पुरानी पेंशन बहाली को लेकर किया गया ओपीएस महायज्ञ।
हरदोई पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर के धरना स्थल पर पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा एक यज्ञ का आयोजन किया गया जिसे कर्मचारियों ने ओ पी एस महायज्ञ का नाम दिया और बताया कि सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यह हवन कार्यक्रम रखा गया है। इस अवसर पर मोर्चा के जिला संयोजक श्रवण कुमार ने बताया कि सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग हम कर्मचारी गण काफी समय से कर रहे हैं, लेकिन सरकार हमारी बात न मानकर नई पेंशन स्कीम लागू करने पर उतारू है। उन्होंने बताया सभी कर्मचारियों की यह मांग है की पुरानी पेंशन बहाल की जाए और नई पेंशन स्कीम को समाप्त किया जाए। इसलिए यह कार्यक्रम रखा गया है। जिला संयोजक ने यह भी बताया कि आगामी रविवार के दिन ही नई दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर एक भव्य प्रदर्शन का आयोजन
कमलेश त्रिवेदी
दबंगों के हौसले बुलंद,घर पर चढ़ाई कर किया जानलेवा हमला,*
हरदोई पिहानी मोहल्ला मिश्राना निवासी मनोज मिश्रा के घर पर बेखौफ दबंगों ने की चढ़ाई।सागर पाण्डेय ने मनोज मिश्रा पूर्व सभासद व उनकी पत्नी सुमन मिश्रा एवं उनके छोटे भाई की पत्नी मोहिनी मिश्रा, पुत्र हर्षित मिश्रा, भांजे मोहित शुक्ला, रोहित शुक्ला पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया,हालत नाजुक होने पर पिहानी सी एच सी से शाहाबाद सी एच सी रेफर किया गया। मनोज मिश्रा के सिर में गंभीर चोट आई है, बता दें कि पिहानी के तथा कथित पत्रकार सागर पांडे पुत्र कृष्ण मुरारी पाण्डेय, कृष्ण मुरारी पाण्डे पुत्र मेढई लाल,अभिजीत पांडेय (नंदू), श्याम पांडेय(छोटू) पुत्रगण कृष्ण मुरारी पाण्डे, कृष्ण चंद्र पांडेय ( सुआ पाण्डेय )पुत्र मेढई लाल,दुर्गेश पांडेय पुत्र कृष्ण चंद्र पांडेय, बिंदो पांडेय पत्नी कृष्ण चंद
सवेरा फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय कैमिकल एवं फर्टिलाइजर लिमिटेड के सहयोग से गांव बरौला में कैंसर जांच शिविर का आयोजन
नोएडा भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कैंसर के बढ़ते यह मामले सभी के लिए चिंता का विषय है। महिलाओं में सबसे अधिक होने वाले कैंसर में ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल और अंडाणु बनाने वाले अंगों ओवेरियन (अंडाशय) या फैलोपियन ट्यूब का कैंसर है। ओवेरियन कैंसर महिलाओं में होने वाला एक खतरनाक कैंसर है। यह बीमारी शरीर में तब विकसित होती है जब ओवरी और फैलोपियन ट्यूब के आसपास असामान्य कोशिकाएं यानी सेल्स बढ़ने लगते हैं और धीरे-धीरे फैलने लगते हैं। यह प्रक्रिया एक कैंसर वाला ट्यूमर बनाती है, जो खतरनाक होने पर शरीर के बाकी अंगों में भी फैल सकता है।
सवेरा फाउंडेशन द्वारा महिलाओं मेंओवेरियन कैंसर के लिए जागरूकता एवं जा
सवेरा फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय कैमिकल एवं फर्टिलाइजर लिमिटेड के सहयोग से गांव बरौला में कैंसर जांच शिविर का आयोजन
नोएडा भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कैंसर के बढ़ते यह मामले सभी के लिए चिंता का विषय है। महिलाओं में सबसे अधिक होने वाले कैंसर में ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल और अंडाणु बनाने वाले अंगों ओवेरियन (अंडाशय) या फैलोपियन ट्यूब का कैंसर है। ओवेरियन कैंसर महिलाओं में होने वाला एक खतरनाक कैंसर है। यह बीमारी शरीर में तब विकसित होती है जब ओवरी और फैलोपियन ट्यूब के आसपास असामान्य कोशिकाएं यानी सेल्स बढ़ने लगते हैं और धीरे-धीरे फैलने लगते हैं। यह प्रक्रिया एक कैंसर वाला ट्यूमर बनाती है, जो खतरनाक होने पर शरीर के बाकी अंगों में भी फैल सकता है।
सवेरा फाउंडेशन द्वारा महिलाओं मेंओवेरियन कैंसर के लिए जागरूकता एवं जा
सवेरा फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय कैमिकल एवं फर्टिलाइजर लिमिटेड के सहयोग से गांव बरौला में कैंसर जांच शिविर का आयोजन
