Suno Hindustan

Suno Hindustan Suno Hindustan Covers News in Politics,Sports,Business & Cinema.
(39)

26/09/2023

पश्चिम बंगाल के रेलवे स्टेशन पर एक लंगूर टिकट काटता हुआ पाया गया 😅😅 वीडियो देखें और शेयर करे।

महावीर शाह। ढेरों फिल्मों में विलेनियस किरदार निभाने वाला किसी ज़माने का एक बड़ा ही दमदार कलाकार। ऊपर वाले ने शक्ल-ओ-सूर...
05/09/2023

महावीर शाह। ढेरों फिल्मों में विलेनियस किरदार निभाने वाला किसी ज़माने का एक बड़ा ही दमदार कलाकार। ऊपर वाले ने शक्ल-ओ-सूरत भी ऐसी ही दी कि निगेटिव रोल्स में एकदम फिट हो जाएं। सब कुछ बढ़िया चल रहा था जीवन में। थिएटर कलाकार थे तो फिल्मों के साथ-साथ देश-विदेश में थिएटर भी करते रहते थे। एक दफा थिएटर करने अमेरिका गए हुए थे। अमेरिका के अलग-अलग शहरो में इनके शोज़ थे। लेकिन किसे पता था कि इनकी मौत इन्हें अमेरिका खींचकर ले जा रही है। एक शो खत्म करके अपने क्र्यू के साथ ये कार से अमेरिका के ही किसी दूसरे शहर जा रहे थे। तभी इनके सामने चल रही कार का एक्सीडेंट हो गया। अपनी कार साइड में रोककर ये उस दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार लोगों की मदद के लिए बाहर निकले। लेकिन तभी पीछे से आ रही एक और तेज़ रफ्तार कार ने इन्हें ज़ोरदार टक्कर मार दी। वो टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर ही महावीर शाह की मृत्यु हो गई। जिस दिन ये घटना घटी थी वो 31 अगस्त का दिन था। साल था सन 2000. यानि बीती 31 अगस्त को महावीर शाह जी को दुनिया से गए 23 साल हो गए। Suno Hindustan महावीर शाह को ससम्मान याद करते हुए उन्हें नमन करता है।

01/09/2023

कन्हैया लाल हत्याकांड में फरहाद मोहम्मद को जमानत कोर्ट ने माना, आरोपी से बरामद तलवार का हत्या में उपयोग नहीं हुआ

जब चंगेज खान ने बुखारा की घेराबंदी की, तब उसने एक बार में ही शहर को नहीं रौंद डाला था बल्की उसने एक तरकीब अपनाई, उसने बु...
16/08/2023

जब चंगेज खान ने बुखारा की घेराबंदी की, तब उसने एक बार में ही शहर को नहीं रौंद डाला था बल्की उसने एक तरकीब अपनाई, उसने बुखारा शहर के लोगो के नाम एक खत लिखा: "वह लोग जो हमारा साथ देंगे उनकी जान बख़्श दी जाएगी।" ये खबर सुनकर बुखारा शहर के लोग दो हिस्सों में बट गए थे। इनमे से एक गिरोह ने चंगेज खान की बात मानने से इनकार कर दिया, जबकि दूसरा चंगेज़ खान की बात से सहमत हो गया।

इसके बाद चंगेज खान ने अपने साथ हुए लोगो को खबर पहुंचाई की "अगर वह लोग उसके मुख़ालिफ़ हुए लोगो से लड़ने में उसकी मदद करते हैं तो हम आपका शहर आपको सौंप देंगे।"

ये खबर सुनकर उन लोगो ने चंगेज़ खान के आदेश का पालन किया और बुखारा शहर में अपने ही लोगों के बीच भयंकर जंग छिड़ गई। आखिर में, "चंगेज खान के समर्थकों" की जीत हुई।

