Jharkhand 24 News

Jharkhand 24 News this is a Hindi news fb site.you may watch and read all types of jharkhand24news like crime, poltical, social, health, education, entertainment etc.

26/01/2025

76 वें गणतंत्र दिवस की आप सभी देशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं...!

26/01/2025
देवघर डीसी विशाल सागर के निदेशानुसार सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस के अवसर पर उक्त दिवस...
25/01/2025

देवघर डीसी विशाल सागर के निदेशानुसार सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस के अवसर पर उक्त दिवस को देवघर नगर निगम क्षेत्रान्तर्ग सभी बधशालाएँ, मांस, मछली, मुर्गा एवं शराब की दुकानें आदि की बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी।

इसके अलावे 26 जनवरी को लेकर जारी इस आदेश की अवहेलना किये जाने की स्थिति में दोषी व्यक्तियों/दुकानदारों के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक एवं कानूनी कार्रवाई की जायेगी..!

17/01/2025

Deoghar:पागल बाबा आश्रम में देर रात्रि चोरों ने आश्रम में चांदी के बने राधा कृष्ण की मूर्ति चांदी के मुकुट चांदी का खड़ाऊ सहित दो दान पेटी लेकर रफू चक्कर हो गए वहीं आश्रम के पंडित धनंजय कुमार पाठक ने बताया कि 20 फरवरी 1967 से लगातार यहां पर सत्य कीर्तन हरि नाम का पाठ किया जा रहा है इसी दौरान कल देर रात्रि चोर मंदिर में प्रवेश किया और मंदिर में रखें सभी सामग्री लेकर रफू चक्कर हो गए जिसमें दो दान पेटी भी थी चोरों ने लगभग ढाई लाख के सामनों की चोरी की है वहीं दो दान पेटी मंदिर से लगभग 50 मीटर की दूरी गौशाला के समीप बरामद की गई है वहीं पूरे मामले की सूचना जसीडीह थाना पुलिस को दे दी गई है जसीडीह थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

26/12/2024

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, AIIMS में ली अंतिम सांस..!

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 92 साल के उम्र में निधन_ AIIMS में ली अंतिम सांस.....!
26/12/2024

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 92 साल के उम्र में निधन_ AIIMS में ली अंतिम सांस.....!

24/12/2024

देवघर के मधुपुर थाना क्षेत्र के मांझीडीह में सीएसपी संचालक से 2 लाख की लूट के बाद संचालक को गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया गया है, जहां पर चिकित्सा ने इलाज शुरू कर दिया....!

एक ऐसे विधायक जिन्होंने चापानल मरम्मत से शुरू किया काम फिर विस्थापित नेता बन झारखंड के मंत्री तक बनने का किया सफर,9 बार ...
22/12/2024

एक ऐसे विधायक जिन्होंने चापानल मरम्मत से शुरू किया काम फिर विस्थापित नेता बन झारखंड के मंत्री तक बनने का किया सफर,9 बार में से 4 बार चुनाव जीतने वाले इस नेता के बारे में जानिए......

झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी देवघर है जहां उत्तर भारत का एक मात्र पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग में से बाबा बैद्यनाथ विराजमान है।यही कारण है कि यहाँ सालों भर पर्यटकों और श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ रहता है।इस पवित्र भूमि का जनप्रतिनिधित्व करने वाले अपने आप को सौभाग्यशाली मानते है।यहां से वर्तमान विधायक राजद के सुरेश पासवान है।

