Nbtv18 News

Nbtv18 News NBTV18 News and Media Networks website

12/03/2022

कोको को मेरा हाऊ ले गया


दिल्ली दंगा केस में हाईकोर्ट ने पुलिस की जांच को बताया हास्यास्पद, कहा- पुलिस ने आरोपियों के बचाव का रास्ता बनाया, 25 हज...
14/07/2021

दिल्ली दंगा केस में हाईकोर्ट ने पुलिस की जांच को बताया हास्यास्पद, कहा- पुलिस ने आरोपियों के बचाव का रास्ता बनाया, 25 हजार का जुर्माना ठोका
पिछले साल उत्तर-पूर्व दिल्ली में हुए दंगों से जुड़े एक मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। हाईकोर्ट ने पुलिस को घोंडा निवासी की अपील पर केस दर्ज करने को कहा था। इस व्यक्ति ने कहा था कि दंगों के दौरान उसकी आंख में गोली लगी थी। दिल्ली पुलिस ने FIR रजिस्टर करने के आदेश का विरोध किया था।

अपना संवैधानिक कर्तव्य निभाने में फेल हुए अफसर : कोर्ट
इस मामले पर हाईकोर्ट ने बुधवार को दिल्ली पुलिस पर सख्त टिप्पणी की। हाईकोर्ट ने कहा, "ऐसा दिख रहा है कि पुलिस ने अलग FIR में आरोपियों के बचने के लिए रास्ता बनाया और दुख की बात है कि पुलिस अधिकारी अपनी जांच के दौरान संवैधानिक कर्तव्य निभाने में फेल हो गए।'

बता दें कि CAA के विरोध-प्रदर्शनों के बीच उत्तर-पूर्व दिल्ली में पिछले साल 24 फरवरी को दंगे भड़के थे। इसमें 53 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में 751 एफआईआर दर्ज की हैं।

कोरोना के बीच राहत:पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर समेत 5 जरूरी उपकरणों के दाम घटे, 70% मुनाफे की लिमिट तय; 20 जुलाई से लागू...
14/07/2021

कोरोना के बीच राहत:पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर समेत 5 जरूरी उपकरणों के दाम घटे, 70% मुनाफे की लिमिट तय; 20 जुलाई से लागू होंगी नई कीमतें
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच एक अच्छी खबर है। देश की फार्मास्युटिकल प्राइसिंग रेगुलेटर (NPPA) ने पल्स ऑक्सीमीटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, नेब्युलाइजर्स, डिजिटल थर्मामीटर, ग्लूकोमीटर जैसे जरूरी मेडिकल इक्विपमेंट्स को ट्रेड मार्जिन रेशनलाइजेशन के तहत लाने का फैसला किया है। इसके लिए इन सभी पर डिस्‍ट्रीब्‍यूटर के मार्जिन को 70% तक सीमित रखा गया है।

NPPA ने अपने एक ट्वीट में कहा कि इन सभी उपकरणों की संशोधित कीमत 20 जुलाई, 2021 से प्रभावी होंगी जो 31 जनवरी, 2022 तक जारी रहेंगी। वर्तमान में इन सभी पांचों उपकरणों पर मार्जिन की सीमा 3% से लेकर 709% तक है।

पंजाब: गुरुद्वारे में पानी पीने गया था सेना का जवान, चोरी के शक में पीट-पीटकर मार डालाभारतीय सेना के एक जवान की चोरी के ...
04/07/2021

पंजाब: गुरुद्वारे में पानी पीने गया था सेना का जवान, चोरी के शक में पीट-पीटकर मार डाला
भारतीय सेना के एक जवान की चोरी के शक में पीट पीटकर हत्या कर दी गई। घटना पंजाब के गुरदासपुर स्थित एक गुरुद्वारे की है। रिपोर्टों के अनुसार पठानकोट निवासी दीपक सिंह पानी पीने गुरुद्वारे में गए थे। लेकिन गुरुद्वारे के प्रबंधक और उसके साथियों ने चोर समझ उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर अवस्था में दीपक को अस्पताल में भर्ती किया गया जहाँ उनकी मौत हो गई। दीपक अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे और 6 महीने बाद अपने घर लौट रहे थे

नोएडा पुलिस की क्राइम ब्रांच और गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरख थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शनिवार (3 जुलाई 2021...
04/07/2021

नोएडा पुलिस की क्राइम ब्रांच और गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरख थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शनिवार (3 जुलाई 2021) को अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने इस मामले में गाजियाबाद के केला भट्टा में रहने वाले तीन सगे भाइयों आफताब, शकील और सगीर को गिरफ्तार किया है। इनकी कार से 10 पिस्टल और भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के अलावा कई अर्ध निर्मित हथियार बरामद किए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों आरोपित गाजियाबाद के केला भट्टा में अवैध हथियारों की फैक्टरी चला रहे थे। लेकिन पकड़े जाने की आशंका होने पर फैक्टरी को मेरठ शिफ्ट करने के लिए सामान लेकर ग्रेनो वेस्ट से गुजर रहे थे। बताया जा रहा है कि आरोपित दिल्ली के हाशिम से पिस्टल बनाने का सामान खरीदते थे और मेरठ के रहीस को वो अब तक 500 पिस्टल बेच चुके हैं।

डीसीपी क्राइम अभिषेक के मुताबिक, 3 जुलाई को क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि अवैध पिस्टल बनाने का काम करने वाले आरोपित कार से गुजरने वाले हैं। सूचना मिलते ही स्वाट टीम प्रभारी शावेज खान और बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिता चौहान की टीम आरोपितों की तलाश में जुट गई। इनका खुलासा करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त ने 40 हजार इनाम की घोषणा की थी।

BSP का पूर्व सांसद दाऊद अहमद, लखनऊ में ₹100 करोड़ की 5 मंजिला इमारत: 5 घंटे में ढाह दी गईबहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर...
04/07/2021

