The Justpost

The Justpost the justaaj is a media independent platform that does unbiased, selfless journalism. the Just Aaj part of justaaj corporation Pvt Ltd

27/12/2024

जिला कलेक्टर डीग ने ली अधिकारियों की बैठक
अवैध खनन के मामलों में अप्रैल से 26 दिसंबर तक 3 करोड़ 83 लाख 45 हज़ार 712 रुपए की पेनल्टी

डीग, 27 दिसंबर। जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल ने शुक्रवार को अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण एवं ओवरलोडिंग के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए गठित विशेष जांच दल की बैठक की।

जिला कलेक्टर ने कहा कि खनन पट्टों पर पिलर्स लगाए गए हैं यह सूचना खान विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई है। इसके सत्यापन के लिए उन्होंने उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह खनन पट्टों का औचक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि खनन पट्टेधारकों ने खनन पट्टों पर पिलर्स लगाए हुए हैं। खनन के लिए पिलर्स महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे खदानों का एक महत्वपूर्ण संरचनात्मक घटक हैं, जो कार्य क्षेत्रों तक सुरक्षित पहुंच प्रदान करते हैं और ऊपरी स्तर को सहारा देते हैं। जिला कलेक्टर ने परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग, खान विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन व अवैध अतिक्रमण किए जाने की शिकायतों पर सख़्त कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कहा कि शिकायतों की जांच व सत्यापन के लिए संबन्धित विभाग, उपखंड अधिकारी सहित संयुक्त दल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच करने व शिकायत सही होने पर कार्रवाई करें।

खान विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी कि अवैध खननकर्ताओं पर 3 अप्रैल, 2024 से 26 दिसंबर, 2024 तक 3 करोड़ 83 लाख 45 हज़ार 712 रुपए की पेनल्टी लगाई जा चुकी है। इसमें दिसंबर माह में अभी तक 18 लाख 26 हज़ार 697 रुपए और नवंबर माह में 9 लाख 82 हजार 457 रुपए की पेनल्टी लगाई गई। विभाग द्वारा की गई कार्यवाही में अब तक 1 करोड़ 33 लाख 75 हजार 721 रुपए की वसूली की जा चुकी है। बाकी के राशि की वसूली की जा रही है। इस दौरान विभिन्न मशीन, वाहन इत्यादि पर की जब्ती की संख्या 93 रही और 10 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

19/12/2024

सम्भल में लगातार हर दिन नये मुद्दा गढ़े जा रहे हैं। पहले हिंसा को तुर्क बनाम पठान के वर्चस्व का मुद्दा गढ़ा गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। फिर पाकिस्तानी कारतूस तलाशा गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। फिर सम्भल सांसद Zia Ur Rehman Barq की गाड़ी से हुई सड़क दुर्घटना का दोष सांसद पर मढ़ने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। फिर सम्भल सांसद के निर्माणधीन मकान के नक्शे का मुद्दा लाया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। फिर मंदिर की खोज की गई, और उस पर कब्ज़े की कहानी गढ़ी लेकिन सफलता नहीं मिली। फिर मस्जिदों पर बिजली चोरी की कहानी गढ़ी, लेकिन सफलता नहीं मिली। फिर 1978 में सम्भल हिंसा में अर्धसत्य गढ़ा, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब सम्भल सांसद के घर 'बिजली मीटर' की कहानी गढ़ी जा रही है। सांसद ज़िया उर रहमान बर्क़ के घर लगे पुराने मीटर की जगह स्मार्ट मीटर लगाए जाने के दो दिन बाद विद्युत मीटर की रीडिंग नोट करने के लिए विद्युत अफीसर्स के साथ आरएएफ, पीएसी और भारी संख्या में स्थानीय पुलिस पहुंची है। सांसद के घर इतनी भारी संख्या में पुलिस भेजने का मक़सद क्या है? पुलिस फोर्स को देखकर लगता है, मानो किसी खूंखार गिरोह को पकड़ने गई है। यह सब इसलिए किया जा रहा है क्योंकि Supreme Court Of India ने मकान गिराए जाने पर रोक लगाई हुई है, वरना विध्वंस की राजनीति के समर्थक सम्भल को खंडहर में तब्दील कर चुके होते।

डीग जिले के कामा से बड़ी खबर पुलिस ने ह,त्या के प्रयास के प्रथम प्रथम दो मामलों में चार आरोपी किए गिरफ्तार,एक मामले में ...
17/12/2024

डीग जिले के कामा से बड़ी खबर
पुलिस ने ह,त्या के प्रयास के प्रथम प्रथम दो मामलों में चार आरोपी किए गिरफ्तार,
एक मामले में आरोपियों ने महिलाओं के घर पर जाकर लठ डंडों से किया था हमला,