लेकिन जीतने वाले गिरोह के होश तब उड़ गए जब चंगेज़ खान की फौज ने उनपर हमला बोल दिया और उनका क़त्ल ए आम शुरू कर दिया। और फिर चंगेज खान ने ये शब्द कहे: "अगर ये लोग सच्चे और वफादार होते, तो उन्होंने हमारे लिए अपने भाइयों को धोखा नहीं दिया होता, जबकि हम उनके लिए अजनबी थे"

अरब इतिहासकार इब्न अल-अथिर (1160-1234)।

09/08/2023

जिरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के प्रदेश सचिव ठाकुर प्रणव सिंह का जिरादेई प्रकरण पर बातचीत का ऑडियो वायरल

गढ़वाल राइफल क्या है ?इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगा लीजिये की सेना मे गये सिर्फ एक साल हुआ था और फौजी अकेले 72घंटे तक ...
02/08/2023

गढ़वाल राइफल क्या है ?

इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगा लीजिये की सेना मे गये सिर्फ एक साल हुआ था और फौजी अकेले 72घंटे तक चीन की सेना से लड़ता रहा उसकी वीरता देख चीन ने उसका तांबे का सिर बना कर दिया।

1962 के युद्ध में भारत के पास एक ऐसा भी वीर था जिसकी वीरता को चीन ने भी सलाम किया|
मित्रों आज हम आपको एक ऐसे वीर की गाथा सुनाने जा रहे हैं जो अपनी मात्र भूमि के लिए वीर गति को प्राप्त हो गया और जिसने अकेले ३०० चीनी सैनिकों को मर गिराया| जी हाँ मित्रों ३०० सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था इस महावीर ने| इनका नाम है जसवंत सिंह रावत और यह एक उत्तराखंडी है|जसवंत सिंह के नाम पर एक गाँव का नाम जसवंतपुर भी है| इन्हें इनकी बहादुरी के लिए महावीर चक्र भी दिया गया| जिस युद्ध में ये शहीद हुए वो था " बैटल ऑफ़ नूरानांग"| तेजपुर नूरानांग में रायफलमेन जसवंत सिंह के नाम का मंदिर चीन युद्ध में इनकी असाधारण वीरता का परिचायक है| यहाँ से गुजरने वाला हर व्यक्ति उनके मंदिर में "शीश" नवाता है| यहाँ आने वालों को उनकी शौर्य गाथा सुनाई जाती की किस तरह एक बंकर से दो श्तानिया लड़कियों की सहायता लेकर चीन की पूरी ब्रिगेड से वह 72 घंटे तक झूझते रहे| इनकी वीरता को चीन ने भी सलाम किया| भारत से नफरत करने वाले चीन ने इनका "तांबे" का "शीश" बनाकर भारत को सौंपा| ४ गढ़वाल रायफल का यह सेनानी केवल एक साल पहले ही सेना में शामिल हुआ था| सेना में इस वीर जवान का सम्मान यह है की शहादत के बाद भी उनकी पदोनित्ति की जाती है और प्रोटोकॉल भी उसी के हिसाब से दिया जाता है| इस समय उन्हें लेफ्टिनेंट जेनरल का पद मिला हुआ है| जसवंत सिंह के बंकर में उनका बिस्तर,पानी का लोटा-ग्लास इत्यादि हर रोज साफ़ किया जाता है| सेना की वहां मौजूद एक टुकड़ी उन्हें नियमानुसार सलामी देती है

जो लोग मेरे ग्रुप से जुड़ना चाहते है वो कमेंट में लिंक की मदद से जुड़ सकते है

आज आप सबसे कहना चाहूँगा की हिंदुत्व की आवाज जैसे में उठाता हूँ अगर मेरा साथ दे सकते है तो आप लोग भी आवाज उठाइए आप पोस्ट नहीं कर सकते है पेज पे इसलिए आपके लिए ग्रुप बना रहा हूँ ग्रुप में हिंदुत्व के कट्टर दोस्तों को आपको ऐड करना है ग्रुप का लिंक कमेंट में नीचे है उस पर क्लिक करके जुड़ जाइए और अपने दोस्तों को भी जोड़िए क्योंकि अब ये अंतिम मौक़ा है

