News Bharatwarsh

News Bharatwarsh न्यूज भारतवर्ष डिजिटल बिहार का तेजी से उभरता डिजिटल न्यूज चैनल है जहाँ आपको सत्यपरख खबरे सबसे पहले मिलती है।
(14)

07/11/2024

फारबिसगंज कोठी हाट छठ घाट संध्या अर्ध्य लाइव

06/11/2024

दुःखद खबर : छठव्रती दंपति का बेटा डुबा उग्र ग्रामीणों ने तीन पोकलेन मशीन जेनरेटर सहित किया आग के हवाले
#गया

06/11/2024

लोक आस्था के महापर्व छठ की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई - अभिनव आलोक उर्फ किमी आनंद भाजपा नेता अररिया

06/11/2024

मनोज कुमार मंडल की ओर से आप सभी छेत्र वासियों को छठ पूजा की हार्दिक शिभकामनाये एवं हार्दिक बधाई ।

#छठ #छठपूजा

06/11/2024

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई - कुणाल कुमार गुड्डू पैक्स प्रबंधक, फरही नरपतगंज अररिया

06/11/2024

अररिया : आयुष अग्रवाल के इस पहल पर छठव्रतियों ने दिया आशीर्वाद,देखें पूरी खबर !

🌅 🙏 🌞🙏 🙏 #छठ 🌞🙏

05/11/2024

अररिया : रानीगंज के जगता खरसाही पंचायत के लोगो मे नहर साफ नही होने से जताई नाराजगी

05/11/2024

अररिया : फारबिसगंज के परवाहा पहुँचें ई आयुष अग्रवाल, देखिये फिर क्या हुआ ?

05/11/2024

अररिया में देखिये कैसे हुई पहली बार गंगा आरती ?

अफवाहों से बचे ! शारदा सिन्हा को वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट
05/11/2024

अफवाहों से बचे ! शारदा सिन्हा को वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट

05/11/2024

अग्रवाल समाज की सकारात्मक पहल ! पूरे शहर में हो रही खूब प्रशंसा ! देखें पूरी रिपोर्ट

भरगामा में जोर-शोर से चल रही छठ पर्व की तैयारियां,सूप,दउरा,नारियल से पटा बाजारअंकित सिंह,भरगामा(अररिया)भरगामा प्रखंड क्ष...
04/11/2024

भरगामा में जोर-शोर से चल रही छठ पर्व की तैयारियां,सूप,दउरा,नारियल से पटा बाजार

अंकित सिंह,भरगामा(अररिया)

भरगामा प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में दीपावली पर्व संपन्न होने के बाद लोग अब छठ पूजा की तैयारी में जोर-शोर से जुट गए हैं. छठ पूजा का यह चार दिवसीय अनुष्ठान 5 नवंबर से प्रारंभ हो जायेगा. जहां एक ओर दुकानदार छठ पूजा की सामग्री की बिक्री के लिए इसकी खरीदारी कर स्टाक करने में लगे हुए हैं,वहीं दूसरी ओर सूप,दउरा बनाने वाले कारीगरों में सूप,दउरा बनाने की होड़ मची हुई है. बता दें कि कार्तिक मास की षष्ठी तिथि से छठ पर्व की शुरुआत हो जाती है और इस बार यह शुभ तिथि 5 नवंबर को है. छठ पर्व का पहला दिन नहाय खाय के साथ शुरू होता है,दूसरे दिन खरना,तीसरे दिन संघ्या अर्घ्य और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देते हीं समापन हो जाता है. चार दिन तक चलने वाले इस पर्व में 36 घंटों तक निर्जला व्रत रखा जाता है,जो बेहद कठिन होता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार,सूर्यदेव और छठी मैया की पूजा-अर्चना और अर्घ्य देने से सुख-शांति,समृद्धि और संतान की प्राप्ति होती है. बताते चलें कि सोमवार को भरगामा,खजुरी,भटगामा,सिमरबनी,महथावा बाजारों में सूप बिक्री स्थलों पर छठ व्रतियों की भीड़ दिखाई पड़ने से कारीगरों की उत्साह परवान पर नजर आया. कारीगर प्रदीप मल्लिक,अनिल मल्लिक,बबलू मल्लिक,चंदेश्वरी मल्लिक,मनोज मल्लिक,विनोद मल्लिक,सुनील मल्लिक,प्रमिला मल्लिक,मीना मल्लिक,गुंजा मल्लिक आदि ने बताया कि छठव्रती महिलाएं पूजा के मद्देनजर भरपूर मात्रा में सूप खरीद रही है. एक सूप 40 रुपये में बिक रह रहे हैं. इसी बिक्री से हमलोगों का पेट भरता है. यही चार-पांच दिनों तक जी तोड़ परिश्रम करना पड़ता है. मालूम हो कि छठ पूजा लोक आस्था का महापर्व माना जाता है. इन्हीं समुदाय के बने सूप में पूजा सामग्री रख कर षष्ठी पूजा के लिए सूप सजाया जाता है. हालांकि सूप बनाने के क्रम में इन समुदायों की पीड़ा भी उभरकर सामने आयी. इन लोगों ने बताया कि छठ श्रद्धा और अगाध आस्था का पर्व है इस पर्व में हमलोगों के द्वारा बनाए गए सूप में छठ पूजा से जुड़ी सामग्री को रखकर भगवान सूर्यदेव की आराधना की जाती है,लेकिन फिर भी हमलोगों के साथ समाज में अच्छा व्यवहार नहीं होता है. दरअसल मूल रूप से देखा जाए तो इस पूजा को संतान के लिए किया जाता है. इसलिए छठ में बांस के सूप का प्रयोग किया जाता है जो इस बात का प्रतीक होता है कि जैसे-जैसे बांस तेजी से बढ़ती है वैसे-वैसे संतान की भी प्रगति तेजी से हो. यही वजह है कि छठ में बांस के सूप का इस्तेमाल किया जाता है और इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है.

