Nationalist Era - राष्ट्रवादी युग

  • Home
  • India
  • Delhi
  • Nationalist Era - राष्ट्रवादी युग

Nationalist Era - राष्ट्रवादी युग जय श्री राम 🙏🙏

𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 🏆 🇮🇳Congratulations भारत 👏👏
02/02/2025

𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 🏆 🇮🇳

Congratulations भारत 👏👏

भारत की विविधता में एकता के जीवंत प्रतीक, समता एवं समरसता के महासमागम 'महाकुम्भ 2025, प्रयागराज' में आज 2.06 करोड़ से अध...
30/01/2025

भारत की विविधता में एकता के जीवंत प्रतीक, समता एवं समरसता के महासमागम 'महाकुम्भ 2025, प्रयागराज' में आज 2.06 करोड़ से अधिक और अब तक 29.64 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त किया है।

संगम के पवित्र जल में पावन स्नान का पुण्य प्राप्त करने वाले पूज्य साधु-संतों, 10 लाख कल्पवासियों एवं 1.96 करोड़ श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन!

जय माँ गंगे!

महाकुंभ में पैदल चलने के नैरेटिव से भयभीत होने की आवश्यकता नहीकैलाश मानसरोवर यात्रा में परिक्रमा पथ 52 KM का है..बाबा अम...
30/01/2025

महाकुंभ में पैदल चलने के नैरेटिव से भयभीत होने की आवश्यकता नही

कैलाश मानसरोवर यात्रा में परिक्रमा पथ 52 KM का है..

बाबा अमरनाथ 45 KM की चढ़ाई है.
केदारनाथ 16 KM की चढ़ाई है.
वैष्णो देवी 14 KM की चढ़ाई है.

वृन्दावन परिक्रमा 15 KM की है.
गोवर्धन परिक्रमा 21 KM की है.
बृज चौरासी कोस परिक्रमा तो 252 KM की है.

लाखों करोड़ों श्रद्धालु हर साल जाते हैं इन तीर्थ स्थानों पर...... लेकिन कोई नहीं रोता कि हाय इतना चल लिए.. हाय ये हो गया... हाय पैर टूट गए.

प्रयागराज जैसे मध्यम स्तर के शहर में कुछ ही घंटो के अंतराल में करोड़ों लोगों को सीधे त्रिवेणी में उतार कर स्नान दुनिया का कोई प्रशासन नहीं करा सकता.

आपको पुण्य भी लेना है और 5,7,8,10 किलोमीटर पैदल भी नहीं चलना तो फिर प्रयागराज पर अहसान करने क्यों जा रहे हो भइया... घर में ही नहाओ और ऑनलाइन संगम के दर्शन करो.

पुण्य चाहिए तो मेहनत तो करनी ही पड़ेगी.... और प्रयागराज तीर्थ तो वैसे भी सबसे सुलभ है.... ना पहाड़ चढने हैं, ना कड़कती ठण्ड में शरीर गलाना है, ना सांस की दिक्क़त होगी.

वैसे भी किसी ने कहा है.... श्रद्धालु शिकायत नहीं करते.... पर्यटक करते हैं. श्रद्धालु बन कर जाइये...आनंद ही आनंद होगा 🙏🙏

#एकता_का_महाकुम्भ #महाकुंभ2025

29/01/2025

मुझे हर तरफ Virus नज़र आते हैं, दिन में 200-300 बार हाथ धोता हूँ, मैं क्या करूँ ? Bhajan Marg

29/01/2025

महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में हुई घटना अत्यंत दु:खद है, मर्माहत करने वाली है।

मृतकों को विनम्र श्रद्धांजलि व मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं...

प्रजा के दुख से दुःखी
प्रजा के सुख से सुखी

एक सन्यासी से अच्छा राजा कोई नहीं हो सकता..

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने की श्रद्धालुओं से अपील -माँ गंगा के जिस घाट के जो समीप है, वहीं स्नान करें,...
29/01/2025

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने की श्रद्धालुओं से अपील -

माँ गंगा के जिस घाट के जो समीप है, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें।

प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।

किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

महाकुम्भ: सनातन धर्म की दिव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा का महापर्व, जहाँ आस्था अमृत बनकर आत्मा को ब्रह्म से जोड़ती है।कुम्भ ...
28/01/2025

महाकुम्भ: सनातन धर्म की दिव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा का महापर्व, जहाँ आस्था अमृत बनकर आत्मा को ब्रह्म से जोड़ती है।

कुम्भ ऊर्जा का स्रोत है✨
कुम्भ मानवता का प्रवाह है✨
कुम्भ आध्यात्मिक चेतना है✨
कुम्भ आत्मप्रकाश का मार्ग है✨
कुम्भ जीवन की गतिशीलता है✨
कुम्भ सृष्टि में सभी संस्कृतियों का संगम है✨
कुम्भ प्रकृति एवं मानव जीवन का समन्वय है✨
कुम्भ नदियों, वनों एवं ऋषि संस्कृति का प्रवाह है✨

