The Janchowk News

The Janchowk News Janchowk
(1)

23/11/2023

पिछले कई वर्षों से देखा जा रहा है कि दुनिया का शक्ति संतुलन बदल रहा है जहां चीन एक ताकत के रूप में उभर रहा है जिससे अमेरिका की चिंता स्वभाविक है भारत को चीन के खिलाफ इस्तेमाल करने की अमेरिका की योजना बहुत कामयाब नहीं हो पा रही है। इसलिए कनाडा मामले से लेकर और भी कई मुद्दों पर अमेरिका भारत को दबाव में लेने की कोशिश करता रहा है। देखा जा रहा है कि अमेरिका भारत के खिलाफ खालिस्तानी पन्नू की हत्या की साजिश का आरोप लगा रहा है। आखिरअमेरिका ऐसा क्यों कर रहा है?बता रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र रंजन।

22/11/2023

क्रिकेट विश्व कप में मोदी जी की उपस्थिति और भारतीय टीम की हार से उपजा एक शब्द 'पनौती' मतलब अपशकुन, भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है। देखते-देखते यह सोशल मीडिया में वायरल हो गया और लोगों ने इसे मोदी के स्टेडियम में मौजूद होने से जोड़ा। अपनी एक सभा में राहुल गांधी ने भी कह दिया PM मतलब 'पनौती मोदी' फिर तो और भी चर्चा जोर पकड़ने लगी है। कई बार मोदी जी ने खुद को लकी बताया था जैसे कि उनके सत्ता में आते ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेल के दाम कम हो गए इसलिए जनता ने, भारतीय टीम, जो अभी तक एक भी मैच नहीं नहीं हारी थी और उसके जीतने को लोग निश्चित मानकर चल रहे थे, वो मोदी जी के स्टेडियम में मौजूदगी को ही पनौती कहने लगे। क्या राजनीतिक अर्थों में अपनी पार्टी और देश के लिए ही मोदी जी कहीं पनौती तो साबित नहीं होते जा रहे हैं? इसी विषय पर मेहमानों के साथ चर्चा कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार प्रेम कुमार।

A word 'Panauti', meaning bad omen, arising from the presence of Modi ji in the Cricket World Cup and the defeat of the Indian team, has become a topic of discussion in India. Within no time it went viral on social media and people linked it to Modi's presence in the stadium. In one of his meetings, Rahul Gandhi also said that PM means 'Panauti Modi', then even more discussion has started gaining momentum. Many times Modi ji had described himself as lucky, like as soon as he came to power, the international oil prices came down, hence the public considered the Indian team, which had not lost even a single match till now, to be certain of its victory. While walking, he started calling Modi ji's presence in the stadium as panauti. In the political sense, isn't Modi ji proving to be a panacea for his party and the country? Senior journalist Prem Kumar is discussing this topic with the guests.

22/11/2023

लगभग 6 सप्ताह हो चुके हैं गजा में कहर जारी है और वहां मानवता को रौंद रहा है इजराइल जिसे पश्चिमी देशों का समर्थन भी हासिल है। संयुक्त राष्ट्र संघ और दुनिया के कई देश इसे रोकने में अब तक कामयाब नहीं हो सके हैं। क्या यह युद्ध रुक पाएगा ? इसी पर आज बात कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र रंजन।

21/11/2023

राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है और वहां किस पार्टी की कैसी है तैयारी? किसने कहां औऱ किसके इलाके में की है सेंधमारी। कौन पड़ेगा किसपर भारी? कौन कर रहा किसकी सवारी? वर्तमान सरकार रहेगी या जाएगी ? इन सभी प्रश्नों की सघन पड़ताल कर रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार रामशरण जोशी और साथ में हैं पूर्व कुलपति पत्रकारिता विश्वविद्यालय के सनी सेबेस्टियन।
Voting is to be held in Rajasthan on 25th November and how is the preparation of which party there? Who committed the burglary, where and in whose area? Who will outweigh whom? Who is riding whom? Will the present government stay or go? All these questions are being thoroughly investigated. Senior journalist Ramsharan Joshi along with former Vice Chancellor of Journalism University Sunny Sebastian.

