India Live Bulletin News

India Live Bulletin News ‘इंडिया लाइव बुलेटिन’ देश-दुनिया की खबरों और विचारों का ऑनलाइन हिंदी समाचार पोर्टल है।

28/12/2024

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा प्रदेश की बिजली व्यवस्था को निजी हाथों में देने के निर्णय का बिजली कर्मियों द्वारा भारी विरोध हो रहा है। बिजली कर्मी धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही अब बिजली कर्मियों ने एलान किया कि एक जनवरी को बिजली कर्मी पूरे प्रदेश में काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगे। इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा। हालांकि बिजली व्यवस्था पर इसका कोई सीधा असर नहीं पड़ेगा। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी अपना काम करते रहेंगे। बता दें काफी दिनों से प्रदेश में निजीकरण के विरोध में अभियंताओं और कार्मिकों का विरोध प्रदर्शन जारी है। गत दिवस भी गोरखपुर में हुई पंचायत में निजीकरण का प्रस्ताव खारिज होने की घोषणा तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया गया।...

28/12/2024

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के सभी निर्माण कार्यों की समीक्षा की जा रही है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समीक्षा के बाद बचे हुए काम को पूरा करने के लिए समयसीमा तय की जायेगी। उन्होंने कहा कि आज सभी निर्माण कार्यों की समीक्षा की जायेगी। समीक्षा के बाद, हम लंबित निर्माण को पूरा करने की समयसीमा तय करेंगे। ...

28/12/2024

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क के खास कार्यक्रम शौर्य पथ में इस सप्ताह जर्मनी में हुए हमले, पाकिस्तान और बांग्लादेश के रिश्तों, रूस-यू्क्रेन युद्ध और चीनी सेना के बारे में आई पेंटागन की रिपोर्ट से जुड़े मुद्दों पर ब्रिगेडियर श्री डीएस त्रिपाठी जी (सेवानिवृत्त) के साथ चर्चा की गयी। पेश है विस्तृत साक्षात्कार- प्रश्न-1. क्रिसमस पर जर्मनी में जो हमला हुआ उससे क्या संदेश गया है?...

28/12/2024

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को हुए बवाल के बाद पुलिस प्रशासन शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये अलर्ट है। इसी क्रम में अब जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है। गत दिवस 27 दिसंबर को मस्जिद के पास खाली मैदान पर खोदाई करवाई गई। यह पुलिस चौकी जामा मस्जिद के सामने स्थित मैदान में बनाई जा रही है। एएसपी के नेतृत्व में पुलिस चौकी के लिए जमीन की पैमाइश हो चुकी है। नगर पालिका की टीम के नींव खोदाई के दौरान कुछ लोगों ने पहुंचकर अपनी पुश्तैनी जमीन होने का दावा किया। ...

28/12/2024

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को संभल में जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी के निर्माण पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के पास शराब बार और पुलिस चौकियों के अलावा किसी और चीज के लिए पैसा नहीं है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाई जा रही है। देश के किसी भी कोने में चले जाइये, वहां की सरकार न तो स्कूल खोलती है और न ही अस्पताल। अगर कुछ बना है तो वह है पुलिस चौकी और शराबखाना। ...

28/12/2024

लखनऊ। कनाडा में बैठकर हिन्दुस्तान के खिलाफ साजिश रचने वाले खालिस्तानी आतंकी पन्नू की महाकुंभ को लेकर दी गई धमकी के बाद खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पन्नू ने धमकी दी है कि यूपी के पीलीभीत में मारे गये चार खालिस्तानी आतंकियों की मौत का बदला महाकुंभ में आतंक फैलाकर लिया जायेगा। ऐसे में मेला पुलिस अब खालिस्तानी और मोस्ट वांटेड एक सूची तैयार कर रही है। मेला पुलिस ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान,उत्तराखंड, मध्य प्रदेश समेत देश के अलग-अलग शहरों की खुफिया और पुलिस महकमे से खालिस्तानी और टॉप अपराधियों की सूची मांगी है।सूची मिलते ही इन सभी की फोटो को फेशियल रिकग्निशन सिस्टम में अपलोड कर दिया जाएगा।...