अजीनोमोटो – एक धीमा ज़हरमैंगी, चाऊमीन, मंचूरियन, स्प्रिंग रोल आदि चाइनीज व्यंजन भारतीय युवाओं के फेवरेस्ट फूड में शामिल ह...
02/08/2023

अजीनोमोटो – एक धीमा ज़हर

मैंगी, चाऊमीन, मंचूरियन, स्प्रिंग रोल आदि चाइनीज व्यंजन भारतीय युवाओं के फेवरेस्ट फूड में शामिल हैं।

कई युवा तो इसे ही खाकर अपना पेट भरते हैं।
बदलते जीवनशैली ने इन चाइनीज फूड को हमारे डे टू डे लाइफ का एक इर्म्पोटेंट हिस्सा बना दिया है।
बच्चे हो या बड़े हर वर्ग के लोग इसे बड़े चाव के साथ खाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इन व्यंजनों को स्वादिष्ट बनाने के लिए जिसका उपयोग किया जाता है उसे कहते हैं अजीनोमोटो...
दिमाग को पागल करने का मसाला...इसे दिमाग का झाड़ू भी कहते हैं
जो सफेद क्रिस्टल के रूप में होता है।
यह मोनो सोडियम ग्लूटामेट(M.S.G.) नामक रसायन है जिसे लोग अजीनोमोटो के नाम से जानते हैं।
इसे जिस फ़ूड में डाला जाता है ये उसका स्वाद बढ़ा देता है .

अजीनोमोटो एक ऐसा रसायन है, जिसके जीभ पर स्पर्श के बाद जीभ भ्रमित हो जाती है और मस्तिष्क को झूठे संदेश भेजने लगती है।...
जिससे सड़ा-गला या बेस्वाद खाना भी अच्छा महसूस होता है।
इस रसायन के प्रयोग से शरीर के अंगों-उपांगों और मस्तिष्क के बीच न्यूरोंस का नेटवर्क बाधित हो जाता है, जिसके दूरगामी दुष्परिणाम होते हैं।

मोनोसोडियम ग्लूटामेट की खोज एक जापानी वैज्ञानिक किकुनेई इकेडा ने 1908 में की थी। किकुनेई इकेडा उस समय टोक्यो इम्पीरियल यूनिवर्सिटी में कार्यरत थे।
प्रोफेसर की पत्नी अकसर केल्प नामक समुद्री घास से एक लोकप्रिय जापानी स्टॉक (सूप) ‘दाशी’ बनाया करती थी।
उन्होंने देखा कि समुद्री घास कटसुओबुशी और कोंबू(kelp) से बने जापानी शोरबे में एक विलक्षण स्वाद होता है।...
जो मीठे, नमकीन, खट्टे और कड़ुए स्वाद से भिन्न है।
प्रोफेसर ने जलीय निष्कर्षण(Aqueous extraction) और क्रिस्टलीकरण पद्धति से समुद्री-घास लमिनेरिया जपोनिका, कोंबू, से ग्लूटामिक अम्ल (Ajinomoto) को अलग किया और इस साल्ट के विशेष स्वाद को उमामी(Umami) नाम दिया।...
जो एक पाँचवे स्वाद के रूप में प्रसिद्ध हुआ।...
जिसका अर्थ होता है सुखद स्वाद।

प्रोफेसर इकेडा ने इस खोज का नाम रखा मोनोसोडियम ग्लूटामेट और MSG के नाम से जापान में पेटेंट ले लिया।
1909 में सुजुकी भाइयों के साथ मिलकर इसके व्यापारिक उत्पादन के लिए Ajinomoto नाम से कंपनी खोली।
इसी साल पहली बार इसका कमर्शियल उत्पादन हुआ।

