26/09/2023
ईश्वर को मनोरंजन का पात्र समझ लिया है कुछ लोगो ने...?
उत्तर भारत में गणेश विसर्जन नही करना चाहिए क्योंकि गणेश जी केवल एक सप्ताह के लिए माता गौरा के साथ उत्तर से दक्षिण अपने भाई कार्तिकेय जी से मिलने गए थे,
मान्यता अनुसार दोनो भाई महाराष्ट्र मे मिले थे,
इसीलिए महाराष्ट्र में ये पर्व मनाया जाता है तथा उन्हें फिर अगले साल आने का निमंत्रण दिया जाता है, उत्तर भारत में गणेश जी सदा विराजमान रहते है,
जरा सोचिए,
अगर आप गणेश जी विसर्जित करके कहेंगे की अगले बरस तू जल्दी आ, तो फिर आप दीपावली पर किसका पूजन करेंगे,
कुछ त्योहारों का भौगोलिक महत्व होता है,
भेड़ चाल न अपनाएं
पूजा करिये लेकिन तरीक़े से भेड़चाल से नहीं ।
कॉपी पेस्ट है।