विधायक सुरेश पासवान की जीवनी
1 जनवरी 1965 को देवघर के पुनासी गांव में जन्मे सुरेश पासवान की प्रारंभिक शिक्षा मध्य विद्यालय पुनासी से ही हुई है।हाई स्कूल की पढ़ाई के लिए इनके माता पिता ने कोइरीडीह हाई स्कूल में नामांकन करवाया।लेकिन ये 10 की परीक्षा पास नही कर सके।इनके पिता दुवराज पासवान धनबाद में कोइलरी मजदूर थे।इनके माता जी का नाम भतनी देवी है।सुरेश पासवान की शादी बिहार के झाझा की रहने वाली सुभद्रा देवी से 1979 में हुई थी।शादी के 38 वे साल में इनका साथ पत्नी से छूट गया।शुभद्रा देवी का निधन 3 जुलाई 2017 में हुआ था।सुरेश पासवान के दो पुत्र रामकृष्ण और राहुल के अलावा एक पुत्री सुनीता है।मैट्रिक पास नही करने वाले सुरेश पासवान गांव में हैंड बोरिंग लगवाना और चापानल मरम्मती का काम करते थे।
सीपीआई से राजद पार्टी तक का सफर
सुरेश पासवान शुरुआती दौर में सीपीआई नेता उपेंद्र चौरसिया के संपर्क में आये।साईकल से सीपीआई के संगठन को मजबूत किया।1982 में देवघर ही नही संताल परगना की महत्वकांक्षी योजना पुनासी जलाशय योजना की आधारशिला रखी गयी।इस योजना को पूरा करने के लिए ग्रामीणों के घर और उनका जमीन को अधिग्रहित करना था सरकार को।इसमे सैकड़ों परिवार विस्थापित होने वाले थे।उन्हें उचित हक़ और मुआबजा मिले तो वहाँ सुरेश पासवान आगे आए आउट विस्थापित नेता बन कर उभरे।यही से इनकी राजनीत की शुरुआत हुई।विस्थापित नेता और सीपीआई का साथ रहने से 1985 में पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़े।सीपीआई के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सुरेश पासवान कॉंग्रेस प्रत्याशी बैद्यनाथ दास से हार गए थे।फिर सीपीआई के टिकट पर 1990 में में दुबारा चुनाव लड़े।इस चुनाव में भी वे दुबारा कॉंग्रेस प्रत्याशी बैद्यनाथ दास से हार गए।1995 में सीपीआई को छोड़ जनता दल के टिकट पर चुनाव जीतकर पहली बार विधानसभा पहुचे।तब इन्होंने कॉंग्रेस प्रत्याशी कामेश्वर दास को हराया था।इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल पार्टी का गठन हुआ और 2000 में इसी पार्टी से चुनाव जीतकर लगातार दुबारा विधायक बने।इस चुनाव में इन्होंने जदयू के शंकर पासवान को हराया था।2005 में राजद के टिकट पर चुनाव फिर लड़े सुरेश पासवान लेकिन जदयू के कामेश्वर दास से चुनाव हार गए थे।2009 में फिर से राजद ने सुरेश पासवान को टिकट दिया और इस बार इन्होंने जेवीएम के बलदेव दास को हराकर तीसरी बार देवघर के विधायक बनाने का सौभाग्य प्राप्त किया।हेमंत सोरेन सरकार में सुरेश पासवान नगर विकास एवं पर्यटन मंत्री बने।2014 में जब मोदी लहर की शुरुआत हुई तो वे भाजपा के नारायण दास से हार गए।2019 के चुनाव में भी ये भाजपा के नारायण दास से दुबारा हार गए।इसी साल 2024 में हुए चुनाव में इन्होंने फिर से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा और इस बार इन्होंने आखिरकार भाजपा प्रत्याशी नारायण दास को हरा दिया।1985 से अभी तक सुरेश पासवान 9 विधानसभा का चुनाव लड़े जिसमे 4 बार विधायक बने इनमें 1 बार मंत्री बने।

सीबीआई भी खाली हाथ इनके आवास से लौटी थी
2009 से 14 में जब सुरेश पासवान विधायक बने तो यह कार्यकाल इनका परेशानी के साथ साथ मनवांछित भी रहा।इस कार्यालय में राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव भी हुआ।2012 में इसी चुनाव पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए कोर्ट की जाया गया।कोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया।इसी साल अप्रैल में सीबीआई ने सुरेश पासवान के आवास सहित ठिकानों पर छापेमारी भी की लेकिन कहीं कुछ हाथ नही लगा।तब 5 सौ रुपये से अधिक इनके पास के अलावा कही से भी कोई ठोस सबूत सीबीआई को हाथ नही लगा।सीबीआई के अधिकारी भी आश्चर्य चकित होकर खाली हाथ लौट गए थे।इसके बाद ये मंत्री बने।अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में तारा सहदेव औऱ रकीबुल प्रकरण में इनका नाम आने से इनको थोड़ी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा था।इस मामले में भी इन्हें क्लीन चिट मिला।

