भारत मौसम समाचार केन्द्र

  • Home
  • India
  • Delhi
  • भारत मौसम समाचार केन्द्र

भारत मौसम समाचार केन्द्र मौसम पूर्वानुमान संबंधी जानकारी के लिए https://whatsapp.com/channel/0029VaCCMJq3AzNXSS1FHK3C
पर विजिट करें

समूचे भारत के मौसम का पूर्वानुमान।
मौसम समाचार व ताजा अपडेट और प्रमुख शहरों के तापमान की जानकारी।

♦️तत्कालीन मौसम चेतावनी मप्र  जारी समय  6 PM रेड अलर्ट 👇अगले 3 घंटों में बैतूल, छिंदवाड़ा, जबलपुर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर...
28/12/2024

♦️तत्कालीन मौसम चेतावनी मप्र

जारी समय 6 PM

रेड अलर्ट 👇
अगले 3 घंटों में बैतूल, छिंदवाड़ा, जबलपुर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, पन्ना, सतना, सिवनी में अलग-अलग स्थानों पर बिजली (50 किमी प्रति घंटे तक की गति वाली हवा) के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है।

ऑरेंज अलर्ट 👇
अगले 3 घंटों में छतरपुर, दमोह, कटनी, पंढुर्ना, सीधी, सिंगरौली, उमरिया में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

येलो अलर्ट 👇

अगले 3 घंटों में दक्षिण रायसेन और उत्तर बुरहानपुर में अलग-अलग स्थानों पर हल्की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

अगले 3 घंटों में अनूपपुर, देवास, डिंडौरी, हरदा, खंडवा (पूर्वी निमाड़), मैहर, मंडला, मऊगंज, रीवा, सागर, शहडोल में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने के साथ हल्की आंधी आने की संभावना है।

(अगले 3 घंटे तक मान्य)

28/12/2024

♦️Rajasthan Weather : सोमवार से फिर बदलेगा मौसम, आज भी कई जिलों में बारिश-कोहरे का अलर्ट, पढ़े IMD का नया अपडेट

शनिवार रविवार को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा, इस दौरान कहीं कहीं मेघगर्जन और हल्की बारिश के भी आसार है।

Rajasthan Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज फिर राजस्थान के कुछ जिलों में घना कोहरा और बादल छाने के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। रविवार को भी मौसम का मिला जुला असर देखने को मिलेगा, लेकिन सोमवार मंगलवार से मौसम के साफ होते ही तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।इस दौरान ठंड़ का असर तेज होने के साथ कई स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।

राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार रविवार को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा, इस दौरान कहीं कहीं मेघगर्जन और हल्की बारिश के भी आसार है।

30 दिसंबर सोमवार से पश्चिमी विक्षोभ के असर कम होने से फिर मौसम में बदलाव आएगा । इसके असर उत्तरी जिलों में सोमवार मंगलवार को घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

31 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच शीतलहर चलने की भी संभावना जताई गई है। तापमान में भी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा।

आज इन जिलों में बारिश, बिजली और कोहरे का अलर्ट

अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, पाली और नागौर जिले में घना कोहरा छाया रहेगा।

कोटा, झालावाड़, धौलपुर, भरतपुर, जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, चित्तौड़गढ़, अलवर और अजमेर में हल्की बारिश के साथ आकाशीय बिजली गरजने की संभावना ।

Rajasthan Weather : पिछले 24 घंटे का मौसम का हाल

पिछले 24 घंटे में राज्य में सर्वाधिक वर्षा

पचपहाड़(झालावाड़) में 86 मिलीमीटर दर्ज की गई। राज्य में कहीं कहीं पर घने से अतिघना कोहरा दर्ज किया गया|राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बारां में 28.2 डिग्री तो निम्नतम न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस जैसलमेर में दर्ज किया गया । पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं तथा पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन/वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं भारी वर्षा के साथ ओलावृष्टि दर्ज की गई ।

29-30 दिसंबर को इन जिलों में छाएगा कोहरा

29 दिसंबर को जोधपुर, जालोर, बाड़मेर और जैसलमेर को छोड़कर जयपुर, अलवर, सीकर, अजमेर, सवाई माधोपुर, धौलपुर, उदयपुर, झालावाड़, कोटा, बूंदी, गंगानगर, बीकानेर, नागौर, भीलवाड़ा, टोंक, करौली, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं, चूरू और हनुमानगढ़ कोहरा छाने की संभावना जताई गई है।