नोएडा भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कैंसर के बढ़ते यह मामले सभी के लिए चिंता का विषय है। महिलाओं में सबसे अधिक होने वाले कैंसर में ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल और अंडाणु बनाने वाले अंगों ओवेरियन (अंडाशय) या फैलोपियन ट्यूब का कैंसर है। ओवेरियन कैंसर महिलाओं में होने वाला एक खतरनाक कैंसर है। यह बीमारी शरीर में तब विकसित होती है जब ओवरी और फैलोपियन ट्यूब के आसपास असामान्य कोशिकाएं यानी सेल्स बढ़ने लगते हैं और धीरे-धीरे फैलने लगते हैं। यह प्रक्रिया एक कैंसर वाला ट्यूमर बनाती है, जो खतरनाक होने पर शरीर के बाकी अंगों में भी फैल सकता है।
सवेरा फाउंडेशन द्वारा महिलाओं मेंओवेरियन कैंसर के लिए जागरूकता एवं जा
नोबल इंडिया न्यूज
राम बारात में दर्शकों की खूब उमड़ी भीड़
चबूतरों, झज्जों, छतों, पर भी दिखे दर्शकगण
CO के नेतृत्व में चाक चौबंद रही पुलिसिंग
हरदोई शाहाबाद श्री रामलीला मेला मोहल्ला पठकाना शाहाबाद की राम बारात शोभायात्रा बीती रात नगर के निर्धारित मार्गों से निकाली गई जिसे देखने के लिए सड़कों से लेकर चबूतरों, झज्जों, छतों, पर भी बहुत से लोग दिखाई दिए। माताओं बहनों को बड़ी संख्या में अपलक अपने राम की झांकी सहित अन्य सभी झांकियों को जहां निहारते देखा गया, वहीं बहुत सी महिलाओं को पुष्पवर्षा भी करते देखा गया। शोभायात्रा में उमड़ी भारी भीड़ देखकर श्री रामलीला मेला समिति भी गदगद दिखाई दी। राम बारात शोभा यात्रा का शुभारंभ नगर पालिका परिषद से आरती, पूजन के साथ किया। तदुपरान्त शोभायात्रा वहां से चलकर स्टेट बैंक बड़ी बाजार घासमंडी गुलाब बैंड चौराहा, राष्ट्रपिता म्युनि
कमलेश त्रिवेदी
लकड़कट्टों के कारनामों को उजागर करने वाले पत्रकारों पर साजिश के तहत दर्ज हुई एफआईआर
हरदोई बेनीगंज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भूमाफिया,खनन माफिया,लकड़ी माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही करने के लिए अपने अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रतिदिन कड़े निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि प्रदेश में अमन व शान्ति कायम हो सके लेकिन पुलिस व प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देशो का अनुपालन सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। परिणामस्वरूप पूरे जनपद में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे, रात-दिन खनन पूरे जिले में हरे वृक्षों पर धड़ाधड़ चल रही कुल्हाड़ी जैसे आपराधिक कृत्य होते देखे जा सकते हैं। इन दुष्कर्त्यो को लेकर कोई जागरूक नागरिक या पत्रकार आवाज बुलंद करने का प्रयास करें तो उसके विरुद्ध यह माफिया पुलिस व प्रशासन से गठजोड़ कर फर्जी
कमलेश त्रिवेदी
लकड़कट्टों के कारनामों को उजागर करने वाले पत्रकारों पर साजिश के तहत दर्ज हुई एफआईआर
हरदोई बेनीगंज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भूमाफिया,खनन माफिया,लकड़ी माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही करने के लिए अपने अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रतिदिन कड़े निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि प्रदेश में अमन व शान्ति कायम हो सके लेकिन पुलिस व प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देशो का अनुपालन सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। परिणामस्वरूप पूरे जनपद में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे, रात-दिन खनन पूरे जिले में हरे वृक्षों पर धड़ाधड़ चल रही कुल्हाड़ी जैसे आपराधिक कृत्य होते देखे जा सकते हैं। इन दुष्कर्त्यो को लेकर कोई जागरूक नागरिक या पत्रकार आवाज बुलंद करने का प्रयास करें तो उसके विरुद्ध यह माफिया पुलिस व प्रशासन से गठजोड़ कर फर्जी
हरदोई जनपद में एक ऐसा भी स्कूल है जंहा बच्चों को प्रधानमंत्री का नाम भी नही पता ?