BSP का पूर्व सांसद दाऊद अहमद, लखनऊ में ₹100 करोड़ की 5 मंजिला इमारत: 5 घंटे में ढाह दी गई
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व सांसद दाऊद अहमद पर लखनऊ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने रविवार (4 जुलाई 2021) की सुबह यहाँ की रिवर बैंक कॉलोनी में दाऊद अहमद की 5 मंजिला अवैध इमारत को जमींदोज कर दिया। इस निर्माणाधीन इमारत लागत करीब 100 करोड़ बताई जा रही है। इसे गिराने में प्रशासन को 5 घंटे लगे। इस दौरान एक हादसा भी हुआ। बिल्डिंग का मलबा पोकलैंड मशीन पर गिर पड़ा, जिसके चलते ड्राइवर मलबे के बीच फँस गया। उसे तुरंत रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

प्रशासन के मुताबिक, दाऊद ने इस बिल्डिंग का अवैध तरीके से निर्माण करवाया था। निर्माण के लिए पुरातत्व विभाग से NOC नहीं ली गई थी, जबकि विभाग बार-बार नोटिस जारी कर रहा था। इसके बावजूद, दाऊद ने अवैध निर्माण को नहीं गिरवाया। अब लखनऊ प्रशासन ने नगर निगम, ASI और पुलिस विभाग के साथ मिलकर बिल्डिंग पर बुलडोजर चलाया है।

1 जुलाई से बैंकिंग और टैक्स से जुड़े नियमों में होंगे बदलाव, कार और बाइक खरीदना भी हो जाएगा महंगाएक जुलाई से देशभर में कई...
30/06/2021

1 जुलाई से बैंकिंग और टैक्स से जुड़े नियमों में होंगे बदलाव, कार और बाइक खरीदना भी हो जाएगा महंगा
एक जुलाई से देशभर में कई बदलाव होने वाले हैं। इनका सीधा असर आपकी पॉकेट और जिंदगी पर पड़ेगा। इसलिए जरूरी है कि नियमों की जानकारी पहले ही अपने पास रखें
SBI ने नियम बदले
1 जुलाई से ATM से पैसा निकालने और चेकबुक का इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट (BSBD) अकाउंट पर यह सभी नए नियम लागू होंगे। SBI के ATM या बैंक ब्रांच से 4 बार पैसा निकालना फ्री होगा। इसके बाद यानी फ्री लिमिट के बाद कैश निकालने पर 15 रुपए और GST देना होगा। इसके अलावा अब चेक बुक लेने के लिए भी आपको ज्यादा चार्ज देना होगा।

गांवों तक तेज इंटरनेट पहुंचाने की तैयारी:कैबिनेट ने 6.28 लाख करोड़ का राहत पैकेज अप्रूव किया; 3.60 लाख पंचायतों को ब्रॉड...
30/06/2021

गांवों तक तेज इंटरनेट पहुंचाने की तैयारी:कैबिनेट ने 6.28 लाख करोड़ का राहत पैकेज अप्रूव किया; 3.60 लाख पंचायतों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने के लिए भारतनेट प्रोजेक्ट को भी मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बुधवार को कैबिनेट मीटिंग हुई। मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर और रविशंकर प्रसाद ने दो दिन पहले वित्त मंत्री की तरफ से ऐलान किए गए 6.28 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज को मंजूरी मिलने की जानकारी दी। कैबिनेट मीटिंग में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने समेत पॉवर और टेलीकॉम सेक्टर के लिए भी अहम फैसले लिए गए हैं।

IT और टेलीकॉम मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इन्फॉर्मेशन हाईवे हर गांव तक पहुंचाने के लिए सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है। इसके लिए 19 हजार करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। पिछले साल 15 अगस्त को लाल किले से PM मोदी ने भारतनेट (BharatNet) के जरिए 1000 दिन में 6 लाख गांवों में ऑप्टिकल फाइबर ब्रॉडबैंड लगाने की बात कही थी। यह प्रोजेक्ट दुनिया का सबसे बड़ा ब्रॉडबैंड प्रोग्राम माना जा सकता है, जो गांवों को इंटरनेट से कनेक्ट करेगा।

दिल्ली हाईकोर्ट ने नए IT नियमों पर रोक लगाने से किया इनकार: द वायर, क्विंट, ऑल्ट न्यूज ने दायर की थी याचिका'फाउंडेशन फॉर...
28/06/2021

दिल्ली हाईकोर्ट ने नए IT नियमों पर रोक लगाने से किया इनकार: द वायर, क्विंट, ऑल्ट न्यूज ने दायर की थी याचिका

'फाउंडेशन फॉर इंडिपेंडेंट जर्नलिज्म, द वायर, द क्विंट डिजिटल मीडिया लिमिटेड और ऑल्ट न्यूज चलाने वाली कंपनी प्रावदा मीडिया फाउंडेशन ने सूचना प्रौद्योगिकी नियमावली, 2021 (आईटी नियम 2021 ) पर रोक लगाने का अनुरोध किया था।
याचिकाकर्ताओं का कहना था कि उन्हें एक ताजा नोटिस जारी किया गया है, जिसके तहत उन्हें नए आईटी नियमों का पालन करना होगा। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर जस्टिस सी हरि शंकर और जस्टिस सुब्रमण्यम ने कहा कि इन कंपनियों को केवल नए IT कानून का पालन करने के लिए नोटिस जारी किया गया था, जिस पर कोई रोक नहीं है।

पीठ ने कहा, ”हम आपसे सहमत नहीं हैं। आप चाहते हैं तो हम एक विस्तृत आदेश जारी कर देंगे या आप चाहते हैं तो हम इसे रोस्टर बेंच के सामने दोबारा अधिसूचित कर देंगे।” द वायर, द क्विंट डिजिटल मीडिया लिमिटेड और ऑल्ट न्यूज मीडिया कंपनियों की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील नित्य रामकृष्णन ने हाईकोर्ट से अनुरोध किया है कि छुट्टियों के बाद कोर्ट खुलने पर इस मामले को सूचीबद्ध किया जाए।