अजीनोमोटो इंसान के लिए सुरक्षित है या नहीं, इसकी डिबेट की शुरुआत हुई जब एक चीनी रेस्टोरेंट syndrome ने इसका प्रयोग न करने का फैसला लिया क्योंकि जिन dishes में अजीनोमोटो का उपयोग हुआ था... उन्हें खाकर उनके ग्राहक बीमार पड़ने लगे और सबसे बड़ी बात ये थी कि सभी बीमार कस्टमर के लक्षण भी एक जैसे ही थे।
इस घटना के बाद मेडिको अकादमिक इंडस्ट्री(Medico Adademic इंडस्ट्री) ने भी msg के दुष्प्रभावों के बारे में लिखना शुरू कर दिया।

अजीनोमोटो युक्त भोजन गर्भावस्था में नहीं करना चाहिए|।
प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादा मात्रा में MSG का सेवन गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए घातक हो सकता है।

अजीनोमोटो एक प्रकार का नमक ही है।
ये रक्त चाप (ब्लडप्रेशर) को बढ़ाता है, जिससे बच्चे तक सही मात्रा में भोजन पहुँचने में बाधा उत्पन्न होती है और बच्चे के मस्तिष्क के न्यूरॉन को प्रभावित करता हैं।...
जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे का विकास पूर्ण रूप से नहीं हो पाता और शिशु मानसिक रूप से कमजोर पैदा हो सकता है।

इसके सेवन से सरदर्द(headache), Flusing(चेहरा लाल हो जाना), sweating(पसीने आना), nausea(चक्कर और उल्टी का मन), weakness(कमजोरी) व कुछ स्टडीज में ये भी पाया गया, इसके ज्यादा सेवन से बच्चों में ब्रेन डैमेज और आँखों में परेशानी हो सकती है।
MSG एक न्यूरो ट्रांसमीटर है, जो मस्तिष्क की कोशिकाओं को उत्तेजित करता है।
उत्तेजित न्यूरोंस अनिद्रा जैसी स्थिति उत्पन कर सकते हैं। ज्यादा सेवन से अचानक दिल की धड़कन बढ़ जाना, सीने की मासपेशियों में खिचाव जैसी समस्या भी उत्पन हो सकती है। अजीनोमोटो पैरों की माँसपेशियों और घुटनों में दर्द पैदा कर सकता है।
यह हड्डियों को कमज़ोर और शरीर द्वारा जितना भी कैल्शियम लिया गया हो, उसे कम कर देता है।
इसका सेवन करने से शरीर में इन्सुलिन की मात्रा बढ़ जाती है और इसके सेवन से रक्त में ग्लूटामेट का स्तर बढ़ जाता है। इसी वजह से शरीर पर काफी गम्भीर प्रभाव पड़ता है।

अन्ततः ये एक नशे की तरह कार्य करता है।

एक बार इसे खा लेते हो तो बार बार खाने का जी चाहता है और इसे खाने से नुकसान होता है। एमएसजी को एक धीमा हत्यारा कहना गलत नहीं है।

रानी कंचनप्रभा, जो अगर न होती तो त्रिपुरा भारत में न होकर पाकिस्तान का एक राज्य बन जाताउस समय त्रिपुरा पर माणिक्य वंश के...
02/08/2023

रानी कंचनप्रभा, जो अगर न होती तो त्रिपुरा भारत में न होकर पाकिस्तान का एक राज्य बन जाता

उस समय त्रिपुरा पर माणिक्य वंश के हिंदू राजा बीर बिक्रम देव बर्मन जी का राज था, उस समय उनका प्रभाव ही था जो वे नोआखली और सिलहट जैसे अंग्रेजी प्रदेश के क्षेत्रों से भी जमींदारी वसूलते थे

