संभल में प्रशासनिक अन्याय के खिलाफ इस समय अखिलेश यादव पुष्पा की तरह फायर बने हुए हैं 🔥
आज की प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने ने सीधा योगी सरकार और संभल जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि,
"संभल में दंगा नहीं भाजपा सरकार और अधिकारियों ने जानबूझ कर एक सोची समझी रणनीति और साजिश के तहत ये काम किया है। जिसमें पुलिस की गोली की वजह से 5 मुस्लिम युवकों की जान गयी है।"
"गोली अगर कहीं से चली है तो प्रशासन ने चलाई है। आज भी कोई सच्चाई नहीं जानता है कि आखिरकार जिलाधिकारी या वहाँ के अधिकारीयों पर क्या दबाव है? किस कारण ये इस तरीके से एक तरफ़ा काम कर रहे है।"
"वहाँ जो भी पीड़ित मुस्लिम लोग जेल चले गए जब उनकी कहानी सुनने को मिलती है तो इतनी अन्याय की कल्पना कोई नहीं कर सकता जो उनके साथ हुआ है। उनके शरीर पर चोट है और इतनी चोट है जिसको हम और आप बता भी नहीं सकते है। पूरा शरीर काला कर दिया
संभल हिंसा में मृतकों के पीड़ित परिवारों को नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की अगुआई में 5 लाख के चेक दिए गए हैं। इस मौके पर संभल सांसद ज़िआउर रहमान बर्क, कैराना सांसद इकरा हसन के साथ कई सपा विधायक मौजूद थे।
संभल हिंसा में मृतकों के पीड़ित परिवारों को नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की अगुआई में 5 लाख के चेक दिए गए हैं। इस मौके पर संभल सांसद ज़िआउर रहमान बर्क, कैराना सांसद इकरा हसन के साथ कई सपा विधायक मौजूद थे।
मध्य प्रदेश के इंदौर में बजरंग दल के गुंडों ने अतिक्रमण हटाने गयी इंदौर नगर निगम की टीम पर हमला कर दिया जिसमें कई कर्मचारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए है।
अब देखना है सरकारी अमले पर हमला करने वाले इन चरमपंथी गुंडों पर भाजपा की सरकार क्या करवाई करती है?
क्या वो ऑन ड्यूटी सरकारी कर्मियों पर हमला करने वाले इन गुंडों को गोली मारेंगे?
क्या छतरपुर की तरह ही हमला करने के प्रत्यक्ष दोषी इन बजरंग दल के गुंडों के घरों पर सबक सिखाते हुए बुलडोज़र की करवाई करेंगे?
आपकी नजर में इन सब सवालों का जवाब क्या होगा?
शायद नहीं क्यूंकि हमारे इधर प्रशासन निष्पक्ष है जो धर्म देख कर करवाई बिलकुल भी नहीं करता है!
"देश में भाजपा मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढ़ रही है...ज्यादा गहरी खुदाई मत कर देना कहीं बौद्ध मठ ना निकल जाए"
गोविंद राम मेघवाल - पूर्व विधायक राजस्थान
"अगर पुलिस बीच से हट जाए तो ये 15 मिनट का टाइम मांगने वाला बचेगा नहीं जीवित"
मुस्लिम विरोधी नफरती भाषण देने वाला चरमपंथी धर्म गुरु यति नरसिंहानंद के खिलाफ प्रशासन करवाई करने से हमेशा बचती हुयी नजर आती है।
बल्कि उसकी जगह करवाई किनके खिलाफ होती है जो इस नफरती की हेट स्पीच को उजागर करने का काम करते है।
संभल में भगवा गमछा पहन कर चरमपंथी अजय शर्मा ने शाही जामा मस्जिद में जबरन घुसने का प्रयास किया, पुलिस ने तत्काल हिरासत में लिया।
आज कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय सीसामऊ नाले के पास अतिक्रमण हटवाने के लिए पहुंचीं थी। कुछ समय बाद वहां सपा की नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी भी पहुंची। उन्होंने गरीबों के लिए 7 दिनों की मोहलत मांगी लेकिन महापौर ने उनकी एक न सुनते हुए नसीम को जाने के लिए कहा।
प्रसिद्ध पंचायत सीरीज में फुलेरा गांव के दामाद आसिफ खान अपनी बीवी के साथ उमरा के लिए मदीना रवाना हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल की सांसद मौसम नूर ने सत्ताधारी भाजपा द्वारा लगातार पत्रकारों और मानवधिकार कार्यकर्ताओं को लगातार टारगेट किये जाने के मुद्दे पर संसद में अपनी बात रखी है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि, "पत्रकार सिद्दीक कप्पन को यूपी के हाथरस में एक दलित महिला के साथ जघन्य बलात्कार की केवल रिपोर्टिंग करने के लिए गिरफ्तार कर के दो साल तक जेल में रखा गया है."
"फादर स्टेन स्वामी की 83 वर्ष की आयु में, उन्हें स्ट्रॉ और सिपर जैसी बुनियादी ज़रूरतों तक से भी वंचित रखा गया जिसकी वजह से उनकी न्यायिक हिरासत में मृत्यु हो गई."
"UAPA जैसे काले कानूनों का संस्थागत दुरुपयोग और हिरासत में लेने के कानूनों में बदलाव निष्पक्ष सुनवाई के अधिकार से वंचित करने की साजिश है."
पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सांसद नदीमुल हक़ ने CAA और NRC पर केंद्र की भाजपा सरकार की मुस्लिम विरोधी मंशा पर सवाल करते हुए संसद में आवाज़ बुलंद की है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि, "CAA और NRC को मिला कर लागू किया जाये तो इसका नतीजा लाखों नागरिकों की नागरिकता छीनने की शक्ल में निकल सकता है। असम में ये तजुर्बा पहले ही हो चुका है जहां सात फीसदी लोग इसकी जद में आ गए है।"
"अगर पूरे मुल्क में CAA NRC को लागू कर दिया जाए तो 10 करोड़ से ज्यादा नागरिक नागरिकता विहीन हो सकते हैं."
"भाजपा नेताओं द्वारा नफरती भाषण केवल चुनाव तक सीमित नहीं बल्कि संसद तक पहुंच चुका है अगर माइनॉरिटी के किसी नुमांइदगे (सांसद) को को पार्लियामेंट में डराया धमकाया जा सकता है तो हमारे मुल्क के शहरों और देहातों में क्या हालात होंगे!"
कुरान शरीफ की बेअदबी करने के दोषी 'नरेश यादव' को महरौली से दुबारा AAP द्वारा टिकट दिए जाने पर मुस्तफाबाद विधानसभा में जोरदार विरोध हो रहा है। स्थानीय लोगों ने गुस्से में आप प्रत्याशी के प्रत्याशी के पोस्टर/बैनर फाड़ कर विरोध दर्ज करवाया।