26/01/2025

15 मिनट की बात करने वालों, सुन लो - अगर हम नागा साधुओं को आगे कर दें, तो तुम्हारा पूरा इतिहास खत्म हो जाएगा।

इसीलिए कहा जाता है कि मुसलमानों को कुंभ के मेले में नहीं आने देना चाहिए क्योंकि जब वह हिंदू धर्म को नहीं मानते हैं तब वह...
24/01/2025

इसीलिए कहा जाता है कि मुसलमानों को कुंभ के मेले में नहीं आने देना चाहिए

क्योंकि जब वह हिंदू धर्म को नहीं मानते हैं तब वह हिंदू रीति रिवाज को हिंदू महिलाओं को हिंदू लड़कियों को हमेशा गलत नजर से देखेंगे

यह फर्जी पत्रकार कामरान अल्वी है जो बाराबंकी का रहने वाला है

यह बाराबंकी एक्सप्रेस नामक पोर्टल चलता है

यह कुंभ मेले में गया और वहां संगम पर नहा रही महिलाओं के कई अश्लील वीडियो बनाकर अभद्र बातों के साथ रिल्स डालने लगा

तुरंत इसे गिरफ्तार किया गया

और यह तीसरी बार गिरफ्तार हुआ है इसके पहले नागरिकता कानून के समय इसने मुसलमान से अपील किया था कि बाहर निकालो पूरा देश जला दो तब भी इसको गिरफ्तार किया गया था

यह धूर्त की जवान बेटियां हैं यह अपनी बेटियों के भी नहाते हुए वीडियो चुपके से बनाता होगा क्योंकि जो व्यक्ति यौन कुंठित होता है वह कभी अपनी बेटियों और बहनों को भी पवित्र नजरों से नहीं देखा

#प्रयागराज #एकता_का_महाकुम्भ

प्रयागराज रेल मंडल ने “मौनी अमावस्या” के दिन करोड़ों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने...
23/01/2025

प्रयागराज रेल मंडल ने “मौनी अमावस्या” के दिन करोड़ों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना तैयार की है।

इस दिन हर 04 मिनट पर एक ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

वे उस विरक्त आईआईटियन के पीछे तबतक पड़े रहे, जबतक कि उसका समस्त अर्जित ज्ञान नष्ट न हो गया। आप कितने भी ज्ञानी क्यों न ह...
22/01/2025

वे उस विरक्त आईआईटियन के पीछे तबतक पड़े रहे, जबतक कि उसका समस्त अर्जित ज्ञान नष्ट न हो गया। आप कितने भी ज्ञानी क्यों न हों, दस फुहड़ लोगों के प्रश्नों का उत्तर देना पड़ जाय तो आप उल्टा पुल्टा बोलने लगेंगे। वह लड़का कोई सिद्ध महात्मा नहीं था, कुछ वर्ष पूर्व दीक्षित हुआ युवा साधु था। सम्भव था कि लम्बे समय तक संतों की संगत में रह कर कुछ ज्ञान अर्जित कर पाता, लेकिन इसी बीच उसके पीछे यह असभ्य भीड़ लग गयी और अपनी ओर से उसका लगभग नाश कर दिया।
वे उस माला बेचने वाली लड़की के पीछे तबतक पड़े रहे जबतक कि वह वापस भाग नहीं गयी। वे उसे दौड़ाते रहे। वह दौड़ दौड़ कर भागने लगी तो पीछे से गालियां देने लगे। "मोनालिसा का असली रूप आया सामने, मीडिया को देख कर क्यों भागी मोनालिसा" जैसे फुहड़ कैप्शन के साथ उसके वीडियो चलाये जाने लगे। उसे उठवा लेने की धमकियां दी गईं। भयभीत होकर उसके पिता ने उसे वापस भेज दिया।

जो साधु इनका उत्तर नहीं दे रहा, उसे ढोंगी बता कर गालियां दे रहे हैं। जो सहज भाव से उत्तर देने लगता है उसपर इतने टूट पड़ते हैं कि वह भी परेशान हो जाता है। हठयोगियों की तस्वीरें ले कर उसपर विमर्श चल रहा है कि इससे फायदा क्या है? इसी में मौका तलाश कर "विदेशी चंदे के बदले अपना विचार बेंच चुके लोग" भी कूद गए हैं। वे वैराग्य को ही ढोंग प्रूफ करने में लगे हैं।

कुम्भ में पहुँचने वाला हर संत शास्त्रों का ज्ञाता नहीं होता। असंख्य तो ऐसे होते हैं जिन्हें अक्षर ज्ञान भी नहीं होता, बल्कि वे अपना सम्पूर्ण जीवन किसी मन्दिर में सेवा करते हुए काट दिए होते हैं। उनके पास न संसार के अनर्गल प्रश्नों के उत्तर हैं, न फूहड़ कुतर्कों की काट है। उनके पास अपने आराध्य देव के प्रति श्रद्धा है, धर्म में आस्था है, बस। ऐसे सहज लोगों के मुँह में जबरन माइक डाल कर उन्हें अज्ञानी सिद्ध किया जा रहा है। क्यों? केवल व्यू पाने के लिए, धंधे के लिए...

