मुसाफिर

मुसाफिर DIGITAL CREATOR,SHAYARI

आखिर आपातकालीन खिड़की की उपयोगिता आज पता चल ही गई,मैं हमेशा सोचता था कि रेलवे इसे क्यों बनाता है जब की दुर्घटना के समय त...
25/08/2024

आखिर आपातकालीन खिड़की की उपयोगिता आज पता चल ही गई,मैं हमेशा सोचता था कि रेलवे इसे क्यों बनाता है जब की दुर्घटना के समय तो ये किसी काम का नही रहता😉😂

हम आखिरी पीढ़ी है महबूब से मोहब्बत करने वाले,हमारी आने पीढ़ी का प्रेम सिर्फ संभोग तक ही होगा...🍁
25/08/2024

हम आखिरी पीढ़ी है महबूब से मोहब्बत करने वाले,
हमारी आने पीढ़ी का प्रेम सिर्फ संभोग तक ही होगा...🍁

13/07/2024

पत्नी से बेहतर दोस्त कोई नहीं होता,,,

बस पत्नी दुसरे की होनी चाहिए..!

👼🩷

10/07/2024

औरत के नीचे वाले होंठ
मर्द की जबान बंद कर देते हैं ।

मुलाकातें नहीं मुमकिन तेरी याद ही काफी है...मेरे हर मर्ज के लिए तेरी आवाज ही काफी है...
25/06/2024

मुलाकातें नहीं मुमकिन तेरी याद ही काफी है...

मेरे हर मर्ज के लिए तेरी आवाज ही काफी है...

पुरुष शराब क्यों पीता है आइये जानते हैं...सुबह-सुबह नहा-धोकर काम पर जाने के लिए तैयार होते हुए Wife से कहा जल्दी Lunch प...
15/06/2024

पुरुष शराब क्यों पीता है आइये जानते हैं...

सुबह-सुबह नहा-धोकर काम पर जाने के लिए तैयार होते हुए Wife से कहा जल्दी Lunch पैक कर दो Office के लिए देर हो रही है...

तभी बेटे ने कहा पापा मुझे कल फीस जमा करनी है...
ठीक है बेटा शाम को आकर देता हूँ... 😐

बेटी ने कहा पापा स्कूल में Fancy Dress Competition है, मुझे 'परी' की ड्रेस चाहिए... Okay Baby, शाम को लेता आऊंगा...

पिता जी बोले, बेटा मेरे चश्मे का काँच टूट गया है, इसे लगवा देना और तेरी माँ की आँखों के Operation की तारीख मिल गई है, अस्पताल में भर्ती कराना है... जी पिता जी मैं शाम को ऑफिस से एडवांस ले लूँगा...

जाते-जाते घरवाली ने कहा घर का राशन खत्म होने वाला है, किराने वाले को यह लिस्ट देते जाना और शाम को लेते आना...

अच्छा जी अब मैं चलता हूँ, यह कह वो घर से चल दिया। रास्ते में स्कूटर पंचर हो गया और ऑफिस पहुचने में देर हो गई...

ऑफिस पहुचने पर Boss ने घड़ी की ओर देखा और कहा आइए सर... वो समझ गया देरी की वजह से बॉस नाराज हैं, खैर सोचा आज जल्दी-जल्दी काम निपटा लेता हूँ, ताकि Boss खुश हो जाए क्योंकि शाम को Advance भी लेना है...

काम को जल्द निपटाने के चक्कर में एक गलती हो गई, Boss खुश होने की जगह और नाराज हो गए, एडवांस मांगने की हिम्मत ही नहीं हुई। 🥺

खैर दिन बीता छुट्टी हुई, अब घर पर क्या कहूंगा, यह सोचकर परेशान हो गया। तभी साथी कर्मचारी ने कहा, क्या बात है यार बहुत परेशान दिख रहे हो?