दूसरे मामले में आरोपियों ने घर में घुसकर परिवार के साथ की थी लाठी डंडे हथि,यारों से मारपीट पर महिला के मार दी थी गोली ,

पुलिस ने दबिश देकर दोनों मामलों में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार,

गिरफ्तार आरोपी है हबीब पुत्र हमीदा,बसीर पुत्र मिसरू निवासी सादन का बास और फकरु पुत्र कलवा,जुबेर पुत्र सुलेमान निवासी नगला कुलवाना,

कामा थाना अधिकारी मनीष शर्मा के निर्देशन पर की गई कार्यवाही,

डीग जिले की पहाड़ी से खबरपहाड़ी पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही,पुलिस ने 2 लीटर अवैध हथकड़ शराब सहित एक आरोपी को...
17/12/2024

डीग जिले की पहाड़ी से खबर

पहाड़ी पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही,
पुलिस ने 2 लीटर अवैध हथकड़ शराब सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार,

गिरफ्तार आरोपी है धारा पुत्र समानता निवासी कस्बा पहाड़ी,

पहाड़ी थाना अधिकारी बनी सिंह के निर्देशन पर की गई कार्यवाही

ईरान अली ने बेंगलुरु में आयोजित 17वीं मिडनाइट मैराथन प्रतियोगिता में 42 किलोमीटर दौड़कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
16/12/2024

ईरान अली ने बेंगलुरु में आयोजित 17वीं मिडनाइट मैराथन प्रतियोगिता में 42 किलोमीटर दौड़कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

राजस्थान बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती नें अलवर उत्तर प्रवास के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री ...
16/12/2024

राजस्थान बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती नें अलवर उत्तर प्रवास के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के जन्मदिवस व राजस्थान सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर खैरथल में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल में गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम जी, तिजारा विधायक श्री महंत बालक नाथ जी, किशनगढ़बास पूर्व विधायक श्री रामहेत यादव जी, के साथ उपस्थित रहते हुए अंत्योदय सेवा शिविर के अंतर्गत दिव्यांगों को स्कूटी और विशेष योग्य जनों को उपकरण वितरण किए।

राजस्थान युवा कांग्रेस के तत्वाधान में 21 दिसंबर को जयपुर में होने वाले युवाओं को रोजगार दो नशा नहीं को लेकर मुख्यमंत्री...
15/12/2024

राजस्थान युवा कांग्रेस के तत्वाधान में 21 दिसंबर को जयपुर में होने वाले युवाओं को रोजगार दो नशा नहीं को लेकर मुख्यमंत्री निवास घेराव कार्यक्रम को लेकर मालवीय नगर विधानसभा युवा कांग्रेस के द्वारा कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन करने के साथ "नौकरी दो नशा नहीं" महासंग्राम पोस्टर का विमोचन किया गया, जिसमें जयपुर शहर प्रभारी और प्रदेश वरिष्ठ महासचिव प्रकाश मीणा,जिला कार्यक्रम संयोजक अजय मीणा,जयपुर संभाग प्रभारी शक्ति सुपर शी और मालवीय नगर महिला उपाध्यक्ष प्रीति मौर्य,युवा नेता नकुल कुमावत,राकेश मीणा, मालवीय नगर युवा टीम के विकाश गुर्जर, रामसिंह राजपूत,शालू बालोटिया,हिमांशु अग्रवाल,शिवम, नील शर्मा,कपीश गुप्ता,अमित सैन,दिव्यम गर्ग,इशांत वर्मा,मेहुल कसाना,आदि के साथ सैकड़ो युवा मौजूद रहें,
बैठक में सरकार के द्वारा हो रहे युवाओं पर अत्याचार को लेकर, राजस्थान में बढ़ रहे महिला अत्याचार,रोजगार की समस्या को लेकर और युवाओं में बढ़ रहे नशे के प्रति रोकथाम को लेकर मंथन किया गया साथ ही नौकरी दो नशा नहीं महा संग्राम को लेकर श्रेत्र से युवाओं की अधिक भागेदारी पर पुरजोर दिया गया, कार्यक्रम को प्रभारी और जिला अध्यक्ष ने संबोधित कर कहा कि अगर युवाओं को लेकर सरकार चिंतन नहीं करती है तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।

जस्टिस शेखर कुमार यादव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने जांच शुरू की, जस्टिस शेखर ने देश के एक अल्पसंख्यक वर्ग के लिए 'कठमुल्ला...
10/12/2024

जस्टिस शेखर कुमार यादव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने जांच शुरू की, जस्टिस शेखर ने देश के एक अल्पसंख्यक वर्ग के लिए 'कठमुल्ला' शब्द का भी प्रयोग किया था
उन्होंने विश्व हिंदू परिषद की कार्यक्रम में ये बयान दिया था