विधायका व शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के विधानसभा का ये हाल है तो फिर और विधानसभाओ का क्या हाल होगा
हरदोई टोडरपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम मसफना में प्राथमिक विद्यालय का है मामला सामने आया है जिसमे बच्चों को ये नही पता है कि हमारे प्रधानमंत्री का क्या नाम है। बच्चों ने चुप्पी साध ली और नही पता का जबाब दिया फिर बच्चों से पूछा गया कि क्लास में अध्ययपक किस समय आते है तो बच्चों ने कहा देर से आते है और आते ही मोबाइल से बातचीत करते रहते है। जब देर से आते अध्ययपक से जानकारी लेनी चाही की आप स्कूल किस कारण देर से आते है तो उन्होंने बताया कि हमारे इंचार्ज से बात करे हमको जैसा बोला जाता है मैं बाइस ही करता हु इंचार्ज ने कहा है जब मन करे तब स्कूल आओ
ऐसे में बच्चों के भविष्य पर उठ रहे सवाल क्या ये
मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण
हरदोई, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी द्वारा प्राथमिक विद्यालय, मुरलीगंज विकास खण्ड टड़ियावां का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के शौक्षिक ज्ञान को परखने हेतु सामान्य श्रेणी के प्रश्न किए गए तथा ब्लैक बोर्ड पर लिखाकर पढ़वाया गया। मौके उपस्थित शिक्षकों द्वारा अवगत करया गया कि 25 हिन्दी एवं 28 गणित में निपुण बच्चे हैं, जबकि पंजीकृत बच्चे 61 हैं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शत-प्रतिशत बच्चों के निपुण लक्ष्य को हासिल करने के निर्देश दिये। उन्होंने रसोईघर का निरीक्षण किया गया, शौचालय की नियमित सफाई न किए जाने पर अध्यापक को चेतवानी जारी करने व नियमित सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने टड़ियावां ब्लाक में ब्लाक परिसर, सी0डी0पी0ओ0 कार्यालय, सभागाार, प्रेरणा कैन्टीन, रिकार्ड रूम, शौचालय, मियाबाकी का निरी
*थाना शाहाबाद क्षेत्रांतर्गत घटित घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम मेंी द्वारा दी गई बाइट।*
हरदोई। *थाना शाहाबाद क्षेत्रांतर्गत घटित घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम मेंी द्वारा दी गई बाइट।*
हरदोई: सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी सहायिका से ली 20 हजार रुपए की रिश्वत, रिश्वत लेते हुए वीडियो हुआ वायरल
हरदोई बाल विकास पुष्टाहार महकमें में रिश्वत लेने और देने का खुला खेल खेला जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पिहानी में तैनात सीडीपीओ आंगनबाड़ी सहायिका से रिश्वत के तौर पर 20 हज़ार रुपये लेते हुए दिखाई दे रहीं हैं।इस बारे में डीएम एमपी सिंह ने सारे मामले की जांच करा कर सख्त कार्रवाई की बात कही है।
सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा वीडियो पिहानी ब्लाक का बताया गया है। वीडियो में सामने सलवार सूट पहने खड़ी सीडीपीओ बताई जा रही है,वही अपने हाथ में रुपये लेते हुए हंस कर तारीख के बारे में बोल रहीं हैं और वीडियो में नज़र नहीं आने वाली आंगनबाड़ी सहायिका बताई गई है,वही अपने हाथ से सीडीपीओ को 5-5 सौ के नोट दे रही है।बताया गया है कि सीडीपीओ ने 20 हज़ार रुपये ल
प्रथम दृष्टया तहरीर पर नही हुई कार्यवाही
क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में मुकदमा हुआ दर्ज
हरदोई शाहाबाद विगत सप्ताह हुई घटना की तहरीर प्रथम दृष्टया रिपोर्ट शाहाबाद कोतवाली में हीला हवाली के चलते दर्ज नहीं की गई. जबकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रधान स्वयं को औरतों की चप्पलों का शिकार हो रहा था. प्रधान के ऊपर चप्पल जूता और लट्ठमारी लोगों द्वारा होती रही. जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ. फिर भी पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा सकी?
