23/12/2024
सौराष्ट्र में सोमनाथ है और श्रीशैल में मल्लिकार्जुन,
उज्जैन में महाकाल और ओंकार में ममलेश्वर।
परलिया में वैद्यनाथ हैं और डाकिनी में भीमाशंकर,
सेतुबंध में रामेश्वर और दारुक वन में नागेश।
वाराणसी में विश्वेश्वर हैं और गौतमी के तट पर त्र्यंबकेश्वर,
हिमालय में केदारनाथ और शिवालय में घृष्णेश्वर।
जो भी व्यक्ति इन ज्योतिर्लिंगों का सुबह-शाम पाठ करता है,
उसके सात जन्मों के पाप स्मरण मात्र से नष्ट हो जाते हैं।
--------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------
सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम् ।
उज्जयिन्यां महाकालम्ॐकारममलेश्वरम् ॥१॥
'परल्यां वैद्यनाथं च डाकिन्यां भीमाशंकरम् |
सेतुबंधे तु रामेशं नागेशं दारुकावने ||
वाराणस्यां तु विश्वेशं त्र्यंबकं गौतमीतटे |
हिमालये तु केदारम् घुश्मेशं च शिवालये ||'
एतानि ज्योतिर्लिङ्गानि सायं प्रातः पठेन्नरः ।
सप्तजन्मकृतं पापं स्मरणेन विनश्यति ॥४॥