Dr Parmod Pahwa

Dr Parmod Pahwa Proud Indian who know the value of motherland

ये है धर्म के धंधेबाज जिनका लक्ष्य धार्मिक अंधकार मे धकेल कर चंदा खाना और मौज करना है ।तिवारी जी परिषद के प्रवक्ता है और...
20/01/2023

ये है धर्म के धंधेबाज जिनका लक्ष्य धार्मिक अंधकार मे धकेल कर चंदा खाना और मौज करना है ।

तिवारी जी परिषद के प्रवक्ता है और दूसरे धर्मो की निंदा करके अपनी दुकान चलाते है।

आज इन्होने अपने फोटो के साथ ट्वीट किया है "राधा जी के घर की छत पर "

जगत मैया कहलाने वाली राधा रानी के आँगन में चमड़े के जूते पहन कर शान से जूता दिखा रहे है ।

जब मन मे श्रद्धा और सम्मान की भावना ना हो तो पाखंड करने का क्या लाभ ?

गलती तो हम अनपढ़ मूर्ख भक्तों की है जो इन्हे समझ कर समझा नही पाते।

इनका कोई बेटा कभी काँवड़ उठा कर नहीं चला होगा

कांग्रेस को यदि केवल राजनितिक दल समझकर इसका समर्थन या आलोचना करते है तो यह उचित नहीं होगा क्योकि कोंग्रेस स्वयं मे हिन्द...
20/01/2023

कांग्रेस को यदि केवल राजनितिक दल समझकर इसका समर्थन या आलोचना करते है तो यह उचित नहीं होगा क्योकि कोंग्रेस स्वयं मे हिन्दुस्तान है जो सबको अपने अंदर समेटे हुए है ।

सभी वर्गो के हितो की रक्षा और सबको साथ लेकर चलने की सोच के साथ असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कोंग्रेस , पार्टी का अनुसंगिक संगठन है जिसके प्रभारी डा उदित राज पूर्व IRS है।

इसके अंतर्गत असंगठित पत्रकारों, रिपोर्टर्स और यू ट्यूबर्स को नैतिक एवं अन्य मदद के लिए एक अलग विभाग की संस्तुति की गई है जिसमे प्रशिक्षण भी उपलब्ध होगा।

जो मित्र जुड़ना चाहे उनका स्वागत है

खड़क सिंह के खड़कने से खड़कती है खिड़किया, खिड़कियों के खड़कने से खड़कता है खड़क सिंह 🙏बाबा खड़क सिंह स्यालकोट ( वर्तमान पाकिस्ता...
20/01/2023

खड़क सिंह के खड़कने से खड़कती है खिड़किया, खिड़कियों के खड़कने से खड़कता है खड़क सिंह 🙏

बाबा खड़क सिंह स्यालकोट ( वर्तमान पाकिस्तान) के जमींदार परिवार से थे, मन मे आया जज बनना है और इंसाफ करना है बेशक पढ़े लिखे ना हो

अंग्रेजो पर दबाव डाला जज बन गये, पहला मुकदमा ही कत्ल का आया, मुल्ज़िम से कबूल कराने के बाद हुक्म दिया कि मुजरिम के साथ उसके वक़ील को भी शरीके जुर्म मानकर फांसी पर लटका दिया जाये क्योकि जानते हुए भी इसने अपराधी की मदद की ।

पहलवान विनेश फोगाट ने 2021 मे साहब को अपने परिवार सहित मिलकर बता दिया था कि बीजेपी सांसद क्या कु कृत्य करता है ।

साहब किस लालच या दबाव मे चुप रहे ये तो खुदा जाने मगर यदि आज बाबा खड़क सिंह की अदालत होती तो भविष्य में कभी कोई नेता ऐसी हरकत नहीं करता क्योकि उसके सहयोगियों/वकीलों को भी संगसार कर दिया जाता

19/01/2023

यह अत्यंत महत्वपूर्ण संदेश उनके लिए है जो जरूरत से ज्यादा संजिदगी से अपना काम करते है ।

18 - 18 घंटे मेहनत करने या बेवकक्त दिल की आवाज़ भौंकने से पहले समझ ले और अपनी मर्यादा में रहे

19/01/2023

बीजेपी सांसद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर साहब ने जिन्हे मीडिया इवेंट मे बेटी बोला था वो धरने पर बैठी है।

साप जी ढोल पीट कर संदेश दे रहे है "ये सब ताड़न के अधिकारी"

ऐसा क्या इतिहास सिर्फ नीरो का ही कलंकित नाम याद रखेगा ?

साहब ने फरमाया है कि बीजेपी नेता फिल्मो के बारे में पहले से कुछ ना बोलेमुस्लिम समाज पर टिपण्णी ना करेहम फरमाते है कि गिद...
19/01/2023

साहब ने फरमाया है कि बीजेपी नेता फिल्मो के बारे में पहले से कुछ ना बोले

मुस्लिम समाज पर टिपण्णी ना करे

हम फरमाते है कि गिद्ध दाना तिनका चुगा करे, सियार फाफड़ा जलेबी पर गुजारा करे !

लेकिन ऐसा हुआ क्यों ?
मास्टर जी ने बाकी के संग मिलकर बांस घुमा दिया।

पठान का बुर्ज़ खलीफा पर ट्रेलर दिखा कर संदेश मिल गया कि तेल पानी तो बंद होगा ही बाकी जितना काला धन इधर् लगा है वो भी जब्त कर लिया जायेगा।

पिछले हफ्ते डोनल्ड लू आया था जिसकी निगाह #भारत_जोड़ो_यात्रा पर है, उसे भी देश का भविष्य दिख रहा है और वो तख्त उलटने पलटने के लिए बदनाम भी है ।

समझा गया कि वेस्टर्न जगत इंसानी हकूको की पामालदारी पर खास तवज्ज्जो रखता है ।

बगुले को थाली में और गीदड़ को सुराही मे खीर मिलेगी तो अपना स्वाभाव और गुण धर्म छूटेगा ही या छोडना पड़ेगा

शर्दी ज्यादा नहीं हुई है अपितु हमारी सहने की शक्ति कम हो गई है क्योकि चरित्र से ही आत्मबल की वृद्धि होती है
27/12/2022

शर्दी ज्यादा नहीं हुई है अपितु हमारी सहने की शक्ति कम हो गई है क्योकि चरित्र से ही आत्मबल की वृद्धि होती है

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr Parmod Pahwa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share