The Hind Press

The Hind Press हमारा उद्देश्य पाठकों तक तथ्यात्मक ज?

सरगुजा में महिला-बेटी की फांसी: पारिवारिक विवाद की वजह से
06/12/2024

सरगुजा में महिला-बेटी की फांसी: पारिवारिक विवाद की वजह से

महिला-बेटी की फांसी। घटना की पुलिस जांच जारी है। अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ – सरगुजा जिले के लखनपुर..................

शाइला मर्डर केस: प्रेम प्रसंग के कारण परिवार ने रची खौफनाक साजिश। https://thehindpress.in/saharanpur-shaila-murder-case-...
29/11/2024

शाइला मर्डर केस: प्रेम प्रसंग के कारण परिवार ने रची खौफनाक साजिश।
https://thehindpress.in/saharanpur-shaila-murder-case-family-involvement/

शाइला की हत्या परिवार का खौफनाक सच, नानौता में 18 वर्षीय शाइला की हत्या, बोरे में बंद नहर में मिली लाश। प्रेम प्रसंग क...

गरियाबंद में बारदानों की कमी पर किसानों का हंगामा, प्रशासन ने राइस मिल से बारदानों की व्यवस्था की
29/11/2024

गरियाबंद में बारदानों की कमी पर किसानों का हंगामा, प्रशासन ने राइस मिल से बारदानों की व्यवस्था की

गरियाबंद में बारदानों की कमी के कारण किसानों ने किया हंगामा, प्रशासन ने राइस मिल से बारदानों की व्यवस्था की।

AIIMS रायपुर में रैगिंग की गुमनाम शिकायत के बाद हड़कंप, छात्रों के साथ हुए दुर्व्यवहार की जांच जारी
29/11/2024

AIIMS रायपुर में रैगिंग की गुमनाम शिकायत के बाद हड़कंप, छात्रों के साथ हुए दुर्व्यवहार की जांच जारी

रायपुर AIIMS में MBBS छात्रों ने सीनियरों पर रैगिंग का आरोप लगाया। शिकायत में रैगिंग के दौरान दुर्व्यवहार और फोन छीनने क...

https://thehindpress.in/pilot-srishti-tuli-case-murder-suicide-investigation/
29/11/2024

https://thehindpress.in/pilot-srishti-tuli-case-murder-suicide-investigation/

एयर इंडिया पायलट सृष्टि तुली की मौत की कथित सुसाइड केस में प्रेमी आदित्य पंडित पर मर्डर का आरोप, क्या है आत्महत्या ....

25/11/2024

संभल हिंसा में 4 की मौत और 22 पुलिसकर्मी घायल। इंटरनेट बंद और 1 दिसंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध।

ipl auction 2025
25/11/2024

ipl auction 2025

आईपीएल 2025 की नीलामी के पहले दिन छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगी। अगले दौर में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद।

top  news
25/11/2024

top news

भिलाई स्टील प्लांट में गैस रिसाव से तीन मजदूर बेहोश, अस्पताल में भर्ती। गैस लीक के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।

23/11/2024

सड़क हादसे में कृषि मंत्री रामविचार नेताम घायल,भोरमदेव मंदिर का दर्शन कर पहुँच रहे थे रायपुर, हाल-चाल जानने सीएम साय पहुँचे अस्पताल..

रायपुर : प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम का बीते रात सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। वे शाम को कबीरधाम जिले के भोरमदेव मंदिर से दर्शन कर बेमेतरा होते हुए रायपुर जा रहे थे। इसी दौरान बेमेतरा-सिमगा नेशनल हाईवे स्थित जेवरा गांव के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए।

हादसे में मंत्री को काफी चोट आई है। उनके साथ मौजूद अन्य लोग भी हादसे में चोटिल हुए हैं। हादसा के बाद सभी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर लाया गया।मौके पर जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद है।

छत्तीसगढ़ में नवंबर में कड़ाके की ठंड, सरगुजा संभाग में शीतलहर की चेतावनीछत्तीसगढ़ में इस साल नवंबर में कड़ाके की ठंड ने...
21/11/2024

छत्तीसगढ़ में नवंबर में कड़ाके की ठंड, सरगुजा संभाग में शीतलहर की चेतावनी

छत्तीसगढ़ में इस साल नवंबर में कड़ाके की ठंड ने 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सरगुजा संभाग में अगले चार दिनों तक शीतलहर का असर जारी रहेगा। अमूमन दिसंबर के पहले सप्ताह में शीतलहर के हालात बनते हैं, लेकिन इस बार सर्द हवाओं के जल्दी आने से तापमान में भारी गिरावट देखी गई।

