Rajput Youth

Rajput Youth भारत का इतिहास | History Of India Bharat

 #महाराणा_प्रताप  जी की दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति (उदयपुर गौरव केंद्र )
16/07/2024

#महाराणा_प्रताप जी की दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति
(उदयपुर गौरव केंद्र )

16/07/2024
25/06/2024

ऐसे महान बलिदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता🙏🙏
नई नवेली दुल्हन थी, राजा को युद्ध
में जाना पड़ा, राजा भी उदास था,तो
सैनिक को भेज रानी की कोई निशानी
लाने को कहा, रानी ने सोचा कही पत्नी मोह में राजा अपने कर्त्तव्य से विमुख ना हो जाए ,और मातृभूमि के लिए रण में अपना पराकर्म न दिखा पाए तो रानी ने निशानी में अपना शीश ही कटकर भेज दिया ।
#हाड़ा_महारानी #राजपूताना

25/06/2024

राणा सांगा जिनके शरीर पर 80 से ज्यादा घाव थे।
राणा सांगा अपने घावों को हमेशा हरा ही रखते थे।
युद्ध में अपनी एक आंख ,एक हाथ और एक पैर गवाने के बाद भी युद्ध में जाते थे।
ऐसे महान योद्धा की गोरवगाथा सुनाकर रोंगटे खडे हो जाते है । बहुत गर्व महसूस होता है 🙏

महाराणा सांगा जी सदैव अमर रहे 🙏

#राजपूताना

25/06/2024

#मेहरानगढ़ किला जिसको मेहरान किले के रूप में भी जाना जाता है। इस किले को 1459 में #राव_जोधा द्वारा जोधपुर में बनवाया गया था। यह किला देश के सबसे बड़े किलों में से एक है और 410 फीट ऊंची पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। मेहरानगढ़ किला विशाल दीवारों द्वारा संरक्षित है। इस किले का प्रवेश द्वार एक पहाड़ी के ऊपर है जो बेहद शाही है। किले में सात द्वार हैं जिनमें विक्ट्री गेट, फतेह गेट, भैरों गेट, डेढ़ कामग्रा गेट, फतेह गेट, मार्टी गेट और लोहा गेट के नाम शामिल है।

#राजपूताना

25/06/2024

यह पहली हवेली है जिसका निर्माण जैसलमेर में किया गया था। यह इसलिए भी प्रसिद्ध है क्योंकि यह पांच हवेलियों का समूह है और अपनी उत्कृष्ट और जटिल कलाकृति के कारण भी प्रसिद्ध है। यह राजस्थान की सबसे पुरानी हवेलियों में से एक है और आज भी बेहद खूबसूरत है।

25/06/2024

#रानी_की_वाव भारत के गुजरात राज्य के पाटण में स्थित प्रसिद्ध बावड़ी (सीढ़ीदार कुआँ) है। इस चित्र को जुलाई 2018 में RBI (भारतीय रिज़र्व बैंक) द्वारा ₹100 के नोट पर चित्रित किया गया है तथा 22 जून 2014 को इसे यूनेस्को के विश्व विरासत स्थल में सम्मिलित किया गया।

#पाटण को पहले 'अन्हिलपुर' के नाम से जाना जाता था, जो गुजरात की पूर्व राजधानी थी। कहते हैं कि रानी की वाव (बावड़ी) वर्ष 1063 में #सोलंकी शासन के राजा भीमदेव प्रथम की प्रेमिल स्‍मृति में उनकी पत्नी रानी उदयामति ने बनवाया था। रानी उदयमति जूनागढ़ के चूड़ासमा शासक रा' खेंगार(खंगार) की पुत्री थीं। सोलंकी राजवंश के संस्‍थापक मूलराज थे। सीढ़ी युक्‍त बावड़ी में कभी सरस्वती नदी के जल के कारण गाद भर गया था। यह वाव 64 मीटर लंबा, 20 मीटर चौड़ा तथा 27 मीटर गहरा है। यह भारत में अपनी तरह का अनूठा वाव है।

#राजपूताना #क्षत्रिय

25/06/2024
25/06/2024

बेधड़क लड़ते- लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुई रानी दुर्गावती।

24/06/2024

जब जब देश पर संकट आएगा हम राजपूत सबसे आगे दीवार बनकर खड़े मिलेंगे ।
जय हिन्द
जय भारत माता की 🙏

#राजपूत

24/06/2024

महाराणा प्रताप जी अंतिम समय
भी अपनी मातृभूमि की चिंता में थे।
कुंवर अमर सिंह जी से मातृभूमि की
रक्षा का वचन लेकर अंतिम सांस ली।

#राजपूत #इतिहास

24/06/2024

जोधपुर स्थित मेहरानगढ़ दुर्ग का अद्भुत दृश्य

#राजपूत #इतिहास

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajput Youth posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share