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत फिरोजपुर खुर्द के प्रधान विवेक कुमार पांडे की पैतृक भूमि को कब्जा करने की नियत से परिवारीजन भैंस बांध रहे थे. प्रधान विवेक कुमार के बार बार मना करने पर विपक्षीगणो रतन पांडे व पवन पांडेय पुत्रगण दिनेश चंद्र, रानी पत्नी पवन पांडेय, रिंकी पत्नी रतन पांडे सर्व निवासी ग्राम फिरोजपुर खुर्द ने प
85 वर्षीय फरियादी वृद्ध महिला की समस्या सुनते ही एक्शन में आईं एसडीएम
बेटे बहू करते थे वृद्ध महिला के साथ मारपीट, एसडीएम ने तत्काल टीम बनाकर महिला के साथ भेजा मौके पर
हरदोई कहावत है कि एक मां अपने पांच बच्चों को पाल सकती है लेकिन पांच बच्चे अपनी एक मां को नहीं पाल पाते हैं, ऐसा ही एक मामला मंगलवार को सदर तहसील में आया जब एक 85 वर्षीय बुजुर्ग माताजी अपने तीन बेटों के द्वारा खाना न दिए जाने तथा बहू के साथ मिलकर मारपीट करने की फरियाद लेकर तहसील पहुंची। किसी कर्मचारी के द्वारा जैसे ही मामले की जानकारी एसडीएम सदर स्वाती शुक्ला को हुई उन्होंने तत्काल बुजुर्ग महिला को अपने पास बुलाकर बिठाया तथा उनसे आने का कारण पूछा इस पर उस वृद्ध महिला ने लड़खड़ाती आवाज के साथ रुंधे गले से जब बताया कि उनका नाम चमेली देवी है वह 85 वर्ष की है और महेंद्र नगर कॉलोनी कोतवाली देहात की रहने वाल
भारत की तेजस्वी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी के यश्शवी भाषण को सुना तो “भारत” की याद आ गई …याद आया कि मेरे देश का नाम भारत है …भारत🇮🇳माता की जय की बोलने का मन भी हुआ 🙏🏻
जय🇮🇳हिन्द जय🇮🇳भारत
नोबल इंडिया न्यूज
दलालों के बीच फसी गर्भवती महिला की जान जीएनएम के भरोसे चल रहा आदिति हॉस्पिटल
हरदोई जिला अस्पताल में गर्भवती महिला गईं प्रसव कराने के लिए तो वहीं दूसरी ओर दलालों के बीच में फसी गर्भवती महिला को मनु नाम की अदिति हॉस्पिटल संचालक जहाँ कोई डाक्टर नहीं है सिर्फ जी एन एम के सहारे चला रहा है जहाँ एक महिला के साथ अदिति हॉस्पिटल की संचालक मनु किसी महिला से कह रही है की मै डाक्टर हुँ तुम कौन हो मेरी डिग्री मागने वाली वीडियो मे महिला का कहना है 8000 हज़ार रुपये किस बात के लिए है मुझे बताओ और ये भी कहा की मेरे पास मरीज लेकर आओ तुम्हे आधा कमिशन मिलेगा लेकिन इस तरह के कुकुरमुत्तो की तरह शहर मे उग गये है हॉस्पिटल जहाँ कोई भी सुबिधा नही है सिर्फ चपरासी और ए एन पर चल् आ रहे है आखिर इन हॉस्पिटलों को बगैर मानक के डिप्टी सीएमओ कैसे संचाल
कमलेश त्रिवेदी
नोबल इंडिया न्यूज
दिनेश कुमार ने जगदेवी को 34 मतों से पराजित कर प्रधान पद संभाला
हरदोई टोडरपुर विकास खंड की गांव पंचायत ढकिया तिगावां के प्रधान पद हेतु 6 सितम्बर 2023 को हुए मतदान की मतगणना 8 सितम्बर 2023 को एआरओ ,सहायक निर्वाचन तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रत्याशियों के एजेंटों के सम्मुख मतगणना हुई.