शहरों का तापमान:

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमानदुर्ग30.2 डिग्री13.4 डिग्रीरायपुर29.2 डिग्री16.2 डिग्रीजगदलपुर28.6 डिग्री12.5 डिग्रीबिलासपुर28 डिग्री15.4 डिग्रीअंबिकापुर26 डिग्री8.6 डिग्री

सरगुजा संभाग में बुधवार को मैनपाट सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बलरामपुर में रात का पारा 9.7 डिग्री और सूरजपुर में 11.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

रायपुर और अन्य जिलों की स्थिति:

रायपुर में बुधवार रात का न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री और दिन का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री रहा। दुर्ग में न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री कम था।

ठंड का असर और चेतावनी:

सरगुजा संभाग की ठंड का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी दिखने लगा है। सर्दी, बुखार और वायरल के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। स्कूल जाने वाले बच्चे ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ा है।

मौसम वैज्ञानिक एएम भट्ट ने बताया कि समुद्रीय हवाओं से आने वाली नमी रुक गई है। इस कारण शीतलहर के हालात बन रहे हैं। फिलहाल ठंड से राहत की कोई उम्मीद नहीं है, और कड़ाके की ठंड जारी रहेगी।

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ टैक्स-फ्री, दर्शकों को छूटछत्तीसगढ़ सरकार ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ क...
20/11/2024

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ टैक्स-फ्री, दर्शकों को छूट

छत्तीसगढ़ सरकार ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स-फ्री घोषित किया है। इसके तहत दर्शकों को सिनेमा हॉल में टिकट दरों पर छूट मिलेगी। मध्यप्रदेश में भी इसी फिल्म को टैक्स-फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जल्द ही अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ यह फिल्म देख सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने की सराहना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक सशक्त प्रयास है, जो जनता को सच से अवगत कराएगा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा:

“सच सामने आ रहा है, जो जरूरी भी है। झूठी धारणाएं ज्यादा समय तक नहीं टिक सकतीं।”

फिल्म की कहानी और कलाकार
‘द साबरमती रिपोर्ट’, जो 15 नवंबर 2024 को रिलीज हुई, में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है और इसे शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी. मोहन और अंशुल मोहन ने प्रोड्यूस किया है।

गोधरा कांड पर आधारित कहानी
यह फिल्म 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित है। 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस में हुए भीषण हादसे को केंद्र में रखकर यह फिल्म सामाजिक और राजनीतिक संदर्भों को उजागर करती है। निर्देशक ने इसे हिम्मत के साथ एक निष्पक्ष दृष्टिकोण में प्रस्तुत किया है।

अभिनेता को मिली धमकियां
फिल्म की शूटिंग के बाद विक्रांत मैसी ने बताया कि उन्हें फिल्म के विषय को लेकर धमकियां भी मिलीं। इसके बावजूद, उन्होंने इसे जनता के सामने लाने का साहस दिखाया।

14/11/2024

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 में छत्तीसगढ़ के 9 खिलाड़ियों का चयन

छत्तीसगढ़ थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन ने राज्य के 9 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 के लिए चयनित किया है। यह प्रतियोगिता 15-17 नवंबर तक गोवा के पेडम इंडोर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी, जिसमें एशिया के विभिन्न देशों के एथलीट्स हिस्सा लेंगे।
दंतेवाड़ा जिले के 5 खिलाड़ियों का चयन
दंतेवाड़ा जिले से पांच प्रमुख खिलाड़ियों का चयन इस प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इनमें संदीप साह (70 किग्रा), आनंद ठाकुर (45 किग्रा), पुष्पा नायक (46 किग्रा), भावना निषाद (40 किग्रा), और नूपुर ठाकुर (51.7 किग्रा) शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी पहले भी नेपाल में आयोजित साऊथ एशियन चैंपियनशिप 2023 में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से पदक जीत चुके हैं।

खिलाड़ियों को मिली शुभकामनाएं
प्रतियोगिता से पूर्व सभी चयनित खिलाड़ियों ने दंतेवाड़ा के विधायक चैतराम अटामी और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयंत नाहटा से मुलाकात की। विधायक अटामी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और किसी भी जरूरत के लिए मदद का आश्वासन दिया। वहीं, श्री नाहटा ने उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

छत्तीसगढ़ थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन ने भी खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता की सराहना की है और सभी को आगामी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया है।