30 दिसंबर को हनुमानगढ़, गंगानगर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, भीलवाड़ा और अजमेर में कोहरा छाए रहने की संभावना है।

28/12/2024

♦️UP Weather : 50 जिलों में बारिश-मेघगर्जन की चेतावनी, तेज हवा के साथ गिरेंगे ओले, 30 दिसंबर से फिर बदलेगा मौसम, जानें IMD ताजा पूर्वानुमान

अगले तीन दिनों के लिए पश्चिमी यूपी में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 28 और 29 दिसंबर को बारिश के अलावा कहीं-कहीं मेघर्गजन और वज्रपात होने की संभावना है।कहीं कहीं तेज हवा के साथ ओले गिरने के भी आसार हैं।

पश्चिमी यूपी में गरज चमक के साथ बारिश-ओले का येलो अलर्ट जारी
28-29 दिसंबर को मेघर्गजन वज्रपात के साथ तेज हवा की चेतावनी
30-31 दिसंबर से फिर बदलेगा उत्तर प्रदेश का मौसम

UP Weather Update : अरब सागर के साथ बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश का मौसम एकदम से बदल गया है। आज शनिवार को भी राजधानी समेत प्रदेश के 40 से 50 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तो अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

इसके साथ ही पश्चिमी यूपी में कहीं कहीं तेज हवा के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद और नोएडा में तेज बारिश और ओलावृष्टि का ज्यादा असर देखने को मिल सकता है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने का भी अनुमान है।

UP Weather: आज कहां कहां होगी बारिश

28 दिसंबर: बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत में गरज-चमक के साथ बारिश ।
शनिवार: मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनोर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, संभल, बदायूँ, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर और आसपास के जनपदों में बारिश के साथ ही मेघ गर्जन और वज्रपात ।
देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या समेत पश्चिम यूपी के कई जिलों में कोहरा।

29 दिसंबर : देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और आसपास के इलाकों में बारिश बादल ओले का येलो अलर्ट।

30 दिसंबर के बाद फिर बदलेगा मौसम

यूपी मौसम विभाग की मानें तो 28 और 29 दिसंबर को पश्चिमी यूपी में बारिश के अलावा कहीं-कहीं मेघर्गजन और वज्रपात होने की संभावना है।30 दिसंबर से मौसम में बदलाव आएगा। और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। इस दौरान घने कोहरे, ठंड़ और शीतलहर का असर देखने को मिलेगा।31 दिसंबर और एक जनवरी को बारिश का अनुमान नहीं है।

28/12/2024

♦️MP Weather : बदला मौसम, 30 से ज्यादा जिलों मे बारिश-बिजली-मेघगर्जन ,ओलावृष्टि-कोहरे का भी अलर्ट, पढ़े IMD का नया अपडेट

आज शनिवार को भी पूरे प्रदेश में बादल छाए रहेंगे। ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, चंबल, रीवा, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है, वही कहीं कहीं ओलावृष्टि और तेज हवा चलने का भी अनुमान है।

मध्य प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव
आज भी 5 संभागों में गरज चमक के साथ बारिश
ओले गिरने का भी अलर्ट, चलेगी तेज हवा

MP Weather 28 December 2024:

पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सकुर्लेशन के असर के प्रभाव से प्रदेश के मौसम में एकदम से बदलाव आ गया है। शुक्रवार को 15 से ज्यादा जिलों गरज चमक के साथ बारिश हुई और ओले गिरे।इस दौरान कई शहरों में कोहरा भी छाया रहा।आज शनिवार को पूरे प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का भी अनुमान है।

आज शनिवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा और ओलावृष्टि की संभावना है। ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।इस दौरान जबलपुर एवं नर्मदापुरम संभाग में कहीं-कहीं तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ ओले गिर सकते है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटा रह सकती है।

आज इन जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट

धार, मुरैना, श्योपुर, आगर-मालवा, इंदौर, भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी, महेश्वर, शाजापुर, बैतूल, देवास, नर्मदापुरम, खंडवा आदि जिलों के मौसम में बड़ा बदलाव

भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, देवास, छिंदवाड़ा, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और पांढुर्णा में बारि, ओलावृष्टि और तेज हवा का अलर्ट।

नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा में ओले गिरने की संभावना।

अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कला, सतना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह और मैहर जिलों बारिश का अनुमान।

