट्विटर पर जमकर ट्रेंड हो रहा है , ट्विटर पर यूजर्स अलग-अलग तरह के पोस्टर भी वायरल कर रहे हैं आमिर खान के साथ साथ करीना को भी ट्रोलर्स ने निशाने पर लिया है , दरअसल करीना ने कुछ साल पहले कहा था कि लोग ही पीछे भागते हैं , मत जाओ मूवी देखने, कोई फोर्स नहीं करते …….।

Howrah Cash Scandal: कहां से आए पैसे? नहीं बता रहे हिरासत में लिए गए झारखंड के विधायक, हो सकती है गिरफ्तारी
31/07/2022

Howrah Cash Scandal: कहां से आए पैसे? नहीं बता रहे हिरासत में लिए गए झारखंड के विधायक, हो सकती है गिरफ्तारी

*झारखंड के विधायक की कार से भारी कैश बरामद, हिरासत में लिए गए 3 MLA*झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस के तीन विधायकों को ग्...
30/07/2022

*झारखंड के विधायक की कार से भारी कैश बरामद, हिरासत में लिए गए 3 MLA*

झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस के तीन विधायकों को ग्रामीण हावड़ा पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी के साथ हिरासत में लिया है. ये सभी एक कार में सवार थे. सभी विधायक पूर्वी मिदनापुर की ओर जा रहे थे. शनिवार देर शाम पांचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी मोड़ के पास उनकी कार को पुलिस ने रोका लिया. कार की तलाशी शुरू की गई तो वहां भारी मात्रा में नकदी रखी हुई थी.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगलिया मौके पर पहुंचीं. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रानीहाटी मोड़ पर विशेष जांच अभियान चलाया गया था. इसी बीच झारखंड के जामताड़ा से आ रही एक कार को रोक लिया गया. कार के अंदर जामताड़ा के तीन कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप, नमन विक्सल और इरफान अंसारी मौजूद थे. गाड़ी के अंदर से बेहिसाब नकदी बरामद की गई है.

एसपी ने कहा कि फिलहाल यह बताना संभव नहीं है कि कार से बरामद कैश कितना है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि बैंक अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है. नगदी की गिनती मतगणना मशीन से की जाएगी. उन्होंने कहा कि विधायकों से पूछताछ की जा रही है. विधायकों की कार पर जामताड़ा विधायक का बोर्ड भी लगा हुआ था. मामले की जांच की जा रही है.

लूट और भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी अबुआ राज..
07/05/2022

लूट और भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी अबुआ राज..

गिरिडीह आरके महिला कॉलेज में  9वीं की परीक्षा देने आए छात्रों में अराजकता की स्तिथि, बिना पंखे और लाइट के जमीन पर बैठकर ...
06/05/2022

गिरिडीह आरके महिला कॉलेज में 9वीं की परीक्षा देने आए छात्रों में अराजकता की स्तिथि, बिना पंखे और लाइट के जमीन पर बैठकर परीक्षा दे रहे है बच्चें। सूचना मिलने पर झामुमो बीस सूत्री सदस्य और झामुमो नेताओ ने किया विरोध, शिक्षा मंत्री से की कार्यवाही की मांग। कॉलेज के प्रोफेसरों ने बताया कि पत्र मिलने के दूसरे दिन जिला शिक्षा पदाधिकारी को ई-मेल के जरिए बताया कि कॉलेज में पहले से परीक्षा संचालित है। नौवी से 11वीं की परीक्षा लेने के लिए बेंच-डेस्क की व्यवस्था नहीं है। जमीन पर बैठाकर परीक्षा लेनी पड़ेगी। समस्या बताने के बाद भी जबरन सेंटर थोंपा गया।

झारखंड की आइएएस पूजा सिंघल के ठिकानों पर ED की छापेमारी, 25 करोड़ नकदी बरामदअवैध खनन मामले में झारखंड की वरिष्ठ आइएएस अध...
06/05/2022

झारखंड की आइएएस पूजा सिंघल के ठिकानों पर ED की छापेमारी, 25 करोड़ नकदी बरामद

अवैध खनन मामले में झारखंड की वरिष्ठ आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल व उनसे जुड़े 20 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने एक साथ छापेमारी शुरू कर दी है। पूजा सिंघल के आवास से करीब 25 करोड़ की नकदी बरामद हुई है।

अवैध खनन मामले में झारखंड की वरिष्ठ आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल व उनसे जुड़े व्यक्तियों के 20 ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने एक साथ छापेमारी शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये ठिकाने झारखंड के रांची, खूंटी, राजस्थान के जयपुर, हरियाणा के फरीदाबाद व गुरुग्राम, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बिहार के मुजफ्फरपुर व दिल्ली एनसीआर में हैं। अभी मिली जानकारी के अनुसार पूजा सिंघल के आवास से भारी मात्रा में नकदी(करीब 25 करोड़) बरामद होने की सूचना है। जानकारी ये भी है कि बरामद नकदी की गिनती के लिए मशीन मंगाई गई है। ये पैसे इनके चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) के यहां से मिली है।

सोर्स :दैनिक जागरण

Address

Deoghar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Top News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Deoghar

Show All