Astro gyan

Astro gyan Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Astro gyan, Digital creator, Delhi.

हर हर महादेव दुर्लभ संयोग में इस बार शुरु होगा सावन माह, पड़ेंगे कुल 5 सावन सोमवारसावन सोमवार 2024 की तिथियां22 जुलाई - ...
20/07/2024

हर हर महादेव
दुर्लभ संयोग में इस बार शुरु होगा सावन माह, पड़ेंगे कुल 5 सावन सोमवार

सावन सोमवार 2024 की तिथियां

22 जुलाई - सावन का पहला सोमवार
29 जुलाई - सावन का दूसरा सोमवार
5 अगस्त - सावन का तीसरा सोमवार
12 अगस्त - सावन का चौथा सोमवार
19 अगस्त - सावन का पांचवा सोमवार

इस साल का सावन मास काफी खास है, क्योंकि सावन की शुरुआत 22 जुलाई को सोमवार के पावन दिन से हो रही है और समापन भी 19 अगस्त दिन सोमवार को हो रहा है।

तीव्र गति से असरदार वशीकरणकुमकुम ,केशर व चन्दन के घोल मिश्रित कर एक भोजपत्र के ऊपर एक गुड़िया का चित्र बनाये | तत्पश्चात...
17/07/2024

तीव्र गति से असरदार वशीकरण

कुमकुम ,केशर व चन्दन के घोल मिश्रित कर एक भोजपत्र के ऊपर एक गुड़िया का चित्र बनाये |
तत्पश्चात किसी शुभ दिन तथा नक्षत्र व तिथि पर षोडशोपचार से पूजा करें |
यश प्राप्ति के लिए प्रार्थना करते है और कत्थे की लकड़ी से हवन कर नीचे दिए मंत्र से कनेर पुष्प गूगल तथा घी की 108 बार आहुति देते हैं |
इससे स्त्री-पुरुष सभी को वश में किया जा सकता है |
मंत्र में अमुक के स्थान पर जिसको वश में करना हो उसका नाम लेना चाहिए |

सर्व वशीकरण मंत्र :- ” ॐ ह्रीं क्लीं आमुकं आकर्षण मम् वश्यं कुरु स्वाहा ”
**ra

करें ये वशीकरण का उपाय खिंचा चला आयेगा आपका प्यारअगर आप किसी भी स्त्री या पुरुष को शादी के बंधन में बांधना चाहते हैं, तो...
16/07/2024

करें ये वशीकरण का उपाय खिंचा चला आयेगा आपका प्यार

अगर आप किसी भी स्त्री या पुरुष को शादी के बंधन में बांधना चाहते हैं, तो इसके लिए 108 लहसुन की कलियां लें और उन्हें छीलकर एक लाल धागे में पिरों लें और माला बना लें।
इसके बाद एक एकांत स्थान पर बैठ जाएं और मिट्टी का दीपक जला लें, फिर इसके बाद अपने वश में करने वाले इंसान का ध्यान करते हुए 'वषंय कुरूम भवंति स्वाहा' मंत्र का एक माला जाप करें।

ये उपाय गुरुवार, शनिवार और मंगलवार के दिन से इस उपाय को शुरू करें और तब तक नियमित रूप से करते रहें, जब तक आपका प्रेम पार्टनर स्वंय चलकर आपके पास न आ जाए, और नियमित रूप से लहसुन की कलियों के साथ ही ये जाप करें।
ये उपाय बहुत ही कारगर है ये उपाय करते ही आपका पार्टनर आपकी तरफ आकर्षित हो जाएगा,और खुद ही आपके सामने प्यार का इजहार कर देगा।
**ra

मंगलवार के दिन करें ये उपाय पूरी होगी मनोकामनाअगर आप मनचाही मुराद पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन स्नान-ध्यान कर लाल व...
15/07/2024