28/12/2024

जैसे-जैसे 2025 करीब आ रहा है, हमने वर्ष के शीर्ष 10 निर्णयों की अपनी सूची तैयार की है। अदालत के ये निर्णयों महत्वपूर्ण राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक प्रभाव पर असर डालने वाले रहे हैं। ये साल अदालती निर्णयों के लिए ऐतिहासिक रहा है और करीब करीब 1000 से ज्यादा फैसले दिए गए हैं। इनमें से 10 अहम निर्णयों का चयन करना अपने आप में चुनौती भरा रहा। ...

28/12/2024

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से ही बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के बाद अब उत्तर प्रदेश में स्कूल बंद कर दिए गए है। इसे लेकर सहारनपुर में जिलाधिकारी ने आदेश जारी किए है। आदेश के मुताबिक शनिवार को सभी स्कूल बंद रखे गए है। सहारनपुर में कक्षा एक से 8वीं तक सभी स्कूलों बंद रखे गए है।...

28/12/2024

महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने और वैध दस्तावेजों के बिना रहने के आरोप में छह महिलाओं सहित 13 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ये गिरफ्तारियां बांग्लादेशी अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई के लिए एटीएस द्वारा शुरू किए गए एक विशेष अभियान के दौरान की गईं। यह पाया गया कि बांग्लादेशी नागरिकों ने देश में रहने के लिए अपने आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज जाली बनाए थे। पिछले 24 घंटों में नवी मुंबई, ठाणे और शोलापुर में पुलिस की मदद से कार्रवाई की गई....

28/12/2024

मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण सफलता में असम पुलिस ने नागांव जिले में 3.5 करोड़ रुपये मूल्य की 532 ग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की है। एक पकड़े गए व्यक्ति की खुफिया जानकारी के आधार पर एक वाहन को रोकने के बाद यह जब्ती की गई। मामले में कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह ऑपरेशन शुक्रवार रात को हुआ, जिसे नागांव पुलिस ने एक गुप्त सूचना के बाद अंजाम दिया। वाहन की गहन तलाशी के दौरान, कानून प्रवर्तन अधिकारियों को कार के भीतर गुप्त कक्षों में छिपाई गई हेरोइन मिली। ड्रग्स, जिनकी अनुमानित सड़क कीमत 3.5 करोड़ रुपये है, को सावधानी से छिपाया गया था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण उन्हें बरामद करने में सफलता मिली। ...

28/12/2024

खबर है कि अफगानिस्तान के 15 हजार तालिबानी लड़ाके उन हथियारों के साथ पहुंच चुके हैं जो अमेरिकी सेना वहां छोड़कर गई थी। दरअसल, टीटीपी को निशाना बनाने के लिए अफगान सीमा के करीब पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक की थी। अब दावा ये है कि इस एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान की एयरफोर्स से हमेशा की तरह बड़ी गलती हो गई। टीटीपी लड़ाकों की जगह पाक सेना ने 40 अफगान नागरिकों को मार दिया। अब तालिबान के लड़ाके इसका बदला लेने के लिए पाकिस्तानी सीमा पर पहुंच चुके हैं। जिसके बाद जनरल आसिम मुनीर के हाथ पांव अभी से फूलने लगे हैं। एक एक टैंक पर 10-10 तालिबानी लड़ाके सवार हैं और सभी के हाथों में आधुनिक हथियार नजर आ रहे हैं। तालिबान के लड़ाके रुक रुक कर पाकिस्तानी फोर्स को निशाना भी बना रहे हैं। दूसरी तरफ अफगानिस्तान के लोग सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को 1971 की हार याद दिला रहे हैं। पाकिस्तान की 53 साल पुरानी हार का आज भी मजाक बनाया जाता है। इतनी बेइज्जती सहने के बाद भी शहबाज शरीफ ने अफगानिस्तान की तरफ दोस्ती हाथ बढ़ाया है। ...

