Rakshak News

Rakshak News The purpose of Rakshak news is to provide a platform for news ,views and analyses for creating awar
(22)

रक्षक न्यूज़ का मकसद देश-दुनिया में सुरक्षा का वातावरण मजबूत बनाने में सहयोग के तौर पर एक ऐसा मंच तैयार करना है जो परम्परागत मीडिया नहीं कर रहा है। सुरक्षा चाहे जल, थल, आसमान की सीमाओं का हो या फिर गली, कूचों, बस्तियों, दफ्तरों, बाजारों और रास्तों की हो, इसे करना बेहद चुनौती भरा काम है। अफसोसजनक है कि इस काम में दिन-रात, आंधी-तूफान, गर्मी-सर्दी-बरसात में मुस्तैद रहने वालों को उतना समर्थन और प्रोत्

साहन नहीं मिलता जिसके हकदार वो समझे जाते हैं।

अन्य क्षेत्रों के मुकाबले सुरक्षा के क्षेत्र में काम करने का नौजवानों में रुझान कम होने के पीछे एक वजह ये भी है। सेना, पुलिस संगठनों और इस काम में जुड़े तमाम लोगों की क्षमता, गतिविधियों, सकारात्मकता और जिम्मेदारियों के प्रति समाज की अनभिज्ञता भी इन संस्थानों में काम करने वालों को उचित सम्मान, अधिकार और प्रोत्साहन मिलने में अड़चन बनती है। हमारी कोशिश है कि ऐसे लोगों और समाज के तमाम वर्गों के बीच एक सेतु का काम करके ये रुकावट दूर की जा सके। ये काम, हम पेशेवर व अनुभवी पत्रकारों की टीम की मदद से कर रहे हैं। इस पहल में आप भी साथ देंगे तो सफलता जल्द हासिल की जा सकती है। सुरक्षा तंत्र से जुड़े संगठनों और उनसे सम्बद्ध तमाम लोगों के बारे में अपडेट्स हम आपको लगातार देते रहेंगे। आप भी इससे जुड़ी जानकारियां, लेख, वीडियो आदि हमें भेज सकते हैं।

Address

4/5 East Patel Nagar
Delhi
110008

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rakshak News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rakshak News:

Share


Other News & Media Websites in Delhi

Show All