21/11/2023

मोदी ने राजस्थान चुनाव में अपने भाषण के दौरान वहां के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निशाने पर लेते हुए यह आरोप लगाया कि गहलोत ने मीडिया को खरीद लिया है और अपने पक्ष में कर लिया है इसीलिए मीडिया उनका गुणगान कर रही है। जबकि मोदी जी इस देश के प्रधानमंत्री हैं औऱ यदि ऐसा सचमुच है तो फिर पीएम को इन सब की जांच कराने से किसने रोका है? जबकि गहलोत और उनके पुत्र के पीछे मोदी जी की ईडी और तमाम एजेंसियां लगी हुई हैं। और यदि इसमें थोड़ी भी सच्चाई होती तो क्या अभी तक कोई कार्रवाई मोदी जी की तरफ से नहीं होती? लोग इस बारे में बिल्कुल यकीन करने को तैयार नहीं हैं। क्या इस तरह के बयान हार की हताशा में दिए जा रहे हैं ? इसी मुद्दे पर बात कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार प्रेम कुमार।

During his speech in Rajasthan elections, Modi targeted the Chief Minister Ashok Gehlot and alleged that Gehlot has bought the media and got it in his favor, that is why the media is praising him. Whereas Modi ji is the Prime Minister of this country and if it is really so, then who has stopped the PM from getting all this investigated? Whereas Modi ji's ED and all the agencies are behind Gehlot and his son. And if there was even a little truth in this, would no action have been taken by Modi ji yet? People are not ready to believe about this at all. Are such statements being made out of frustration of defeat? Senior journalist Prem Kumar is talking on this issue.

21/11/2023

कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस

21/11/2023

2014 के लोक सभा में मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा जोर शोर से उछाला था। और इसके लिए साम दाम दंड भेद सभी कुछ अपनाया और यहां तक कि प्रदेशों मे जो कांग्रेस की सरकार थी या बनी उसे भी तोड़ने से बाज नहीं आए। राहुल को पप्पू साबित करने में एड़ी चोटी का जोर लगाया औऱ कुछ हद तक कांग्रेस को कमजोर भी किया.. लेकिन कहते हैं कि कांग्रेस स्फिंग्स पक्षी की तरह अपनी राख से भी जिंदा उठ खड़ा होता है बार-बार। मोदी जी की तमाम कोशिशें अब असफल साबित होती जा रही हैं। लगता है कि मोदी का भारत को कांग्रेस मुक्त करने का सपना अब हवा हो चुका है। इसी मुद्दे पर मेहमानों से बात कर रहे हैं डॉ. पंकज श्रीवास्तव।

21/11/2023

गाजा के मानवीय संकट को देखते हुए ब्रिक्स के अध्यक्ष सिरिल रामाफोसा ने सदस्य देशों समेत कई और भी देशों को बात करने के लिए बुलाया है । क्या इस बैठक से इस समस्या के समाधान निकलने की कोई उम्मीद है? इसी विषय पर बात कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र रंजन।

20/11/2023

इस समय दुनिया दो ध्रुवों में बंटती जा रही है जिसके पीछे इजराइल की हठधर्मिता को जिम्मेदार माना जा रहा है। जिन देशों ने इजराइल का साथ दिया है उन्हें भी अपनी अंदरूनी राजनीति में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। दुनिया का शक्ति संतुलन भी बदल रहा है। और इधर भारत ने भी इजसाइल पर ढुलमुल रवैया अपना रखा है। इसी पर आज बातचीत कर रहे हैं एसोसिएट प्रोफेसर शशिकांत और वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र रंजन।

20/11/2023



भारत ने विश्व कप जीत का गौरव हासिल करने के लिए हरसंभव प्रयास किया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ताकतवर खिलाड़ियों के सामने उसे घुटने टेकने पड़े। यह किसी राज्याभिषेक के रूप में मनाया जाता, जिसमें प्रधानमंत्री अपने देश के नायकों को ट्रॉफी सौंपते। लेकिन इसके बजाय, भारत लड़खड़ा गया और ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में जीत हासिल की। फ़िल्मी सितारों और राजनेताओं से लबालब स्टेडियम में, 1983 वर्ल्ड कप के नायक रहे कपिल देव और 2011 के नायक रहे महेंद्र सिंह धोनी की उपस्थिति नदारद रही। क्या इसके पीछे राजनीतिक कारण रहे? इसपर आज बात कर रहे हैं सहलाकर संपादक प्रेम कुमार।