मध्य प्रदेश मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान

वर्तमान में अलग अलग स्थानों पर कई मौसम प्रणालियां सक्रिय है। उत्तर-पश्चिम भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात और बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास मौजूद है। पंजाब से लेकर अरब सागर तक एक द्रोणिका बनी हुई है, जो राजस्थान पर बने प्रेरित चक्रवात से होकर गुजर रही है।
इन सभी वेदर सिस्टम से हवाओं के साथ लगातार आ रही नमी के कारण प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल, बारिश और ओले की स्थिति बनी हुई है।खास करके भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम ,ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर, जबलपुर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश ,तेज हवा और ओलावृष्टि होने की संभावना है।

पश्चिमी विक्षोभ के जाने के बाद मौसम में फिर बदलाव आएगा और तापमान में तेजी से गिरावट आएगी। 30-31 दिसंबर को प्रदेश में ठंड और अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाने का अनुमान है।नए साल में कई शहरों में शीतलहर चलने का भी अनुमान है।

पिछले 24 घंटे का मौसम का मिजाज

मंदसौर, रतलाम, बड़वानी, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, धार, नीमच, खरगोन, अलीराजपुर, खंडवा, बैतूल, बुरहानपुर, झाबुआ में कहीं बारिश कही बूंदाबांदी ।
मंदसौर, रतलाम और धार जिले में कई स्थानों पर वर्षा के साथ ओले गिरे।
धार, मुरैना, श्योपुर, आगर-मालवा, इंदौर, भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी, महेश्वर, शाजापुर, बैतूल, देवास, नर्मदापुरम, खंडवा में आंधी चली
हिल स्टेशन पचमढ़ी में 13.4, मंडला में 11, भोपाल में 16.4, ग्वालियर में 13.1, इंदौर में 17.5, रायसेन में 15.2, उज्जैन में 18.5, जबलपुर में 14 3,उमरिया में 14.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।
भोपाल में 28.5, ग्वालियर में 27, इंदौर में 27.4, पचमढ़ी में 24.3, उज्जैन में 29, जबलपुर में 29.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।

28/12/2024

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट
Chhattisgarh Weather News: गरज-चमक के साथ आज छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना, इस चक्रवाती हवा का पड़ेगा प्रभाव

Chhattisgarh Weather News: राजधानी रायपुर में भी आकाश आंशिक मेघमय रहने व गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार को राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.8 डिग्री ज्यादा है.

रायपुर:- प्रदेश से ठंड लगभग गायब है. सभी शहरों में रात का पारा सामान्य से 3 से 8 डिग्री तक ज्यादा दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 28 दिसंबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में बना हुआ है, जो औसत समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी ऊपर है. ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ है, जिसकी धुरी औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर है, जो मोटे तौर पर देशांतर 68 डिग्री पूर्व से अक्षांश 17 डिग्री उत्तर में बनी हुई है.

मध्यम वर्षा होने की संभावना

इसके प्रभाव से 28 दिसंबर को एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. राजधानी रायपुर में भी आकाश आंशिक मेघमय रहने व गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार को राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.8 डिग्री ज्यादा है. माना में भी न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री रहा. जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री रहा. बाकी शहरों में भी न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहा.

इतने डिग्री दर्ज हुआ तापमान

मौसम विभाग ने बीते चौबीस घंटे में प्रदेश के सूरजपुर का अधिकतम तापमान 29.01 डिग्री, बलरामपुर – रामानुजगंज का 28.5 डिग्री, कोरिया का 27.3 डिग्री, सरगुजा का 29.4 डिग्री, गौरेला पेंड्रा मरवाही का 28 डिग्री, कोरबा का 29.3 डिग्री, मुंगेली का 28.8 डिग्री, बिलासपुर का 30 डिग्री, महासमुंद का 30.3 डिग्री, रायपुर का 30.8 डिग्री, दुर्ग का 32.5 डिग्री, राजनांदगांव का 31 डिग्री, बालोद का 32.3 डिग्री, बीजापुर का 31.5 डिग्री, बस्तर का 29.8 डिग्री और दंतेवाड़ा का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

27/12/2024

आगामी कुछ घंटों के दौरान भारी बारिश की संभावना है
पश्चिम उत्तर प्रदेश पश्चिम व पूर्वी उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में

#है #की #कुछ

बारिश के साथ ओले भी संभावित है
27/12/2024

बारिश के साथ ओले भी संभावित है

27/12/2024

एमपी में कई जगहों पर गिरे ओले, 8 जिलों में शनिवार को भी ओलों के साथ पानी गिरने का अलर्ट