सऊदी अरब ने सीरिया के लोगो को अपने देश में मुहाजिर नहीं अपने नागरिक की तरह रहने दिया और ऐसे ही वहां पर रोहंगिया फिलिस्ती...
10/12/2024

सऊदी अरब ने सीरिया के लोगो को अपने देश में मुहाजिर नहीं अपने नागरिक की तरह रहने दिया और ऐसे ही वहां पर रोहंगिया फिलिस्तीनी यमनी रहते है

रियाद। सऊदी अरब ने 2011 से गृहयुद्ध झेल रहे 20.5 लाख सीरियाई रिफ्यूजियों को अपने यहां पनाह दी है। शुक्रवार को सऊदी ने यह जानकारी दी।

न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने एक स्टेटमेंट में कहा कि सीरिया के लोगों के साथ रिफ्यूजियों जैसा बर्ताव नहीं किया गया। उन्हें सऊदी में कहीं भी आने-जाने का अधिकार दिया जाता है। उन्हें रेसीडेंसी परमिट दिए गए हैं, जो उन्हें मुफ्त चिकित्सा सेवा लेने, काम करने और स्कूल और यूनिवर्सिटी में पढ़ने का अधिकार देता है।

2012 में जारी एक शाही फरमान में सरकारी स्कूलों को सीरियाई स्टूडेंट्स को एडमिशन देने का निर्देश दिया गया था। स्टेटमेंट में कहा गया कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 10,00,000 सीरियाई स्टूडेंट एडमिशन ले चुके हैं। इतना ही नहीं, सऊदी अरब ने कैंपस के भीतर और बाहर सीरियाइयों पर 70 करोड़ डॉलर खर्च किए हैं।

गौरतलब है कि सऊदी अरब का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब यूरोप में रिफ्यूजी क्राइसिस गहराता जा रहा है। और अपने देशों से पलायन कर रहे सीरियाई रिफ्यूजियों की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए विश्व खाड़ी देशों से आग्रह कर रहा है।

जुरहरा थाना पुलिस की साइबर ठगो के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई।पुलिस ने दो साइबर ठगो को पकड़ा कब्जे से दो मोबाइल 7 सिम की जप्त।...
10/12/2024

जुरहरा थाना पुलिस की साइबर ठगो के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई।
पुलिस ने दो साइबर ठगो को पकड़ा कब्जे से दो मोबाइल 7 सिम की जप्त।

दोनों साइबर ठग अन्य साइबर ठगो को सस्ते दामों में उपलब्ध कराते थे फर्जी सिम कार्ड।
पुलिस ने सबलगढ़ चौराहे से किया दोनों साइबर ठगो को गिरफ्तार।

जुरहरा थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह परमार द्वारा की गई कार्रवाई।
डीग राजस्थान जिले के जुरहेड़ा थाने का है मामला

"फ्री की रेवड़ी कब तक बांटेंगे, रोजगार के मौके बनाने पर दें ध्यान", सुप्रीम कोर्ट का तल्ख सवालसुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को...
10/12/2024

"फ्री की रेवड़ी कब तक बांटेंगे, रोजगार के मौके बनाने पर दें ध्यान", सुप्रीम कोर्ट का तल्ख सवाल

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सरकारों की ओर से फ्री में दी जा रही सुविधाओं को लेकर सवाल उठाया है, कोर्ट ने पूछा कि आखिर फ्री की रेवड़ी कब तक बांटी जाएगी? कोर्ट ने कहा कि कोविड महामारी के बाद से मुफ्त राशन प्राप्त कर रहे प्रवासीy मजदूरों के लिए रोजगार के अवसर बनाने की जरूरत है।

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस मनमोहन की बेंच ने उस वक्त हैरानी जताई जब केंद्र ने अदालत को बताया कि 81 करोड़ लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत मुफ्त या सब्सिडी वाला राशन दिया जा रहा है, इसपर बेंच ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी से कहा, "इसका मतलब है कि केवल टैक्सपेयर्स ही बाकी हैं।"

एनजीओ की ओर से दायर एक मामले में पेश हुए वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि उन प्रवासी मजदूरों को मुफ्त राशन मिलना चाहिए जो "ई-श्रमिक" पोर्टल पर पंजीकृत हैं. इसपर बेंच ने कहा, "फ्रीबीज़ कब तक दिए जाएंगे? क्यों न हम इन प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार के अवसर, रोजगार और क्षमता निर्माण पर काम करें?"