मंगलवार के दिन करें ये उपाय पूरी होगी मनोकामना

अगर आप मनचाही मुराद पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन स्नान-ध्यान कर लाल वस्त्र धारण करें।
इसके पश्चात, विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करें।
इस समय भगवान हनुमान को लाल रंग के फल और फूल अर्पित करें, साथ ही सिंदूर अर्पित करें।
अब अर्पित सिंदूर से अपने माथे पर टीका लगाएं फिर हनुमान चालीसा का पाठ करें।

घर का रहस्य गुप्त रखेंबहुत से ऐसे लोग हैं, जो अपने घर में हर किसी की एंट्री कर देते हैं और घर के कोने-कोने से सभी को अवग...
13/07/2024

घर का रहस्य गुप्त रखें

बहुत से ऐसे लोग हैं, जो अपने घर में हर किसी की एंट्री कर देते हैं और घर के कोने-कोने से सभी को अवगत करा देते हैं। जो लोग आपके विश्वासपात्र हैं उन्हें जरूर इसकी छूट दी जा सकती है, लेकिन हमने देखा है कि बहुत से ऐसे लोग भी आपके घर में घुसकर उसे देखना चाहेंगे जिनसे आपका कोई खास संबंध नहीं है। हालांकि जिस पर आप विश्वास कर रहे हैं वह कितना सही है यह भी देखना जरूरी है।

अपनी कमाई को गोपनीय रखेंलोग जानना चाहते हैं कि आप कितना कमाते हैं। यदि आप सीधे-सीधे नहीं बताएंगे, तो ये लोग दूसरे तरीके ...
13/07/2024

अपनी कमाई को गोपनीय रखें

लोग जानना चाहते हैं कि आप कितना कमाते हैं। यदि आप सीधे-सीधे नहीं बताएंगे, तो ये लोग दूसरे तरीके से पूछताछ करके अनुमान लगा लेंगे। हालांकि आप अपने धन को जितना हो सके गोपनीय रखेंगे तो आपके लिए ही अच्छा होगा। इसलिए नहीं की लोग कर्ज मांग लेंगे और फिर लौटाएंगे नहीं। इसके और भी कई कारण हैं।

धन को अपने परिचित या रिश्तेदारों से गोपनीय ही रखने की सलाह दी जाती रही है, लेकिन ध्यान रखें अपनी पत्नी से गोपनीय रखेंगे तो आपके लिए वही धन दुखदायक साबित होगा। इसलिए आप इस बारे में अच्छे से सोच-विचार कर लें।

दान-पुण्य को गोपनीय रखें :आपने जो भी दान दिया है, उसे गुप्त रखेंगे तो ही उसका लाभ मिल सकता है। गोपनीय दान देवताओं की नजर...
13/07/2024

दान-पुण्य को गोपनीय रखें :

आपने जो भी दान दिया है, उसे गुप्त रखेंगे तो ही उसका लाभ मिल सकता है। गोपनीय दान देवताओं की नजर में रहता है, और जिस दान का बखान किया जा रहा है उसका फल निष्फल हो जाता है।

मंदिर में दान दें, किसी गरीब को भोजन कराएं या किसी भी प्रकार का पुण्य कार्य करें उसका अपने मुंह से बखान न करें। यदि आपने इसे किसी के समक्ष जाहिर कर दिया, तो समझें वह दान निष्फल हो जाएगा।

पत्नी को भी न बताएं ये बातचाणक्य नीति के अनुसार अगर आप खुशहाल दांपत्य जीवन चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि अपनी पत्...
10/07/2024

पत्नी को भी न बताएं ये बात

चाणक्य नीति के अनुसार अगर आप खुशहाल दांपत्य जीवन चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि अपनी पत्नी को अपनी कमाई यानि इनकम के बारे में सबकुछ नहीं बताना चाहिए। वैसे तो पत्नियां अधिकतर बचत ही करती हैं, लेकिन कई बार पति की अधिक आमदनी होने पर वह खुद को खर्च करने से नहीं रोक पातीं। जिसकी वजह से बेवजह से खर्चे बढ़ जाते हैं और समय आने पर पैसों की कमी का सामना करना पड़ता है.