20/11/2023

राजस्थान में 25 को मतदान होने जा रहा है । ऐसे में कांग्रेस बीजेपी समेत सभी पार्टियां मतदाताओं को तमाम तरह के लुभावने वादों का पिटारे दिखा रही हैं। अब मतदाताओं पर निर्भर करता है कि वो किन पर विश्वास करती हैं और किन पर नहीं। ऐसे में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने भी अपने पांच सालों के काम काज और भविष्य के वादे के साथ मैदान में उतरी हैं। क्या कांग्रेस की गारंटियां इस बार उनका बेड़ा पर लगा पाएंगी? इसी पर आज मेहमानों के साथ बात कर रहे हैं डॉ पंकज श्रीवास्तव।

20/11/2023

पिछली तीन पीढ़ियों से लड़ते, मरते, संघर्ष करते आ रहे फिलिस्तीन के लोगों के लिए आजादी अभी भी दुःस्वपन बन हुआ है। 1948 से इज़रायल का पश्चिमी देशों की सह पर उनको हाशिये पर डालने का काम जारी है। जो 7 नवम्बर की हमास की प्रतिक्रिया के बाद इसरायल का नरसंहार लगातार जारी है। और फिलिस्तीन जमीन के एक हाशिये पर सिमटा हुआ अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहा है। आखिर किस मुकाम पर पहुंचा फिलिस्तीन की आजादी का संघर्ष? इसी विषय पर आज बात कर रहे है वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र रंजन बेरुत में बैठीं लेबनान की कम्युनिस्ट पार्टी से सम्बद जेना नखाल से।

Freedom is still a nightmare for the people of Palestine, who have been fighting, dying and struggling for the last three generations. Since 1948, Israel has been working with the Western countries to marginalize them. Israel's genocide continues after Hamas's response on November 7. And Palestine, confined to one corner of the land, is fighting for its existence. At what point did the struggle for Palestine's freedom reach? Today, on this topic, senior journalist Satyendra Ranjan is talking to Jenna Nakhal, associated with the Communist Party of Lebanon, sitting in Beirut.

20/11/2023

प्रियंका गांधी का भाषण, केकड़ी, राजस्थान

18/11/2023

सामाजिक सुरक्षाओं से क्यों वंचित होते जा रहे हैं श्रमजीवी?

17/11/2023

। live

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के लिए आज वोट डाले गए। मतदान होते-होते चीजें बहुत हद तक साफ दिखाई पड़ने लगी हैं। किसकी हवा चल पड़ी है और किसकी निकल गई। जनता ने अपना मन बना लिया है। जनता ने किसे चुना है और किसे नकार दिया है ये तो 3 दिसंबर को पता चलेगा। दोनों राज्यों में जनता ने किन मुद्दों पर किसको स्वीकार किया है इस विषय पर जनचौक के मंच पर चर्चा कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार और सलाहकार संपादक प्रेम कुमार।

17/11/2023

क्या गजा निवासियों को उनकी तकदीर पर छोड़ दिया है दुनिया ने?

16/11/2023

छत्तीसगढ़ में 17 तारीख को बचे 70 सीटों पर मतदान होना है। यहां पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस औऱ बीजेपी के बीच ही है। इस बीच सत्तासीन कांग्रेस सरकार ने किसानों के लिए कई योजनओं को लागू किया जिससे किसानों को लुभाने में वे कामयाब रहे और साथ ही राज्य की अस्मिता को जगाया। कहा जा रहा है कि भूपेश सरकार अभी बीजेपी के मुकाबले बढ़त बनाए हुए है। आनेवाले मतदान में यहां की जनता किसे चुनेगी यह तो आनेवाला समय ही बताएगा। इसी की पड़ताल कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार रामशरण जोशी एवं पूर्व राज्य चुनाव आयुक्त सुशील त्रिवेदी।

Voting is to be held on the remaining 70 seats in Chhattisgarh on 17th. The main contest here is between Congress and BJP. Meanwhile, the ruling Congress government implemented many schemes for the farmers, which succeeded in wooing the farmers and also awakened the identity of the state. It is being said that Bhupesh Sarkar is still leading over BJP. Only time will tell whom the people here will choose in the upcoming elections. Senior journalist Ramsharan Joshi and former State Election Commissioner Sushil Trivedi are investigating this.