लोक में कुम्भ की प्रतिष्ठा गङ्गा स्नान, तीर्थ दर्शन, संत दर्शन, और सौभाग्य मिलने पर संतों का आशीष पाने के लिए है। जो लोग अधिक समय निकाल पाते हैं वे महीने भर गङ्गा सेवन का लाभ लेते हैं। उस पवित्र भूमि पर मास भर रहने, नित्य गङ्गा स्नान करने, साधुओं की दिनचर्या देखने आदि का पुण्य लेते हैं। हाँ, उनके भीतर का गृहस्थ लगे हाथ कुछ खरीद-बेसह लेने का आनन्द भी पा जाता है। और अपने इसी मूल स्वरूप के लिए कुम्भ मेला संसार भर में प्रसिद्ध है। लेकिन इस बार सबकुछ बदला हुआ है।

ये अनपढ़ जलील व्यूखोर जिस तरह से कुम्भ की प्रतिष्ठा का नाश कर रहे हैं, उसके कारण इन्हें रोकना आवश्यक हो गया है।

#एकता_का_महाकुम्भ #प्रयागराज #महाकुंभ2025 #महाकुंभ

आध्यात्म की स्वर्णिम रश्मियों से अभिसिंचित है तीर्थराज प्रयाग का कण-कण 🙏✨️ #प्रयागराज  #सनातन_गर्व_महाकुम्भ_पर्व      #ए...
21/01/2025

आध्यात्म की स्वर्णिम रश्मियों से अभिसिंचित है तीर्थराज प्रयाग का कण-कण 🙏✨️

#प्रयागराज #सनातन_गर्व_महाकुम्भ_पर्व #एकता_का_महाकुम्भ

अघोरी और नागा साधुओं में क्या होता है अंतर?● नागा◆ 12 साल की कड़ी तपस्या के बाद बनते हैं नागा साधु।◆ नागा साधु बनने के ल...
21/01/2025

अघोरी और नागा साधुओं में क्या होता है अंतर?

● नागा

◆ 12 साल की कड़ी तपस्या के बाद बनते हैं नागा साधु।

◆ नागा साधु बनने के लिए अखाड़े में गुरु की आवश्यकता होती है।

● अघोरी

◆ श्मशान में रहकर साधना करते हैं अघोरी साधु।

◆ अघोरी बनने के लिए किसी गुरु की आवश्यकता नहीं होती।

● नागा

◆ नागा साधु शिव के वैरागी व्यक्तित्व की आराधना करते हैं।

◆ नागा साधु के 17 श्रृंगार होते हैं।

● अघोरी

◆ शिव के विकराल यानी भैरव स्वरूप की आराधना करते हैं अघोरी।

◆ अघोरी साधु हमेशा अपने साथ एक मानव खोपड़ी रखते हैं।

 #बेटियां
21/01/2025

#बेटियां

"संन्यासियों को जब तेज बुखार आता है, तो वे गौमूत्र का इस्तेमाल करते हैं, ऐसा मैंने भी किया और मैं तुरंत ठीक हो गया" ◆ II...
21/01/2025

"संन्यासियों को जब तेज बुखार आता है, तो वे गौमूत्र का इस्तेमाल करते हैं, ऐसा मैंने भी किया और मैं तुरंत ठीक हो गया"

◆ IIT मद्रास के डायरेक्टर वी. कामकोटि ने कहा

| IIT Madras Director | Gaumutra | Veezhinathan Kamakoti | V. Kamakoti

अद्भुत, अद्वितीय, एवं अलौकिक! प्रयागराज आकर ऐसा लगा मानो पूरी दुनिया की आस्था, सेवाभाव और संस्कृतियां यहीं मां गंगा की ग...
21/01/2025

अद्भुत, अद्वितीय, एवं अलौकिक!

प्रयागराज आकर ऐसा लगा मानो पूरी दुनिया की आस्था, सेवाभाव और संस्कृतियां यहीं मां गंगा की गोद में आकर समाहित हो गयी हैं।

कुंभ की भव्यता और दिव्यता सजीव बनाए रखने वाले सभी साधु, संत, कल्पवासी एवं श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर शासन-प्रशासन, सफाई कर्मियों और सुरक्षा बलों को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूँ।

माँ गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे। 🙏

गौतम अदानी ll अदानी ग्रुप

#सनातन_गर्व_महाकुम्भ_पर्व #प्रयागराज

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nationalist Era - राष्ट्रवादी युग posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share