रेडक्लिफ ने बंटवारे में टिप्पेरा जिला, नोआखली समेत एक बड़ा हिस्सा पाकिस्तान को दे दिया और चटगांव का पहाड़ी इलाका भी उनके हिस्से में चला गया जिसमे 97% आबादी बौधो की थी और वे भारत में विलय चाहते थे

मुस्लिम लीग शुरू से ही इस पर प्रयासरत था और जब हिंदू और बौद्धों पर दंगे शुरू हुए तो वे भागकर त्रिपुरा और अन्य समीप राज्यो में शरण लेने पहुंच गए

त्रिपुरा के राजा को इसका अंदाजा हो चुका था कि जैसे जैसे स्थिति गुजरेगी हालात और बिगड़ेंगे

जिसे देखते हुए उन्होंने घोषणा की कि त्रिपुरा भारतीय संघ में शामिल होगा और संविधान सभा के सचिव को टेलीग्राम भेजकर खबर दे दी

इसके कुछ दिन बाद ही उनकी मृत्यु हो गई, जिसके बाद सारा भार रानी कंचनप्रभा पर आ गया और राजा के न होने से बाहरी, भीतरी खतरे बढ़ चुके थे

ऐसे में राजा के एक सौतेले भाई दुर्जय किशोर जो स्वयं राजा बनना चाहता था उसने अंजुमन ए इस्मालियां के प्रमुख अब्दुल बारिक से हाथ मिला लिया

अंजुमन ए इस्मालिया को मुस्लिम लीग का भी समर्थन प्राप्त था और इन्होंने ही चिटगांव और टिप्परा जिले को पूर्वी पाकिस्तान में शामिल करवाने में मदद की थी

बारिक और दुर्जय पाकिस्तान में त्रिपुरा को शामिल कर राजा बनना चाहते थे,

क्योंकि राजा ने पहले ही भारत से मिलने की घोषणा कर दी थी तो माहौल भड़काने के लिए अंजुमन ए इस्मालिया ने स्थानीय लोगो को एकजुट करने का प्रयास किया और भारत के प्रति दुष्प्रचार करने लगे, वहीं दुर्जय के पक्ष में कई प्रमुख मंत्री थे

रानी को जैसे ही खबर लगी उन्होंने सख्ती करते हुए सभी विद्रोही मंत्रियों का इस्तीफा ले लिया और उन्हें राज्य के बाहर निकाल दिया,

उन्होंने सरदार पटेल को बिगड़ती स्थिति को लेकर संदेश भिजवाया, जिसके बाद सरदार पटेल ने तुरंत एक्शन लेते हुए असम के गवर्नर अकबर हैदरी को त्रिपुरा और मणिपुर की स्थिति पर नजर रखने को कहा

महारानी की सुरक्षा के लिए उन्हे मेघालय के शिलांग में भेजा गया और कुछ दिन बाद ही वायुसेना की एक टुकड़ी त्रिपुरा में पहुंच गई

भारत सरकार की सलाह पर महारानी ने रिजेंसी काउंसिल को भंग कर भारत सरकार से नेगोशियट करने के लिए स्वयं प्रतिनिधि बन गई, इस प्रकार महारानी ने राज्य को किसी भी विद्रोह से बचा कर रखा

वहीं पटेल ने सुनिश्चित किया कि पाकिस्तान कश्मीर जैसी हरकत ना कर पाए

बाद में 15 अक्टूबर 1949 को त्रिपुरा भारत में शामिल हो गया

अब जो लोग पूर्वोत्तर हिस्सो को भारत संघ में शामिल करवाने में नेहरू को झूठा क्रेडिट देते है, वे चुल्लू भर पानी लेकर डूब सकते है

आज का भारत सरदार पटेल जी के कारण ही है,

वरना एक जिम्मेदारी किसी को कश्मीर में भी दी गई थी आज भी हम उसे भुगत रहे है

ख़ुद देखिए कैसे षड्यंत्र के तहत हिंदुत्व पर हमला किया जा रहा है।4000 से अधिक लोगों ने शेयर किया और 9000 लोगों ने उस फर्ज...
02/08/2023