Alert of rain with hail in 8 districts on Saturday मौसम विभाग ने शनिवार को भी प्रदेश में ओला पानी का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कम से कम 8 जिलों में ओले गिर सकते हैं।

मध्यप्रदेश का मौसम एकाएक बिगड़ गया है। प्रदेश के कई जिलों में बरसात हो रही है, कुछ जगहों पर ओले भी गिरे हैं। शुक्रवार को मंदसौर जिले के गरोठ में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। मंदसौर शहर सहित जिले में मावठे की तेज बारिश हुई। जबकि गरोठ में जबर्दस्त हवा चलने के साथ ओले भी गिरे। रतलाम में भी ओले गिरे हैं। इधर मौसम विभाग ने शनिवार को भी प्रदेश में ओला पानी का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कम से कम 8 जिलों में ओले गिर सकते हैं।

मध्यप्रदेश के कई जिलों में मावठा गिरा है। शुक्रवार को सुबह से ही अधिकांश जगहों पर बादल छाए थे लेकिन दोपहर होते होते ये बरस भी पड़े। एमपी के खरगोन के महेश्वर, बैतूल में मुलताई, अलीराजपुर, मंदसौर और रतलाम जिलों में कई जगहों पर बारिश हुई।

रतलाम के मलवासा और आसपास ओले गिरे हैं। इधर मंदसौर में भी ओले गिरे। यहां के गरोठ में मध्यम आकार के ओले गिरे हैं। मंदसौर जिला मुख्यालय पर करीब 25 मिनट तक तेज बारिश हुई। अचानक आई तेज बरसात से यहां की कृषि मंडी में रखी उपज गीली हो गई।

प्रदेश की राजधानी भोपाल सुबह घने कोहरे के आगोश में रही, बाद में यहां बादल छा गए। ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन में भी बादल छाए हैं।

बता दें कि मौसम विभाग पहले ही प्रदेश में ओले, बारिश का अलर्ट जारी कर चुका है। 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश के अधिकांश जिलों बारिश का अलर्ट है।

28 दिसंबर यानि शनिवार को प्रदेश के 8 जिलों नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम सक्रिय होने से मौसम के तेवर बदले हैं। इससे 2 दिनों तक ओला बारिश का अनुमान है।

27/12/2024

♦️सम्पूर्ण भारत का दिसंबर 28, 2024 का मौसम पूर्वानुमान

♦️देश भर में मौसम प्रणाली:

♦️पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय है।

♦️प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण (इंड्यूस्ड साइक्लोनिक सर्कुलेशन) दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है।

♦️एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पंजाब में सक्रिय है।

♦️एक ट्रफ रेखा पूर्व-मध्य अरब सागर से उत्तर पंजाब में सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण तक फैली हुई है, जो दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के प्रेरित चक्रवातीय परिसंचरण से गुजर रही है।

♦️दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के पास, दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तर तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।

♦️एक और चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी बांग्लादेश पर सक्रिय है।

♦️पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल

♦️पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिणी आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई।

♦️रायलसीमा, उत्तरी तमिलनाडु, पूर्वोत्तर राजस्थान, दिल्ली, और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

♦️पंजाब, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश हुई।

♦️दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, और बिहार के कुछ क्षेत्रों में मध्यम धुंध दर्ज की गई।

♦️अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

♦️अगले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ जगहों पर भारी बर्फबारी संभव है।

♦️जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है।

♦️पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश संभव है।

♦️पूर्वी राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

♦️तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभावना है।

♦️28 दिसंबर का मौसम पूर्वानुमान :♦️मध्य प्रदेश और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि और बिजली गिरने के साथ तूफान, ...
27/12/2024

♦️28 दिसंबर का मौसम पूर्वानुमान :

♦️मध्य प्रदेश और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि और बिजली गिरने के साथ तूफान, उत्तर प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है।

♦️राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है; पंजाब के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है;

♦️हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, झारखंड, असम और मेघालय तथा नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

♦️हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में शीत दिवस से लेकर अत्यधिक शीत दिवस की स्थिति रहने की संभावना है;

♦️उत्तराखंड और हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के अलग-अलग भागों में शीत दिवस की स्थिति रहने की संभावना है।

♦️उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है।

♦️गंभीर मौसम की चेतावनीअत्यधिक वर्षा की चेतावनीहिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश...
27/12/2024

♦️गंभीर मौसम की चेतावनी
अत्यधिक वर्षा की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान।

प्रभावित क्षेत्र का मानचित्र देखें

आधिकारिक अपडेट
भारत मौसम विज्ञान विभाग से · अंतिम बार 5 घंटे पहले अपडेट किया गया

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

♦️अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी क्या है?