28/12/2024

वर्ल्ड कप चैंपियन मुक्केबाज पॉल बाम्बा का 35 साल की उम्र में निधन हो गया। पॉल बाम्बा पिछले हफ्ते न्यू जर्सी में रोजेलियो मेडिना को हराकर WBA गोल्ड क्रूजरवेट वर्ल्ड चैंपियन बने थे। ये जीत 2024 में नॉकआउट से उनकी 14वीं जीत थी। इस जीत ने उन्हें दिग्गज हैवीवेट माइक टायसन के बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया। प्यूर्टो रिको में जन्में अमेरिका में रहने वाले पॉल बॉम्बा ने अपने करियर के दौरान 19-3 का रिकॉर्ड बनाया था। ...

28/12/2024

सलमान खान के फैन्स को जिस पल का इंतजार था, आखिरकार वो पल आ ही गया. अपने जन्मदिन के एक दिन बाद 28 दिसंबर को उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज कर दिया है. इससे पहले भाईजान ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था, जिसमें वो सूट-बूट पहने हाथ में भाला लिए दिखे थे. अब इस वीडियो में उनका जबरदस्त लुक दिख रहा है....

28/12/2024

चोरी के लिए चोरों की भर्ती सैलरी पर की जाती थी यह सुनने में बेशक अजीब लग रहा हो, लेकिन यह सच है. युवकों की भर्ती कर चोरों का सरगना उनसे चोरी की घटनाओं को अंजाम दिलवाता था. इस ग्रुप ने चोरी के 200 से अधिक महंगे मोबाइल नेपाल और बांग्लादेश में बेचे हैं. गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर हाल ही के दिनों में चोरी की घटना बढ़ गई थी....

28/12/2024

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार और स्मारक का मामला सियासी लड़ाई में तब्दील हो गया है. इस पूरी लड़ाई में सत्तापक्ष की बीजेपी और विपक्ष की कांग्रेस आमने-सामने है. कांग्रेस ने जहां मनमोहन के अंतिम संस्कार के लिए विशेष जमीन मुहैया न कराने को सिखों का अपमान बताया है. वहीं बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस दुख की घड़ी में भी राजनीति कर रही है....

28/12/2024

संभल हिंसा का बाटला हाउस से कनेक्शन सामने आ रहा है. दिल्ली के बाटला हाउस से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, इस मामले में अब तक करीब 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस हिंसा में शामिल लोगों की तलाश कर रही है. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. संभल हिंसा में कई लोग घायल हुए हैं, जबकि 4 लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है. क्या है पूरा मामला? देखें वीडियो…

28/12/2024

भारत के 21 वर्षीय खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतक लगा दिया. नीतीश की ऐतिहासिक पारी से ना सिर्फ टीम इंडिया ने मैच में वापसी की बल्कि वो एक अच्छी स्थिति में भी आ गई है. वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी के बीच हुई 127 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप के चलते भारतीय टीम ने मैच में पकड़ बनाए रखी....

28/12/2024

Somvati Amavasya 2024 Tarpan And Pinddaan: हिंदू धर्म में अमावस्या की तिथि बहुत ही महत्वपूर्ण मानी गई है. अमावस्या पर आसमान में चांद नदारद रहता है. मतलब इस दिन आसमान में चांद नजर नहीं आता. इस दिन पितरों का तर्पण और पिंडदान करना बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. मान्यता है कि इस दिन पितरों का तर्पण और पिंडदान करने से वो मोक्ष को प्राप्त करते हैं....

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when India Live Bulletin News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to India Live Bulletin News:

Videos

Share