16/11/2023

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बाद अब सभी पार्टियों का फोकस राजस्थान है। राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होने हैं। राजस्थान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लगातार रैलियां हो रही हैं।बीजेपी भी धुआंधार रैलियां कर रही है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की एक तस्वीर इस समय चर्चा में है। अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों एक दूसरे से बात तक नहीं करते थे लेकिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दोनों एक साथ नजर आए थे। और आज सुबह राहुल गांधी को लेने दोनों नेता एक साथ गए थे। क्या राजस्थान में राहुल गांधी ने जादू कर दिया है। इसी मुद्दे पर जनचौक के मंच पर चर्चा कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार और सलाहकार संपादक प्रेम कुमार।

After Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Telangana, now the focus of all parties is Rajasthan. Voting is to be held in Rajasthan on 25 November. Congress leader Rahul Gandhi is continuously holding rallies in Rajasthan. BJP is also holding massive rallies. A picture taken during the Bharat Jodo Yatra is currently in the news. Ashok Gehlot and Sachin Pilot did not even talk to each other but were seen together during Rahul Gandhi's Bharat Jodo visit. And this morning both the leaders had gone together to pick up Rahul Gandhi. Has Rahul Gandhi done magic in Rajasthan? Senior journalist and consultant editor Prem Kumar is discussing this issue on the platform of Jan Chowk.

16/11/2023

मतदान के पहले क्या है छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश का हाल?

16/11/2023

मध्य प्रदेश में मतदान है 17 नवंबर को देखना होगा कि चुनावी ऊंट किस करवट बैठता है। कहा जा रहा है कि मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी में है जहां कांग्रेस बढ़त लिए हुए नजर आ रही है। इसी की पड़ताल कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार रामशरण जोशी के साथ वरिष्ठ पत्रकार राकेश पाठक।

Voting in Madhya Pradesh is on 17th November. It remains to be seen which side the electoral camel will turn on. It is being said that the main contest is between Congress and BJP where Congress seems to be taking the lead. Senior journalist Rakesh Pathak along with senior journalist Ramsharan Joshi are investigating this.

16/11/2023

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए इस वक्त अमेरिकी दौरे पर हैं। स दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद लग रहा था कि दोनों देशों के बीच चल रही खटास कम हो जाएगी। लेकिन मुलाकात के कुछ घंटों बाद ही यह गलतफहमी दूर होती दिखाई दी। इसी विषय पर बात कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार और अंतर्राष्ट्रीय मामलों के जानकार सत्येंद्र रंजन।

15/11/2023

मध्य प्रदेश में केंद्र के कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर चुनाव में उतरे हैं। ठीक इसी वक्त इनके बेटे देवेन्द्र तोमर का वीडियो आया है जिसमें सैकड़ों करोड़ के घोटाले का जिक्र हो रहा है और इसके कई वीडियो मीडिया में वायरल हो रहे हैं। और विपक्ष इसपर जवाब मांग रहा है लेकिन पिछले पांच दिनों से बीजेपी या उनके पिता नरेन्द्र तोमर समेत किसी का भी खंडन या बयान नहीं आया है। तो सवाल है कि बात-बात पर विपक्षी नेताओं के पीछे ईडी सीबीआई छोड़ने वाले हमारे पीएम मोदी जी क्या कम से कम नरेन्द्र तोमर से इस्तीफा मांगेंगे? इसी पर चर्चा कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार प्रेम कुमार।

Central Agriculture Minister Narendra Tomar has contested elections in Madhya Pradesh. At the same time, a video of his son Devendra Tomar has come in which a scam worth hundreds of crores is being mentioned and many of its videos are going viral in the media. And the opposition is demanding answers on this but for the last five days there has been no denial or statement from anyone including BJP or his father Narendra Tomar. So the question is, will our PM Modi ji, who left ED and CBI after talking to opposition leaders, at least ask for resignation from Narendra Tomar? Senior journalist Prem Kumar is discussing this.