जीवनसाथी के साथ न करें ​कड़वे शब्दों का प्रयोगऐसा कहा जाता है कि जितना आप किसी को सामने से वार करके नहीं हर्ट कर सकते, उ...
10/07/2024

जीवनसाथी के साथ न करें ​कड़वे शब्दों का प्रयोग

ऐसा कहा जाता है कि जितना आप किसी को सामने से वार करके नहीं हर्ट कर सकते, उससे कहीं ज्यादा अपने तीखे शब्दों के बाण चलाकर कर सकते हैं।
शादी के बाद अगर आप इमोशनली कमजोर पड़ने के कारण उसमें रहने को मजबूर हैं, तो ऐसा नहीं होना चाहिए।
प्यार करने के बाद आपको औऱ आपके पार्टनर को एक-दूसरे की खामियों के साथ स्वीकार करना होता है, लेकिन जब आप ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो आपका अपमान करना साथी बर्दाश्त नहीं कर पाता है।
आप मानसिक तौर पर टॉर्चर होने लगते हैं। आपकी इस तरह की आदत आपकी मैरिड लाइफ को तबाह करने में देर नहीं लगाती है।

पति की ये आदत नहीं आती है पत्नी को पसंदफ्लर्ट की आदतएक रिलेशनशिप में होने के बावजूद पतियों की आदत होती है दूसरी लड़कियों...
10/07/2024

पति की ये आदत नहीं आती है पत्नी को पसंद

फ्लर्ट की आदत

एक रिलेशनशिप में होने के बावजूद पतियों की आदत होती है दूसरी लड़कियों से फ्लर्ट करना जिसके कारण पत्नियों में असुरक्षा की भावना पनपती है। यह भी कारण होता है रिश्ते में दूरियों का।

रिलेशनशिप को बेहतर बनाने के लिए साथ बिताएं पलएक मजबूत रिश्ते को बनाने के लिए अपने पार्टनर के साथ समय बिताना कितना जरूरी ...
09/07/2024

रिलेशनशिप को बेहतर बनाने के लिए साथ बिताएं पल

एक मजबूत रिश्ते को बनाने के लिए अपने पार्टनर के साथ समय बिताना कितना जरूरी है, ये हमें आपको बताने की जरूरत नहीं है।
आप कितने भी बिजी क्यों न हो, लेकिन अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए आपको अपने पार्टनर के साथ समय जरूर बिताना चाहिए।
इससे न केवल आप दोनों का रिश्ता मजबूत होगा, बल्कि आप दोनों एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे।

पति और पत्नी रहें खुशहालजिस तरह आप चाहते हैं कि आपकी पत्नी आपके साथ और आपके वैवाहिक रिश्ते में हमेशा वफादार और ईमानदार र...
09/07/2024

पति और पत्नी रहें खुशहाल

जिस तरह आप चाहते हैं कि आपकी पत्नी आपके साथ और आपके वैवाहिक रिश्ते में हमेशा वफादार और ईमानदार रहे, ठीक उसी तरह आपकी पत्नी भी आपसे वफादारी और ईमानदारी की उम्मीद रखती है। अंतर बस इतना है कि आप उससे इस बारे में बेझिझक बात कर लेते हैं और कई बार उस पर कुछ बंदिशें भी लगा देते हैं। लेकिन वह आपसे इस बारे में खुलकर बात नहीं कर पाती। वो डरती है कि कहीं आपके ईगो को चोट न पहुंचे और उसके कारण आप दोनों के रिश्ते न प्रभावित हो जाएं। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी पत्नी और अपने रिश्ते के प्रति हमेशा वफादार और ईमानदार रहे।