एक दिन में 244.5 मिमी से अधिक या उसके बराबर वर्षा हुई है।

27/12/2024

कल 28 दिसंबर का मौसम पूर्वानुमान ~ IMD

♦️भारत के मध्य भागों में पूर्वी हवाओं के साथ पश्चिमी विक्षोभ के संपर्क के कारण, 27 और 28 दिसंबर, 2024 को उत्तर-पश्चिम और...
27/12/2024

♦️भारत के मध्य भागों में पूर्वी हवाओं के साथ पश्चिमी विक्षोभ के संपर्क के कारण, 27 और 28 दिसंबर, 2024 को उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में हल्की से मध्यम वर्षा / गरज के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है।

♦️27 और 28 दिसंबर को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में व्यापक रूप से व्यापक वर्षा/बर्फबारी के साथ तूफान, बिजली गिरने की संभावना है, 27 और 28 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश और 27 और 28 दिसंबर को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है।

♦️27 तारीख को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में गरज के साथ व्यापक रूप से व्यापक वर्षा होने की संभावना है और गरज, बिजली और तेज हवाओं (हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट वर्षा होने की संभावना है। 28 दिसंबर को इसी क्षेत्र में और 27 दिसंबर को हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

♦️ 27 और 28 दिसंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, आंतरिक महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (हवा की गति 30-50 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट वर्षा होने की संभावना है।

♦️27 दिसंबर को दक्षिणपूर्व हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और गुजरात क्षेत्र और 27 और 28 दिसंबर को मध्य प्रदेश में गरज के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।

♦️UP के 50 जिलों में बारिश-बिजली और ओले का अलर्ट, मेरठ-बुलंदशहर-हापुड़ में सुबह से ही बरस रहे बदरा  UP WEATHER FORECAST3...
27/12/2024

♦️UP के 50 जिलों में बारिश-बिजली और ओले का अलर्ट, मेरठ-बुलंदशहर-हापुड़ में सुबह से ही बरस रहे बदरा

UP WEATHER FORECAST
37 जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा, मेरठ समेत कई जिलों में हो रही बारिश
मेरठ में हो रही बारिश.

लखनऊ : यूपी में मौसम पूरी तरह करवट ले चुका है. पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण यह बदलाव आया है. 24 दिसंबर को कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई थी. इससे ठंडक में इजाफा हो गया था. वहीं 25 और 26 दिसंबर को सुबह-शाम कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा. दिन व रात के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. वहीं अब मौसम विभाग की ओर से आज से 48 घंटे तक 50 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने, बिजली और ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है. मेरठ, बुलंदशहर, बागपत, बिजनौर, लखनऊ और हापुड़ समेत कई जिलों में सुबह से ही बारिश हो रही है. आगामी दिनों में तापमान में गिरावट आने का अनुमान है. इससे नए साल 2025 की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ हो सकती है.

मेरठ में हो रही बारिश.

मेरठ में दिन निकलते ही शुरू हुई बारिश : मेरठ समेत वेस्ट यूपी के अन्य कई जिलों में दिन निकलते ही तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई. लोग सर्दी से बचाव के लिए जैकेट पहने नजर आए. हापुड़ और बुलंदशहर में भी बारिश हो रही है. बारिश से तापमान में गिरावट आने के साथ ठंडक में भी इजाफा होने का अनुमान है.

इन जिलों में ओले गिरने की संभावना :

मौसम विभाग की ओर से आज और कल बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, बरेली, संभल एवं आसपास इलाकों में ओले गिरने की संभावना है.

दो दिन खराब रहेगा मौसम.

इन जिलों में गिरेगी बिजली, बादल भी गरजेंगे :

फर्रखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मौसम विभाग की ओर से बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.

बारिश, बिजली और ओले गिरने का अलर्ट.

इन शहरों में चलेंगी झोंकेदार हवाएं :
फर्रखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में आज और कल 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है.

यूपी के कई जिलों में खराब रहेगा मौसम.

