Hindi Sayari

Hindi Sayari तुम्हारी याद और सर्दियों का ये मौसम?
(6)

09/12/2024

हा शायद अभी ये हो सकता है कि आप मेरे व्यक्तत्व से इत्तेफ़ाक न रखते हो मगर कभी न कभी आप भी ज़िन्दगी की ऐसी अवस्था से गुजरेंगे जहां मेरी सभी बातें आपके जीवन के संदर्भ से जुड़ी मिलेंगी,अभी सन्दर्भहीन लग रही है लगने दीजिये बस अवस्था का इन्तेजार करिये...!

09/12/2024

सच ना बताना भी एक तरह से झूठ ही हैं,बस तरीका अलग हैं आख़िर आप दोनों ही कंडीशन में काम तो वही कर रहे, सच को छुपा रहें,लोग स्वार्थी होते है बस अपने-अपने तरीके से उसे जस्टिफाई करते हैं...!

08/12/2024

दुःख उन्हीं को होता है जिनको बताना आता हैं और जो चुप हैं उन्हें तो कुछ होता ही नहीं है...!

08/12/2024

आपकी विवशता सिर्फ वे ही समझेंगे जो या तो आप ही कि तरह विवश है या जिनके पास और कोई विकल्प ही नही, बाकी दुनिया सेफ ज़ोन में रहना ज्यादा पसंद करती है...!

08/12/2024

जब भी तुम्हें लगे कि जीवन तुम्हें अकेला कर रहा है, याद रखना कि किसी ने तुम्हारे अकेलेपन के लिए अपनी पूरी दुनिया त्याग दी थी।

07/12/2024

औरो की तरह मुझे बातें बनाना नहीं आता,और किसी रिश्ते को निभाने और किसी का साथ पाने के लिए बातें जरूरी और यही मेरी कमजोरी हैं भाव होकर भी भाव दिखाना न आता,बस खामोश होता हूँ...!

06/12/2024

यकीन मानो हम बर्दाश्त करने से लेकर,
बरबाद करने तक का हुनर रखते हैं. !!

02/12/2024

मैने हमेशा पीडा़यें ही लिखी है,पीडा़यों के प्रकार लिखा है मैने नहीं लिखा सुख,सुख कभी लिखा जा सकता है क्या? सुख तो बाँट दिया जाता है कई हिस्सों में,कई लोगों में...!

02/12/2024

और अंतिम लड़ाई सिर्फ,
खुद से करनी पड़ती है. !!

01/12/2024

प्रेम किसी व्यक्ति का मांग नहीं करता, प्रेम शरीर के ढाँचे और बनावट से बहुत आगे का होता है, प्रेम भावनाओ का सबसे शुद्धतम और ऊँची अवस्था है। किसी को चाहना और चाहते रहना ये आपकी मजबूती है, ये आपकी खूबी है। जिसे आप चाहते हों, जरूरी नहीं उसे पता हो। आप स्वयं में एक ब्रह्माण्ड हैं।

30/11/2024

हर रात टूटते सपने अधमरा करके छोड़ते हैं,हर सुबह तरस खाती है कुछ सांसे देती है,मैं उधड़ी देह लिए फिरता हूं सारा दिन,विक्षिप्त सा,सहमा हुआ शायद मन के भीतर समाई रात कभी नहीं जाती...!

30/11/2024
29/11/2024

महसूस किया है कभी एहसास का मर जाना? वो एहसास जो कभी तुम्हारे जीवित होने का प्रमाण थे,जिन्हें महसूस करना ज़िन्दगी की सबसे सुंदर पल हुआ करते थे,उन एहसासों के मर जाने के बाद ली गयी हर एक साँस सिर्फ और सिर्फ़ मौत का इंतज़ार करने जैसी लगती है वो मौत जिससे पहले डरा जाता था अब नही...!

28/11/2024

हम गहरे गहरे से लोग कितना दुख हम में समा जाए पता नहीं चलता !!

27/11/2024

कितना आसान है किसी से ये कहना,कि भूल जाओ आगे बढ़ो,जिंदगी बहुत बड़ी है और सबसे कठिन क्रिया है किसी को अपने जहन से मिटाना क्योंकि भूल जाना याद रखने जितनी सरल प्रकिया नही...!

26/11/2024

अकेला होना कोई चुनाव नहीं है,प्रेम कर प्रेम ना मिलना हर किसी को अकेला कर जाता है,ये एक प्रकार का घाव है जिसे आप भर नहीं पाते...!

26/11/2024

हम अभिलाषाएं उन्हीं के प्रति पालते है जिनके प्रति हमारे हृदय में विश्वास होता है, प्रेम होता है,और उन अभिलाषाओं का टूटना हमे असहनीय पीड़ा देता है...!

Address

Delhi
110074

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindi Sayari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hindi Sayari:

Share

Nearby media companies