प्रधान पद के तीन प्रत्याशियों के बीच चुनाव में प्रधान पद के प्रत्याशी दिनेश कुमार ने 572 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जगदेवी को 34 मतों से पराजित कर जीत हासिल की. जगदेवी को 538 मत मिले. तीसरी प्रत्याशी ने दहाई अंक तक न पहुंच कर मात्र 2 वोट पाए जबकि 34 वोट निरस्त हुए और कुल 1146 मत पड़े थे.
जैसे ही दिनेश कुमार की विजय की एआरओ ने घोषणा की वैसे ही मतगणना स्थल के बाहर खड़े समर्थकों ने खुशी की लहर दौड़ गई. बाहर आते ही समर्थकों ने माला पहनाकर खुशी जाहिर की. समर्थकों क
जिलाधिकारी ने किया डिजिटल कॉप सर्वे का निरीक्षण
हरदोई जनपद में उगाई जाने वाली फसलो के रियल टाइम सर्वेक्षण हेतु एग्री स्टैक परियोजना के अन्तर्गत जिओ-रेफरन्स आधारित फसल की फोटो के साथ डिजिटल कॉप सर्वे कार्यक्रम वर्तमान वित्तीय वर्ष में खरीफ 2023 मे किया जा रहा है। सर्वे कार्य की मानीटरिंग हेतु जिलाधिकारी हरदोई के निर्देशानुसार जनपद/तहसील/विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों के ड्यूटी लगाई थी। इसी क्रम मे जिलाधिकारी द्वारा स्वयं विकास खण्ड सुरसा के ग्राम मलिहामऊ में की जा रही डिजिटल कॉप सर्वे का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वेयर सतीश चन्द्र प्रा०सहा०-सी मौके पर उपस्थित मिले। जिलाधिकारी के निर्देश पर सर्वेयर सतीश चन्द्र ने गाटा संख्या 255 हरिवंश पुत्र सरगना एवं गाटा सं0 257 बंशी पुत्र गैला के खेत में ज्वार एवं तिल की फसल का सर्वेक्षण जिलाधिकारी महोदय के
आसाम के मुख्यमंत्री के मुताबिक़ सावन के पावन महीने में राहुल गांधी ने लालू प्रसाद यादव के साथ चिकन-मटन पका कर खाया व बहन प्रियंका को भी खिलाया और दिखावा करते हैं सनातनी होने का वोट के लिए….वीडियो हुआ वायरल
जिलाधिकारी ने रैली एवं प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
हरदोई जनपद मे उ प्र मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय प्रदर्शन (रोड शो) का शुभारम्भ जिलाधिकारी द्वारा रैली एवं प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर, सलाहकार, एन एफ एस एम एवं श्री अन्न (मिलेट्स) के प्रगतिशील कृषक तथा कृषि विभाग के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे। रोड शों में कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा मिलेट्स लोगो प्रिंटेंट टी-शर्ट एवं टोपी पहनकर कलेक्ट्रेट परिसर से होते हुए निरीक्षण भवन, पुलिस लाइन, सिनेमा चौराहा, बड़ा चौराहा, बिलग्राम चुंगी तक किया गया। जिलाधिकारी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान भाई श्री अन्न (मिलेट्स) फसलों (ज्वार, बाजरा, कोदो, रागी, सावां आदि ) को जरूर उगाये। श्