2 करोड़ की फिरौती के लिए अपहरण फिर हत्या:व्यापारी के इकलौते बेटे को दोस्तों ने किडनैप किया, कार में हत्या के बाद PPE किट ...
28/06/2021

2 करोड़ की फिरौती के लिए अपहरण फिर हत्या:व्यापारी के इकलौते बेटे को दोस्तों ने किडनैप किया, कार में हत्या के बाद PPE किट पहनकर शव जलाया
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां 8 दिन पहले अगवा हुए एक कोल्ड स्टोरेज मालिक के इकलौते बेटे की हत्या कर दी गई। वारदात को उसके दोस्तों ने ही दो करोड़ रुपए की फिरौती के लिए अंजाम दिया। अपहरण के कुछ घंटों बाद ही आरोपियों ने कार के अंदर उसकी हत्या कर दी, शव को एक बैग में डाला और कोरोना मृतक बताकर श्मशान घाट पर PPE किट पहनकर जला दिया। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

21 जून की रात लापता हुआ था
आगरा के दयालबाग इलाके में रहने वाले सुरेश चौहान बड़े कारोबारी हैं। उनका बेटा सचिन (25) 21 जून की रात लोअर टी-शर्ट पहन कर टहलने निकला था। इसके बाद से वह लापता हो गया। काफी देर तक जब नहीं आया तो परिवार वालों ने आसपास तलाश की। सचिन के दोस्तों को फोन किया, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो न्यू आगरा थाना में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।
STF प्रभारी हुकुम सिंह ने बताया कि रविवार रात सचिन के अपहरण के मामले में कमलानगर के रहने वाले हैप्पी खन्ना को पकड़ा गया। उससे पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। हैप्पी ने बताया कि उसने सुमित असवानी, मनोज बंसल और रिंकू के साथ मिलकर रिंकू की कार से सचिन को घर के पास से अगवा किया था। सचिन उन्हें पहचानता था इसलिए कोई चीख-पुकार नहीं हुई थी। कार में ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी।

कोरोना महामारी का फायदा उठाया था
हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने के लिए आरोपियों ने कोरोना का फायदा उठाया। वे किट बैग में लाश को पैक कर PPE किट पहनाकर बल्केश्वर शमशान घाट गए और वहां कोविड से मौत और मृतक का नाम रवि वर्मा बताकर शव का अन्तिम संस्कार करवा दिया था। PPE किट से लोग उन्हें पहचान नहीं पाए और कोरोना का नाम सुनकर कोई शव के पास तक नहीं आया।

वित्‍त मंत्री ने अर्थव्यवस्था को दिया ₹6.29 लाख करोड़ का बूस्टर डोज: पर्यटन सहित इन 8 सेक्टर्स के लिए खास ऐलानस्वास्थ्य ...
28/06/2021

वित्‍त मंत्री ने अर्थव्यवस्था को दिया ₹6.29 लाख करोड़ का बूस्टर डोज: पर्यटन सहित इन 8 सेक्टर्स के लिए खास ऐलान

स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 50000 करोड़ रुपए, जबकि मेडिकल इंफ्रा में सुधार के लिए सहायता दी जाएगी। वहीं जनस्‍वास्‍थ्‍य पर एक साल में 23220 करोड़ रुपए खर्च किए जाएँगे। वित्‍त मंत्री ने घोषणा की है कि क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत कोविड-19 से प्रभावित 25 लाख से ज्‍यादा लोगों को 3 साल के लिए 1.25 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा।
केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार (28 जून 2021) को कोरोना प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की। इस पैकेज में स्वास्थ्य, पर्यटन, एमएसएमई, कृषि, पर्यटन और अन्य कई क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया कि सरकार 8 तरह के राहत का ऐलान करने वाली है। इसमें स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 50000 करोड़ रुपए, जबकि मेडिकल इंफ्रा में सुधार के लिए सहायता दी जाएगी। वहीं जनस्‍वास्‍थ्‍य पर एक साल में 23220 करोड़ रुपए खर्च किए जाएँगे। वित्‍त मंत्री ने घोषणा की है कि क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत कोविड-19 से प्रभावित 25 लाख से ज्‍यादा लोगों को 3 साल के लिए 1.25 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा। इस लोन पर लगने वाला ब्‍याज बैंकों के लिए तय एमसीएलआर (MCLR) से 2 फीसदी अधिक होगा।

इस राहत पैकेज में बच्‍चों और पेडियाट्रिक केयर पर फोकस रहेगा, जबकि पर्यटन क्षेत्र (Tourism Sector) को बढ़ावा देने के लिए सरकार की बड़ी योजना है। इसके तहत पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों को कई तरह की रियायतें दी जा रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि गरीब कल्याण योजना पर 93869 रुपए का करोड़ का खर्च आएगा।

बाराबंकी के लग्जरी गाड़ियों के ठग:मोटी कमाई का लालच देकर ट्रेवल्स एजेंसियों में लगवाते थे गाड़ियां, फिर बेचकर हो जाते थे फ...
26/06/2021

बाराबंकी के लग्जरी गाड़ियों के ठग:मोटी कमाई का लालच देकर ट्रेवल्स एजेंसियों में लगवाते थे गाड़ियां, फिर बेचकर हो जाते थे फरार, 14 करोड़ की 32 लग्जरी गाड़ियां बरामद
बाराबंकी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। जो टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी में गाड़ियों को लेकर मालिक को हर महीने अच्छी मासिक इनकम का झांसा देते थे। दो तीन महीने तय रकम भी देते थे लेकिन बाद में चुपके से गाड़ियों को दूसरे के हाथों बेंच देते थे। इस तरह वे हर महीने मोटी कमाई कर रहे थे। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने इस प्रकरण का खुलासा किया है।

