76 वें गणतंत्र दिवस की आप सभी देशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं...!
#jharkhand24news #deoghar #jharkhand #Bihar
Deoghar:पागल बाबा आश्रम में देर रात्रि चोरों ने आश्रम में चांदी के बने राधा कृष्ण की मूर्ति चांदी के मुकुट चांदी का खड़ाऊ सहित दो दान पेटी लेकर रफू चक्कर हो गए वहीं आश्रम के पंडित धनंजय कुमार पाठक ने बताया कि 20 फरवरी 1967 से लगातार यहां पर सत्य कीर्तन हरि नाम का पाठ किया जा रहा है इसी दौरान कल देर रात्रि चोर मंदिर में प्रवेश किया और मंदिर में रखें सभी सामग्री लेकर रफू चक्कर हो गए जिसमें दो दान पेटी भी थी चोरों ने लगभग ढाई लाख के सामनों की चोरी की है वहीं दो दान पेटी मंदिर से लगभग 50 मीटर की दूरी गौशाला के समीप बरामद की गई है वहीं पूरे मामले की सूचना जसीडीह थाना पुलिस को दे दी गई है जसीडीह थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
#jharkhand24news #deoghar #jharkhand #Bihar #pagalbabamandir
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, AIIMS में ली अंतिम सांस..!
#jharkhand24news #deoghar #jharkhand #Bihar
देवघर के मधुपुर थाना क्षेत्र के मांझीडीह में सीएसपी संचालक से 2 लाख की लूट के बाद संचालक को गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया गया है, जहां पर चिकित्सा ने इलाज शुरू कर दिया....!
#jharkhand24news #deoghar #jharkhand #Bihar
साहेबगंज:गंगा में गिरा अग्निशमन वाहन_पानी भरने पहुंचा था गंगा तट.... अनियंत्रित होने से हुआ हादसा_ मौके पर पहुंचे कई अधिकारी....
#jharkhand24news #deoghar #jharkhand #Bihar
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शपथ ग्रहण करने के बाद पहली बार राजधानी से बाहर का दौरा किए जिसमें देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे सर्वप्रथम देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया उसके बाद सड़क मार्ग मुख्यमंत्री बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कराया गया जहां मंझला खंड में संकल्प करने के बाद षोडशोपचार विधि विधान से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना कल्पना सोरेन बाबा बैद्यनाथ का पूजा कराया गया जिसके बाद गर्भगृह से निकलने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन माता पार्वती दरबार में माथा टेके और जिसके बाद दुमका के बाबा बासुकीनाथ के लिए रवाना हुए ....!
#jharkhand24news #HemantSoren #deoghar #jharkhand #Bihar
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन_विधायक पत्नी कल्पना सोरेन पहुंचे देवघर_बाबा मंदिर में विधि विधान से की पूजा अर्चना_ मुख्यमंत्री ने क्या कहा देखें पूरा वीडियो...!
#jharkhand24news #deoghar #jharkhand #Bihar
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन_विधायक पत्नी कल्पना सोरेन पहुंचे देवघर, बाबा मंदिर में की पूजा अर्चना....!
#jharkhand24news #deoghar #jharkhand #Bihar
Big breaking_मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन_विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ कल पहुंचेंगे बाबा नगरी देवघर...
#jharkhand24news #deoghar #jharkhand #Bihar
मधुपुर: अपराधियो का तांडव ,बीती रात चार घरों में की बमबाजी...
मधुपुर में अपराधियो के हौसले बुलन्द है ।बीती रात को तीन से चार की संख्या में अज्ञात अपराधियो ने लखना व पोखरिया गाँव में जमकर तांडव मचाया हैं।यहाँ चार घरों में अपरधियों ने बमबाजी की व भयभीत करने के लिए तमंचे लहराए व फरार हो गए,अपराधियों ने शबनम नर्सिंग होम, सन्नी रजक, हीरा रवानी व मो० नौशाद के घर बमबाजी की है।सूचना पर पुलिस पहुंची घटनास्थल से एक जिन्दा बम भी बरामद किया है। घटना के बाद से गाँव के लोग दहशत में है...!
#jharkhand24news #jharkhand #deoghar #Bihar
देवघर जिला के कोठिया उत्क्रमित विद्यालय में एक शिक्षक ने छात्र को इस कदर पीट दिया कि, वह पिछले 24 घंटे से सदर अस्पताल में इलाजरत है। चिकित्सकों ने कहा है कि राकेश को ठीक होने में अभी तीन-चार दिन और लगेगा। फिलहाल छात्र राकेश कुमार कुछ भी खाने पीने में असमर्थ है। राकेश के सर में दिक्कत है जिसका सोमवार को सिटी स्कैन कराया जाएगा। छात्र का परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। बच्चे को इस हाल में देखकर उसकी मां के आंसू नहीं थम रहे हैं, क्योंकि राकेश मां का इकलौता बेटा है, जिसके पिता इसे छोड़कर बचपन में ही चल बसे। राकेश की मां ने ही इसका पालन पोषण किया है..!
#jharkhand24news #deoghar #jharkhand #Bihar