15/11/2023

मध्य प्रदेश में अपनी रैली में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राहुल गांधी के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने बिना नाम लिए किंतु स्पष्ट संकेत दिया कि वो किसे संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने राहुल की तरफ स्पष्ट इशारा करते हुए साफ कहा कि वो मूर्खों के सरदार हैं। इस तरह की भाषा के इस्तेमाल से ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि वहां वे अपनी हार देखकर बौखलाहट में इस तरह की बातें विपक्ष के बारे में कर रहे हैं । इसी मुद्दे पर आज मेहमानों के साथ बातचीत कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार डॉ पंकज श्रीवास्तव।

14/11/2023

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां अपनी-अपनी घोषणाए कर रही हैं। और जनता को लुभाने की कोशिश में लगी हैं। वहीं BJP ने मतदान के 36 घंटे पहले राज्य में किसान सम्मान निधि योजना को लागू किया है। चुनावी प्रक्रिया के दौरान इस योजना के लागू करने पर चुनाव आयोग मौन है। इसी मुद्दे पर बात कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार प्रेम कुमार

All the parties are making their respective announcements in the Madhya Pradesh Assembly elections. And she is trying to woo the public. Whereas BJP has implemented Kisan Samman Nidhi Yojana in the state 36 hours before voting. The Election Commission is silent on the implementation of this scheme during the electoral process. Senior journalist Prem Kumar is talking on this issue

# voting

14/11/2023

आजादी के बाद इस देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू बने। औऱ उस समय तमाम मोर्चों पर ढेर सारी चुनौतियां थीं। देश में बहुत उथल-पुथल थी। बंटवारे का दंश झेल रहा यह देश बिखरा हुआ था। इन सारी चुनौतियों से पार पाना कोई हंसी खेल नहीं था। ऐसे में नेहरू ने जिस तरह से देश को संवारा और इसे एक मुकाम तक लाए यह कोई विरला ही कर सकता था। जैसे किसी कश्ती को कोई भयानक तूफानों के बीच से निकाल लाए। आज नेहरू पर चर्चा कर रहें हैं डॉ पंकज श्रीवास्तव और जेएनयू की पूर्व प्रोफेसर मृदुला मुखर्जी।

14/11/2023

इजराइल युद्ध के एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं। और गाजा के नागरिकों पर कहर जारी है। मौत का तांडव जारी है। पूरी दुनिया इजराइल के खिलाफ है। इसलिए कि इजराइल मानवता को तिलांजली दे चुका है ऐसे में वे पश्चिमी देश जो इसे समर्थन दे रहे थे उनके भी समर्थन के सारे तर्क समाप्त हो चुके हैं और ये देश अब पशोपेश में हैं कि किस आधार पर इजराइल का समर्थन किया जाय? दुनिया के देश इन समर्थक देशों के खिलाफ होती जा रही है। इसी मुद्दे पर बात कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार और अंतर्राष्ट्रीय मामलों के जानकार सत्येंद्र रंजन।

13/11/2023

दुनिया के दो शक्तिशाली देशों अमेरिका और चीन के बीच शिखर वार्ता होने वाली है जिसपर सारी दुनिया की निगाहें लगी हुई हैं और यह वार्ता ऐसे समय पर हो रही है जब पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा उथल-पुथल है। एक तरफ यूक्रेन -रूस का युद्ध चल रहा है तो दूसरी ओर उससे भी भयानक और क्रूरतम हमले इजराइल गाजा पर कर रहा है और विश्व का शक्ति संतुलन बदलता जा रहा है जहां अमेरिका कई तरह के संकटों से घिरा है। क्या रहेगा इस मुलाकात का निष्कर्ष ? क्या भारत के लिए यह चिंता का विषय है? इसी पर आज चर्चा कर रहे हैं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शशिकांत और वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र रंजन।

13/11/2023

पांच राज्यों में हो रहे चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की हालत पतली है इसीलिए जब उसे लगने लगा कि बात नहीं बन रही है तो उसे अपने हिंदुत्व के पुराने पैंतरे को आजमाना जरूरी लगने लगा और फिर एक बार चुनावी राज्यों में इस तरह के हिंदु-मुसलमान के मुद्दे को हवा देने में लग गई है। क्या उनका यह मुद्दा चुनाव में उन्हें फायदा पहुंचाने वाला साबित होगा या जनता इसे कर्नाटक की तरह नकार देगी? इसी विषय पर बात कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार प्रेम कुमार