14 करोड़ तक आंकी जा रही गाड़ियों की कीमत
बरामद की गई सभी गाड़ियों को बाराबंकी पुलिस लाइन ग्राउण्ड में खड़ा किया गया है। इन गाड़ियोँ को धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के कब्जे से बरामद किया गया है। बाराबंकी के इतिहास में शायद यह पहली बार है। जब इतनी बड़ी संख्या में गाड़ियों को बरामद किया गया है। इन गाड़ियोँ की कीमत लगभग 14 करोड़ तक आंकी जा रही है।

आरोपी लखनऊ में चलता था टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी
पकड़े गए अभियुक्त का नाम रज़ीउल्ला है। वह जनपद बहराइच का निवासी है। वह लखनऊ में रहकर आरआर टूर एण्ड ट्रेवल्स के नाम से ट्रेवल्स एजेंसी चलाता है। ट्रेवल्स एजेंसी तो सिर्फ इसने दिखावे के लिए डाल रखी है। जबकि इसका असली काम लोगों से एजेंसी के नाम पर अच्छी गाड़ियां लेकर उन्हें हर महीने अच्छी इनकम का झांसा देकर उनकी गाड़ियोँ को बेंच कर मोटी रकम अन्दर करने का है। पुलिस ने इसके कब्जे से 32 लक्जरी गाड़ियां बरामद कर धोखाधड़ी का मामला उजागार किया है। पुलिस की पूछताछ में इस अभियुक्त ने 125 से ज्यादा गाड़ियां बेंचने की बात कबूल की है।

www.nbtv18.com

मुंबई में प्रैंक पड़ा भारी:14 साल के बच्चे ने फोन कर होटल ताज में आतंकी घुसने की बात कही, पुलिस ने एक घंटे में पिता के सा...
26/06/2021

मुंबई में प्रैंक पड़ा भारी:14 साल के बच्चे ने फोन कर होटल ताज में आतंकी घुसने की बात कही, पुलिस ने एक घंटे में पिता के साथ पकड़ा
मुंबई में शनिवार को होटल ताज (कुलाबा) के रिसेप्शन पर एक अज्ञात शख्स ने फोन कर बताया कि ताज के पिछले गेट पर सुरक्षा बढ़ा दी जाए, क्योंकि वहां से दो लोग मास्क पहने गन लेकर घुसने वाले हैं। इस फोन के बाद सिक्योरिटी अलर्ट हो गई। सभी एंट्री और एग्जिट गेट की सुरक्षा टाइट करते हुए स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
घटना दोपहर 3.30 बजे के आसपास की है और पुलिस ने सिर्फ एक घंटे में इस मामले को क्रैक कर दोनों को पकड़ लिया। लड़के के पिता ने बताया कि उसे बेटे की इस हरकत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मामले में पूछताछ जारी है। कुछ ही देर में पता चल गया कि यह फेक कॉल थी और एक 14 साल के लड़के ने प्रैंक करने के लिए ऐसा किया था। लड़का महाराष्ट्र के कराड का रहने वाला है, फिलहाल उसे और उसके पिता से पूछताछ जारी है।

www.nbtv18.com

जिसने सरकारी जमीन पर कब्ज़ा करके बनवाया था अवैध इबादतगाह, UP पुलिस-प्रशासन ने उसी से तोड़वायाउत्तर प्रदेश के हरदोई में जि...
26/06/2021

जिसने सरकारी जमीन पर कब्ज़ा करके बनवाया था अवैध इबादतगाह, UP पुलिस-प्रशासन ने उसी से तोड़वाया
उत्तर प्रदेश के हरदोई में जिला प्रशासन ने एक 10 साल पहले बने अवैध इबादतगाह को वहाँ से हटवा दिया। योगी आदित्यनाथ सरकार सरकारी जमीन को कब्ज़ा कर बने अवैध ढाँचों के खिलाफ पहले ही कार्रवाई का आदेश दे चुकी है। हरदोई में इस इबादतगाह को भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा कर के ही बनाया गया था। हरदोई के देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित काशीराम कालोनी में ये कार्रवाई की गई।

इस दौरान वहाँ बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। इसे हटाने के लिए पहले ही सगीर अहमद नामक शख्स को नोटिस जारी किया जा चुका था। हालाँकि, इबादतगाह को हटाने का कार्य पुलिस-प्रशासन ने नहीं, बल्कि खुद अतिक्रमणकारियों ने ही किया। प्रशासन के लोग इस दौरान वहाँ बस मौजूद रहे। अतिक्रमणकारियों ने अपने लोगों के साथ मिल कर उस अवैध इबादतगाह को ध्वस्त किया।

इस बारे में प्रशासन को सूचना मिली थी कि वहाँ अवैध इबादतगाह होने से लोगों को परेशानी हो रही है। टीन-शेड से निर्मित किया गया था। इसे हटवाने की कार्रवाई शुक्रवार (जून 25, 2021) को की गई। इबादतगाह के मुतवल्ली सगीर अहमद ने बताया कि ये इबादतगाह यहाँ तभी से स्थित है, जब इस कॉलोनी का निर्माण हुआ था। इसके स्थापित हुए एक दशक हो चुके हैं। इससे पहले यहाँ सिर्फ तिरपाल डाला हुआ था।

www.nbtv18.com

डेल्टा प्लस वैरिएंट पर केंद्र अलर्ट:हेल्थ सेक्रेटरी ने 8 राज्यों को चिट्ठी लिखकर जीनोम सिक्वेंसिंग के सैंपल मांगे, तत्का...
25/06/2021