उसने सारी व्यथा अपने दोस्त को बताई और कहा यार दिल करता है, रेल कि पटरी पर लेट जाऊं... 😢

दोस्त ने कहा चल परेशान ना हो , मेरे साथ चल, दोनों ने साथ पी और अपने अपने घरों की ओर चल दिए... घर पहुंच कर उसने कहा कि एडवांस नहीं मिल पाया।

फिर घर में कुछ ये हुआ...

बेटा माँ से: मम्मी पापा ने शराब पी, पर मुझे फीस नहीं दी...

बेटी: मेरी ड्रेस नहीं लाए और शराब पी ली...

पिता: चश्मा लाने के लिए पैसे नहीं थे और शराब के लिए थे।

माँ: भूल गया है तू, अपना पेट काट कर पाला था तूझे, शराब के लिए पैसे है, माँ के लिए नहीं?

और अंत में पत्नी ने कहा, अब राशन की जगह हमे भी शराब ही पिला दो... 😣

कुछ जानने योग्य तथ्य...

पिता का चश्मा 600 रुपए
माँ का ऑपरेशन 4000 रुपए
बेटे की फीस 700 रुपए
बेटी की ड्रेस 1500 रुपए
घर का राशन 5000 रुपए…

शराब जो कि दोस्त ने पिलाई 300 रूपये...

क्या इन 300 रूपयों से घर की जरूरतें पूरी
हो जाती ?

एक मर्द अपने परिवार के लिए हर संभव प्रयास करता है, उसे प्यार और सम्मान दें, उसकी मजबूरियों को समझने की कोशिश
करें और उसे शराब पीने दें।

तो फिर सब मिलकर प्रेम से बोलो Cheers 🤷‍♂️

यह एक त्रिमुखी फल है। यह फल 12 महीने मिलता है। आप दिन के किसी भी समय में यह फल खा सकते हैं। इस त्रिमूखी फल को खाने वाला ...
20/04/2024

यह एक त्रिमुखी फल है। यह फल 12 महीने मिलता है। आप दिन के किसी भी समय में यह फल खा सकते हैं। इस त्रिमूखी फल को खाने वाला तीनों लोक में सुख भोगता है। इस त्रिमुखी फल को खिलाने वाले को तीनों लोक में विजय प्राप्त होती है।

इस फल का सेवन इमली की मीठी और पुदीना व हरी मिर्च की चटनी के साथ करने से मंगल बलवान होता है व टमाटर की चटनी (सॉस) के साथ सेवन करने से चंद्र बलवान होता है।

ऐसे ही अगर इसका सेवन जलेबी के साथ किया जाए तो सूर्य बलवान होता है। जिस घर में नियमीत रुप से साप्ताहिक इस फल का सेवन किया जाता है उस घर के सर्व दोषों का नाश होता है।

इस त्रिमुखी फल को गर्म-गर्म चाय के साथ मित्र या पड़ोसी को खिलाने पर सर्व दोष का नाश होता है। ❤️🤗

14/04/2024

16/02/2024
28/01/2024

मुख्यमंत्री ने
मुख्यमंत्री से
इस्तीफा दिया
मुख्यमंत्री बनने के लिए

26/01/2024

निकलने लगें हैं अब अलमारियों से तिरंगे ,
देशभक्ति है साहब आजकल तारीखों पर ही जागती है ...

सज धज कर लागे सबसे न्यारे राम,सारे मिलकर बोलो जय जय श्री राम।
22/01/2024

सज धज कर लागे सबसे न्यारे राम,
सारे मिलकर बोलो जय जय श्री राम।

  सिख धर्म के दसवें गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर कोटि कोटि प्रणाम🙏
17/01/2024



सिख धर्म के दसवें गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर कोटि कोटि प्रणाम🙏

12/01/2024

दर्द सीने में छुपाये रखा
हमने माहौल बनाये रखा।
मौत आयी थी कई दिन पहले
उसको बातो में लगाए रखा।
थे भटकने के बहुत अंदेशे
इसक ने हमको बचाये रखा।

Address

Delhi
110006

Telephone

9654945300

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मुसाफिर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share