Loni News 4 Development

Loni News 4 Development Loni News invites you to inform or share about Loni (Ghaziabad)... Share your ideas ... What we can do...

लोनी - न्यूज़ ४ डेवलपमेंट, एक प्रयास है लोगो को जानकारी देने का, जो उन लोगो के आस पास हो रहा है , ये एक साझा प्रयास है... सभी लोगो से गुजारिश है कि आप के आसपास होने वाली कोई भी अच्छी या बुरी खबर आप इस वॉल पर शेयर कर सकते है

लोनी - न्यूज़ ४ डेवलपमेंट आमंत्रित करता है आस पास हो रही अच्छी या बुरी ख़बर को शेयर करने के लिए

चांद पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं यह गड्ढे हज़ारों की संख्या में हैं उन्हें  Lunar crater कहा जाता हैचांद के इन गड्ढों में से ...
22/09/2023

चांद पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं यह गड्ढे हज़ारों की संख्या में हैं उन्हें Lunar crater कहा जाता है
चांद के इन गड्ढों में से कुछ गड्ढों का नाम किसी बड़े वैज्ञानिक (खगोल शास्त्री ) के नाम पर रखा गया है ज्यादा तर नाम इस माडर्न दौर के हैं वहीं बहुत से पुराने वैज्ञानिकों के नाम भी हैं
इन में 24 मुस्लिम नाम हैं जिन में 22 वैज्ञानिक हैं और दो नाम ऐसे हैं जो खुद वैज्ञानिक नहीं थे लेकिन विज्ञान की सेवा के लिए प्रसिद्ध थे इन में एक अब्बासी खलीफा मामून रशीद और दूसरे मशहूर सैलानी इब्ने बतूता का नाम है
सब नाम पुराने हैं सबसे आखिरी नाम मशहूर वैज्ञानिक तैमूर लंग के पोते मिर्ज़ा ओलोग बेग का है जिन का इंतकाल 1449 ईसवी में हुआ था यानी लगभग 600 वर्षों में कोई बड़ा मुस्लिम खगोल शास्त्री नहीं पैदा हुआ दक्षिण भारत से श्री अब्दुल कलाम जी इस शताब्दी के प्रख्यात मुस्लिम वैज्ञानिक हुए है

20/01/2023

साहेबान, कद्रदान

आज आपके सामने है अपनी लोनी की तरक्की का एक नमूना

अपनी लोनी कस्बे की पापुलेशन है 710,000 (रिकॉर्ड के अनुसार) और आबादी का एक बड़ा हिस्सा लोनी बंथला फ्लाईओवर (रेलवे) पुल का इस्तेमाल करती है |

इस विडिओ में देखने से पता चलता है कि फ्लाईओवर के शुरुवात से पहले भी पोल लाइट्स काम कर रही है और फ्लाईओवर के एन्ड स्लोब के बाद भी लाइट्स काम कर रही है |

लेकिन फ्लाईओवर के एक भी पोल पर लाइट्स नहीं जल रही है, शायद ये पोल और पोल लाइट्स फैशन के लिए लगा रखी है या फिर जिम्मेदार विभाग लाइट्स जलना ही भूल जाता | सूत्र के अनुसार वो लास्ट 15 दिनों की वीडियो दे सकता है |

बड़ा सवाल है कि इस काम के लिए सम्बन्धित विभाग कौन सा है ... लोनी नगर पालिका या कोई और इसका जवाब अपने पास नहीं है |

मुद्दे की बात ये है कि क्या शासन और प्रशासन के किसी भी व्यक्ति का ध्यान इस पर नहीं गया या ये लोग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है ।

Nand Kishor Gurjar Mla जी अब आपसे ही उम्मीद है, इस समस्या का संज्ञान ले ।

Address

Loni
Delhi
201102

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Loni News 4 Development posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Loni News 4 Development:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Delhi

Show All