डेल्टा प्लस वैरिएंट पर केंद्र अलर्ट:हेल्थ सेक्रेटरी ने 8 राज्यों को चिट्ठी लिखकर जीनोम सिक्वेंसिंग के सैंपल मांगे, तत्काल कंटेनमेंट जोन बनाने के दिए निर्देश
देश में तेजी से फैल रहे कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शुक्रवार देर शाम 8 राज्यों को चिट्ठी लिखकर जांच और जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही राज्यों से यह भी कहा गया है कि जिन जिलों में डेल्टा प्लस के केस मिले हैं, वहां तत्काल प्रभाव से कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जिन 8 राज्यों को चिट्ठी लिखी गई है उसमें राजस्थान, कर्नाटक, पंजाब, झारखंड, हरियाणा, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु शामिल हैं। इससे पहले शुक्रवार को ही ICMR के डीजी डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि डेल्टा प्लस वैरिएंट अभी 12 देशों में मौजूद है। देश में अब तक 11 राज्यों में 50 मामलों की पहचान की गई है।

2 दिन पहले MP, महाराष्ट्र और केरल को जारी किया था अलर्ट
स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2 दिन पहले मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और केरल को अलर्ट जारी किया था। भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक कंसोर्टिया के हालिया निष्कर्षों के आधार पर महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश को इस वैरिएंट से सतर्क रहने की सलाह दी गई।

पैन और आधार लिंक करने की आखिरी तारीख 3 महीने बढ़ीपैन और आधार को लिंक करने की आखिरी तारीख को 3 महीने आगे बढ़ाकर 30 सितंबर...
25/06/2021

पैन और आधार लिंक करने की आखिरी तारीख 3 महीने बढ़ी
पैन और आधार को लिंक करने की आखिरी तारीख को 3 महीने आगे बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 कर दिया गया है। अभी तक यह डेडलाइन 30 जून 2021 थी।

महामारी में बड़ी राहत:कोरोना के इलाज में खर्च की गई रकम टैक्स फ्री, मौत के बाद परिवार को मिलने वाली आर्थिक मदद पर भी टैक...
25/06/2021

महामारी में बड़ी राहत:कोरोना के इलाज में खर्च की गई रकम टैक्स फ्री, मौत के बाद परिवार को मिलने वाली आर्थिक मदद पर भी टैक्स नहीं
सरकार ने किसी कंपनी की ओर से कोरोना से संक्रमित एम्पलाई के इलाज और उसकी मौत के बाद परिवार को मिलने वाले मुआवजे को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया है। सरकार का यह फैसला ऐसे वक्त में आया है, जब देश की ज्यादातर कंपनियां कोरोना से संक्रमित अपने कर्मचारियों और उनके परिवार वालों को एक्स-ग्रेशिया पेमेंट के जरिए फाइनेंशियल सपोर्ट करने का ऐलान कर रही हैं।

सरकार ने पैन और आधार को लिंक करने की आखिरी तारीख भी 3 महीने बढ़ा दी है। साथ ही टैक्सपेयर्स को एक और राहत देते हुए TDS फाइल करने की आखिरी तारीख 30 जून से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गई है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक्स-ग्रेशिया पेमेंट की लिमिट 10 लाख रुपए तक
अनुराग ठाकुर ने बताया कि कोविड के इलाज के लिए कंपनी या किसी दूसरे व्‍यक्ति से ली गई रकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। यह छूट कारोबारी साल 2019-20 और 2021-22 के लिए है। टैक्स छूट किसी व्यक्ति की ओर से अपने दोस्‍त, रिश्‍तेदार या किसी दूसरे की मदद के लिए दी गई एक्स-ग्रेशिया पेमेंट पर ही मिलेगी। इसकी लिमिट 10 लाख रुपए तक होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि टैक्स कटौती का क्लेम करने के लिए 1 अप्रैल तक किए जाने वाले निवेश को 30 सितंबर तक पूरा किया जा सकता है। टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि नया नोटिफिकेशन कर्मचारियों के सैलरी के हिसाब से मिलने वाली टैक्स छूट से अलग है। इस पर अगले एक-दो दिन में ज्यादा जानकारी दी जाएगी।

बैंक गार्ड ने युवक को मास्क न पहनने पर एंट्री नहीं दी; दोबारा आया तो लंच टाइम का हवाला दिया, बहस बढ़ी तो गोली मार दीउत्त...
25/06/2021

बैंक गार्ड ने युवक को मास्क न पहनने पर एंट्री नहीं दी; दोबारा आया तो लंच टाइम का हवाला दिया, बहस बढ़ी तो गोली मार दी
उत्तर प्रदेश के बरेली में स्टेशन रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के गार्ड ने एक ग्राहक को गोली मार दी। ग्राहक को पहले मास्क नहीं लगा होने पर गार्ड ने एंट्री नहीं दी। मास्क लगाकर पहुंचा तो गार्ड ने कहा कि पासबुक में एंट्री लंच के बाद होगी। बहस करने पर गार्ड ने गोली मार दी। गोली चलने से बैंक में हड़कंप मच गया।

गोली लगने से जख्मी हुए राजेश उत्तर रेलवे के टेलिकॉम विभाग में कार्यरत हैं। गोली उनके पैर में लगी और उनकी हड्‌डी टूट गई। फिलहाल उनका ऑपरेशन किया जाना है।

घायल राजेश की बैंक में किसी ने मदद तक नहीं की
राजेश की पत्नी प्रियंका राठौर ने बताया कि राजेश सुबह ड्यूटी से लौटकर घर आए तो बोले कि पासबुक में एंट्री करवाने बैंक जाना है। वह सुबह घर से निकले तो मास्क लगाना भूल गए थे। बैंक में घुसते ही गार्ड केशव प्रसाद मिश्रा (45) ने उन्हें रोका और मास्क लगाने के लिए कहा।