09/11/2024

जगदलपुर में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत सहायक इलेक्ट्रीशियन और ऑटोमोटिव सर्विस टेक्नीशियन (वाहन रिपेयर) में निःशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए 20 नवम्बर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं पास युवक-युवतियां आवेदन कर सकते हैं।

प्रशिक्षण के दौरान दूर-दराज क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, हालांकि भोजन की व्यवस्था आवेदकों को स्वयं करनी होगी। आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास प्रमाण पत्र और आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक आरा मिल इकाई, गीदम रोड, जगदलपुर स्थित अंत्यावसायी व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र से कार्यालयीन समय में निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

राज्योत्सव में जीवंत बागवानी प्रदर्शन बना आकर्षण का केंद्रछत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्योत्सव...
06/11/2024

राज्योत्सव में जीवंत बागवानी प्रदर्शन बना आकर्षण का केंद्र

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्योत्सव-2024 में संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग द्वारा फसल विविधिकरण पर आधारित एक आकर्षक जीवंत बागवानी प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में आम लोगों के साथ-साथ किसान भी बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं, जो फल, फूल, सब्जियों और औषधीय पौधों की उत्कृष्ट गुणवत्ता और विविधता को देखने में विशेष रुचि दिखा रहे हैं।

फल, फूल और सब्जियों का अनोखा संगम
स्टॉल पर केला, आम, अमरूद, शिमला मिर्च, टमाटर, मिर्च, गुलाब, गेंदा, जरबेरा, लीची, और पपीता जैसे विभिन्न पौधों का प्रदर्शन किया गया है। इन पौधों के साथ-साथ उनके फायदे, खेती के तरीके, और प्रसंस्कृत उत्पादों जैसे जैम, सॉस और अचार भी उपलब्ध हैं। राज्योत्सव में आए लोगों को उद्यानिकी के प्रगतिशील किसानों की सफलता की कहानियाँ भी एलईडी स्क्रीन पर दिखाई जा रही हैं, जिससे दर्शकों को प्रेरणा मिल रही है।

किसानों के लिए सीखने का अवसर
जशपुर जिले से आए लीची के एक प्रगतिशील किसान ने लीची की खेती के प्रति लोगों की रुचि को देखते हुए अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने लीची के पौधों की देखभाल, मिट्टी की आवश्यकताओं, और उसके बाजार में उपलब्ध संभावनाओं की जानकारी दी, जो नए और इच्छुक किसानों के लिए बेहद लाभकारी साबित हुई।

बागवानी का बढ़ता प्रभाव
इस जीवंत प्रदर्शनी से न केवल किसानों को लाभ हो रहा है, बल्कि आम नागरिक भी बागवानी में रुचि ले रहे हैं। संचालनालय उद्यानिकी का यह प्रयास छत्तीसगढ़ में फसल विविधिकरण के महत्व को समझाने में सफल रहा है, जो किसानों को अतिरिक्त आय के अवसर प्रदान करता है और राज्य की अर्थव्यवस्था में योगदान देता है।

महासमुंद में राज्योत्सव का आयोजन 5 नवंबर को, मंत्री दयालदास बघेल होंगे मुख्य अतिथिछत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के अवस...
04/11/2024

महासमुंद में राज्योत्सव का आयोजन 5 नवंबर को, मंत्री दयालदास बघेल होंगे मुख्य अतिथि

छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर महासमुंद जिला मुख्यालय में 5 नवंबर को राज्योत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम मिनी स्टेडियम में शाम 4 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की झलक
इस आयोजन में छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत किया जाएगा। पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे अपनी कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहेंगे, वहीं महतारी लोक कला मंच खरोरा के कलाकारों द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की झलक प्रस्तुत की जाएगी। साथ ही, अलंकार बैंड पार्टी द्वारा संगीतमय प्रस्तुति भी होगी जो दर्शकों का मनोरंजन करेगी।

विकास कार्यों की प्रदर्शनी
राज्योत्सव में जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, उद्यानिकी, महिला बाल विकास, वन विभाग, और अन्य कई विभागों द्वारा विकास कार्यों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यह प्रदर्शनी स्थानीय नागरिकों को राज्य में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी देने का एक उत्कृष्ट माध्यम होगी।

आयोजन में अतिथियों का स्वागत: इस अवसर पर महासमुंद लोकसभा सांसद रूपकुमारी चौधरी, महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, बसना विधायक संपत अग्रवाल, और अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

इस समारोह में छत्तीसगढ़ के स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा भी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ की जाएंगी, जो छत्तीसगढ़ी परंपरा और कला को सजीव करती हैं।

Address

Noida Sector 16
Delhi
110001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Hind Press posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share