लखनऊ में आज ऐसा रहेगा मौसम : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को लखनऊ में सुबह-शाम हल्का कोहरा छाया रहेगा. दिन में बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

वहीं गुरुवार को राजधानी में सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा. तेज धूप खिली. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से लगभग 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मुजफ्फरनगर रहा सबसे ज्यादा ठंडा :

गुरुवार को उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा जिला रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सबसे अधिक तापमान बहराइच जिले में 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगामी दिनों में ऐसा रहेगा मौसम :

मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से प्रदेश में 27 और 28 दिसंबर को बारिश और ओले गिरने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के समागम के कारण 27 दिसंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश जबकि 28 दिसंबर को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी. 29 दिसंबर से मौसम शुष्क हो सकता है. इसके बाद 30 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट आने की संभावना है. फिलहाल अभी प्रदेश में घने कोहरे एवं शीतलहर से राहत की संभावना है.

Thunderstorm/Lightning with light to moderate rain in red areas, INSAT 3D/3DR.लाल क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के ...
27/12/2024

Thunderstorm/Lightning with light to moderate rain in red areas, INSAT 3D/3DR.

लाल क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ तूफान/बिजली,
इन्सैट 3डी/3डीआर।

मध्यप्रदेश मौसम अपडेटMP Weather : 5 संभागों का फिर बिगड़ेगा मौसम, छाएंगे बादल, बारिश-बिजली और ओलावृष्टि का अलर्ट, 40-50K...
27/12/2024

मध्यप्रदेश मौसम अपडेट
MP Weather : 5 संभागों का फिर बिगड़ेगा मौसम, छाएंगे बादल, बारिश-बिजली और ओलावृष्टि का अलर्ट, 40-50Km की रफ्तार से चलेगी हवा

नया सिस्टम के प्रभाव से 27 और 28 दिसंबर को कई जिलों में तेज हवाओं ,गरज चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई है।भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर एवं जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं ओले गिरने की भी आशंका है।

नए सिस्टम से आज से फिर बिगड़ेगा मौसम
भोपाल-इंदौर सहित 5 संभागों में बारिश-ओले का अलर्ट
प्रदेश में चलेगी 40-50Km की रफ्तार से हवा

MP Weather 27 December 2024: अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते शुक्रवार शनिवार को मौसम का मिजाज बदला रहेगा। इस दौरान भोपाल इंदौर समेत पूरे प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में बादल छाएंगे और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ स्थानों पर ओले गिरने और 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के भी आसार है।

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सकुर्लेशन के असर से 27 और 28 दिसंबर को आंधी के साथ प्रदेश के उत्तर-पश्चिम और मध्य क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और ओले गिरने की संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक दर्ज की जा सकती है।खास करके भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, सागर और जबलपुर संभाग में ओले भी गिर सकते हैं।

MP Weather : शुक्रवार शनिवार को इन जिलों में बादल-बारिश और ओले

नर्मदापुरम बैतूल हरदा बुरहानपुर खंडवा खरगोन बड़वानी मंदसौर नीमच गुना शिवपुरी ग्वालियर दतिया शिवपुरी टीकमगढ़ और निवाड़ी में बारिश।

सागर, पांढुर्णा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया,भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा ,भोपाल, विदिशा, राजगढ़, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश ।

मंदसौर नीमच गुना शिवपुरी ग्वालियर दतिया श्योपुर कला जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात और झंझावात की चेतावनी ।

भोपाल विदिशा रायसेन सीहोर राजगढ़ रतलाम इंदौर उज्जैन और छतरपुर जिलों में कोहरा ।

भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं ओले गिरने की भी आशंका है। रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी समेत अन्य जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरेंगे।

MP मौसम विभाग नया अपडेट

वर्तमान में उत्तर-पश्चिम भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम , पंजाब एवं उसके आसपास भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात और एक प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के आसपास द्रोणिका के रूप में सक्रिय है। बंगाल की खाड़ी में मौजूद अति कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ने के बाद हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है।

इन सभी मौसम प्रणालियों के असर से शुक्रवार से बादल बारिश ओले और बिजली चमकने की स्थिति बन रही है। इस दौरान 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 30-31 दिसंबर से मौसम साफ होने के कारण एक बार फिर न्यूनतम तापमान में गिरावट होने लगेगी।

सक्रिय WD के कारण एनसीआर दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत में बारिश और गरज के साथ बारिश हो रही है।
27/12/2024

सक्रिय WD के कारण एनसीआर दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत में बारिश और गरज के साथ बारिश हो रही है।

Address

Delhi

Telephone

+919927590491

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भारत मौसम समाचार केन्द्र posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to भारत मौसम समाचार केन्द्र:

Videos

Share