राजेश दोबारा बैंक से नीचे उतरे और गाड़ी से मास्क लेकर बैंक पहुंचे, लेकिन गार्ड ने उन्हें दोबारा से यह कहकर रोक दिया कि पासबुक एंट्री अब लंच के बाद होगी। राजेश बार-बार कहते रहे कि उन्हें सिर्फ पासबुक एंट्री करवानी है, ज्यादा कुछ काम नहीं है। इसी बात पर थोड़ी सी बहस बढ़ी और गार्ड ने बंदूक उठाकर गोली मार दी। गोली राजेश के पैर में लगी।

प्रियंका ने बताया कि राजेश बैंक में ही घायल पड़े रहे, लेकिन किसी ने उन्हें उठाया तक नहीं। न परिजनों को सूचना दी गई, न पुलिस को।
गार्ड बोला- गोली तो तेरे सीने में मारनी थी मुझे
कर्मचारियों की माने तो गार्ड गोली मारने के बाद भी अपनी जिद पर अड़ा रहा। वह राजेश से बोलता रहा कि तेरे पैर में नहीं बल्कि सीने में गोली मारनी चाहिए थी। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा के गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। घायल राजेश का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उनके पैर की हड्डी टूटी हुई बताई जा रही है। फिलहाल, उन्हें ऑपरेशन के लिए ले जाया गया है।

ट्विटर का टशन: भारत के IT मंत्री को ब्लॉक कियाट्विटर ने शुक्रवार को भारत के कानून और IT मंत्री रविशंकर प्रसाद का हैंडल ए...
25/06/2021

ट्विटर का टशन: भारत के IT मंत्री को ब्लॉक किया
ट्विटर ने शुक्रवार को भारत के कानून और IT मंत्री रविशंकर प्रसाद का हैंडल एक घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया। इससे भारत सरकार और ट्विटर के बीच चल रहे विवाद में एक कड़ी और जुड़ गई है।
हालांकि बाद में उसे अनब्लॉक भी कर दिया। ट्विटर ने इस एक्शन के पीछे डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट (DMCA) का हवाला दिया। ये अमेरिका का कॉपीराइट कानून है।

दरअसल, रविशंकर प्रसाद ने सोशल मीडिया गाइडलाइंस और इसके पालन को लेकर न्यूज चैनल्स को इंटरव्यू दिए थे। उन्होंने 23 और 24 जून को इन इंटरव्यू की क्लिपिंग्स अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी। ट्विटर ने इसी को अमेरिकी कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन माना है।
अकाउंट अनब्लॉक करने पर ट्विटर ने क्या कहा?
ट्विटर ने अकाउंट अनब्लॉक करने पर कहा कि आपके अकाउंट के खिलाफ अगर फिर से कोई नोटिस मिलता है तो आपका अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है। इसे सस्पेंड भी किया जा सकता है। ऐसा न हो, इसलिए आप हमारी कॉपीराइट पॉलिसी का उल्लंघन न करें। आप तुरंत अपने अकाउंट से ऐसा कंटेंट हटा दें, जिसे पोस्ट करने के लिए आप अधिकृत न हों।

8 दल-14 नेता: PM मोदी का जम्मू-कश्मीर में ग्रासरूट डेमोक्रेसी पर जोर, जानिए राज्य का दर्जा और विधानसभा चुनाव कब5 अगस्त 2...
24/06/2021

8 दल-14 नेता: PM मोदी का जम्मू-कश्मीर में ग्रासरूट डेमोक्रेसी पर जोर, जानिए राज्य का दर्जा और विधानसभा चुनाव कब
5 अगस्त 2019 को केंद्र ने जम्मू-कश्मीर का स्पेशल स्टेट्स खत्म कर उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज (24 जून 2021) को जम्मू-कश्मीर पर एक बैठक हुई। इसमें आठ दलों के 14 नेताओं ने शिरकत की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी बैठक में मौजूद थे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने केंद्र शासित प्रदेश में लोकतंत्र की मजबूती और सर्वांगीण विकास पर जोर दिया। बैठक के दौरान राज्य का दर्जा देने और विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई।

करीब तीन घंटे चली बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आपसी चर्चा करना ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी विशेषता है। उन्होंने कहा कि वे ‘दिल्ली की दूरी’ और ‘दिल की दूरी’ को मिटाना चाहते हैं।जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विधानसभा चुनाव कराना उनकी प्राथमिकता में है।

उन्होंने कहा, “मैंने सभी नेताओं को कहा है कि यह जम्मू और कश्मीर के लोग ही हैं जिन्हें वहाँ का राजनैतिक नेतृत्व प्रदान किया जाना चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि उनकी महत्वाकांक्षाएँ पूरी हों।” पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में लोकतंत्र की बहाली सबसे पहली प्राथमिकता है। यह सुनिश्चित किया जाए कि परिसीमन की प्रक्रिया तेजी से पूर्ण हो जिससे चुनाव संपन्न हो सकें और जम्मू-कश्मीर को एक निर्वाचित सरकार मिल सके।

'2G मुक्त 5G युक्त' होगा देश:रिलायंस ने गूगल के साथ मिलकर लॉन्च किया जियोफोन नेक्स्ट, ये दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन...
24/06/2021

'2G मुक्त 5G युक्त' होगा देश:रिलायंस ने गूगल के साथ मिलकर लॉन्च किया जियोफोन नेक्स्ट, ये दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा; 10 सितंबर से शुरू होगी बिक्री
रिलायंस जियो और गूगल की साझेदारी में बना नया स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट गुरुवार को लॉन्च हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वीं सालाना आम सभा में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियोफोन नेक्स्ट की घोषणा की। नया स्मार्टफोन जियो और गूगल के फीचर्स और ऐप्स से लैस होगा। एंड्रॉयड बेस्ड इस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम जियो और गूगल ने मिलकर तैयार किया है। अंबानी ने ऐलान किया कि नया स्मार्टफोन आम आदमी की जेब के लिहाज से बनाया गया है, लिहाजा यह बेहद किफायती होगा। 10 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी से इसकी बिक्री शुरू होगी। अंबानी ने कहा कि देश को 2G मुक्त 5G युक्त बनाना हमारा लक्ष्य है।

दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन
भारतीय बाजार के लिए विशेष तौर पर बनाए गए जियोफोन नेक्स्ट पर यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा और एंड्रॉयड अपडेट भी मिलेंगे। फुली फीचर्ड इस स्मार्टफोन को मुकेश अंबानी ने भारत का ही नहीं, दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया। हालांकि अभी इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसकी कीमत काफी कम रखी जाएगी। जियो-गूगल का एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट गेम चेंजर साबित होगा। यह उन 30 करोड़ लोगों की जिंदगी बदल सकता है जिनके हाथ में अभी भी 2G मोबाइल सेट हैं। तेज स्पीड, बढ़िया ऑपरेटिंग सिस्टम और किफायती दाम के दम पर जियो-गूगल का नया स्मार्टफोन रिलायंस जियो से करोड़ों ग्राहक को जोड़ सकता है।

तीसरा निकाह करना चाहता था मस्जिद का मौलवी, पहली बीवी ने छूरी से गुप्तांग पर किया हमला; मौतहाजरा ने पुलिस के सामने मौलवी ...
24/06/2021

तीसरा निकाह करना चाहता था मस्जिद का मौलवी, पहली बीवी ने छूरी से गुप्तांग पर किया हमला; मौत

हाजरा ने पुलिस के सामने मौलवी के साथ मारपीट करने और उसके प्राइवेट पार्ट पर छूरी से हमला करने की बात स्वीकार कर ली है।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक मौलवी को तीसरी बीवी की चाहत कुछ ऐसी हुई कि उसकी जान ही चली गई। निकाह की जिद करने पर पहली बीवी ने मौलवी के प्राइवेट पार्ट पर छूरी से हमला कर दिया, जिससे मौलवी की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में मौलवी की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना मुजफ्फरनगर के भौराकला थाना क्षेत्र के शिकारपुर गाँव की है। भौराकला थानाध्यक्ष जीतेंद्र तेवतिया ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार (23 जून 2021) को यह जानकारी मिली कि एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसे उसके परिवार के सदस्य दफनाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने वहाँ पहुँचकर मृत व्यक्ति की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जहाँ उसके शरीर पर चोट के निशान और प्राइवेट पार्ट में गंभीर घाव की जानकारी सामने आई। मृतक की पहचान वकील अहमद के रूप में हुई जो भौरा खुर्द गाँव की एक मस्जिद में मौलवी था।
पुलिस ने मृतक की पहली पत्नी हाजरा से पूछताछ की, जिसने हत्या की बात कबूल कर ली। हाजरा ने पुलिस को बताया कि मृतक मौलवी वकील अहमद ने पहले ही दो निकाह कर रखे थे। पहली पत्नी हाजरा ही थी। दोनों की 5 बेटियाँ थीं, जिनमें से एक बेटी अविवाहित थी। मौलवी ने दूसरा निकाह भी कर लिया, लेकिन दूसरी पत्नी 6 महीने में ही उसे छोड़ गई। हाजरा ने पुलिस को बताया कि मौलवी तीसरा निकाह करने की बात कर रहा था, जबकि हाजरा चाहती थी कि उसकी अविवाहित बेटी का निकाह पहले हो।

इसी बात पर दोनों के बीच बुधवार को झगड़ा हो गया। हाजरा ने पुलिस के सामने मौलवी के साथ मारपीट करने और उसके प्राइवेट पार्ट पर छूरी से हमला करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने हाजरा को हत्या में इस्तेमाल की गई छूरी के साथ गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है।

शबाना आजमी से ऑनलाइन ठगी: पैसा भी ले लिया और शराब भी नहीं दिया, अब फोन भी नहीं उठा रहेजिस Living Liquidz की बात शबाना आज...
24/06/2021

शबाना आजमी से ऑनलाइन ठगी: पैसा भी ले लिया और शराब भी नहीं दिया, अब फोन भी नहीं उठा रहे

जिस Living Liquidz की बात शबाना आजमी कर रही हैं वह मुंबई का एक प्रसिद्ध एल्कोहल डिलीवरी प्लेटफॉर्म है। यहाँ खरीददार स्पिरिट, वाइन, बियर, आरटीडी और मिक्सर जैसी वस्तुओं का ऑर्डर से सकते हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई हैं। उन्होंने शराब की डिलिवरी करने वाली एक जानी-मानी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के नाम पर ऑर्डर किया। एडवांस में पेमेंट भी कर दिया। लेकिन, उन्हें डिलिवरी नहीं मिली। धोखाधड़ी का अहसास होने पर आजमी ने ट्वीट कर पूरे मामले की जानकारी दीहै और मुंबई पुलिस से कार्रवाई की माँग की।

ट्वीट में बताया है कि उन्होंने Living Liquidz से कुछ सामान ऑर्डर किया था। उसका एडवांस में पेमेंट भी कर दिया। जब सामान की डिलीवरी नहीं हुई तो उन्होंने फोन किया। लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं किया जा रहा है।
ट्वीट में आजमी ने पेटीएम पेमेंट बैंक के उस एकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड की जानकारी दी जिस पर पैसा भेजा था। साथ ही फैंस से ऐसे धोखेबाजों से सावधान रहने को भी कहा है। आजमी ने यह नहीं बताया है कि उन्होंने कितना भुगतान किया है। कई यूजर्स ने उन्हें पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी है। उन्हें बताया है कि अक्सर शराब स्टोर्स के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अपना कॉन्टैक्ट नंबर दर्ज कर देते हैं जिससे लोग धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं।