मंत्री बनने की दुबारा उम्मीद पर पानी फिरा
झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार इंडी गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिली।इस बहुमत में 4 सीटें राजद की भी है।सर्वाधिक सीट लेन वाले झामुमो से हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने।इसके बाद कॉंग्रेस और राजद कोटे से मंत्री बनना था।राजद कोटे से सुरेश पासवान प्रबल दावेदार थे।पार्टी ने इन्हें विधायक दल का नेता बनाया।2009 के कार्यकाल के बाद 2024 के कार्यकाल में भी मंत्री बनने का सपना देख रहे सुरेश पासवान को झटका तब लगा जब मंत्रिमंडल के गठन औऱ शपथ लेने के लिए राजद पार्टी ने गोड्डा विधायक संजय यादव के नाम की घोषणा की।पार्टी के निर्णय से सुरेश पासवान के समर्थको में नाराजगी देखी गयी।फिलहाल सुरेश पासवान देवघर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिदिन भ्रमण कर जनता से मिल रहे है और उनकी समस्या को सुन रहे हैं।
ये है देवघर विधायक सुरेश पासवान की जीवनी।कैसे विस्थापित नेता से राजनीतिक जीवन शुरू करने वाले चौथी बार विधायक बने।1982 में साईकल से चलने वाले 2024 में फॉर्च्यूनर से चल रहे हैं..!

13/12/2024

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शपथ ग्रहण करने के बाद पहली बार राजधानी से बाहर का दौरा किए जिसमें देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे सर्वप्रथम देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया उसके बाद सड़क मार्ग मुख्यमंत्री बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कराया गया जहां मंझला खंड में संकल्प करने के बाद षोडशोपचार विधि विधान से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना कल्पना सोरेन बाबा बैद्यनाथ का पूजा कराया गया जिसके बाद गर्भगृह से निकलने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन माता पार्वती दरबार में माथा टेके और जिसके बाद दुमका के बाबा बासुकीनाथ के लिए रवाना हुए ....!

13/12/2024

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन_विधायक पत्नी कल्पना सोरेन पहुंचे देवघर_बाबा मंदिर में विधि विधान से की पूजा अर्चना_ मुख्यमंत्री ने क्या कहा देखें पूरा वीडियो...!

13/12/2024

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन_विधायक पत्नी कल्पना सोरेन पहुंचे देवघर, बाबा मंदिर में की पूजा अर्चना....!

12/12/2024

Big breaking_मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन_विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ कल पहुंचेंगे बाबा नगरी देवघर...

09/12/2024

मधुपुर: अपराधियो का तांडव ,बीती रात चार घरों में की बमबाजी...

मधुपुर में अपराधियो के हौसले बुलन्द है ।बीती रात को तीन से चार की संख्या में अज्ञात अपराधियो ने लखना व पोखरिया गाँव में जमकर तांडव मचाया हैं।यहाँ चार घरों में अपरधियों ने बमबाजी की व भयभीत करने के लिए तमंचे लहराए व फरार हो गए,अपराधियों ने शबनम नर्सिंग होम, सन्नी रजक, हीरा रवानी व मो० नौशाद के घर बमबाजी की है।सूचना पर पुलिस पहुंची घटनास्थल से एक जिन्दा बम भी बरामद किया है। घटना के बाद से गाँव के लोग दहशत में है...!

07/12/2024

देवघर जिला के कोठिया उत्क्रमित विद्यालय में एक शिक्षक ने छात्र को इस कदर पीट दिया कि, वह पिछले 24 घंटे से सदर अस्पताल में इलाजरत है। चिकित्सकों ने कहा है कि राकेश को ठीक होने में अभी तीन-चार दिन और लगेगा। फिलहाल छात्र राकेश कुमार कुछ भी खाने पीने में असमर्थ है। राकेश के सर में दिक्कत है जिसका सोमवार को सिटी स्कैन कराया जाएगा। छात्र का परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। बच्चे को इस हाल में देखकर उसकी मां के आंसू नहीं थम रहे हैं, क्योंकि राकेश मां का इकलौता बेटा है, जिसके पिता इसे छोड़कर बचपन में ही चल बसे। राकेश की मां ने ही इसका पालन पोषण किया है..!

05/12/2024

हेमंत सोरेन पार्ट-2 के ये हैं मंत्रियों के फाइनल लिस्ट..!

05/12/2024

बकरी चोरी की घटना देवघर की...!

04/12/2024

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर झारखंड के गिरिडीह पहुंचकर क्या कहा_देखें....!

04/12/2024

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर एक निजी कार्यक्रम को लेकर झारखण्ड के गिरिडीह पहुंची, गिरिडीह मे उन्होंने दर्शकों का अभिवादन किया और साथ ही उन्होंने कहा गिरिडीह पहुँच कर बहुत अच्छा लग रहा है, संभावना यह भी है की बाबा बैद्यनाथ के कामनालिंग देवघर पहुंचकर बाबा के दर्शन भी कर सकती है...!

Address

Village. Sadhodih, Po. Rohni , Ps. Jadidih , Dist. Deoghar
Deoghar
814152

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand 24 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jharkhand 24 News:

Videos

Share