असलम बेग से आल इंडिया रेडियो के डिप्टी डायरेक्टर ने की शिष्टाचार मुलाकातअररिया || भरगामा|| आल इंडिया रेडियो के सहायक निद...
04/11/2024

असलम बेग से आल इंडिया रेडियो के डिप्टी डायरेक्टर ने की शिष्टाचार मुलाकात

अररिया || भरगामा|| आल इंडिया रेडियो के सहायक निदेशक डॉक्टर दिवाकर ने रविवार को सीमांचल क्षेत्र के प्रखर समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार रहे असलम बेग के वीरनगर स्थित आवास पर पहुंचकर शिष्टाचार मुलाकात किया. इस अवसर पर रेडियो के सहायक निदेशक ने मोहम्मद असलम बेग का कुशल क्षेम पूछा. इस दौरान समाजसेवी असलम बेग ने डॉक्टर दिवाकर का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस मौके पर आल इंडिया रेडियो (नई दिल्ली) के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर दिवाकर ने कहा कि गांव में मेरा दिल बसता है,गांव में आकर अपने लोगों से मिलकर बहुत खुशी की अनुभूति होती है. उन्होंने कहा कि असलम बेग की मुहब्बत ने आज मुझे यहां खिंचकर लाया है.

धूमधाम से मनाया गया भाई दूज का पर्वअंकित सिंह,भरगामा(अररिया)भरगामा प्रखंड क्षेत्र में रविवार को भाई-बहन के अटूट प्रेम का...
04/11/2024

धूमधाम से मनाया गया भाई दूज का पर्व

अंकित सिंह,भरगामा(अररिया)

भरगामा प्रखंड क्षेत्र में रविवार को भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक भाई दूज का पर्व हर्षोल्लास के साथ परंपरागत तरीके से मनाया गया. बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक कर जहां उनकी लंबी आयु की कामना की. वहीं भाइयों ने भी बहनों को उपहार भेंट कर उनके प्रति अपने प्रेम को दर्शाया. भाई दूज त्योहार की धूम सुबह से हीं देखने को मिली. त्योहार का उल्लास हर घर में दिखाई दिया. शायद हीं कोई ऐसा व्यक्ति था,जिसके माथे पर लाल रंग का तिलक न हो. भाई दूज के पर्व के कारण बाजारों में काफी भीड़-भाड़ देखने को मिली. खासकर मिठाइयां और उपहारों की दुकानों पर लोगों की अच्छी-खासी भीड़ रही. दीपावली के बाद एक बार फिर से दुकानों के बाहर तरह-तरह की मिठाइयां सजी दिखाई दी और उनके खरीददारों का तांता लगा हुआ था. विवाहित बहनों ने भाइयों के घर जाने का सिलसिला सुबह से हीं शुरू कर दिया था,जिससे सड़कों पर भी भारी भीड़ रही. बता दें कि भाई दूज प्रेम,आस्था,विश्वास के साथ-साथ भारतीय संस्कृति का धरोहर माना जाता है. यह पर्व अपने भाई को यम के त्रास से मुक्ति दिलाने के लिए सबसे उपयुक्त पर्व माना जाता है.

04/11/2024

अररिया : धूमधाम से मनाया गया फारबिसगंज सिविल कोर्ट का स्थापना दिवस

04/11/2024

फारबिसगंज के शिशु भारती स्कूल के प्रांगण में अग्रवाल महासभा, अग्रवाल महिला मंच,अग्रवाल युवा मंच अग्रवाल युवती मंच के द्वारा
छठ व्रतियों के बीच छठ पूजा सामग्री व साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

03/11/2024

अररिया : फारबिसगंज विधायक ने किया विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण,देखिये क्या है इस बार ?

02/11/2024

फारबिसगंज से भक्ति जागरण की सीधी तस्वीर

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Bharatwarsh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Delhi

Show All