In view of the elections being held in five states, BJP's condition is thin, that is why when it started feeling that things were not working out, then it felt it necessary to try its old trick of Hindutva and once again this type of Hindu-Muslim conflict in the election states. Has started giving air to the issue. Will this issue of theirs prove to be beneficial to them in the elections or will the public reject it like Karnataka? Senior journalist Prem Kumar is talking on this topic

13/11/2023

एक सिख नागरिक की कनाडा में हत्या के बाद से भारत के साथ कनाडा का संबंध बिगड़ता ही जा रहा है। दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। साथ ही राजनयिक संबंधों पर भी असर पड़ा है। इस मामले में अमेरिका कनाडा के साथ है। कनाडा ने फिर से क्या कहा है भारत के बारे में ? इसी पर चर्चा कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र रंजन।

11/11/2023

आप नेता संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की जान को खतरा है और अब इस पर चारों ओर इस बात पर चर्चा चल पड़ी है आखिर कौन उनकी जान के पीछे पड़ा है? और किस तरह यह बात संजय सिंह को पता चली है? क्या इसके पीछे कोई ठोस आधार है या सिर्फ एक आशंका व्यक्त की गई है? आज इसी मुद्दे पर मेहमानों के साथ चर्चा कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार प्रेम कुमार

AAP leader Sanjay Singh said that Delhi Chief Minister Kejriwal's life is in danger and now there is discussion everywhere as to who is after his life? And how did Sanjay Singh come to know about this? Is there any solid basis behind this or is it just a fear expressed? Today senior journalist Prem Kumar is discussing this issue with guests.

11/11/2023

अमेरिका के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री भारत की यात्रा पर हैं और भारत के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री के साथ इनकी बैठक हुई है जिसमें कई मुद्दों पर बातचीत हुई है। क्या हुई है बातचीत और इसके आज के संदर्भ में क्या हैं मायने? इसी पर चर्चा कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र रंजन।

10/11/2023

राजस्थान में नवंबर में चुनाव होनेवाले हैं जहां दो वड़ी पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी अपने पैंतरे आजमा रही हैं। चुनाव प्रचार जोरों पर है ऐसे में क्या है राजस्थान की चुनावी गहमा-गहमी और जीत किसके नजदीक है और किसकी सरकार बनने की संभावना है? इसकी पड़ताल कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार रामशरण जोशी और वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी हिम्मत सेठ।

Elections are going to be held in Rajasthan in November where two big parties Congress and BJP are trying their tricks. Election campaign is in full swing, so what is the election buzz in Rajasthan and who is close to victory and who is likely to form the government? Senior journalist Ramsharan Joshi and senior journalist and social worker Himmat Seth are investigating this.

10/11/2023

गजा में इजराइल का इतिहास का क्रूरतम हमला जारी है। दुनिया के तमाम देश शांति के प्रयासों में लगे है। संयुक्त राष्ट्र भी पूरा प्रयास कर कर रहा है। इस एक महीने के बीच कई बार शांति बैठकें हुई हैं लेकिन इजराइल के हठ और उसको समर्थन दे रहे अमेरिका और एक दो पश्चिम देशों की वजह से प्रयास लगातार असफल हो रहे हैं। इधर टोक्यो और पेरिस की बैठकें भी बेकार हो गई हैं। इसी पर बात कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र रंजन।

09/11/2023

क्या रहेगा इसबार का मुद्दा 2024 के लोकसभा चुनाव में? जहां एक तरफ भाजपा राम मंदिर के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने की कोशिश में है तो दूसरी ओर बिहार में जातीय जनगणना के सर्वे जारी कर इसकी काट करने की कोशिश शुरू कर चुकी है और तीसरी ओर इसे राष्ट्रीय स्तर पर हर जगह कांग्रस पार्टी के राहुल गांधी उठा रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे मंडल पार्ट-2 आर���भ हो चुका है जिसकी काट में बीजेपी कमंडल यानि मंदिर का मुद्दे के भरोसे ही है। क्या ऐसे में देश में रोजगार, महंगाई,और विकास जैसे असली मुद्दों का गौण होना तय है? इसी मुद्दे पर बात कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार प्रेम कुमार।

