30/05/2024
लॉन्ग टर्म के लिए एक बेहतरीन शेयर: -
एकमात्र ऐसा शेयर जो गिरते मार्किट में भी भाग रहा है वो है, नेटवेब टेक्नोलॉजी जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में काम करती है, स्मॉल कैप कम्पनी जिसका मार्किट कैप 10000 करोड़ के आसपास है, बहुत से लोगों को अभी इस कंपनी के बारे में पता नही है, भारत की एकमात्र कम्पनी जिसने अमेरिका की सबसे बड़ी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कम्पनी एनवीडिया के साथ टाई अप किया है, कम्पनी के फंडामेंटल बेहतरीन है और स्मॉल कैप होने की बावजूद FII ओर DII ने जम के माल उठाया है, 70% से ज्यादा प्रमोटर होल्डिंग है, अगर इस कंपनी का मार्केट कैप यहाँ से 50000 करोड़ भी होता है तो ये कंपनी आराम से 5 गुना हो सकती है, ऐसी ही कम्पनी बड़ा पैसा बना के देती है और मल्टीबेगर रिटर्न देती है इस कंपनी के फंडामेंटल कुछ इस प्रकार है
Share holding patterns :-
Fii holding लगभग 11%
Dii holding लगभग 3%
Mutual fund लगभग 5%
प्रमोटर होल्डिंग लगभग 75%
नोट :- केवल 7% रिटेल इन्वेस्टर है जो एक पॉजिटिव साइन है, क्योंकि रिटेल इन्वेस्टर ज्यादातर उन शेयर में फंसे रहते है जो बहुत भाग चुके है या ओवर वैल्यूड या over baught जोन में जा चुके है।
प्रॉफिट ग्रोथ कुछ इस प्रकार है:-
- कंपनी ने पिछले 5 साल से 95% से ज्यादा के CAGR से प्रॉफिट कमाया है।
- कंपनी का ROE पिछले 3 साल में 40% से ज्यादा रहा है।
- कंपनी की 3 साल की सेल्स ग्रोथ 72% और 5 साल की 41% रही है जो बहुत ही बेहतरीन हैं।
My view:- कंपनी futurestick धंधे में काम कर रही है जिसकी डिमांड आने वाले 10 साल में सबसे ज्यादा रहेगी, ऐसी ही कम्पनी अगर यहां से लार्ज कैप बनती है तो बहुत ही शानदार रिटर्न बना के देती है जो आराम से 20 गुना 25 गुना से भी ज्यादा हो सकता है, आप खुद इस शेयर पर स्टडी कीजिए और अपने रिस्क के हिसाब से इन्वेस्ट कर सकते है, ये किसी प्रकार का buy sell recommendation नही है यहां सिर्फ अच्छी कंपनीज को स्टडी के उद्देश्य से लाया जाता है। धन्यवाद
राकेश कुमार ( महादेव ट्रेडिंग)
पोस्ट डेट :- 30 मई 2024