डीग जिले की कामां थाना पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 8 न...
06/12/2024

डीग जिले की कामां थाना पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 8 नाबालिग साइबर ठगों को पकड़ा है। एएसपी महेश मीणा ने बताया- डीग जिले के सभी थाना अधिकारी, साइबर टीम, डीएसटी टीम ने मिलकर कामां के गड़जान, विलग, हजारीबास में साइबर ठगों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया। तीनों गांव से 19 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही 8 नाबालिग को पकड़ा गया है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की तलाशी लेने पर 24 मोबाइल, 49 फर्जी सिम, 17 एटीएम कार्ड सहित एक बोलेरो गाड़ी भी जब्त की गई है। सभी आरोपी सेक्सटॉरशन के जरिए साइबर ठगी करते हैं। ठगी की रकम को साइबर ठग नकली कागजों द्वारा खुलवाए गए बैंक अकाउंट में डलवाते हैं। जिसके बाद उन पैसों में क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से निकाल लेते हैं। साइबर ठग अपनी पहचान छुपाने के लिए फर्जी सिमों से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाते हैं और उन्हीं के जरिए ठगी करते हैं।

06/12/2024

मेव चले खरीदने

06/12/2024

डीग जिले के कामां, पहाड़ी क्षेत्र से विश्वसनीय सूत्रों से खबर
ओवरलोड वाहनों को लेकर टोकन कार्ड हुआ जारी
गाड़ी पर लगाओ टोकन, धड़ल्ले से निकालो ओवरलोड वाहनों

एक कार्ड कीमत 45 हजार रुपए रखी होने की सूचना
45000 में से किस किन किन अधिकारियों व नेताओं का होगा पालनहार योजना से गुजरा

कार्ड वितरण में पूर्व सरपंच, वर्तमान सरपंच, व एक ट्रक यूनियन का अध्यक्ष रहेगा शामिल

04/12/2024

ह्यूमन राइट जस्टिस एसोसिएशन की ओर से मांग की गई कि सरकार मानवाधिकार दिवस के मौके पर जन पहल लागू करे.

ह्यूमन राइट जस्टिस एसोसिएशन एक राष्ट्रीय स्तर का संगठन है जो मानव अधिकारों, समानता और न्याय के लिए काम करता है और इस संगठन ने 3 दिसंबर को माननीय कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया है कि मानव अधिकारों और मानव अधिकारों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं पूरी दुनिया मे
लेकिन भारत में इस संबंध में उदासीनता होने के कारण ह्यूमन राइट्स जस्टिस एसोसिएशन की महाराष्ट्र शाखा ने माननीय कलेक्टर को एक बयान देकर मांग की है कि इस दिन सरकार को सार्वजनिक स्थानों पर मानवाधिकारों के अधिकारों को साकार करने के लिए गतिविधियाँ लागू करनी चाहिए सरकार की ओर से। जिससे आम लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होंगे और मानवाधिकार का महत्व बढ़ेगा। ह्यूमन राइट जस्टिस एसोसिएशन हर साल इस दिन को अलग-अलग गतिविधियों के साथ मनाता है।
ह्यूमन राइट्स जस्टिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नासिर भाई सैयद एवं राष्ट्रीय महासचिव हनीफ दफेदार, जिला सचिव यूसुफ शेख, जिला प्रचार प्रमुख प्रमोद चिंके, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इरफान पखाली, जिला सदस्य समीर नदाफ, जिला सदस्य इरफान पट्टेवाले, मतिउल्लाह शेख आदि उपस्थिति थे !

डीग जिले के कामा से बड़ी खबर बारात में डीजे पर नाच रहे शराबियों ने किया जमकर उत्पाद।शराबियों ने दुकानदार के साथ की मारपी...
03/12/2024

डीग जिले के कामा से बड़ी खबर

बारात में डीजे पर नाच रहे शराबियों ने किया जमकर उत्पाद।
शराबियों ने दुकानदार के साथ की मारपीट।

दुकानदार को पिटते देख आसपास की दुकानदार आए बचाने तो उनके साथ भी की शराबियों ने मारपीट।
उत्पादन करने वाले शराबियों ने कई राहगीरों पर भी बरसाए लाठी डंडे।

घटना की सूचना मिलते ही कामा थाना पुलिस पहुंचे मौके पर।
पुलिस ने कई लोगों को लिया हिरासत में।
कामा कस्बे के बस स्टैंड के सामने का मामला

03/12/2024

ब्रेकिंग
केथवाडा /डीग
केथवाडा पुलिस कि दादागिरी आई सामने, 5 वी क्लास तक कि स्कूल मे पहुंच गये बिना किसी इनफार्मेशन व नोटिस के, स्कूल संचालको दुवारा विरोध करने पर उलटे पाँव भागे ! डींग जिला के गाँव नांगल थाना केथवाडा का है मामला
CMO Rajasthan

सीकरी टोल कर्मियों दुवारा रसीद मांगने पर मार पिटाई मामला,   खबर के बाद प्रसाशन नें लिया संज्ञान!
01/12/2024

सीकरी टोल कर्मियों दुवारा रसीद मांगने पर मार पिटाई मामला, खबर के बाद प्रसाशन नें लिया संज्ञान!

Address

Delhi
110001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Justpost posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share