ख़ुद देखिए कैसे षड्यंत्र के तहत हिंदुत्व पर हमला किया जा रहा है।

4000 से अधिक लोगों ने शेयर किया और 9000 लोगों ने उस फर्जी खबर को लाइक किया, जिसमें दावा किया गया था कि एक मंदिर के पुजारी या ब्राह्मण पुजारी को सेक्स स्कैंडल में पकड़ा गया था। यह फर्जी खबर है।

तथ्य: बौद्ध भिक्षु को 2 महिलाओं के साथ सेक्स स्कैंडल में रंगे हाथों पकड़ा गया था। और ये श्रीलंका के नवागामुवा में हुआ था।

और यहां सत्य बोलने और सुनने और यहां तक शेयर तक नहीं करते हैं
गजब का हिंदू है

क्रिकेट के सर्वकालिक महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन ने अपने 90वें जन्मदिन पर अभी (अगस्त 1998) के महानतम बल्लेबाज सचिन तें...
02/08/2023

क्रिकेट के सर्वकालिक महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन ने अपने 90वें जन्मदिन पर अभी (अगस्त 1998) के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और महानतम गेंदबाजों में से एक शेन वॉर्न को एडिलेड के अपने घर आमंत्रित किया।

सर डॉन ब्रेडमैन से मिलना, वो भी खुद उनके बुलाने पर, बहुत सम्मान की बात थी। सचिन और वॉर्न एक-साथ एक ही टैक्सी में उनके घर की ओर चले। क्रिकेट के मैदान पर हमेशा एक दूसरे से बैट-बॉल से लड़ने वाले सचिन-वॉर्न टैक्सी में सच में लड़ पड़े। मुद्दा यह था कि ब्रेडमैन से पहले कौन बात करेगा। जैसे छोटे बच्चे होते हैं न, जिनकी किसी धाकड़ बुजुर्ग के सामने हालत खराब होती है। और वे चाहते हैं कि वे खुद नहीं, बल्कि कोई और उस बुजुर्ग का सामना करे और वह पीछे छिपा रहे।

सचिन कहते कि तुम ऑस्ट्रेलियन हो, उनके अपने आदमी हो, तो पहले तुम बोला।

वॉर्न कहते कि तुम बल्लेबाज हो, उनके अपने आदमी हो, तो पहले तुम बोलो।

झगड़ते-झगड़ते ब्रेडमैन का घर आ गया, पर इन दोनों के झगड़े का फैसला नहीं हुआ। हालांकि इन दोनों को ही कुछ नहीं करना पड़ा। ब्रेडमैन ने इतनी कोमलता और अपनेपन से बात की कि कुछ ही पलों में दोनों का संकोच तिरोहित हो गया।

अमूमन क्रिकेटर आपस में क्रिकेट की बात नहीं करते। लेकिन यहाँ तो त्रिवेणी का संगम था, दो युगों का मिलन था, बात तो होनी ही थी।

दोनों ने ब्रेडमैन से पूछा कि यदि वे आज के समय में खेल रहे होते तो कैसा खेलते।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैं उतने रन नहीं बना पाता, जितने अपने समय में बना गया।"

"ऐसा क्यों?"

"अब फील्डिंग बहुत तगड़ी हो चली है। हमारे जमाने में फील्डिंग पर इतनी मेहनत नहीं होती थी। आज का फील्डर जान लगा देता है। आज तो बल्लेबाज के हिसाब से, गेंदबाज हर गेंद पर फील्डिंग बदल देता है। हमारे समय में हम इतना लोड नहीं लेते थे। कोई बल्लेबाज भले ही कितनी मार मारता हो, अमूमन फील्डिंग चेंज नहीं की जाती थी। डीप पॉइंट जैसी कई चीजें तो होती ही नहीं थी।"

"सर, यदि आप आज खेल रहे होते तो आपको क्या लगता है कि आपका औसत कितना होता?"

