21/11/2025
Journalism Income Model
दिल्ली क्राइम प्रेस से जुड़कर कमाई के 7 रियल मॉडल✅😘
दोस्तों अब आप दिल्ली क्राइम प्रेस से जुड़ गए हैं और अगर आपने दूसरा रैंक प्राप्त कर लिया है तो आप अब यहां से रिपोर्टर कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
मैं इस ब्लॉग में आपको बताने जा रहा हूं की रिपोर्टर बनने के बाद क्या-क्या किस रूप में कमाई की जा सकती है।
जब कोई रिपोर्टर Delhi Crime Press से जुड़ता है, उसे कई Local, District और State लेवल के असाइनमेंट मिलते हैं।
इनसे कमाई होती है:
✔ न्यूज़ कवर करने का शुल्क
✔ स्टोरी सबमिशन फीस
✔ वीडियो रिपोर्टिंग फीस
✔ फील्ड रिपोर्टिंग (On-ground) चार्ज
लोकल रिपोर्टर महीने में 20–40 हजार तक निकाल लेते हैं सिर्फ इसी मॉडल से।
✅इवेंट कवरेज मॉडल (सबसे ज्यादा कमाई वाला)
यह Delhi Crime Press का सबसे मजबूत मॉडल है।
आप इन इवेंट्स को कवर करके कमाते हैं:
✔ स्कूल प्रोग्राम
✔ पॉलिटिकल इवेंट
✔ NGO इवेंट
✔ बिज़नेस उद्घाटन
✔ सोशल एक्टिविटी
✔ अवॉर्ड शो
✔ पर्सनल इंटरव्यू
एक इवेंट की कवरेज फीस:
₹500 – ₹5,000
(इवेंट पर निर्भर)
एक महीना 20 इवेंट = अच्छी इनकम।
✅ मीडिया कवरेज + पब्लिक रिलेशन (PR)
इसमें Delhi Crime Press रिपोर्टर को PR वर्क मिलता है:
✔ व्यक्तियों के इंटरव्यू
✔ सोशल मीडिया पर न्यूज़ पब्लिश
✔ बिज़नेस प्रमोशन
✔ अवॉर्ड सेरेमनी कवरेज
✔ ब्रांड इंट्रोडक्शन
PR वर्क में कमाई होती है:
₹1,000 – ₹10,000 प्रति प्रोजेक्ट
✅ लोकल न्यूज़ एजेंसी मॉडल
Delhi Crime Press से जुड़े रिपोर्टर अपनी खुद की Hyperlocal Agency खड़ी कर लेते हैं।
इससे कमाई:
✔ एडिटोरियल सर्विस
✔ स्टोरी बाइंग
✔ लोकल चैनलों को फुटेज बेचकर
✔ PR टीम बनाकर
✔ एक्सक्लूसिव न्यूज़ बिक्री
✔ मीडिया पार्टनरशिप
ये मॉडल बहुत चल रहा है —
कमाई: 30k – 80k महीना (डिस्ट्रिक्ट लेवल पर)
✅ सोशल मीडिया न्यूज़ ब्रांड बनाकर कमाई
Delhi Crime Press आपके पहचान, नेटवर्क और न्यूज़ एक्सेस को बढ़ाता है।
इससे आप अपना न्यूज़ ब्रांड चला सकते हैं:
✔ FB Page (मॉनिटाइजेशन)
✔ YouTube (न्यूज़ चैनल)
✔ Instagram Reels (लोकल न्यूज़)
✔ WhatsApp Channel (लोकल अपडेट)
कमाई के सोर्स:
Ads
Sponsorship
लोकल ब्रांड प्रमोशन
Paid News Placement
Delhi Crime Press का नाम और पहचान आपके कंटेंट को अबिलिटी देता है।
सरकारी–गैर सरकारी कवरेज मॉडल
कुछ संस्थाएँ, स्कूल, प्रोग्राम, कैंपेन अपनी कवरेज करवाने के लिए मीडिया को बुलाती हैं।
Delhi Crime Press रिपोर्टर को इन कामों में ज्यादा भरोसा मिलता है।
यहां रिपोर्टर कमाता है:
₹800 – ₹6,000 प्रति कवरेज
ट्रेनिंग, वर्कशॉप, मीडिया गाइडेंस
Delhi Crime Press का अनुभव लेकर आप खुद ये सेवाएँ दे सकते हैं:
✔ मीडिया ट्रेनिंग
✔ मोबाइल जर्नलिज्म
✔ रिपोर्टिंग गाइडेंस
✔ इवेंट कवरेज ट्रेनिंग
✔ सोशल मीडिया ब्रांडिंग
यहाँ कमाई:
₹500 – ₹5,000 प्रति स्टूडेंट
दोस्तों आज 'आर्टिफिशियल इटेलिजेंस' के बदलते हुए युग में नौकरियां लगातार खत्म हो रही है। और कोई बिजनेस करके पैसा कमा रहा है तो उसके पास समय नहीं है।
आज समय और पैसा दोनों का महत्वपूर्ण स्थान दिल्ली क्राइम प्रेस है और Delhi Crime Press कोई नौकरी नहीं — यह एक मीडिया पहचान है।
इस पहचान का इस्तेमाल करके आप मीडिया का पावर , पहचान , संगठन का सहयोग , अपनी बातों को देश दुनिया तक पहुंचाने के साथ खुद का न्यूज़ ब्रांड, रिपोर्टिंग सेवा और PR मॉडल खड़ा कर सकते हैं।
साथ में आप दिल्ली क्राइम प्रेस अखबार का प्रमोशन करके,संगठन बनाकर, विज्ञापन की मार्केटिंग करके,कोर्स की फ्रेंचाइजी लेकर पैसा कमा सकते हैं।
अब ऐ सब कुछ आपके ऊपर निर्भर करता है।
your life, your choice.
जाते-जाते बस एक बात कहूंगा।
If you're Fed up with a mediocre life,Just Take a Decision for Your Better Life 🤞
🤞*I don't know whether you deserve this opportunity or not, but your FAMILY must deserve this chance once in a life .
Your success Partner
Chandan singh
National Reporter
Delhi Crime press
8076889326
आपका दिन शुभ हो। 🌹
🌻🌼🍁🍄🌱🌿