बाद में ट्वीट कर उन्होंने बताया कि उनकी Living Liquidz के मालिक से बात हुई है। उन्होंने बताया है कि उनके साथ फ्रॉड करने वालों का Living Liquidz से कोई लेना-देना नहीं है।

जम्मू-कश्मीर पर पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक से पहले राज्य में 48 घंटे का हाई अलर्ट, इंटरनेट सेवा बंदजम्मू-कश्मीर के गुपका...
23/06/2021

जम्मू-कश्मीर पर पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक से पहले राज्य में 48 घंटे का हाई अलर्ट, इंटरनेट सेवा बंद

जम्मू-कश्मीर के गुपकार गैंग में शामिल सभी दलों एवं कॉन्ग्रेस ने इसमें शामिल होने की स्वीकृति दे दी है। साथ ही कॉन्ग्रेस का ये भी कहना है कि बैठक के न्योते के साथ इसका एजेंडा भी साथ में होता तो बेहतर होता।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार की ओर से एक दर्जन से अधिक राजनीतिक दलों, उनके प्रतिनिधियों को इस बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। वहीं, आतंकी गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षा बलों के लिए जम्मू-कश्मीर में 48 घंटे के हाई अलर्ट का ऐलान किया गया है। गुरुवार को यहाँ इंटरनेट सेवा सस्पेंड की जा सकती है।

बताया जा रहा है कि सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविंदर रैना और पार्टी नेता तथा पूर्व डिप्टी सीएम कविंदर गुप्ता जम्मू से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुँच चुकी हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के चेयरमैन सैयद अल्ताफ बुखारी भी प्रधानमंत्री मोदी के निवास पर 24 जून को होने वाली बैठक में शामिल होंगे।

गुपकार गैंग यानी पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (PAGD) के मुखिया पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला हैं। इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी- मार्क्सवादी (सीपीआई-एम), जम्मू और कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (जेकेपीएम) और जम्मू और कश्मीर अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKANC) शामिल हैं।

बच्चों की वैक्सीन पर बोले AIIMS डायरेक्टर:महामारी को कंट्रोल करना है तो बच्चों का वैक्सीनेशन जरूरी, तीसरी वेव रोकने के 3...
23/06/2021

बच्चों की वैक्सीन पर बोले AIIMS डायरेक्टर:महामारी को कंट्रोल करना है तो बच्चों का वैक्सीनेशन जरूरी, तीसरी वेव रोकने के 3 तरीके भी बताए
बच्चों की वैक्सीन के मुद्दे पर बुधवार को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज दिल्ली (AIIMS) के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने जरूरी बात कही है। उन्होंने कहा है कि यदि महामारी को पूरी तरह रोकना है तो बच्चों का वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। हमें जल्द से जल्द बच्चों के लिए वैक्सीन बनानी होगी, ताकि उनका वैक्सीनेशन किया जा सके।

दूसरे देशों से वैक्सीन आयात करने पर डॉ. गुलेरिया ने कहा है कि अमेरिकी कंपनी फाइजर से कई मुद्दों पर बातचीत चल रही है। सरकार और कंपनी के बीच जल्द ही वैक्सीन को लेकर समझौता हो सकता है और मुझे उम्मीद है कि जल्द ही दोनों के बीच करार हो जाएगा। डील होते ही तेजी से फाइजर की वैक्सीन देश में इंपोर्ट की जाएगी।

तीसरी लहर रोकने के 3 तरीके
1. भारत की ज्यादा से ज्यादा आबादी का वैक्सीनेशन करना होगा।
2. लोगों को कोविड गाइडलाइंस का पालन करना होगा।
3. ऐसे इलाकों की मॉनिटरिंग करनी होगी, जहां कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं।

6 से 8 हफ्तों में तीसरी लहर की चेतावनी दी थी
इससे पहले डॉ. गुलेरिया ने 19 जून को कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी की थी। उन्होंने कहा था कि यदि कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं किया गया और बाजारों या टूरिस्ट स्पॉट पर लगने वाली भीड़ को नहीं रोका गया तो कोरोना की तीसरी लहर सिर्फ 6 से 8 हफ्तों में पूरे देश पर अटैक कर सकती है।

MP में डेल्टा प्लस वैरिएंट से पहली माैत:उज्जैन में संक्रमण से जान गंवाने वाली महिला को नहीं लगा था टीका; पति लगवा चुके थ...
23/06/2021

MP में डेल्टा प्लस वैरिएंट से पहली माैत:उज्जैन में संक्रमण से जान गंवाने वाली महिला को नहीं लगा था टीका; पति लगवा चुके थे वैक्सीन, वे स्वस्थ
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद अब इसके डेल्टा प्लस वैरिएंट का खतरा बढ़ता जा रहा है। मध्यप्रदेश के उज्जैन में इस वैरिएंट से पहली माैत की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अब तक इसके 5 केस सामने आ चुके हैं।

उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह ने ने बताया कि मध्य प्रदेश में डेल्टा प्लस के 5 मामले सामने आए हैं। इसमें भोपाल में 3 और उज्जैन में 2 मामले हैं। इसमें से उज्जैन के एक मरीज की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जिस महिला की मौत हुई है, उसे टीका नहीं लगा था। महिला के पति ठीक हैं, जिन्हें टीका लग चुका था।

4 मरीज ठीक हो चुके हैं
राज्य सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि मप्र में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के 5 में से 4 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं और घर पर हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि डेल्टा प्लस वैरिएंट के 5 मामले सामने आए हैं। इसको लेकर राज्य स्तर पर समीक्षा की जाएगी। प्रदेश में डेल्टा प्लस से एक मौत हुई है

Address

New Delhi
Delhi
110011

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nbtv18 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nbtv18 News:

Videos

Share

Breaking News

Breaking News Live


Other News & Media Websites in Delhi

Show All

You may also like