"हूँ, 70 तो होता ही।"

"बस 70? कहाँ 99.94, और कहाँ 70? आप खुद को इतना कम क्यों आंक रहे हैं?"

"कम? यार 90 साल का हो गया हूँ। 70 रन के औसत पर तो तुम लोगों को खुश होना चाहिए।" 🙂

1898 में लाल किले से गुज़रती हुई. बैल गाढ़ी
02/08/2023

1898 में लाल किले से गुज़रती हुई. बैल गाढ़ी

नशे की लत से दूर रहें.......इन दोनों तस्वीरों में सिर्फ आठ साल और तीन माह का फर्क है! यह तस्वीर मशहूर ब्रिटिश सिंगर एमी ...
01/08/2023

नशे की लत से दूर रहें.......

इन दोनों तस्वीरों में सिर्फ आठ साल और तीन माह का फर्क है! यह तस्वीर मशहूर ब्रिटिश सिंगर एमी वाइनहाउस की हैं!
इन 8 सालों में एमी वाइनहाउस ने जिंदगी के कई रूप देखे!
ब्रिटेन में सुबह का सूरज निकलते ही एमी के गाने हर दुकान, रेडियो स्टेशन, कॉफी कार्नर और गाड़ियों के स्टीरियो में बजना शुरू हो जाता! उसकी जज्बात से लबरेज आवाज हर आईपैड और हेडफोन में गूंज रही होती! वह लग्जरी गाड़ियों आलीशान होटल अमीरों की महफिलों की भीड़ में दिखाई देती!
फिर यह वक़्त भी आया जब रात गए लंदन की तारीक़ गलियों में औंधे मुंह पड़ी हुई नजर आती! बार और क्लब ने उनकी एंट्री पर पाबंदी लगा रखी थी! नशा और डिप्रेशन एमी का हुस्न, शोहरत, इज्जत, आलीशान जिंदगी सब खा गया!
आठ सालों में एमी ने जिंदगी का हर रूप देखा अधूरे रिश्ते, अपनों की बेमुरौवती, मतलबी दोस्त उन सब से एमी तन्हाई और डिप्रेशन का शिकार होती गई!
उसके जज्बात उसके गानों में भी मिलते! वह जिंदगी की रंगीनियों से दूर होती गई! अपने आखिरी वक़्त में वह बिल्कुल तन्हा हो गई थी!
23 जुलाई की सुबह 27 साल की एमी वाइनहाउस की लाश अपने फ्लैट से इस हालत में मिली कि पूरा कमरा शराब की खाली बोतलों से भरा पड़ा था!
एमी की दिल दहलाने वाली पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, जिसमें उसके जिस्म में अल्कोहल की मात्रा खून की मात्रा से ज्यादा था!
नशे की लत से दूर रहें, यह आपकी जिंदगी को खा जाती है!

Address

306 DDA 2 BUILDING
Delhi
110058

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Suno Hindustan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Suno Hindustan:

Videos

Share

Suno Hindustan

धरती का अपने अक्ष पर घूमना कभी नहीं थमता। इसी तरह परिस्थितियां भी बदलना कभी नहीं रोकतीं। वे बदलती हैं, बदलती रहेंगी; लेकिन पत्रकारिता की भूमिका में विशेष अंतर नहीं आता, न आना चाहिए। सुनो हिंदुस्तान का मिशन यही है की सही और सटीक खबरें आप तक पहुँचाई जाएं। आप भी अगर कोई खबर ढूढंते है या पाते है तो सुनो हिंदुस्तान के टीम से सम्पर्क करिए

Mobile Number +919205539759

Follow Us - http://twitter.com/SunoHindustan

http://instagram.com/SunoHindustan


Other News & Media Websites in Delhi

Show All

You may also like