What will caste be the issue this time in the 2024 Lok Sabha elections? On one hand, BJP is trying to cross the electoral hurdle with the help of Ram Mandir, on the other hand, it has started trying to cut it by releasing the caste census survey in Bihar and on the third hand, Congress Party's Rahul Gandhi is trying to break it everywhere at the national level. Are picking up. It seems as if Mandal Part-2 has started, in which BJP is relying only on the issue of Kamandal i.e. temple. In such a situation, are the real issues like employment, inflation and development certain to become secondary in the country? Senior journalist Prem Kumar is talking on this issue. The most important chapter of politics

#2024

09/11/2023

लोकसभा से महुआ के निष्कासन में ज़ल्दबाज़ी क्यों?

09/11/2023

बिहार में जातीय सर्वे इस समय देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। सामाजिक न्याय का प्रश्न कांग्रेस भी जोर शोर से उठा रही है। ऐसे में बिहार में गठबंधन में शामिल वाम पार्टिया किस तरह से इसे ले रही हैं और क्या है उनकी भूमिका? आखिर ऐसा क्या हुआ कि लेफ्ट पार्टियां आज राजनीति के केंद्र में नहीं है। इसी विषय पर वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र रंजन बात कर रहे हैं एआईपीएफ के संस्थापक अखिलेंद्र प्रताप सिंह से।

08/11/2023

छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को 20 सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुके हैं और 70 सीटों पर 17 तारीख को मतदान होना है। कैसा रहा मतदान? किन पार्टियों को मिल रही है बढ़त और आने वाले 70 सीटों पर क्या रहेगा इसका प्रभाव? इसकी पड़ताल कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार रामशरण जोशी के साथ वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सोनी।

In Chhattisgarh, elections were held on 20 seats on 7th November and voting on 70 seats is to be held on 17th. How was the voting? Which parties are getting the lead and what will be its impact on the upcoming 70 seats? Senior journalist Rajkumar Soni along with senior journalist Ramsharan Joshi are investigating this.

08/11/2023

बिहार में जाति सर्वे को लेकर सरकार विधानसभा में बहस कर रही है। जहां एक तरफ वहां रहने वाली जातियों का आंकड़ा जारी हुआ है दूसरी ओर आर्थिक सर्वेक्षण भी हुआ और आंकड़े जारी किए गए हैं। सरकार एक तरफ अपनी पीठ थपथपा रही है और विपक्ष किंतु परंतु लगाते हुए इसका समर्थन करने को बाध्य हुई है। 75% आरक्षण देने की घोषणा भी हुई है । इन्हीं विषयों की आज चर्चा कर ��हे हैं वरिष्ठ पत्रकार प्रेम कुमार।

The government is debating in the assembly regarding the caste survey in Bihar. While on one hand the data of the castes living there has been released, on the other hand an economic survey has also been conducted and the data has been released. On one hand the government is patting itself on the back and the opposition has been forced to support it with buts and buts. An announcement has also been made to provide 75% reservation. Senior journalist Prem Kumar is discussing these topics today.

08/11/2023

बिहार में दो दिनों से विधान सभा में जातीय सर्वे पर बहस जारी है। कहा जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए यह एक तीर है जिसे भाजपा पर चलाया गया है भाजपा की समझ में नहीं आ रहा है कि इसकी काट कैसे करें? इसी मुद्दे पर मेहमानों के साथ बात कर रहे हैं डॉ पंकज श्रीवास्तव।

08/11/2023

इजराइल के साथ खुलेआम समर्थन से अमेरिका लगातार पूरे विश्व में आलोचना का केंद्र बना हुआ है। और पूरी तरह से इस चक्रव्यूह में घिर गया है। विश्व की सरकारें और जनमत दोनों ही इसके खिलाफ खड़े हो गए हैं। कितना महंगा पड़ेगा यह समर्थन बाइडेन को इसी पर बात कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र रंजन।

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Janchowk News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Delhi

Show All