एक अच्छे पति और पत्नी के लक्षणकिसी भी रिश्ते को अच्छा बनाने के लिए आपको अपना प्यार जाहिर करना आना चाहिए। पति-पत्नी के रि...
09/07/2024

एक अच्छे पति और पत्नी के लक्षण

किसी भी रिश्ते को अच्छा बनाने के लिए आपको अपना प्यार जाहिर करना आना चाहिए।
पति-पत्नी के रिश्ते में तो वैसे दोनों बिना कुछ कहे ही एक दूसरे की मन की बात जान लेते हैं, लेकिन कई बार आपके कहे प्यार को दिखाना और कुछ प्यार भरे शब्द को भी कहना जरूरी होता है।

पुरुष गुप्त रखें ये बात:-पुरुषों को कभी भी घर-परिवार के वाद-विवाद या घर से जुड़ी कोई भी बात बाहर वाले को नहीं बतानी चाहि...
09/07/2024

पुरुष गुप्त रखें ये बात:-

पुरुषों को कभी भी घर-परिवार के वाद-विवाद या घर से जुड़ी कोई भी बात बाहर वाले को नहीं बतानी चाहिए।
इसके साथ ही अपनी धर्मपत्नी की किसी बात से नाराज होकर उसके चरित्र, व्यवहार या आदतों के बारे में किसी को न बताएं. ध्यान रखें इन बातों को साझा करने पर भले ही उस पल कुछ न हो, लेकिन बाद में आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

रुका हुआ धन जल्दी पाने के उपाय ऐसी मान्यता है कि पीली कौड़ी मां लक्ष्मी जी का प्रतिनिधित्व करती है। इसलिए पांच पीली कौड़...
07/07/2024

रुका हुआ धन जल्दी पाने के उपाय

ऐसी मान्यता है कि पीली कौड़ी मां लक्ष्मी जी का प्रतिनिधित्व करती है।
इसलिए पांच पीली कौड़ी पूजा के स्थान पर रख दें।
इससे आपका रुका हुआ धन वापस आने लगेगा।

रुका हुआ धन जल्दी पाने के उपाय 11 लौंग, 11 साबुत नमक की डली को नीले कपड़े में बांध दें और उस व्यक्ति का ध्यान करते हुए र...
07/07/2024

रुका हुआ धन जल्दी पाने के उपाय

11 लौंग, 11 साबुत नमक की डली को नीले कपड़े में बांध दें और उस व्यक्ति का ध्यान करते हुए रात्रि 10 बजे के आस-पास किसी चौराहे पर जाकर चुपचाप इसे रख कर आ जाए। ऐसा करने से दिया हुआ धन वापिस मिलने लगेगा। यह फंसा हुआ धन प्राप्ति का सरल उपाय है।

रुका हुआ धन जल्दी पाने के उपाय शुक्रवार के दिन कपूर जलाकर उसका काजल बना लें। अब एक भोजपत्र पर उस व्यक्ति का नाम लिखें जि...
07/07/2024

रुका हुआ धन जल्दी पाने के उपाय

शुक्रवार के दिन कपूर जलाकर उसका काजल बना लें।
अब एक भोजपत्र पर उस व्यक्ति का नाम लिखें जिसको आपने पैसा दिया है।
अब इस भोजपत्र पर सात बार थपकी देकर इसे अपनी तिजोरी में दबाकर रख लें।
इस उपाय से आपका रुका हुआ धन वापस आने लगेगा।

रविवार के दिन करें ये उपाय पूरी होगी मनोकामनारविवार के दिन आप बरगद के पेड़ के पत्तों पर अपनी मन की कामना लिखें और इसे बह...
06/07/2024

रविवार के दिन करें ये उपाय पूरी होगी मनोकामना

रविवार के दिन आप बरगद के पेड़ के पत्तों पर अपनी मन की कामना लिखें और इसे बहते पानी में प्रवाहित कर दें। ऐसा तब तक करें जब तक आपकी कामना पूरी न हो।

Address

Delhi
110037

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Astro gyan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies